Dosti Shayari In Hindi – दोस्तों के बगैर हमारा जीवन खाली खाली सा रहता हैं और अगर हमारे सुख दुःख मैं हमारी मदद करते हैं एक सच्चा दोस्त ही हमारे काम आता हैं, और हम उनसे अपने मन की बात भी कह सकते हैं. इसिलय हमने आज Dosti Shayari In Hindi With Images के साथ Best Collection डाला हैं ताकि आप अपने दोस्त के लिए ये Behtrin Dosti Shayari और Beautiful Shayari शेयर कर सके. Dosti Ki Shayari अपने ऐसी कही और न देखी होगी क्युकी हम दुनिया हर से लायी हुई Best Dosti Shayari In Urdu और Dosti Shayari In English Language Font Text के साथ मिलेगी जिसे आप अपने दोस्त को उनके Whatsapp Status और Facebook Story पर Share कर सके.
Dosti Shayari In Hindi – निचे आपको Friendship Shayari In Hindi With Images के साथ डाली है जिन्हे Download करे. Dosti Status In Hindi जैसी Best Dosti Quotes In Hindi को भी शेयर करे क्युकी हमने 100 से ज्यादा Dosti Shayari in Hindi मैं डाली हैं ताकि आपको अपने दोस्त के लिए कोई बेहतरीन शायरी मिले, जैसे की Friendship Day Shayari, Shayari On Friend, Dosti Par Shayari, दोस्त के लिए शायरी, Friends Par Shayari और भी हैं जिसे यहाँ आपको मिलेगी। 2 Line Dosti Shayari In Hindi, Two Lines Dosti Shayari, Dost Pe Shayari, Dosti Shayari Photo को Download करके Share करे. हमने पहली भी Dosti Shayari वाला पोस्ट डाला हैं उसे भी देखे।
Dosti Shayari In Hindi ( दोस्ती शायरी इन हिंदी )

हर दूरी मिटानी पड़ती हैहर बात बतानी पड़ती हैलगता है दोस्तों के पास वक़्त ही नहीं हैआज कल.. खुद अपनी याद दिलानी पड़ती है.
दोस्ती चेहरे की मीठी मुस्कान होती है,दोस्ती सुख दुख की पहचान होती है,रूठ भी जाए हम तो दिल से मत लगाना,क्योंकि दोस्ती थोड़ी नादान होती है।
कुछ सितारों की चमक नहीं जाती,कुछ यादों की खनक नहीं जाती,कुछ लोगों से होता है ऐसा रिश्ता,कि दूर रहके भी उनकी महक नहीं जाती।
जिंदगी में कुछ दोस्त अपने बन जाते हैं,कुछ दिल में तो कुछ आँखों में बस जाते हैं,कुछ दोस्त धीरे से अलग भी हो जाते हैं,पर हम जो हैं सबको दिल से चाहते हैं।
हर ज़िन्दगी प्यार की मोहताज नहीं होता…और हर सफ़ेद इमारत ताज नहीं होतीअरे प्यार मैं मरने वालो कभी यारी में जीकर देखो…क्यूंकि कलयुग मैं कोई लड़की मुमताज नहीं होती…!!
Funny Dosti Shayari In Hindi

हर दोस्ती दिल के करीब नही होती,गमो से ज़िंदगी दूर नही होती,ऐ मेरे दोस्त दोस्ती संजो के रखना,हर किसी को दोस्ती नसीब नही होती।
ज़िन्दगी में किसी मोड़ पर खुद को तन्हा न समझना,साथ हूँ मैं आपके खुद से जुदा मत समझना,उम्र भर आपसे दोस्ती करने का वादा किया है,अगर जिंदगी साथ न दे तो हमें बेवफा मत समझना।
रिश्ते तो बहुत निभाते हैं हम,लेकिन दोस्ती में रस्म निभाए जाते हैं,जब हार कर थक जाते हैं हम,तो बस दोस्त को ही बुलाते हैं हम।
दूरियों की ना परवाह किया करोजब दिल चाहे याद किया करोदुश्मन नहीं हैं दोस्त हैं हम आपके.हम याद न कर पाए तो कभी आप भी याद किया करो..
रिश्तो से बड़ी चाहत और क्या होगी,दोस्ती से बड़ी इबादत और क्या होगी,जिसे दोस्त मिल सके कोई आप जैसा,उसे जिंदगी से कोई और शिकायत क्या होगी।
Dosti Status In Hindi

न जाने क्यूँ हमें आँसू बहाना नहीं आता,न जाने क्यूँ हाले दिल बताना नहीं आता,क्यूँ सब दोस्त बिछड़ गए हमसे,शायद हमें ही साथ निभाना नहीं आता।
दोस्ती छाओं देने वाली एक पेड़ होती है,दुखी मन को देने वाली दवा होती है,कैसे छोड़ सकते हैं तेरी दोस्ती,दोस्ती के बिना हर शाम अधूरी होती है।
ज़िन्दगी भी क्या अजीब मोड़ लेती हैएक वक़्त ऐसा था जब हम अपने दोस्तों से कहते थेचलो मिलकर कुछ प्लान बनाते हैं औरअब चलो मिलने का कोई प्लान बनाते हैं.
मांगी खुशियां तो जिंदगी दे दी,अंधेरों ने भी हमें रोशनी दे दी,रब से पूछा मेरे लिए क्या हसीन तोहफा है,जवाब में उसने आपकी दोस्ती दे दी ।
नफरत को हम प्यार देते है,प्यार पे खुशियाँ वार देते है,बहुत सोच समझकर हमसे कोई वादा करना,ऐ दोस्त हम वादे पर ज़िन्दगी गुजार देते है।
2 Line Dosti Shayari

दिल से वादा है आपसे,ये ना समझना की भूल से भी भुल जायेगे हम,याद रखना जिन्दगी भर दोस्ती निभाएंगे हम।
तुम्हारी इस अदा का क्या जवाब दूअपने दोस्त को क्या उपहार दूकोई अच्छा सा फूल होता तो माली से मंगवाताजो खुद गुलाब है उसको क्या गुलाब दू.
दोस्ती वो नहीं जो जान देती है,दोस्ती वो नहीं जो मुस्कान देती है,सच्ची दोस्ती तो वो हैजो पानी में गिरा आंसू भी पहचान ले ती है।
दिन हुआ है तो रात भी होगी,हो मत उदास कभी बात भी होगी,इतने प्यार से दोस्ती की है,जिन्दगी रही तो मुलाकात भी होगी.
हर वक़्त वादिओं में,महसूस करोगे तुम मेरे दोस्त!हम दोस्ती की वो ख़ुशबू हैं,जो महकेंगे मरते दम तक !!
Two Lines Dosti Shayari

तुम्हारी याद दिल से जाने नहीं देंगेतुम्हारे जैसा दोस्त खोने भी नहीं देंगेरोज शराफत याद कर लिया करो वर्नाएक कान के निचे देंगे और रोने भी नहीं देंगे.
यादों के भंवर में एक पल हमारा हो,खिलते चमन में एक गुल हमारा हो,जब याद करे आप अपने दोस्तों को,उन नमो में बस एक नाम हमारा हो।
वक्त की यारी तो हर कोई करता है मेरे दोस्त,मजा तो तब है..जब वक्त बदल जाये पर यार ना बदले।
न जाने कुछ दिन बाद कैसा माहौल होगा,हम सब दोस्तों में से कौन कहाँ होगा,फिर अगर मिलना होगा तो मिलेंगे सपने मे,जैसे सूखे गुलाब मिलते है पुरानी किताबों मे।
एक अलग सी पहचान बनाने की आदत है हमेंज़ख्म हो जितना गहरा उतना मुस्कुराने की आदत है हमेंसब कुछ लूटा देते हैं दोस्ती मे क्युंकि दोस्ती निभाने की आदत है हमें!
Friendship Shayari In Hindi

गीत की जरूरत महफ़िल में होती है,प्यार की जरूरत हर दिल में होती है,बिना दोस्त के अधूरी है जिंदगी,क्योंकि दोस्त की जरूरत हर पल में होती है।
तू दूर है मुझसे और पास भी है,तेरी कमी का एहसास भी है,दोस्त तो हमारे लाखो है इस जहाँ में,पर तू प्यारा भी है और खास भी है।
मेरा नसीब ही कमाल है,जो ऊपर वाले ने मुझे एक सच्चा दोस्त दिया,जब भी ऐ दोस्त तुझे याद किया,तुझे अपने पास पा लिया..
इश्क ओर दोस्ती मेरे दो जहान है,इश्क मेरी रुह, तो दोस्ती मेरा ईमान है,इश्क पर तो फिदा करदु अपनी पुरी जिंदगी,पर दोस्ती पर, मेरा इश्क भी कुर्बान है।
फूल बनकर मुस्कुराना जिन्दगी है,मुस्कुरा के गम भूलाना जिन्दगी है,मिलकर लोग खुश होते है तो क्या हुआ,बिना मिले दोस्ती निभाना भी जिन्दगी है!
Lovely Dosti Shayari In Hindi

सच्ची है मेरी दोस्ती आजमा के देखलो,करके यकीं मुझ पे मेरे पास आके देखलो,बदलता नहीं कभी सोना अपना रंग,जितनी बार दिल करे आग लगा कर देखलो।
दोस्ती दर्द नहीं खुशियों का पैगाम है,किसी अपने का तह उम्र का ये साथ हैये तो एक खूबसूरत एहसास है,जिसके दम से खुसनुमा यह सारी कायनात है।
आपके पास दोस्तों का खजाना हैपर ये दोस्त आपका पुराना हैइस दोस्त को भुला न देना कभी,क्यूंकि ये दोस्त आपकी दोस्ती का दीवानाहै।
आपकी दोस्ती हमारी सुरूर का,साज है आप जैसे दोस्त पे हमें,,नाज है चाहे कुछ भी हो जाए दोस्तीवैसे ही रहेगी जैसे आज है…!!
दोस्त आपकी दोस्ती का क्या खिताब दे,करते है इतना प्यार की क्या हिसाब दे।अगर आपसे भी अच्छा फूल होता तो ला देते,लेकिन जो खुद गुलदस्ता हो उसे क्या गुलाब दे।
Sad Dosti Shayari In Hindi

सफर है दोस्ती का,जिसका कभी अंत नही होता,दोस्ती है हमारी सबसे प्यारी,जो कभी खत्म नहीं होता।
फुल?? हो तुम मुरझाना नहीं,अपने इस दोस्त?? को कभी भुलाना नहीं,जब तक हम जिन्दा है,ए दोस्त कभी किसी से घबराना? नहीं।
आसमान हमसे नाराज हैतारों का गुस्सा भी बेहिसाब है,मुझसे जलते हैं यह सब क्योंकि,चांद से बेहतर दोस्त जो हमारे पास है..!
दोस्ती अच्छी हो तो रंग़ लाती हैदोस्ती गहरी हो तो सबको भाती हैदोस्ती नादान हो तो टूट जाती हैपर अगर दोस्ती अपने जैसी होतो इतिहास बनाती है।
जिंदगी का सफर बहुत अजीब होता है,कभी मुश्किल तो कभी आसान होता है,जब आप जैसे दोस्त हमें मिल जाएं,तो कुछ मुश्किल नहीं सब आसान होता है।
Best Dosti Shayari In Hindi

दोस्ती का रिश्ता दो अंजानो को जोड देता है,हर कदम पर जिन्दगी को नया मोड देता है,सच्चा दोस्त साथ देता है,तब जब अपना साया भी साथ छोड देता है।
कुछ रिश्ते खून के होते हैं,कुछ रिश्ते पैसे के होते हैं,जो लोग बिना रिश्ते के ही रिश्ते निभाते हैं,शायद वही “दोस्त” कहलाते हैं!!
खुश हूँ और सबको खुश रखता हूँ,लापरवाह हूँ फिर भी सबकी परवाहकरता हूँ..मालूम है कोई मोल नहीं मेरा,फिर भी, कुछ अनमोल लोगों सेदोस्ती रखता हूँ।
जिंदगी की दौड़ में हम हार गए,सारे गिले शिकवे हम पीछे छोड़ गए,हमने हमारे अनमोल दोस्त को खो दिया,या जिंदगी के सफर में सचमे हम हार गए।
एक पहचान हज़ारो “दोस्त” बना देती हैं,एक मुस्कान हज़ारो गम भुला देती हैं,ज़िंदगी के सफ़र मे संभाल कर चलना,एक ग़लती हज़ारो सपने जला कर राख देती है।
Dosti Shayari In English

दोस्ती तो जिंदगी का एक खूबसूरत लम्हा है,जिसका अंदाज सब रिश्ते से अलबेला है,जिसे मिल जाए वह तन्हाई मे भी खुशी है,और जिसे ना मिले तो वो भीड मे भी अकेला है!!
सवाल पानी का नहीं, सवाल प्यास का है,सवाल सांसो का नहीं, सवाल मौत का है,दोस्त तो दुनिया में बहुत मिलते है,सवाल दोस्ती का नहीं, सवाल ऐतवार का है।
ए दोस्त तू हमसे रुस्वा ना होना,हमारा वक़्त ही तो है जो खराब है,वो भी एक ना एक दिन बदल जायेगा,बस हमेशा तुम हमारे साथ रहना।
दोस्ती कोई खोज नहीं होती,दोस्ती किसी से हर रोज़ नहीं होती,अपनी जिंदगी में हमारी मौजूदगी को बेवजह मत समझना,क्योंकि पलकें आँखों पर कभी बोझ नहीं होती।
Dosti Par Shayari Hindi

दोस्ती नाम है सुख-दुख की कहानी का,दोस्ती राज है सदा ही मुस्कुराने का,यह कोई पल भर की पहचान नहीं है,दोस्ती वाला है उम्र भर साथ निभाने का!!
हमने अपने नसीब से ज्यादा,अपने दोस्तो पर भरोसा रखा है,क्यूँ की नसीब तो बहुत बारबदला है…लेकिन मेरे दोस्त अभी भी वही है।
जब दोस्त तरक्की करे,तो तुम गर्व से कहो ये मेरा दोस्त है,और जब दोस्त मुसीबत में हो,तो तुम कहो हम इसके दोस्त हैं।
रिश्तों की किताब का कवर है दोस्ती,दोस्ती से बनी है हमारी हस्ती,खून के रिश्तों की बात आप करते हैं,हमारे लिए तो ज़िन्दगी है आप की दोस्ती।
दूरियों से कोई फर्क नहीं पड़ता,बात तो दिलों की नज़दीकियों से होती है,दोस्ती तो कुछ आप जैसों से है,वरना मुलाकात तो जाने कितनों से होती है!
Dosti Ki Shayari Hindi Me

सादगी अगर होलफ्जो में यकीन मानो,प्यार बेपनाह,और दोस्त बेमिसालमिल ही जाते हैं ।
बिगड़ी हुई ज़िन्दगी की बस इतनी सी कहानी है,की कुछ तो मैं पहले से ही था कमीना,और कुछ मेरे दोस्तो की महरबानी है।
हम दोस्त बनाकर किसी को रुलाते नहीदिल में बसाकर किसी को भुलाते नहीहम तो दोस्त के लिए जान भी दे सकते हैंपर लोग सोचते हैं की हम दोस्ती निभाते नहीं।
हर मोड़ पर मुकाम नहीं होता,दिल के रिश्तो का कोई नाम नहीं होता,चिराग़ों की रोशनी से ढूंढा है आपको,आप जैसा दोस्त मिलना आसान नहीं होता!!
मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता,कुछ रिश्तों का कोई तोल नहीं होता,लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर लेकिन,हर कोई आपकी तरह अनमोल नहीं होता।
Dosti Shayari Photo

समंदर न हो तो कसती किस काम की,मज़ाक न जो तो, मस्ती किस काम की,ये जिंदगी कुर्बान है दोस्तो के लिए,अगर दोस्त न हो तो जिंदगी किस काम की।
हर खुशी दिल के करीब नहीं होती,ग़मों से जिन्दगी दूर नहीं होती,ऐ मेरे दोस्त “दोस्ती” संजो कर रखना,हर किसी को दोस्ती नसीब नहीं होती।
इस दोस्त की हर खता को माफ कर देना,हर गीले हर शिकवे को दिल से साफ कर देना,अकेले ना सहना कोई भी तकलीफ,दुख हो या सुख Half-Half कर लेना..
रिश्तों से बड़ी चाहत और क्या होगी,दोस्ती से बड़ी इबादत और क्या होगी,जिसे दोस्त मिल सके कोई आप जैसा,उसे ज़िंदगी से कोई और शिकायत क्या होगी।
दोस्तो ये आप के लिए,रात को पूछा मुझसे चंद सितारों ने,तुझे भुला दिया तेरे जिगनी यारों ने,मैन कहा फरियाद तो करते होंगे,अरे मेरा Massage पढ़ कर मुझको याद तो करते होंगे..
Dosti Shayari Images in Hindi

समुंदर ना हो तो कश्ती किस काम कीं,मजाक ना हो तो मस्ती किस काम की,दोस्तों के लिए तो कुर्बान है ये ज़िंदगी,अगर दोस्त ही ना हो तो फिर ये जिंदगी किस काम कीं। ?
FRIENDS जिंदगी में कुछ दोस्त Close बन गए,कोई दिल में तो कोई आंखों में बस गए,कुछ दोस्त आहिस्ता से बिछड़ते चले गए,पर जो दिल से ना गए वो आप बन गए!
अपनी ज़िंदगी के कुछ अलग ही उसूल हैं,दोस्ती की खातिर हमें काँटे भी क़बूल हैं,हँस कर चल देंगे काँच के टुकड़ों पर भी,अगर दोस्त कहे यह दोस्ती में बिछाये फूल हैं
दोस्ती में सच्चाई और दोस्ती में अच्छाई कभी खत्म नही होती,दिल तो Lover तोड़ते हैं,सच्चे दोस्त तो सिर्फ दिल जोड़ते हैं।
याद ऐसा करो की कोई हद न हो,भरोसा इतना करना की शक न हो औरइंतेज़ार इतना करो की कोई वक़्त न हो,दोस्ती ऐसी करो की कभी नफरत न हो!
Friendship Day Shayari

आपकी हमारी दोस्ती सुरों का साज है,आप जैसे दोस्त पर हमें नाज़ है,अब चाहे कुछ भी हो जाये जिंदगी में,दोस्ती वैसे ही रहेगी जैसे आज है।
दोस्ती दर्द नहीं खुशियों की सौगात है,किसी अपने का ज़िंदगी भर का साथ है,ये तो दिलों का वो खूबसूरत एहसास है,जिसके दम से रोशन ये सारी कायनात है।
वो सच्चे दोस्त ही होते हैं,जिनके साथ हम जी भर कर हँसते हैं,और दिल टूट जाने पर,दोस्तो के साथ जी भर कर रहते हैं।
लगे ना नज़र इस रिश्ते को ज़माने की,पड़े ना ज़रूरत कभी एक दूजे को मानने की,आप ना छोड़ना मेरा साथ वरना,तमन्ना ना रहेगी फिर दोस्त बनाने की!
देखी जो नब्ज मेरी तो हँस कर बोला हकीम,तेरे मर्ज़ का इलाज महफ़िल है तेरे दोस्तों की।
Beautiful Dosti Shayari

ज़िंदगी के तूफानों का साहिल है दोस्ती,दिल के अरमानों की मंज़िल है दोस्ती,ज़िंदगी भी बन जाएगी अपनी तो जन्नत,अगर मौत आने तक साथ दे दोस्ती।
न गाड़ी न बुलेट और न ही रखे हम हथियार,एक है सीने में जिगर और दूसरे हैं जिगनी यार।
दोस्ती दर्द नहीं, खुशियों की सौगात है,किसी अपने का ज़िंदगी भर का साथ है,ये तो दिल का वो खूबसूरत एहसास है,जिसके दम से रोशन ये सारी कायनात है।
हम अपने आप पर गुरूर नहीं करते,किसी को प्यार करने पर मजबूर नहीं करते,जिसे एक बार दिल से दोस्त बना लें,उसे मरते दम तक दिल से दूर नहीं करते।
दुनियादारी में हम थोड़े कच्चे हैं,पर दोस्ती के मामले में सच्चे हैं,हमारी सच्चाई बस इस बात पर कायम है,कि हमारे दोस्त हमसे भी अच्छे हैं।
हिंदी में बेस्ट दोस्ती शायरी

हर मर्ज़ का इलाज नही दवाखाने में,क्योंकि कुछ दर्द चले जाते हैंदोस्तो के साथ मुस्कुराने में।
दोस्ती भी क्या गज़ब की चीज़ होती है,मगर ये भी बहुत कम लोगों को नसीब होती है,जो पकड़ लेते है ज़िन्दगी में दामन इसका,समझ लो के जन्नत उनके बिलकुल करीब होती है,
शुक्रिया ऐ दोस्त मेरी ज़िन्दगी में आने के लिए,हर लम्हे को इतना खूबसूरत बनाने के लिए,तू है तो हर ख़ुशी पर मेरा नाम लिख गया है,शुक्रिया मुझे इतना खुशनसीब बनाने के लिए।
हर ख़ुशी से ख़ूबसूरत तेरी शाम कर दूँ ,अपना प्यार और दोस्ती तेरे नाम कर दूँ ,मिल जाये अगर दुबारा यह ज़िन्दगी दोस्त,हर बार मैं ये ज़िन्दगी तुझ पर कुर्बान कर दूँ ।
दुश्मन को जलाना और,दोस्त के लिए जान की बाजी लगाना हमारी फितरत है।
Dosti Shayari Sms Hindi

दोस्ती हैं तो साँसे हैं,दोस्ती हैं तो ख़ुशियाँ हैं,अगर नहीं हैं दोस्त का साथ,तो आप एक ज़िंदा लाश हैं। ?
जो दिल के हो करीब उसे रुसवा नहीं करते,यूँ अपनी दोस्ती का तमाशा नहीं करते,खामोश रहोगे तो घुटन और बढ़ेगी,अपनों से कोई बात छुपाया नहीं करते।
दोस्त समझते हो तो दोस्ती निभाते रहना,हमें भी याद करना खुद भी याद आते रहना,हमारी तो हर ख़ुशी दोस्तों से ही है,हम खुश रहें या ना आप यूँ ही मुस्कुराते रहना।
गुनगुनाना तो तकदीर में लिख कर लाये थे,मगर खिलखिलाना दोस्तो ने तोहफे में दे दिया।
हम ना अजनबी हैं ना पराये हैं,आप और हम एक रिश्ते के साये है,जब जी चाहे महसूस कर लीजियेगा,हम तो आपकी मुस्कुराहटों में समाये है।
Love Dosti Shayari Hindi

ज़िन्दगी इतिहास फिर नही दोहराती,हर पल हर मोड़ पर है दोस्तों की याद आती,ज़िन्दगी दोस्ती के लम्हो में है गुम हो जाती,उन लम्हो को सोच कर हमारी आँखे हैं नम हो जाती।
हम दोस्त बनाकर किसी को रुलाते नही,दिल में बसाकर किसी को भुलाते नही,हम तो दोस्त के लिए जान भी दे सकते हैं,पर लोग सोचते हैं की हम दोस्ती निभाते नहीं।
प्यार में दुनिया खूबसूरत लगती है,दर्द में दुनिया दुश्मन लगती है,आप जैसे दोस्त अगर जिंदगी में हो तो,बिसलेरी की बोतल भी किंगफिशर लगती है।
रिश्तों से बड़ी चाहत और क्या होगी,दोस्ती से बड़ी इबादत और क्या होगी,जिसे दोस्त मिल सके कोई आप जैसा,उसे ज़िंदगी से कोई और शिकायत क्या होगी।
प्यार से कहो तो आसमान मांग लो,रूठ कर कहो तो मुस्कान मांग लो,तमन्ना यही है कि दोस्ती मत तोड़ना,फिर चाहें हँसकर हमारी जान मांग लो.
Sher-o-Shayari on Dosti

हम वो फूल हैं जो रोज़ रोज़ नहीं खिलते,यह वो होंठ हैं जो कभी नहीं सिलते,हम से बिछड़ोगे तो एहसास होगा तुम्हें,हम वो दोस्त हैं जो रोज़ रोज़ नहीं मिलते।
एक चाहत होती हैदोस्तो के साथ जीने की जनाब,वरना हमे भी पता मरना अकेले ही है।
कौन कहता है दोस्त तुमसे हमारी जुदाई होगी,ये खबर किसी और ने उड़ाई होगी,शान से रहेंगे हम आपके दिल में,दोस्ती के इस खेल में हमने कुछ तो जगह बनाई होगी! ?
अच्छा और सच्चा दोस्त एक फूल है,जिसे हम तोड़ भी नही सकते,और अकेला छोड़ भी नही सकते,अगर तोड़ लिया तो मुरझा जायेगा,और छोड़ दिया तो कोई और ले जायेगा।
सोचता हूँ दोस्तो पर मुकदमा कर दूं,कम से कम इसी बहाने मुलाकात तो होगी।
Friendship Status In Hindi

दिल कभी दिल से जुदा नही होते,यूही हम किसी पर फिदा नही होते,प्यार से बड़ा तो दोस्ती का रिश्ता है,क्यूकी दोस्त कभी बेवफा नही होते।
ज़िन्दगी के सारे गम क्यों बाँट लेते हैं दोस्त,क्यों ज़िन्दगी में साथ देते हैं दोस्त,रिश्ता तो सिर्फ उनसे दिल का होता है जी,फिर भी क्यों हमे अपना मान लेते हैं दोस्त।
Dosti Shayari In Hindi – दोस्तों आपके मेरा ये पोस्ट कैसा लगा, जिसे अपने खूब शेयर करा हैं. हमने आपके लिए रोज़ Best Shayari वाले पोस्ट डेल जिन्हे आप अपने Dost, Girlfriend और रिस्तेदारो को शेयर कर सकते हैं HumariShayri.Com पर आपको दुनिया की बेस्ट और बेहतरीन शायरी देखने को मिलेगी। ये Friendship Shayari, Yaaro Par Shayari, Dosti Shayri In Hindi.