Mohabbat Shayari

Mohabbat Shayari In Hindi  – मोहब्बत, हमारे दिल की गहराइयों तक बोलने वाली एक सार्वभौमिक भाषा है। यह एक ऐसा भाव है जो इतिहास के दौरान कवियों, लेखकों और कलाकारों को प्रेरित करता आया है। इस हिंदी आर्टिकल में हम मोहब्बत के अनुभव को शायरी के आदर्श माध्यम से छूने का प्रयास करेंगे। हम आपको इस सौंदर्यपूर्ण काव्य में प्यार के विभिन्न पहलुओं का पता लगाने के लिए एक ख़ास कल्पनाशील यात्रा में शामिल करते हैं।

Mohabbat Shayari

Mohabbat Shayari in Hindi
Mohabbat Shayari in Hindi
  • मोहब्बत को एक गहरी और प्रफ़ुल्ल भावना के रूप में परिभाषित करें, जो दो आत्माओं के बीच आस्था, इच्छा और संबंध की अद्भुत अनुभूति है।
  • प्यार की शक्ति को उभारने, घावों को भरने और आग को प्रज्ज्वलित करने की क्षमता को हाइलाइट करें।
  • मोहब्बत की सार्वभौमिकता पर जोर दें, क्योंकि इसे अलग-अलग उम्र, लिंग और परिचय वाले लोगों द्वारा अनुभव किया जाता है।
  1. मुक़दमा ही करना पड़ा हमें उन पर,
    ताकि हम उनसे  तरीखों के बहाने मिल सके.
  2. कैसे कहूं की अपना बना लो मुझे,
    बाँहों में अपनी समा लो मुझे,
    आज हिम्मत करके कहता हूँ की,
    मैं तुम्हारा हूँ अब तुम ही संभालो मुझे।
  3. किसी के प्यार को पा लेना ही,
    मोहब्बत नहीं होती है,
    किसी के दूर रहने पर उसको ,
    पल पल याद करना भी मोहब्बत होती है।
  4. किसी के प्यार को पा लेना ही मोहब्बत नही होती
    किसीके दूर रहने पर उसको पल पल याद करना भी मोहब्बत होती है
  5. तेरा हुआ ज़िक्र तो हम तेरे सजदे में झुक गये,
    अब क्या फर्क पड़ता है मंदिर में झुक गये या
    मस्जिद में झुक गये।
  6. चाहे कितना भी वक़्त बितालु उनके साथ,
    वो वक़्त कतरा ही लगता है।
  7. उनका मिलना भी एक खूबसूरत कहानी होगी,
    उनका प्यार पाना ही ज़िंदगानी होगी,
    मुस्कुराहट भी उनके दम से होगी,
    अगर वो दर्द भी दे तो उनकी मेहरबानी होगी।
  8. तेरे खामोश होंठों पर,
    मोहब्बत गुनगुनाती है,
    तू मेरा है मैं तेरा हूँ,
    बस यही आवाज़ आती है।
  9. तुम्हें देखते हैं तो दिल में ऐसी दस्तक होती है,
    जैसे सागर में लहरों की हलचल होती है,
    सोचा था कभी तुम्हें बता ना पाएंगे,
    इन आँखों में तुम्हारी सूरत हर पल होती है।
  10. उतर के देख मेरी चाहत की गहराई मै,
    सोचना मेरे बारे मै रात की तन्हाई में,
    अगर हो जाए मेरी चाहत का एहसास तुम्हे,
    तो मिलेगा मेरा अक्स तुम्हे अपनी ही परछाई में।
  11. कदम मेरे कोई  भी दूरी नाप लेंगे,
    बशर्ते तुम्हारे कदम मेरे कदमों के साथ चलेंगे। 
  12. क्या तारीफ़ करूँ आपकी बात की,
    हर लफ्ज़ में जैसे खुसबू हो गुलाब की,
    रब ने दिया है इतना प्यारा सनम,
    हर दिन तमन्ना रहती है मुलाक़ात की।
  13. मुहब्बत की इन्तिहां न पूछिये,
    इस प्यार की वजह न पूछिये,
    हर सांस मे समाये रहते हो,
    कहां बसे हो तुम जगह न पूछिये।
  14. ख्वाइश तो यही है कि तेरे बाँहों में पनाह मिल जाये,
    मा खामोश हो जाये और शाम ढल जाये,
    प्यार तू इतना करे कि इतिहास बन जाये,
    और तेरी बाँहों से हटने से पहले शाम हो जाये.
  15. फूँक डालूँगा किसी रोज़ ये दिल की दुनिया,
    ये तेरा ख़त तो नहीं है कि जला भी न सकूँ।
  16. नहीं चाहते हाथ छूटे तुम्हारा,
    वरना दिल टूट जाएगा हमारा।
  17. दिल में जो आया वो लिख दिया,
    कभी मिलन कभी जुदाई लिख दिया,
    दर्द ऐ मोहब्बत के सिवा शायरी है तो है भी क्या,
    जान तेरे नाम पे ग़ज़ल ऐ ज़िंदगी लिख दिया।
  18. मेरा हक नहीं है तुझे पर मैं जानता हूं,
    फिर भी ना जाने क्यों दुआ मैं,
    तुझको दुआओं में मांगता हूं!!
  19. पहली मोहबत के लिए दिल जिसे चुनता है,
    वो अपना हो न हो दिल पर राज़ उसी का रहता है।
  20. चाहे पूछ लो सवेरे से या शाम से
    ये दिल धड़कता है बस तेरे नाम से।

Mohabbat Quotes in Hindi

  • शायरी को एक पारंपरिक उर्दू कविता के रूप में पेश करें, जो प्यार की भावनाओं को सुंदरता से प्रकट करती है।
  • शायरी के इतिहास और मूलों की चर्चा करें, जिसमें इसे प्राचीन काल से जोड़ा जा सकता है।
  • शायरी के महत्व को उद्घाटन करें, जिसे एक आत्म-अभिव्यक्ति का माध्यम माना जाता है, जिसके द्वारा व्यक्ति अपनी गहरी भावनाएं और एहसासों को व्यक्त कर सकता है।
  1. चाहे उठानी पड़े कितनी ही ज़िल्लते,
    बनके रहेंगी एक , तेरी-मेरी किस्मतें.
  2. खुशबु की तरह आपके पास बिखर जाऊंगा,
    सुकून बनकर दिल में उतर जाऊँगा,
    महसूस करने की कोशिश कीजिए,
    दूर होकर भी पास नज़र आऊंगा।
  3. अगर हमने तुम्हे न देखा होता तो,
    शायद ये राज़ ही रह जाता,
    कि मोहब्बत कैसी होती है।
  4. खूबसूरत सा एक पल किस्सा बन जाता है,
    जाने कब कौन ज़िंदगी का हिस्सा बन जाता है,
    कुछ लोग ज़िंदगी में मिलते हैं ऐसे,
    जिनसे कभी ना टूटने वाला रिश्ता बन जाता है..
  5. कोई मुक़दमा ही कर दो हमारे सनम पर,
    कम से कम हर पेशी पर दीदार तो हो जायेगा।
  6. आंखें आपकी तब और प्यारी हो जाती है,
    जब वो हमारे लिए मोहब्बत झलकाती है।
  7. इस दिल का कहा मानो एक काम कर दो,
    एक बनाम सी मोहब्बत मेरे नाम कर दो,
    मेरी ज़ात पर फ़क़त इतना एहसान कर दो,
    किसी दिन सुबह को मिलो और शाम कर दो।
  8. मोहब्बत आजमाना हो तो,
    बस इतना ही काफी है,
    जरा सा रुठ कर देखो कौन मनाने आता है।
  9. अगर है यकीं तो कर लो क़ुबूल प्यार हमारा,
    ये वो किताब है जिसे अल्फ़ाज़ों में बयां नहीं कर सकते हम
  10. गज़ब की बेरुख़ी छाई हे तेरे जाने के बाद,
    अब तो सेल्फ़ी लेते वक़्त भी मुस्कुरा नही पाते।
  11. चाहे कितना ही वक़्त मेहफ़िले क्यू ना लेले,
    मगर उनके साथ पल गुज़ारने की फुर्सत,
    मैं निकाल ही लेता हु।
  12. आँखों ने आँखों से क्या कह दिया,
    दिल को धड़कने का काम दे दिया,
    कुछ भी कहो ऐ यारो इसे,
    खुदा ने इसे मोहब्बत का नाम दे दिया।
  13. कमाल की मोहब्बत थी,
    मुझसे उसको अचानक ही,
    शुरू हुई और बिना बताये ही खत्म हो गई
  14. तू नाराज न रहा कर तुझे वास्ता है खुदा का,
    एक तेरा ही चेहरा खुश देख कर तो हम अपना गम भुलाते है..!
  15. बहुत थे मेरे भी इस दुनिया मेँ अपने,
    फिर हुआ इश्क और हम लावारिस हो गए।
  16. खो जाते है हम अक्सर,
    एक-दूजे की आँखों में,
    जब भी हम मिला करते है।
  17. क्यूँ तू मुझे अपना सा लगे,
    जुदा होकर भी तू मेरा साया सा लगे,
    कैसे बताऊं अब भी मोहब्बत है तुझसे,
    तुझे खोकर भी तुझे पाया सा लगे।
  18. तेरी मुहब्बत भी किराये के घर की तरह थी,
    कितना भी सजाया पर मेरी नहीं हुई।
  19. अगर हमने तुम्हे न देखा होता तो सायद ये राज़ ही रह जाता की मोह्हबत कैसी होती है.
  20. मैंने तो देखा था बस एक नजर के खातिर
    क्या खबर थी की रग रग में समां जाओगे तुम।
  21. उनके हाथ को थामते तो हाथ है.
    पर ख़ुशी मेरे होठों को होती है। 
  22. ज़िंदगी गुज़र जाये पर प्यार कम ना हो,
    याद हमे रखना चाहे पास हम ना हो,
    क़यामत तक चलता रहे प्यार का सफर,
    दुआ करो रब से ये रिश्ता कभी ख़तम ना हो.
  23. तुम्हें कितनी मोहब्बत है मालूम नहीं,
    मुझे लोग आज भी तेरी कसम दे कर मना लेते है।
  24. कौन कहता है की अलग -अलग रहते है हम और तुम,
    हमारी यादो के सफर मे हमसफर हो तुम,
    ज़िन्दगी से बेखबर है हम,
    हमारे दिल मे बसी इस कदर हो तुम..
  25. प्यार करने वालों की किस्मत बुरी होती है
    हर मिलन जुदाई से होती है
    रिस्तो को कभी परख कर देखना
    दोस्ती हर रिश्ते से बड़ी होती है।
  26. मोहब्बत कोई खेल नहीं,
    ये तो 2 दिलों का मेल है।
  27. कोई तो होगा जो इस कदर हमें चाहेगा,
    कोई तो होगा जो इस कदर हमें चाहेगा,
    की दुनिया भूल बैठेंगे हम,
    और ये दिल सिर्फ उनके लिये मुस्कुरायेगा।
  28. अब तो शायद ही मुझसे मोहब्बत करे कोई,
    मेरी आँखों में तुम साफ नजर आते हो !
  29. न जाने कोन कोन से विटामिन है तुझमें
    जब तक तेरा दीदार न करलु
    बैचनी सी रहती है मुझमे ..!
  30. मोहब्बत उस शक्स से नही होती
    जिसके साथ रहा जाए,
    मोहब्बत तो उससे होती है जिसके
    बिना रहा न जाए।
  31. जैसे-जैसे मोहब्बत बढ़ रही है,
    वैसे हमारी तड़पन भी बढ़ रही है।
  32. मुझे तुमसे मोहब्बत हो गई है,
    ये दुनिया खूबसूरत हो गयी है,
    खुदा से रोज़ तुम्हे मांगता हूँ,
    मेरी चाहत, मेरी इबादत हो गयी है।
  33. दीवाना उस ने कर दिया एक बार देख कर,
    हम कर सकेन कुछ भी लगातार देख कर।
  34. तुम्हें देखते हैं तो दिल में ऐसी दस्तक होती है,
    जैसे सागर में लहरों की हलचल होती है,
    सोचा था कभी तुम्हें बता ना पाएंगे,
    इन आँखों में तुम्हारी सूरत हर पल होती है।
  35. देखा फिर तो रात याद आ गयी,
    गुड़ नाईट कहेने की बात याद आ गयी,
    हम बैठे थे सितारों कि पनाह में,
    जब चाँद को देखा तो आप कि याद आ गयी।
  36. ना जाने कब तक हमे मिलन में तड़पना होगा।
    कब सावन का आना होगा कब बादल का बरसना होगा। 
  37. कलम थी हाथ में लिखना सिखाया आपने,
    ताकत थी हाथ में हौसला दिलाया आपने,
    मंज़िल थी सामने रास्ता दिखाया आपने,
    हम तो सिर्फ दोस्त थें, आशिक़ बनाया आपने।
  38. क्या पता था कि मोहब्बत ही हो जायेगी,
    हमें तो बस तेरा मुस्कुराना अच्छा लगा था !
  39. जहर से अधिक खतरनाक हैं यह प्यार
    जो भी चख ले मर मर के जीता हें
    उतर जाते है दिल मे कुछ लोग इस कदर
    उनको निकालो तो जान निकल जाती है
  40. प्यार मै कोइ तो दील तोड देता है
    दोस्ती मेँ कोइ तो भरोसा तोड देता है
    जीन्दगी जीना तो कोइ गुलाब से सीखे
    जो खुद टुट कर दो दीलो को जोड देता हैँ।
  41. मोहब्बत जवान ही रहेगी,
    चाहे हम बूढ़े क्यूं ना हो जाए।
  42. आप खुद नहीं जानती आप कितनी प्यारी हो,
    जान हो हमारी पर जान से प्यारी हो,
    दूरियों के होने से कोई फर्क नहीं पड़ता,
    आप कल भी हमारी थी आज भी हमारी हो।
  43. मोहब्बत से मोहब्बत हो गयी,
    जब से दिल पे तेरी दस्तक हो गयी,
    एक अनजानी – सी ख़ुशी होती है,
    जब तू मेरे दिल के करीब होती है।
  44. नज़रे करम” मुझ पर इतना न कर,
    की तेरी मोहब्बत के लिए बागी हो जाऊं,
    मुझे इतना न पिला इश्क़-ए-जाम की,
    मैं इश्क़ के जहर का आदि हो जाऊं
  45. जाने क्या कशिश है उसकी मदहोंश आँखों में,
    नजर अंदाज जितना करो
    नज़र उस पे ही पड़ती है।
  46. बंद कर देती है झपकना मेरी पलक,
    जब नसीब हो जाती है इसे आपकी झलक।
  47. एक हसीन पल तेरे साथ बिताऊं,
    बीते हुए कल को अपनी यादों में सजाऊँ,
    सारे जहां की खुशियां खुदा से मांग लूँ,
    और तेरी खूबसूरत चेहरे पे मुस्कान लुटाऊँ।
  48. ज़रूरी नहीं जो खुशी दे,
    उसी से मोहब्बत हो,
    प्यार तो अक्सर दिल तोड़ने,
    वाले से हो जाता है।
  49. कभी आसूं तो कभी खुशी देखी,
    हमने अक्सर मजबूरी और बेकसी देखी,
    उनकी नाराजगी को हम क्या समझे,
    हमने खुद कि तकदीर की बेबसी देखी.
  50. ना दिल की चली ना आँखों की,
    हम तो दीवाने बस तेरी मुस्कान के हो गए।

Mohabbat Shayari Images

  • शायरी में मोहब्बत के विभिन्न विषयों का अन्वेषण करें, जैसे कि अनुप्राप्त प्यार, तड़प, अलगाव और प्यार में आनंद।
  • मशहूर शायरों के प्रसिद्ध चौपाई को प्रदर्शित करें, जो प्यार के विभिन्न पहलुओं की एक अलग अवधारणा को प्रतिष्ठित करते हैं।
  • शायरी में छायाचित्र, रूपक और प्रतीकों की शक्ति पर चर्चा करें, जिनका उपयोग भावनाओं को जगाने और पाठकों पर स्थायी प्रभाव डालने के.
  1. इश्क़ की महफ़िल में जब आपका हुस्न हाज़िर हो जाता है,
    फिर आपके नूर के चलते बाकियों का नूर बेनूर हो जाता है। 
  2. कदमों की दूरी से दिलो के फासले नहीं बढ़ते,
    दूर होने से एहसास नहीं मरते,
    कुछ कदमों का फासला ही सहीं हमारे बीच,
    लेकिन ऐसा कोई पल नहीं जब हम आपको याद नहीं करते।
  3. तेरी करवटों से बयां,
    मेरी दास्ताँ ए मुहब्बत है,
    वरना कौन इतना बेचैन हुआ किसी के लिये।
  4. मोहब्बत की आजमाइश दे दे कर थक गया हूँ ऐ खुदा.
    किस्मत मेँ कोई ऐसा लिख दे.जो मौत तक वफा करे.
  5. उन्होंने वक़्त समझकर गुज़ार दिया हमको
    और हम उनको ज़िन्दगी समझकर आज भी जी रहे हैं।
  6. ज़रा-सी मोहब्बत ज़ाहिर कर दो,
    बस आँखों से शरमा दो और होठों से मुस्कुरा दो।
  7. तेरी हर अदा मोहब्बत सी लगती है,
    एक पल की जुदाई भी मुद्द्त सी लगती है,
    तुम्हे पाकर ही जान पाए हम की,
    तेरे साथ जीना भी कितनी खूबसूरत सी लगती है।
  8. मैंने सीखे हैं मोहब्बत से मोहब्बत के उसूल,
    कितना मुश्किल है किसी अपने,
    को अपना बनाएं रखना।
  9. बारिश की बूंदे हमें भिगोने लगी हैं,
    दिल में यादों का हार पिरोने लगी हैं,
    सताती है हर पल तुम्हारी ही कमी,
    तुम्हारे दिल की धड़कन अब हमें महसूस होने लगी हैं
  10. नाराज क्यों होते हो चले जायेंगे तुम्हारी
    जिन्दगी से बहुत दूर जरा टूटे हुए दिल के
    टुकङे तो उठा लेने दो।