Death Shayari – आपका हमारे इस पोस्ट Death Shayari In Hindi With Images पर आपका सुवागत हैं, वैसे दुनिया मैं सब अपनी Maut से बहुत डरते हैं मगर Zindagi मैं कभी ऐसा दिन भी आता हैं जिसे हमारा मान मौत मांगे पर मजबूर हो जाता हैं और हमे गूगल पर Death Shayari ढूंढ़ने पर मजबूर करता हैं इसिल मैंने आज ये Death Status In Hindi वाले पोस्ट डाला हैं और पहले भी Maut Shayari वाला पोस्ट डाला हैं इसे भी देखे और अपने पसंद की Best Death Shayari को Share करे, निचे आपको Death Shayari In Urdu और Death Shayari In English Language Font Text मैं देखने को मिलेगी ताकि आप को कही और जाने की जरुरत न पड़े.
Death Shayari – हमारे इस पोस्ट मैं आपको 100+ Sad Death Shayari In Hindi & English मैं देखने को मिलेगी जिसे आप अपने Dosto और रिस्तेदारो को शेयर करना ताकि वो भी अपना मान हल्का कर सके. Death Quotes in Hindi मैं Google पर सर्च करते है पर उन्हें कुछ नहीं मिलता, इसिलय HumariShayari.Com आपको सभी प्रकार की शायरी देता हैं वो भी रोज़ बस आपको यहाँ आना हैं और अपने मूड के साथ की शायरी को कॉपी करे और शेयर करे. 2 Line Death Shayari, Death Shayari Image, Alone Boy Death Images, Death Status in Hindi For Whatsapp Status और Facebook Story पर Share करे.
Death Shayari ( डेथ शायरी )

मौत-ओ-हस्ती की कशमकश में कटी उम्र तमाम,गम ने जीने न दिया शौक ने मरने न दिया।
हुआ जब इश्क़ का एहसास उन्हें,आकर वो पास सारा दिन रोते रहे,हम भी निकले खुदगर्ज़ इतने यारो,कफ़न में आँखें बंद करके सोते रहे.
आत्महत्या कर जो मौत को गले लगाते है,ऐसा कर वो अपने अपनों को सताते है। जीवन की मुश्किलों का हल तो मिल जाता है,जब इंसान कोशिश करके ढूंढने लग जाता है।
कितनी अज़ीयत है इस एहसास में,कि मुझे तुझसे मिले बिना ही मर जाना है।
उम्र तमाम बहार की उम्मीद में गुजर गयी,बहार आयी है तो मौत का पैगाम लायी है।
Maut Shayari In Hindi

खबर सुनकर मरने की वो बोले रक़ीबों से,खुदा बख्शे बहुत-सी खूबियां थीं मरने वाले में।
चंद साँसे बची हैं आखिरी बार दीदार दे दो,झूठा ही सही एक बार मगर तुम प्यार दे दो.जिंदगी तो वीरान थी मौत भी गुमनाम ना हो,मुझे गले लगा लो फिर मौत मुझे हजार दे दो.
हम किसी से इतना ज्यादा जुड़ जाते हैकि जब उसकी मौत आती हैतो हम जीते-जी मर जाते है
जरा चुपचाप तो बैठो कि दम आराम से निकले,इधर हम हिचकी लेते हैं उधर तुम रोने लगते हो।
मुझे रुला कर सोना तो तुम्हारी आदत बन गयी है,अगर मेरी आँख ही न खुली तो तड़पोगे बहुत तुम।
Death Status In Hindi

मैं अब सुपुर्दे ख़ाक हूँ मुझको जलाना छोड़ दे,कब्र पर मेरी तू उसके साथ आना छोड़ दे,हो सके गर तू खुशी से अश्क पीना सीख ले,या तू आँखों में अपनी काजल लगाना छोड़ दे।
मौत एक सच्चाई है उसमे कोई ऐब नहीं,क्या लेके जाओगे यारो कफ़न की कोई ज़ेब नहीं.
नींद आधी मौत है,जबकि मौत -“मुकम्मल नींद “
खबर सुनकर मरने की वो बोले रक़ीबों से,खुदा बख्शे बहुत-सी खूबियां थीं मरने वाले में।
मार डालेगी मुझे ये खुशबयानी आपकी,मौत भी आएगी मुझको तो जबानी आपकी।
2 Line Death Shayari

वो कर नहीं रहे थे मेरी बात का यकीन,फिर यूँ हुआ के मर के दिखाना पड़ा मुझे।
मोहब्बत के नाम पे दीवाने चले आते हैंशमा के पीछे परवाने चले आते हैंतुम्हें याद आये तो चले आना मेरी मौत परउस दिन तो बेगाने भी चले आते हैं
जिनकी बाजुओ में दम है दिखता,वो एक सैनिक ही है जिसे मरने से डर नहीं लगता.
चंद साँसे बची हैं आखिरी बार दीदार दे दो,झूठा ही सही एक बार मगर तुम प्यार दे दो,ज़िन्दगी तो वीरान थी मौत भी गुमनाम ना हो,मुझे गले लगा लो फिर चाहे मौत हजार दे दो।
बहाने मौत के तो तमाम नज़र आते हैं,जीने की वजह तेरे सिवा कुछ नही भी।
Death Quotes In Hindi

तू बदनाम ना हो इसलिए जी रहा हूँ मैं,वरना मरने का इरादा तो रोज होता है
दो गज़ ज़मीन सही मेरी मिल्कियत तो है,ऐ मौत तूने मुझको ज़मींदार कर दिया.
जब आनी होगी तो कहकर नहीं आएगी और जब नहीं आना हो.तो कितना जतन करलो नहीं आएगी।
ऐ मौत तुझे एक दिन आना है भले,आ जाती शबे फुरकत में तो अहसां होता।
चंद साँसे बची हैं आखिरी दीदार दे दो,झूठा सही एक बार मगर प्यार दे दो,ज़िन्दगी तो वीरान थी पर मौत तो गुमनाम न हो,मुझे गले लगा लो फिर मौत मुझे हज़ार दे दो।
Two Lines Maut Shayari

न उड़ाओ यूं ठोकरों से मेरी खाके-कब्र ज़ालिम,यही एक रह गई है मेरे प्यार की निशानी।
मिल जायेंगे हमारी भी तारीफ करने वाले,कोई हमारी मौत की ख़बर तो फैलाये.
दुआए जिसकी इतनी असर दिखा देती हैवो माँ है जो अपने बच्चे को मरने से भी बचा लेती है
हमारे प्यार का यूँ इम्तिहान न लो,करके बेरुखी मेरी तुम जान न लो,एक इशारा कर दो हम खुद मर जाएंगे,हमारी मौत का खुद पे इल्ज़ाम न लो।
कितना और दर्द देगा बस इतना बता दे,ऐसा कर ऐ खुदा मेरी हस्ती मिटा दे,यूँ घुट-घुट के जीने से मौत बेहतर है,मैं कभी न जागूं मुझे ऐसी नींद सुला दे।
Death Shayari In English

उम्र तमाम बहार की उम्मीद में गुजर गयी,बहार आई है तो पैगाम मौत का लाई है।
अगर ज़िन्दगी हो तो तेरे संग हो,अगर मौत हो तो तुझसे पहले हो.
मौत तो मानव जीवन की सच्चाई है,इस सच्चाई से कैसा मुँह छिपाना।कभी ना कभी वो दिन तो आएगा,जब होगा इस सच्चाई से सामना।
अब मौत से कह दो कि नाराजगी खत्म कर ले,वो बदल गया है जिसके लिए हम ज़िंदा थे
वादे तो हजारों किये थे उसने मुझसे,काश एक वादा उसने निभाया होता,मौत का किसको पता कि कब आएगी,पर काश उसने जिंदा दफनाया न होता।
Sad Maut Shayari Hindi

मिट्टी मेरी कब्र से उठा रहा है कोई,मरने के बाद भी याद आ रहा है कोई,कुछ पल की मोहलत और दे दे ऐ खुदा,उदास मेरी कब्र से जा रहा है कोई।
मिलना है तो मिल इसी दुनिया के चमन मे,फिर क्या मिलना होगा जब लाश होगी कफ़न मे.
जब मौत का बुलावा आता, तो इंसान कुछ नहीं कर पाता। सारे रिश्ते-नाते छूट जाते, सब कुछ धरा-का-धरा रह जाता।
बादे-फना फिजूल है नामोनिशां की फिक्र,जब हम नहीं रहे तो रहेगा मज़ार क्या?
मेरी मौत के सबब आप बने,इस दिल के रब आप बने,पहले मिसाल थे वफ़ा की,जाने यूँ बेवफ़ा कब आप बने।
Death Shayari In Urdu

वादे भी उसने क्या खूब निभाए हैं,ज़ख्म और दर्द तोहफे में भिजवाए हैं,इस से बढ़कर वफ़ा कि मिसाल क्या होगी,मौत से पहले कफ़न का सामान ले आये हैं।
लोगों के महल देख कर.अपने आपको गरीब मत समझो.क्यूंकि क़बर सब की एक जैसी होती है.
मौत से पार पाना इंसान के बस में नहीं,मगर ज़िन्दगी को संवारना, इंसान के बस में है….!!!
अब तो घबरा के ये कहते हैं कि मर जायेंगे,मर के भी चैन न पाया तो किधर जायेंगे।
दो अश्क मेरी याद में बहा जाते तो क्या जाता,चंद कलियाँ लाश पे बिछा जाते तो क्या जाता,आये हो मेरी मय्यत पर सनम नकाब ओढ़कर.अगर ये चाँद का टुकड़ा दिखा जाते तो क्या जाता।
Maut Par Shayari in Hindi

कितना और दर्द देगा बस इतना बता दे,ऐसा कर ऐ खुदा मेरी हस्ती मिटा दे,यूं घुट घुट के जीने से तो मौत बेहतर है,मैं कभी न जागूं मुझे ऐसी नींद सुला दे।
मैं अब सुपुर्दे ख़ाक हूँ, मुझको जलाना छोड़ दे.कब्र पर मेरी तू, उसके साथ आना छोड़ दे.हो सके गर तू खुशी से, अश्क पीना सीख ले.या तू आँखों में अपनी, काजल लगाना छोड़ दे.
अर्ज़ किया है-कितना अजीब हैना इंसान अपना जन्म देख पाता,और ना ही मरन..!!
आँख की ये एक हसरत थी कि बस पूरी हुई,आँसुओं में भीग जाने की हवस पूरी हुई,आ रही है जिस्म की दीवार गिरने की सदा,एक अजब ख्वाहिश थी जो अबके बरस पूरी हुई।
अब तो घबरा के ये कहते हैं कि मर जायेंगे,मर के भी चैन न पाया तो किधर जायेंगे।
Sad Death Shayari In Hindi
कफ़न में मेरी लाश देखकर रोना मतवो आखिरी दीदार होगा ज़रा हंस कर अलविदा कहना.
कोई नहीं आयेगा मेरी ज़िनदगी में तुम्हारे सिवा,बस एक मौत ही है जिसका मैं वादा नहीं करता।
वादा करके और भी आफ़त में डाला आपने,ज़िन्दगी मुश्किल थी अब मरना भी मुश्किल हो गया।
किसको क्या मिला, इसका कोई हिसाब नहीं,तेरे पास रूह नहीं मेरे पास लिबास नही.
मौत-ओ-हस्ती की कशमकश में कटी उम्र तमाम,गम ने जीने न दिया शौक ने मरने न दिया।
Marne Ki Shayari
अगर रुक जाए मेरी धड़कन तो मौत न समझना,कई बार ऐसा हुआ है तुझे याद करते करते।
दो अश्क मेरी याद में बहा जाते तो क्या जाता,चन्द कालियां लाश पे बिछा जाते तो क्या जाता,आये हो मेरी मय्यत पर सनम नक़ाब ओढ़ कर तुम,अगर ये चांद का टुकडा दिखा जाते तो क्या जाता।
एहसान करो तो दुआओ मे मेरी मौत मांगना,अब जी भर गया है ज़िन्दगी से.
वादा करके और भी आफ़त में डाला आपने,ज़िन्दगी मुश्किल थी अब मरना भी मुश्किल हो गया।
अब तो घबरा के ये कहते हैं के मर जायेगे,मर के भी चैन न पाया तो किधर जायेंगे।
Death Shayari With Images
अब तलक हम मुन्तजिर हैं जिनके,उनको हमारा ख्याल तक न आया,उनके प्यार में हमारी जान तक चली गयी,और उनको हमारी मौत का मलाल तक न आया।
आता है कौन कौन तेरे ग़म को बांटने,तू अपनी मौत की अफवाह उड़ा के देख.
प्यार में सब कुछ भुलाए बैठे हैं,चिराग यादों के जलाये बैठे है,हम तो मरेंगे उनकी ही बाहों में,ये मौत से शर्त लगाये बैठे हैं।
पैदा तो सभी मरने के लिये ही होते हैंपर मौत ऐसी होनी चाहिए, जिस पर जमाना अफसोस करे।
लम्हा लम्हा सांसें ख़त्म हो रही हैं,जिंदगी मौत के आगोश में सो रही है,उस बेवफा से न पूछो मेरी मौत के वजह,वही तो कातिल है दिखाने को रो रही है।
Death Status Two Lines
सुना है मौत एक पल की भी मोहलत नहीं देती,अगर मैं अचनाक मर जाऊ तो माफ़ कर देना.
कितना दिल-फरेब होगा वो मेरी मौत का मंजर,मुझे ठुकराने वाले मेरे लिए आँसू बहायेंगे।
सुहाना मौसम और हवा में नमी होगी,आंसुओं की बहती नदी न थमी होगी,मिलना तो हम तब भी चाहेंगे आपसे,जब आपके पास वक़्त और…हमारे पास साँसों की होगी।
कितना दर्द है दिल में दिखाया नहीं जाता,किसी की बर्बादी का किस्सा सुनाया नहीं जाता,एक बार जी भर के देख लो इस चहेरे को,क्योंकि बार बार कफ़न उठाया नहीं जाता।
जा रहा हूँ मैं खुदा हाफ़िज़,शायद फिर ना लौटूं मैं खुदा हाफ़िज़,ज़िन्दगी छोड़ रही है साथ खुदा हाफ़िज़.मौत ने थाम लिया है हाथ खुदा हाफ़िज़.
Death Par Shayari
ये जमीं जब खून से तर हो गई है,ज़िन्दगी कहते हैं बेहतर हो गई है,हाथ पर मत खींच बेमतलब लकीरें,मौत हर पल अब मुक़द्दर हो गई है।
मिटटी मेरी कब्र से उठा रहा है कोई,मरने के बाद भी याद आ रहा है कोई,कुछ पल की मोहलत और दे दे ए खुदा,उदास मेरी कब्र से जा रहा है कोई।
हुआ जब इश्क़ का एहसास उन्हें,आकर वो पास सारा दिन रोते रहे,हम भी निकले खुदगर्ज़ इतने यारो,कफ़न में आँखें बंद करके सोते रहे।
चढ़ती थी उस मज़ार पर चादरे बेशुमार,और बहार बैठा एक फ़क़ीर सर्दी से मर गया.
मुझे रुला कर सोना तो तुम्हारी आदत बन गई है,अगर मेरी आँख न खुली तो तुम तड़पोगे बहुत.
Kafan Shayari & Janaza Shayari
पहले ज़िन्दगी छीन ली मुझसे,अब मेरी मौत का फायेदा उठाती है,मेरी कब्र पे फूल चढ़ाने के बहाने,वो किसी और से मिलने आती है।
प्यार में सब कुछ भुलाए बैठे हैं,चिराग यादों के जलाये बैठे है,हम तो मरेंगे उनकी ही बाहों में,ये मौत से शर्त लगाये बैठे हैं।
सारी उम्र तो किसी ने,जीने की वजह तक ना पूछी.लेकिन मौत वाले दिन, सबने पुछा की मारा कैसे.
मोहब्बत मुझे थी बस तुम्हीं से सनम,यादों में तुम्हारी यह दिल तड़पता रहा,मौत भी मेरी चाहत को रोक न सकी,कब्र में भी यह दिल धड़कता रहा।
कितना दिल फरेब होगा वो मेरी मौत का मंज़र,मुझे ठुकराने वाले मेरे लिए आँसू बहायेंगे।
Death Ki Shayari Hindi Me
मोहब्बत के नाम पे दीवाने चले आते हैं,शमा के पीछे परवाने चले आते हैं,तुम्हें याद ना आये तो चले आना मेरी मौत पर,उस दिन तो बेगाने भी चले आते हैं।
मिट्टी का जिस्म ले कर पानी के घर मे हूँ,मंज़िल है मौत मेरी हर पल सफर मे हूँ
ढूढ़ोगे कहाँ मुझको मेरा पता लेते जाओ,एक कब्र नई होगी एक जलता दिया होगा।
जो मौत से ना डरता था, बच्चों से डर गया,एक रात जब खाली हाथ मजदूर घर गया।
चंद साँसे बची हैं आखिरी बार दीदार दे दो,झूठा ही सही एक बार मगर तुम प्यार दे दो,जिंदगी तो वीरान थी मौत भी गुमनाम ना हो,मुझे गले लगा लो फिर मौत मुझे हजार दे दो।
तुम ये मत समझना,हमने कोई नहीं चाहता.तुम अगर छोड़ भी दोगे,मौत तो अपना ही लेगी.
Death Shayari – तो दोस्तों आपको मेरा ये पोस्ट कैसा लगा, इसे शेयर करना न भूले अपने दोस्तों और रिस्तेदार को ताकि वो भी यहाँ आपके अपने पसंद की शायरी को शेयर करे, Maut Shayari मौत शायरी, Sad Death Shayari For Lovers। Marne Ki Shayari Hindi Mei में जैसी बहुत सारी शायरी देखने को मिलेगी ताकि आप खुश रहे.