Maut Shayari ( मौत शायरी )

Maut Shayari – दोस्तों, मौत एक ऐसा शब्द हैं जिसे हर इंसान दूर रहना चाहता हैं मगर मौत कभी न कभी आनी ही हैं पर हमारे जीवन मैं एक पल ऐसा आता हैं जो हमे मौत की याद दिला देता हैं, जैसी की हमे प्यार मैं Dhoka और Zindagi मैं धोका मिल जाये तो हुए ऐसा लगता हैं की बस अब Maut आ ही जाये। इसिलय दोस्तों हमारे कुछ Shayaro नै ये Maut Shayari  लिखी हैं जिसे आप यहाँ देखने के लिए अये हैं, मैंने निचे आपके लिए दुनिया भर से लायी हुई Best Maut Shayari In Hindi With Images के साथ डाली हैं ताकि जब आपका Mood Off हो तब ये Maut Shayari उपको आपका Dard कम करने मैं मदत करे. Dar Shayari In Hindi

Maut Shayari – वैसे मौत एक दिन सबको आनी हैं क्युकी ये भगवान् लिख चूका हैं की कब किसकी मौत हैं, इसिलय दोस्तों अपनी ज़िन्दगी को खुल के जिये ताकि जब भी मौत आये तो वो भी लौट जाये, ये Death Shayari In Hindi, Maut Status in Hindi, Maut Status In Hindi, 2 Lines Maut Shayari, Maut Shayari In Urdu जैसी Behtrin Shayari देखने को मिलेगी ताकि आप इसे Whatsapp Status पर और Facebook पर Share कर सके, Maut Shayari With Images, Maut Shayari In English Language Font Text मैं भी डाली हैं ताकि आपको Share करने मैं आसानी हो.

Maut Shayari ( मौत शायरी )

Maut Status In Hindi With Images
Maut Status In Hindi With Images
  1. मौत में क्या रखा हैमज़ा तो जीने में है।ज़िन्दगी को क्यूँ छोड़ कर जाना,मज़ा तो यहाँ रहने में है।

  2. जिन्दगी कशमकश-ए-इश्क के आगाज का नाम,मौत अंजाम इसी दर्द के अफसाने का।

  3. छोड़ दिया मुझको आज मेरी मौत ने यह कह कर,हो जाओ जब ज़िंदा, तो ख़बर कर देना।

  4. दो गज़ ज़मीन सही मेरी मिल्कियत तो है,ऐ मौत तूने मुझको ज़मींदार कर दिया।

  5. मौत आ जाये ग़ालिब,बस दिल ना आये किसी पर.

Kafan Shayari in Hindi

Death Shayari In Hindi With Images
Death Shayari In Hindi With Images
  1. हर एक पल इस कदर जिया करो ज़िन्दगी को,की मौत भी आ जाये तो शिकवा न हो ज़िन्दगी को।

  2. आज कल के लोगों को एक दिन की,मौत नहीं बल्कि पल-पल की मौत आती है

  3. एक दिन हम भी कफ़न ओढ़ जायेंगे,सब रिश्ते इस जमीन के तोड़ जायेंगे,जितना जी चाहे सता लो मुझको,एक दिन रोता हुआ सबको छोड़ जायेंगे।

  4. मौत एक सच्चाई है उसमे कोई ऐब नहीं,क्या लेके जाओगे यारों कफ़न में कोई जेब नही।

  5. ऐ मौत तुझे एक दिन आना है भले,आ जाती शबे फुरकत में तो अहसां होता।

Death Shayari In Hindi

Maut Quotes In Hindi With Images
Maut Quotes In Hindi With Images
  1. लो ख़तम हुई दास्ताँ मेरी कहो“इन्ना-लिल्लाहि-व-इन्ना-इलय्ही-राज़ी’उन”.

  2. बहुत है शिकवा मुझसे कुछ लोगों को,
    एक दिन हम सारे शिकवे दूर कर जायेंगे,
    तड़प ज़िन्दगी से बंधी है मौत से नहीं,
    एक दिन हम इस तड़प से आज़ाद हो जायेंगे।

  3. मौत की कितनी अच्छी आदत है,  एक झटके में गिले-शिकवे भुला देती है.  किसी को नींद आये या ना आये,  उसे भी गहरी नींद सुला देती है.

  4. यूँ तो हादसों में गुजरी है हमारी ज़िन्दगी,हादसा ये भी कम नहीं कि हमें मौत न मिली।

  5. चूम कर कफ़न में लपटे मेरे चेहरे कोउसने तड़प के कहा,नए कपड़े क्या पहन लिए, हमें देखते भी नहीं’।

Janaza Shayari In Hindi

Janaza Shayari In Hindi With Photo
Janaza Shayari In Hindi With Photo
  1. उससे बिछड़े तो मालूम हुआ मौत भी कोई चीज़ है,ज़िन्दगी वो थी जो उसकी महफ़िल में गुज़ार आए।

  2. मौत जाने चुपके से क्या कह देती है जाने वालो ने पलट कर कभी देखा ही नहीं.

  3. कैसा प्यार करते थे वो बस ये बात मतलब का है,जीन मरना नहीं बात यहाँ प्यार के तलब का है,अब जब वो ही नहीं इस प्यार के राह में साथ मेरे,तो मेरे लिए जीना इस ज़िन्दगी में बेमतलब का है

  4. इंसान चाहे अपनी ज़िन्दगी में कितनी भी मुसीबते,झेल ले फिर भी वो मौत के पास जाने से डरता है

  5. वादे तो हजारों किये थे उसने मुझसे,काश एक वादा ही उसने निभाया होता,मौत का किसको पता कि कब आएगी,पर काश उसने ज़िन्दा जलाया न होता।

Maut Status In Hindi

Death Status In Hindi With Images
Death Status In Hindi With Images
  1. जिसकी याद में सारे जहाँ को भूल गए,सुना है आजकल वो हमारा नाम तक भूल गए,कसम खाई थी जिसने साथ निभाने की यारो,आज वो हमारी लाश पर आना भूल गए।

  2. बढ़ जाती है मेरी मौत की तारीख खुद ब खुद आगे,जब भी कोई तेरी सलामती की खबर ले आता है।

  3. तुम समझते हो कि जीने की तलब है मुझको मैं तो इस आस में ज़िंदा हूँ कि मरना कब है

  4. जलोगे तुम भी तड़प में किसी से जब तुम्हे सच्चा प्यार होगा,
    मेरे चिता की आग जब देखोगे तुम्हे प्यार का मेरे एहसास होगा। 

  5. थोड़ा ही फर्क है जीने और मरने में, इसमें किस बात का डरना है. साँसों का चलना है जीवन. और इनका बंद होना मरना है.!!

Two Line Maut Shayari

Maut Par Shayari Hindi Me Image
Maut Par Shayari Hindi Me Image
  1. तमाम उम्र जो हमसे बेरुखी की सबने,कफ़न में हम भी अजीज़ों से मुँह छुपा के चले।

  2. इश्क कहता है मुझे इक बार कर के देख,तुझे मौत से न मिलवा दिया तो मेरा नाम बदल देना।

  3. बादे-फना फिजूल है नामोनिशां की फिक्र,जब हम नहीं रहे तो रहेगा मजार क्या?

  4. खबर सुनकर मरने की वो बोले रक़ीबों से खुदा बख्शे बहुत-सी खूबियां थीं मरने वाले में.

  5. जिसमे ज़िन्दगी लम्बी है वो उम्र मुझे नहीं चाहिए,तुम अगर साथ नहीं मेरे तो वो संसार मुझे नहीं चाहिए।

Maut Quotes In Hindi

Sad Maut Shayari For Whatsapp
Sad Maut Shayari For Whatsapp
  1. मंरने से डर उन्हें लगता हैजो अपनी ज़िन्दगी जी भर के नहीं जीते.

  2. लम्बी उम्र की दुआ मेरे लिए न माँग,ऐसा न हो कि तुम भी छोड़ दो और मौत भी न आये।

  3. तमन्ना ययही है बस एक बार आये,चाहे मौत आये चाहे यार आये।

  4. ज़िंदगी बैठी थी अपने हुस्न पे फूली हुई,मौत ने आते ही सारा रंग फीका कर दिया।

  5. वो कर नहीं रहे थे मेरी बात का यकीन,फिर यूँ हुआ के मर के दिखाना पड़ा मुझे.

Sad Maut Shayari

Maut Shayari In Urdu With Images
Maut Shayari In Urdu With Images
  1. दिल दे दिया था उसे फिर भी नहीं समझा उसने मेरे प्यार को,शायद मेरे मौत की खबर से ही ख़ुशी मिल जाये मेरे यार को।

  2. मौत से इंसान क्यूँ है डरता,इसके आने का पता तक नहीं चलता।तेज तूफ़ान की तरह आती है,सब कुछ बिखेर चली जाती है…!

  3. ऐ हिज्र वक़्त टल नहीं सकता है मौत का,लेकिन ये देखना है कि मिट्टी कहाँ की है।

  4. जनाजा रोक कर मेरा, वो इस अंदाज़ से बोले,गली हमने कही थी तुम तो दुनिया छोड़े जाते हो।

  5. साँसों के सिलसिले को न दो ज़िंदगी का नाम,जीने के बावजूद भी मर जाते हैं कुछ लोग।

Maut Par Shayari

Kafan Shayari in Hindi With Image
Kafan Shayari in Hindi With Image
  1. मिट्टी मेरी कब्र से उठा रहा है कोई,मरने के बाद भी याद आ रहा है कोई,कुछ पल की मोहलत और दे दे ऐ खुदा,उदास मेरी कब्र से जा रहा है कोई.

  2. हमेशा ही ज़िन्दगी मुझ पर बेरहम ही रही है,फिर भी मौत नहीं आई इससे बड़ी सजा मेरे लिए क्या होगी।

  3. तुम्हारी जुदाई में हमें,इतना मरने से डर नहीं लगता,जितना जीने से लग रहा है

  4. आखिरी दीदार कर लो खोल कर मेरा कफ़न,अब ना शरमाओ कि चश्म-ए-मुन्तजिर बेनूर है।

  5. अपने वजूद पर इतना न इतरा ए ज़िन्दगी,वो तो मौत है जो तुझे मोहलत देती जा रही है।

2 Lines Maut Status Hindi

Maut Shayari In Hindi With Image
Maut Shayari In Hindi With Image
  1. इस मरहले को भी मौत ही कहते हैं,जहाँ एक पल में टूट जाये उम्र भर का साथ।

  2. अब तो घबरा के ये कहते हैं कि मर जायेंगे,मर के भी चैन न पाया  तो किधर जायेंगे.

  3. जब आनी होगी तब आकर रहेगी, कोई हज़ार कोशिश करले, तब ना जाकर रहेगी।

  4. तमाम गिले-शिकवे भुला कर सोया करो यारो,सुना है मौत किसी को कोई मोहलत नहीं देती।

  5. मोहब्बत के नाम पे दीवाने चले आते हैं,शमा के पीछे परवाने चले आते हैं,तुम्हें याद न आये तो चले आना मेरी मौत पर,उस दिन तो बेगाने भी चले आते हैं।

Death Status In Hindi

Maut Shayari In English With Image
Maut Shayari In English With Image
  1. जरा चुपचाप तो बैठो कि दम आराम से निकले,इधर हम हिचकी लेते हैं उधर तुम रोने लगते हो।

  2. यूँ दिल से दिल को जुदा न कीजियेगा ज़रा सोच समझ कर फैसला कीजियेगा अगर जी सकते हो आप मेरे बिना तो बेशक मेरी मौत की दुआ कीजियेगा.

  3. हर किसी को अपनी ज़िन्दगी भाति हैबस लोग यु ही कह देते है कि हमे मौत क्यू नहीं आती है

  4. अब तलक हम मुन्तजिर रहे हैं जिनके,उनको हमारा ख्याल तक न आया,उनके प्यार में हमारी जान तक चली गयी,उनको हमारी मौत का मलाल तक न आया।

  5. तू बदनाम न हो जाए इस लिए जी रहा हूँ मैं,वरना मरने का इरादा तो रोज ही होता है।

Maut Shayari In English

Marne Ki Shayari Hindi Images
Marne Ki Shayari Hindi Images
  1. तुम समझते हो कि जीने की तलब है मुझको,मैं तो इस आस में ज़िंदा हूँ कि मरना कब है।

  2. लम्हा लम्हा सांसें ख़त्म हो रही हैं जिंदगी मौत के आगोश में सो रही है उस बेवफा से न पूछो मेरी मौत के वजहवही तो कातिल है दिखाने को रो रही है

  3. मौत के सामने सब सामान है, अमीर हो या गरीब सब आम है. आकर है रहती, हर किसी के जीवन में.  साँसों को छीनना इसका काम है.

  4. चले आओ मुसाफिरआखिरी साँसें बची हैं कुछ,तुम्हारी दीद हो जाती तोखुल जातीं मेरे आँखें।

  5. ऐ मौत तुझे एक दिन आना है भले,आ जाती शब्-ए-फुरकत में तो एहसान होता।

Marne Ki Shayari

  1. अब मौत से कह दो कि नाराज़गी खत्म कर ले,वो बदल गया है जिसके लिए हम ज़िंदा थे​।

  2. कितना दर्द है दिल में दिखाया नहीं जाता किसी की बर्बादी का किस्सा सुनाया नहीं जाता एक बार जी भर के देख लो इस चहेरे को क्योंकि बार बार कफ़न उठाया नहीं जाता

  3. अब थक गया हु ज़िन्दगी जीते-जीते,काश खुदा को कह सकते अपनी,ज़िन्दगी का हिसाब करने के लिए.

  4. कितना और दर्द देगा बस इतना बता दे,ऐसा कर ऐ खुदा मेरी हस्ती मिटा दे,यूँ घुट-घुट के जीने से तो मौत बेहतर है,मैं कभी न जागूं मुझे ऐसी नींद सुला दे।

  5. न उढाओ ठोकरों में मेरी खाके-कब्र ज़ालिम,येही एक रह गयी है मेरे प्यार की निशानी।

Maut Shayari In Urdu

  1. तेरी ही जुस्तजू में जी लिया इक ज़िंदगी मैंने,गले मुझको लगाकर खत्म साँसों का सफ़र कर दे।

  2. हमारी औकात  सिर्फ एक सफ़ेद चादर है जिसे खुद ओढ़ने की  ताक़त भी ना होगी.

  3. मौत लगती तो खूबसूरत होगी,  तसव्वुर करू तो Jannat होगी।

  4. जला है जिस्म तो दिल भी जल गया होगा,कुरेदते हो जो अब राख जुस्तजू क्या है?

  5. किसी कहने वाले ने भी क्या खूब कहा है कि,मेरी ज़िन्दगी इतनी प्यारी नहीं की मैं मौत से डरूं।

Maut Shayari – मुझे उम्मीद हैं आपको ये Maut Shayari In Hindi मौत शायरी इन हिंदी वाला पोस्ट अच्छा लगा होगा, Maut Status In Urdu मौत स्टेटस इन उर्दू मैं हैं Death Shayari In Urdu को आप अपने Whatsapp पर Share करे ताकि आपके दोस्तों को भी पता चले की आज आपका Mood Off हैं. Death Status In Hindi, Death Shayari Images in Hindi, Marne Ki Shayari, Kafan Shayari, Janaza Shayari, Sad Maut Status, Dard Bhari Maut Shayari, Maut Ki Shayari और Mayat Shayari, Qabr Shayari in Hindi को जरूर शेयर करे और अपना मान हल्का करे.