Shayari On Beauty – दोस्तों, आज मैंने आपके लिए Beautiful Shayari in Hindi वाला पोस्ट डाला था जिसे अपने सायद ही देखा होगा। और अब भी मैंने आपके लिए ये पोस्ट जिसे Shayari On Beauty in Hindi With Images के साथ डाला हैं ताकि आप इसे अपने Beautiful Girlfriend Shayari को शेयर करे और उसकी Tareef Shayari करे इन Beauty Shayari के साथ, मैंने निचे Shayari On Beauty Of Girlfriend, Shayari On Beauty in English मैं डाली हैं ताकि आप अपनी Girlfriend या Boyfriend को उनके Whatsapp Status पर Share कर सके. Shayari On Beauty Images For Facebook और Status On Beauty in Hindi को भी Whatsapp पर Share करे.
Shayari On Beauty – वैसे जब भी आपका मान करे की कोई शायरी देखने हो तो आप Humarishayari.Com पर एके अपने पसंद की शायरी को कॉपी करके अपने व्हाट्सप्प स्टेटस पर शेयर करे. यहाँ पर आपको Urdu Shayari on Beauty, Shayari On Beauty Of A Girl जैसी सूंदर Sunder Shayari Images मिलेगी। यहाँ पर Sad Shayari On Beauty और Love Shayari On Beauty In Hindi For Lover, Best Shayari On Beauty Collection डाली हैं Shayari On Beauty Of Girls in Hindi Image और Shayari On Beauty Of Eyes, Shayari On Beauty in Urdu With Photos को Download करके शेयर करे. Shayari On Beautiful, Look Shayari, Love Beautifull Shayari Image.
Shayari On Beauty ( शायरी ऑन ब्यूटी )

तेरे दिल की सुनवाई में,सच्चे आशिक का इलज़ाम क़ुबूल है हमें..
रोज इक ताज़ा शेर कहाँ तक लिखूं तेरे लिए,तुझमें तो रोज ही एक नई बात हुआ करती है।
ढाया है खुदा ने ज़ुल्म हम दोनों पर,तुम्हें हुस्न देकर मुझे इश्क़ देकर।
क्या लिखूं तेरी तारीफ-ए-सूरत में यार,अलफ़ाज़ कम पड़ रहे हैं तेरी मासूमियत देखकर।
कुछ फिजायें रंगीन हैं, कुछ आप हसीन हैं,तारीफ करूँ या चुप रहूँ जुर्म दोनो संगीन हैं।
Shayari On Beauty Of Eyes

करूँ कैसे कोई भी काम मैं जब,कमी मुझे यहाँ तेरे लिए महसूस हो रही हो.कैसे लिखूं तारीफ में तेरी वो शायरी,जहाँ अल्फ़ाज़ों की कमी तुझे देखकर हो रही हो !
तू जरा सी कम खूबसूरत होतीतो भी बहुत खूबसूरत होती.
कोई इस कदर है इतना खूबसूरत,बस गयी नैनों में उसकी प्यारी मूरत।दिलबर की हर एक अदा मुझे भाए,चाहत है कि वो ज़िन्दगी भर साथ निभाए।
होश-ए-हवास पे काबू तो कर लिया मैंने,उन्हें देख के फिर होश खो गए तो क्या होगा।
मैं तुम्हारी सादगी की क्या मिसाल दूँइस सारे जहां में बे-मिसाल हो तुम।
Shayari On Beauty Of Girlfriend

आज उसकी मासूमियत के कायल हो गए,सिर्फ उसकी एक नजर से ही घायल हो गए।
और भी इस जहां में आएंगे आशिक कितने,उनकी आंखों को तुमको देखने की हसरत रहे।
तुझे हर जगह ढूंढने की मेरी आदत बन गयी,कम से कम एक बार तुझे देखने की मेरी आदत बन गयी.मुड़कर पीछे देखना तो फितरत में नहीं था मेरे,अब तो गलियों में भी पीछे देखने की मेरी आदत बन गयी !
तुझको देखा ✧ फिर उसको ना देखा ✧चांद कहता रहा✧…मैं चांद हूं, मैं चांद हूं
चढ़ गया तेरे नाम, का ऐसा फितूर.कि सामने तेरे लगे मुझे सब बेनूर.
Shayari On Beauty Of Girl

अभी इस तरफ़ न निगाह करमैं ग़ज़ल की पलकें सँवार लूँ,मेरा लफ़्ज़-लफ़्ज़ हो आईनातुझे आईने में उतार लूँ।
हुस्न वालों को संवरने की क्या जरूरत है,वो तो सादगी में भी क़यामत की अदा रखते हैं।
रुख से पर्दा हटा तो, हुस्न बेनकाब हो गया,उनसे मिली नज़र तो, दिल बेकरार हो गया।
इस जहां में तेरा हुस्न मेरी जां सलामत रहे,सदियों तक इस जमीं पे तेरी कयामत रहे।
कैसे करूँ तारीफ शब्दों में तेरी, नहीं जानता मैं,कुदरत की नायाब रचना पर शब्द कहाँ से लाया जाता है.जब भी लिखता हूँ मैं कुछ भी तेरे बारे में तो,पन्ना भी खूबसूरती का दीदार करने बैठ जाता है.खबर है कलम को भी कहीं खूबसूरती को आँच ना आये तेरे,तभी तेरा नाम आता नही की कलम भी चलना भूल जाता है !
Shayari On Beauty in Hindi

तेरी खाई हुई मेरे सर की झूठी कसमें,अब मुझे अक्सर बीमार रखती हैं
खूबसूरती में तेरी खो गए हम,तेरे तो दीवाने हो गए हम .अपने हुसन से मुझे तड़पाते हो,इस सच्चे आशिक का फायदा उठाते हो.
उसके हुस्न से मिली है मेरे इश्क को ये शौहरत,मुझे जानता ही कौन था तेरी आशिक़ी से पहले।
हैं होंठ उसके किताबों में लिखी तहरीरों जैसे,ऊँगली रखो तो आगे पढ़ने को जी करता है।
वो मुझसे रोज़ कहती थी मुझे तुम चाँद ला कर दो,उसे एक आईना दे कर अकेला छोड़ आया हूँ।
Shayari In Beauty In Urdu

तुझको देखा… तो फिर… उसको ना देखा,चाँद कहता रह गया, मैं चाँद हूँ मैं चाँद हूँ।
नदियों को शान्ति सागर में आकर हुआ,मन को शांति मंदिर में आकर हुआ.ढूंढ रहा था जब खूबसूरती की चरम को,तो मेरी खोज का अंत तुम पर आकर हुआ !
वह मुझसे रोज कहती थी,मुझे तुम चांद ला कर दो.उसे एक आईना देकर,अकेला छोड़ आया हूं.
जितना ज़िन्दगी हमारे साथ खेलेगी,उतना ही अच्छा वो हमे खिलाड़ी बना देगी.
कसा हुआ तीर हुस्न का, ज़रा संभल के रहियेगा,नजर नजर को मारेगी, तो क़ातिल हमें ना कहियेगा।
Beautiful Shayari In Hindi

ये आईने क्या दे सकेंगे तुम्हेंतुम्हारी शख्सियत की खबर,कभी हमारी आँखो से आकर पूछोकितने लाजवाब हो तुम।
उफ्फ ये नज़ाकत ये शोखियाँ ये तकल्लुफ़,कहीं तू उर्दू का कोई हसीन लफ्ज़ तो नहीं।
कुछ इस तरह से वो मुस्कुराते हैं,कि परेशान लोग उन्हें देख कर खुश हो जाते हैं,उनकी बातों का अजी क्या कहिये,अल्फ़ाज़ फूल बनकर होंठों से निकल आते हैं।
जब से देखा है तुमको न जाने क्या हो गया है,मेरे लिए रात और दिन बराबर सा हो गया है.ये कैसा नशा है आँखों में तेरी जो,झाँका था आँखों से पर नशा दिल को हो गया है !
कमियां तो बहुत है मुझ में,पर कोई निकाल कर तो देखें.
Status On Beauty in Hindi

खूबसूरत होते है वो लोग,जो दूसरों से प्यार करते.दूसरों की मदद करते हुए,दूसरों के लिए जीते-मरते.
ये बात, ये तबस्सुम, ये नाज, ये निगाहें,आखिर तुम्हीं बताओ क्यों कर न तुमको चाहें।
उनके हुस्न का आलम न पूछिये,बस तस्वीर हो गया हूँ, तस्वीर देखकर।
इस सादगी पे कौन न मर जाए ऐ ख़ुदालड़ते हैं और हाथ में तलवार भी नहीं।
हम तो फना हो गए उनकी आँखे देखकर,ना जाने वो आइना कैसे देखते होंगे।
Urdu Shayari On Beauty

निगाहों से सागर बह ना जाये आपको गले लगाने से,ख़ुशी के बाग़ कैसे ना खिल जाये आपके आ जाने से.महफिलों में अपनी मुस्कुराहट छुपा लीजिये कहीं,पलकों के आशियाने में क़यामत ना आ जाये आपके मुस्कुराने से !
जंगली जड़ी बूटी सी मैं दोस्तों,किसी को जहर, किसी को दवा सी लगती हूं.
इंसान अपनी ज़िन्दगी में,जीने आता हैमगर कैसे जीना है,उसे मरते दम तक नहीं आता है..
ये उड़ती ज़ुल्फें और ये बिखरी मुस्कान,एक अदा से संभलूँ तो दूसरी होश उड़ा देती है।
न देखना कभी आईना भूल कर देखोतुम्हारे हुस्न का पैदा जवाब कर देगा।
Tareef Shayari In Hindi

तुझे पलकों पर बिठाने को जी चाहता है,तेरी बाहों से लिपटने को जी चाहता है,खूबसूरती की इंतेहा है तू…तुझे ज़िन्दगी में बसाने को जी चाहता है।
कहाँ तक लिखूं एक ताज़ा शायरी आपके लिए,आपके हुस्न में तो रोज एक नयी बात हुआ करती है।
बिल्कुल चांद की तरह है नूर भी, गुरुर भी, दूर भी.
खूबसूरत है ज़िन्दगी हँसते-मुस्कुराते जीलो ,कैसे भी हो गिले-शिकवे मन से एकदम भूलो .ज़िन्दगी तो बस चलते रहने का नाम है ,एक ही बार मिलती है जी भर के इसका मज़ा लेलो .
क्या हुस्न था कि आँख से देखा हजार बार,फिर भी नजर को हसरत-ए-दीदार रह गयी।
Shayari On Beauty In English

आफ़त तो है वो नाज़ भी अंदाज़ भी लेकिन,मरता हूँ मैं जिस पर वो अदा और ही कुछ है।
हम पर यूँ बार बार इश्क का इल्जाम न लगाया कर,कभी खुद से भी पूंछा है इतनी खूबसूरत क्यों हो
तेरा अंदाज़-ए-सँवरना भी क्या कमाल है,तुझे देखूं तो दिल धड़के ना देखूं तो बेचैन रहूँ।
हुस्न का क्या काम सच्ची मोहब्बत में.रंग सांवला भी हो तो यार कातिल लगता है.
हर कोई भीड़ में, शामिल होना चाहता हैपर वो इंसान थोडा अलग है,जो अकेला चलना जानता है
Beautiful Shayari Images

तलब उठती है बार-बार तेरे दीदार की,ना जाने देखते-देखते कब तुम लत बन गये।
मुझे दुनिया की ईदों से भला क्या वास्ता यारो,हमारा चाँद दिख जाये हमारी ईद हो जाये।
मेरे हमदम तुम्हें बड़ी फुर्सत में बनाया है,जुल्फें ये तुम्हारी बादल की याद दिला दें,नज़र भर देख लो जो किसी को,नेक दिल इंसान की भी नियत बिगड़ जाए।
एक लाइन में क्या तेरी तारीफ लिखूँ,पानी भी जो देखे तुझे तो, प्यासा हो जाये।
माँ-बाप की खुशियों की क़द्र करनावो कुछ बोल भी दे, तो ज़रा सब्र करना।
Beauty Status In Hindi
चाल मस्त, नजर मस्त, अदा में मस्ती,जब वह आते हैं लूटे हुए मैखाने को।
ऐसा ना हो तुझको भी दीवाना बना डाले,तन्हाई में खुद अपनी तस्वीर न देखा कर।
हटा के ज़ुल्फ़ चहरे से,न तुम छत पर शाम को जाना,कहीं कोई ईद ना करले सनम,अभी रमज़ान बांकी है।
वो निगाहों से यूँ शरारत करते हैं,अपनी अदा से भी कयामत करते हैं,निगाहें उनकी भी चेहरे से हटती नहीं,और वो हमारी नजरों से शिकायत करते हैं।
अपनी इन नशीली आंखों को,जरा झुका दीजिए मोहतरमा,मेरे मजहब में नशा हराम है
Praise Shayari in Hindi
दोस्त तो ज़िन्दगी को बहुत खूबसूरत बनाते,कैसी भी हो स्थिति हमेशा साथ निभाते .चाहे पैसे बेशक कम कमा पाए ,मगर दोस्ती की दौलत को बेहिसाब कमाते .
ये कह सितमगर ने ज़ुल्फ़ों को झटका,बहुत दिन से दुनिया परेशाँ नहीं है।
बचपन में सोचता था चाँद को छू लूँ,आपको देखा वो ख्वाहिश जाती रही।
तुम हक़ीकत नहीं हो हसरत हो,जो मिले ख़्वाब में वही दौलत हो,किस लिए देखती हो आईना,तुम तो खुदा से भी ज्यादा खूबसूरत हो।
किस किस से छुपाऊ तुम्हें मै अब तो,तुम मेरी मुस्कुराहट मे भी नजर आने लगे हो.
2 Line Shayari on Beauty
अपने दर्द की गाथा गाना बहुत आसान हैमगर खुद सब सहकर, दूसरों का दर्द बांटना.ज़रा मुश्किल काम है.
हमारा क़त्ल करने की उनकी साजिश तो देखो,गुजरे जब करीब से तो चेहरे से पर्दा हटा लिया
कैसे बयान करें सादगी अपने महबूब की,पर्दा हमीं से था मगर नजर भी हमीं पे थी।
हुस्न दिखा कर भला कब हुई है मोहब्बत,वो तो काजल लगा कर हमारी जान ले गयी।
सफाईयां देनी छोड़ दी हैमैं बहुत बुरी हूं सीधी सी बात है.
Shayari On Beautiful Girl
नापोगे अगर मेरे प्यार की गहराई को,तो अपना पैमाना छोटा पाओगे,क्यूंकि मोहब्बत आपसे हमनेलम्बाई में नहीं गहराई में की है.
पर्दा-ए-लुत्फ़ में ये ज़ुल्म-ओ-सितम क्या कहिए,हाय ज़ालिम तेरा अंदाज़-ए-करम क्या कहिए।
कमसिनी का हुस्न था वो… ये जवानी की बहार,पहले भी तिल था रुख पर मगर क़ातिल न था।
तेरी सादगी को निहारने का दिल करता है,तमाम उम्र तेरे नाम करने को दिल करता है,एक मुक़्क़मल शायरी है तू कुदरत की,तुझे ग़ज़ल बना कर जुबां पर लाने को दिल करता है।
यहआईने क्या दे सकेंगे तुम्हें, तुम्हारी शख्सियत की खबर.कभी हमारी आंखों से आकर पूछो, कितने लाजवाब हो तुम.
Shayari On Beauty – दोस्तों मुझे उम्मीद हैं आपको ये Tareef Shayari, Flirting Shayari On Beautifull, New Latest Beautiful Shayari For Lover और Shayari On Beauty in Hindi Language Font Text के साथ विथ Beautiful Shayari Images Hindi Me, Beauty Shayari For Wife, Husband, Girlfriend, Boyfriend सभी के लिए डाली हैं ये Best Shayari On Beauty Collection हैं जिन्हे Beauty Staus in Hindi पसंद हैं. 2 Line Shayari On Beauty, Two Lines Shayari On Beauty.