Dard Bhari Shayari in Hindi ( दर्द भरी शायरी इन हिंदी )

Dard Bhari Shayari In Hindi – दोस्तों, Dard एक ऐसा शब्द हैं जिसे सब पीछे हटना चाहते हैं मगर दुःख और Dard हमारी Zindagi मैं अत रहता हैं चाहे वो Pyar मैं हो या Muhabbat मैं हो, इसिलय मैं आपके लिए हर Dard Ki Shayari डाली हैं जिसे आप अपने Dosto और Ristedaro मैं Share करके अपने Dil Ka Dard Shayari, Zindagi Dard Bhari Shayari in Hindi ज़िन्दगी के दर्द को हल्का कर सकते हैं. Dard Bhari Shayari In Hindi With Images दर्द भरी शायरी इन हिंदी विथ इमेजेज को आप अपने Whatsapp Status या Facebook पर Share करके अपना Dil हल्का करे. निचे आपको 100+ Dard Bhari Shayari in Hindi और Dard Bhari Shayari Urdu और Muhabbat Dard Bhari Shayari in Hindi देखने को मिलेगी ताकि आप को जो Pyar Me Dard Shayari, Bahut Dard Shayari in Hindi को शेयर करे.

Dard Bhari Shayari In Hindi – अगर आपको किसी ने Dhoka दिया हैं और उसे बहुत प्यार करते हैं पर वो आपको दर्द देती रहती हैं तो दोस्तों आप मेरे इस पोस्ट Dard Bhari Shayari In Hindi को अपने Girlfriend को शेयर करे ताकि उसे सबक शिखा सके. Dard Bhari Shayari 140 In Hindi जैसी Best Dard Shayari Images को Download  करके, Dard Bhari Shayari Photo Download, Dard E Dil Shayari, 2 Lines Dard Bhari Shayari Hindi Mai २ लाइन दर्द भरी शायरी, Shayari On Dard In Hindi, Dard Bhari Messages in Hindi, Dard Bhari SMS Hindi Me, Dard Bhari Shayari Status.

Dard Bhari Shayari in Hindi ( दर्द भरी शायरी इन हिंदी )

dard bhari shayari image download
dard bhari shayari image download
  1. दिल के ज़ख्मों को हवा लगती है,साँस लेना भी यहाँ आसान नहीं है।

  2. अकेले रोना भी,क्या खूब कारीगरी है।सवाल भी खुद के होते हैं,और जवाब भी खुद के।

  3. किसने कहा हम तुम्हारा ज़िक्र नहीं करते,मेरी शायरी का हर एक लफ्ज़ तुम्हे ही तो बया करता है

  4. अनजाने में यूँ ही हम दिल गँवा बैठे,इस प्यार में कैसे धोखा खा बैठे,उनसे क्या गिला करें, भूल तो हमारी थी,जो बिना दिल वालों से ही दिल लगा बैठे।

  5. मसरूफियत में आती है बेहद तुम्हारी याद,फुर्सत में तेरी याद से फुरसत नहीं मिलती.

dard bhari shayari with images free download
dard bhari shayari with images free download

Dard Bhari Shayari Urdu

dard bhari shayari image hd
dard bhari shayari image hd
  1. दर्द से हाथ न मिलाते तो और क्या करते,गम के आँसू न बहाते तो और क्या करते,उसने माँगी थी हमसे रौशनी की दुआ,हम अपना घर न जलाते तो और क्या करते।

  2. मुझको तो दर्द-ए-दिल का मज़ा याद आ गया,तुम क्यों हुए उदास तुम्हें क्या याद आ गया?कहने को जिंदगी थी बहुत मुख्तसर मगर,कुछ यूँ बसर हुई कि खुदा याद आ गया।

  3. मुझे किसी के बदल जाने का गम नहीं है।बस कोई था,जिस पर खुद से ज्यादा भरोसा था।

  4. मौत को जब मैं अपना बनाऊंगा,तभी उनसे बिछड़ पाउगा.

  5. दिल के दर्द छुपाना बड़ा मुश्किल है,टूट कर फिर मुस्कुराना बड़ा मुश्किल है,किसी अपने के साथ दूर तक जाओ फिर देखो,अकेले लौट कर आना कितना मुश्किल है।

Dard Bhari Status In Hindi

dard bhari shayari image in hindi download
dard bhari shayari image in hindi download
  1. साकी को गिला है के बिकती नहीं शराब,और एक नाम है के होश में आने नहीं देता.

  2. ज़िन्दगी यु भी कम है मोहब्बत के लिएयु रूठ के वक़्त गुजारने की ज़रूरत क्या है

  3. किस दर्द को लिखते हो इतना डूब कर,एक नया दर्द दे दिया है उसने ये पूछकर।

  4. जब दर्द हद से ज्यादा बढ़ जाता है।तो नजरों से अश्कों की जगह,लफ्जों से अल्फाज निकलने लगते हैं।

  5. कुछ लोग दिल से तो कदर किया करते हैमगर ज़ुबां से मुकर जाया करते है

dard bhari shayari with images in urdu
dard bhari shayari with images in urdu

Zindagi Dard Bhari Shayari

dard bhari shayari image in hindi
dard bhari shayari image in hindi
  1. वो करीब ही न आये तो इज़हार क्या करते,खुद बने निशाना तो शिकार क्या करते,मर गए पर खुली रखी आँखें,इससे ज्यादा किसी का इंतजार क्या करते।

  2. बांसुरी से सीख ले ऐ ज़िन्दगी सबक जीने काकितने छेद है सीने में फिर भी गुनगुनाती रहेती है

  3. एक दो ज़ख्म नहीं जिस्म है सारा छलनी,दर्द बेचारा परेशान है कहाँ से निकले।

  4. अब ना करूँगा अपने दर्द को बयान।जब दर्द सहना मुझको ही है,तो तमाशा क्यों करना।

  5. वो भी ख़ास नहीं थे.हम भी ख़ास नहीं थेबस जो हमारे बीच एहसास थे वो ज़रा ख़ास थे

Sad Dard Bhari Shayari In Hindi

dard bhari shayari image ke sath
dard bhari shayari image ke sath
  1. ज़ख्म जब मेरे सीने के भर जाएंगे,आंसू भी मोती बन के बिखर जाएंगे,ये मत पूछना किसने दर्द दिया,वरना कुछ अपनों के सर झुक जाएंगे।

  2. बेताब हम भी थे दर्द जुदाई की कसमरोता तो वो भी होगा नज़रें चुरा चुरा कर.

  3. हमें देख कर जब उसने मुँह मोड़ लिया,एक तसल्ली हो गयी चलो पहचानते तो हैं।

  4. समझ ना सके उन्हें हम,क्योंकि हम प्यार के नशे में चूर थे।अब समझ में आया।जिसपे हम जान लुटाते थे,वो दिल तोड़ने के लिए मशहूर थे।

  5. वो खामोशियो में छुपाते है हमे,और हम लफ्ज़ो में जताते है उन्हें.

2 Line Dard Bhari Shayari In Hindi

dard bhari shayari in Hindi image
dard bhari shayari in Hindi image
  1. एक अजीब सा मंजर नज़र आता है,हर एक आँसूं समंदर नज़र आता है,कहाँ रखूं मैं शीशे सा दिल अपना,हर किसी के हाथ मैं पत्थर नज़र आता है।

  2. कुछ राज़ तो क़ैद रहने दो मेरी आँखों मेंहर किस्से तो शायर भी नहीं सुनाता है

  3. अब दर्द उठा है तो गज़ल भी है जरूरी,पहले भी हुआ करता था इस बार बहुत है।

  4. पलकों में आंसू और,दिल में दर्द सोया है।हंसने वालों को क्या पता?रोने वाला किस कदर रोया है।

  5. कागज़ पे सिर्फ लफ्ज़ नहीं उतरते,दिल का बोझ भी उतर जाता है

Painful Shayari In Hindi

dard bhari shayari ke photo
dard bhari shayari ke photo
  1. कांटो सी चुभती है तन्हाई,अंगारों सी सुलगती है तन्हाई,कोई आ कर हम दोनों को ज़रा हँसा दे,मैं रोता हूँ तो रोने लगती है तन्हाई।

  2. नसीहत अच्छी देती है दुनिया,अगर दर्द किसी ग़ैर का हो।

  3. वो तो अपना दर्द रो-रो कर सुनाते रहे,हमारी तन्हाइयों से भी आँख चुराते रहे,हमें ही मिल गया खिताब-ए-बेवफा क्योंकि,हम हर दर्द मुस्कुरा कर छुपाते रहे।

  4. इतना दर्द तो खुदा ने भी नहीं लिखा होगा,मेरी किस्मत में।जितना दर्द तूने मुझे प्यार करके दिया है।

  5. उनकी मासूमियत मुझे दीवाना कर बैठी,और मेरे मासूम प्यार उन्हें दीवाना कर बैठा.

Dard Shayari In Hindi

dard bhari shayari ki photo
dard bhari shayari ki photo
  1. हर ख़ुशी के पहलू हाथों से छूट गए,अब तो खुद के साये भी हमसे रूठ गए,हालात हैं अब ऐसे ज़िंदगी में हमारी,प्यार की राहों में हम खुद ही टूट गए।

  2. दर्द मोहब्बत का ऐ दोस्त बहुत खूब होगा,न चुभेगा.. न दिखेगा.. बस महसूस होगा।

  3. हँसते हुए ज़ख्मों को भुलाने लगे हैं हम,हर दर्द के निशान मिटाने लगे हैं हम,अब और कोई ज़ुल्म सताएगा क्या भला,ज़ुल्मों सितम को अब तो सताने लगे हैं हम।

  4. एक दिन जब हुआ प्यार का एहसास उन्हें,वो सारा दिन आकर हमारे पास रोते रहे।और हम भी इतने खुदगर्ज निकले यारों की,आँखें बंद कर के कफन में सोते रहे।

  5. कल आइना पूछ बैठा कल आइना पूछ बैठा कि,कहा है वो शख्स जो कल तक तुझमे दिखाई देता है

Dard Bhari Shayari Images In Hindi

dard bhari shayari photo hd
dard bhari shayari photo hd
  1. न वो सपना देखो जो टूट जाये,न वो हाथ थामो जो छूट जाये,मत आने दो किसी को करीब इतना,कि उसके दूर जाने से इंसान खुद से रूठ जाये।

  2. ना किया कर अपने दर्द को शायरी में बयान ऐ दिल,कुछ लोग टूट जाते हैं इसे अपनी दास्तान समझकर।

  3. दर्द हमने संभाला है हमने आँसू बहाए हैं,बेशक वजह तुम थे पर दिल तो हमारा था।

  4. इश्क में मेरा इस कदर टूटना तो लाजमी था।कांच का दिल था, औरमोहब्बत पत्थर से की थी।

  5. बहुत लम्हे गुज़ारे है उनके बिना,सारे लम्हे उनके साथे गुज़ारने के लिए.

Pyar Me Dard Shayari in Hindi

dard bhari shayari photo ke sath
dard bhari shayari photo ke sath
  1. एक लफ्ज़ उनको सुनाने के लिए,कितने अल्फ़ाज़ लिखे हमने ज़माने के लिए,उनका मिलना ही मुक़द्दर में न था,वर्ना क्या कुछ नहीं किया उनको पाने के लिए।

  2. मुझे क़बूल है हर दर्द, हर तकलीफ़ तेरी चाहत में..सिर्फ़ इतना बता दे, क्या तुझे मेरी मोहब्बत क़बूल है?

  3. ज़हर देता है कोई कोई दवा देता है,जो भी मिलता है मेरा दर्द बढ़ा देता है।

  4. तोड़ना था तो साँसे तोड़कर जाते,सिर्फ दिल तोड़कर क्या मिला?

  5. तुम्हारे साथ बिताये लम्हे कब गुज़रे पता ना चला,पर तुम्हारे बिना मेरे पल कैसे गुज़र रहे है ये सिर्फ मुझे पता है

Very Sad Dard Bhari Shayari

dard bhari shayari photo wali
dard bhari shayari photo wali
  1. जहाँ खामोश फिजा थी, साया भी न था.हमसा कोई किसी जुर्म में आया भी न था,न जाने क्यों छिनी गई हमसे हंसी,हमने तो किसी का दिल दुखाया भी न था।

  2. मंजिलों से बेगाना आज भी सफ़र मेरा,है रात बेसहर मेरी दर्द बेअसर मेरा।

  3. एक बार भी नहीं रोका तुमने,मुझे जाने से।जैसे तू वर्षोँ से इसी दिन,के इंतजार में थी।

  4. जब दर्द में भरकर हमने कोई शेर लिख डाला,तो वाह -वाह कर लोगों ने हमारे ज़ख्मों पे नमक छिड़क डाला.

  5. दर्द है दिल में पर इसका एहसास नहीं होता,रोता है दिल जब वो पास नहीं होता,बर्बाद हो गए हम उसके प्यार में,और वो कहते हैं इस तरह प्यार नहीं होता।

Two Lines Dard Bhari Shayari

dard bhari shayari with image
dard bhari shayari with image
  1. अब तो हाथों से लकीरें भी मिटी जाती हैं,उसे खोकर मेरे पास रहा कुछ भी नहीं।

  2. रखी ही नहीं फिर किसी से,मोहब्बत की आस।एक तेरी याद ही बहुत है,जिंदगी भर तडपाने के लिए।

  3. अगर तुम्हारी यादें मुझे दर्द ना देती,तो मैं कभी तुमसे मिलने की फर्याद ना करता.

  4. तेरी आरज़ू मेरा ख्वाब है,जिसका रास्ता बहुत खराब हैमेरे ज़ख्म का अंदाज़ा न लगा,दिल का हर पन्ना दर्द की किताब है।

  5. लोग जलते रहे मेरी मुस्कान पर,मैंने दर्द की अपने नुमाईश न कीजब जहाँ जो मिला अपना लिया,जो न मिला उसकी ख्वाहिश न की।

Dard Bhari Shayari In Hindi – मुझे उम्मीद हैं आपको मेरा ये पोस्ट Best Dard Bhari Shayari in Hindi With Image के साथ आपको पसंद आया होगा, जिसे अपने अपने Whatsapp Status पर भी Share कर दिया होगा, Dard Bhari Status In Hindi, Dard Bhari Shayari For Girlfriend in Hindi, Boyfriend Dard Bhari Shayari In Hindi, Wife Dard Bhari Shayari Pictures, Dard Bhari Shayari In Hindi Languages Font Text के साथ डाली हैं.