Mausam Shayari

Mausam Shayari In Hindi

Mausam Shayari In Hindi
Mausam Shayari In Hindi
  1.  अर्ज़ किया है-मौसम का कुछ ऐसा खुमार है.मन करता चीख कर कह दू-“हमको तुमसे बहुत प्यार है “
  2. कम से कम अपनी जुल्फे तो बाँध लिया करो।
    कमबख्त. बेवजह मौसम बदल दिया करते हैं।।
  3. कुछ आपका अंदाज है कुछ मौसम रंगीन है,
    तारीफ करूँ या चुप रहूँ, जुर्म दोनो संगीन है.
  4. जब तुम यूँ मुस्कुराते हुए आते हो,
    तो संग मौसम बाहर का लाते हो.
  5. सुहाने मौसम में दिल भी कहीं भटक जाता है
    उस गली में ही कहि फिर से दिल अटक जाता है
  6. तपिश और बढ़ गई इन चंद बूंदों के बाद,
    काले स्याह बादल ने भी बस यूँ ही बहलाया मुझे।
  7. अर्ज़ किया है-
    जालिम ये मौसम तुम्हारी याद दिला देता।
    जाने-अनजाने में मुझे रुला देता।
  8. जो आना चाहो हज़ारों रास्ते
    न आना चाहो तो हज़ारों बहाने।
    मिज़ाज-ऐ-बरहम , मुश्किल रास्ता
    बरसती बारिश और ख़राब मौसम।।
  9. इनपे कभी मौसम का असर क्यों नहीं होता,
    रद्द क्यों तेरी यादों की उड़ाने नहीं होती.
  10. विचार हो जैसा वैसा मंजर होता है,
    मौसम तो इंसान के अंदर होता है.

Mausam Status In Hindi

  1. जब तुम यूँ मुस्कुराते हुए आते हो,
    तो संग मौसम बाहर का लाते हो.
  2. कुछ तो हवा भी सर्द थी
    कुछ था तेरा ख़याल भी,
    दिल को ख़ुशी के साथ साथ
    होता रहा मलाल भी।
  3.  मौसम का खुमार ऐसा है
    कि दिल बस यही कहे जाये।
    एक कप चाय के साथ ,
    एक प्लेट पकोड़े हो जाये !
  4. लुत्फ़ जो उस के इंतज़ार में है।
    वो कहाँ मौसम-ए-बहार में है।।
  5. कुछ दर्द कुछ नमी कुछ बातें जुदाई की,
    गुजर गया ख्यालों से तेरी याद का मौसम.
  6. मौसम का मिजाज समझ में नही आता है,
    यह भी इंसानों की तरह बेवफा हो जाता है.
  7. कोई मुझ से पूछ बैठा ‘बदलना’ किस को कहते हैं?
    सोच में पड़ गया हूँ मिसाल किस की दूँ? “मौसम” की या “अपनों” की!
  8. कुछ तो तेरे मौसम ही मुझे रास कम आए,
    और कुछ मेरी मिट्टी में बग़ावत भी बहुत थी।
  9.  मौसम का रुख बदल रहा है,
    मेरा मन मचल रहा है
    कहता है मेहबूब से मिल ले,
    अब दिल नहीं संभल रहा है।
  10. तुम्हारे शहर का मौसम बड़ा सुहाना लगे।
    मैं शाम चुरा लूँ अगर बुरा न लगे।

    Mausam Quotes In Hindi

  11. जब से तेरे ख़याल का मौसम हुआ है दोस्त
    दुनिया की धूप-छाँव से आगे निकल गये.
  12. इश्क़ में सुहाना लगता है हर मौसम,
    हर मौसम टूटे दिल को देता है सिर्फ़ गम.
  13. सुहाना मौसम भी बिगड़ जाता है
    आँधियों के चलने से
    धोखेबाज भी बदल जाते है
    धोखेबाजियों के चलने से
  14. जिस के आने से मेरे जख्म भरा करते थे,
    अब वो मौसम मेरे जख्मों को हरा करता हैं।
  15. अर्ज़ किया है-
    मौसम की तो हद है,
    प्यार तुमसे बेहद है।
    मन करे आ जाऊ तेरे पास,
    पर बीच में सरहद है।
  16. यूँ ही शाख से पत्ते गिरा नहीं करते,बिछड़ के लोग भी ज्यादा जिया नहीं करते।
    जो आने वाले हैं मौसम उनका एहतराम करो,
    जो दिन गुजर गए उनको गिना नहीं करते।
  17. सर्दी के मौसम का मजा अलग सा है,
    रात मे रजाई का मजा अलग सा है.
  18. ये मौसम कितना प्यार है,
    खूबसूरत कितना यह नजारा है,
    इश्क़ करने का गुनाह हमारा है,
    मेरे सीने में धड़कता दिल तुम्हारा है.
  19. तपिश और बढ़ गई इन चंद बूंदों के बाद,
    काले स्याह बादल ने भी बस यूँ ही बहलाया मुझे।
  20. मजबूरियॉ ओढ़ के निकलता हूं घर से आजकल,
    वरना शौक तो आज भी है बारिशों में भीगनें का ।

Romantic Mausam Shayari

  1. मौसम का खुमार कुछ ऐसा चढ़ता,
    कितनी कोशिश करू दिल पढाई में नहीं लगता।
  2. आज है वो बहार का मौसम,
    फूल तोड़ूँ तो हाथ जाम आए।।
  3. सर्द मौसम में छनी हुयी धुप सी लगते हो,
    कोई बादल हरे मौसम का फ़िर ऐलान करता है.
  4. सुहाने मौसम से मैं आज भी डरता हूँ,
    उसे भूलने की कोशिश आज भी करता हूँ.
  5. विचार हो जैसा वैसा मंजर होता है,
    मौसम तो इंसान के अंदर होता है.
  6. हमें क्या पता था,
    ये मौसम यूँ रो पड़ेगा;
    हमने तो आसमां को बस
    अपनी दास्ताँ सुनाई है ।
  7.  जितना मौसम परवा चढ़ रहा,
    उतना मेरा प्यार बढ़ रहा।
    महकते लबों को तेरी ज़रूरत है,
    हमें तुमसे बेतहाशा मोहब्बत है।
  8. मौसम को मौसम की बहारों ने लूटा,
    हमे कश्ती ने नहीं किनारों ने लूटा।।
  9. अपनी सी लगती है हर नमी अब तो,
    आँखों ने खुश्क मौसम कभी देखे ही नहीं.
  10. आ देख मेरी आँखों के, ये भीगे हुए मौसम,
    ये किसने कह दिया कि तुम्हें भूल गये हम.

2 Line Mausam Shayari Images

  1. रुका हुआ है अज़ब धुप छाँव का मौसम,
    गुज़र रहा है कोई दिल से बादलों की तरह..!!
  2. जो आना चाहो हज़ारों रास्ते
    न आना चाहो तो हज़ारों बहाने।
    मिज़ाज-ऐ-बरहम , मुश्किल रास्ता
    बरसती बारिश और ख़राब मौसम।।
  3. दिल की बाते कौन जाने,
    मेरे हालात को कौन जाने,
    बस बारिश का मौसम है,
    पर दिल की ख्वाहिश कौन जाने,
    मेरी प्यास का एहसास कौन जाने ?
  4. मौसम ने ली कुछ ऐसी अगड़ाई है,
    कि मोहब्बत भरी शामें आई है।
  5. कुछ आपका अंदाज है कुछ मौसम रंगीन है,
    तारीफ करूँ या चुप रहूँ, जुर्म दोनो संगीन है।
  6. खुद भी रोता है, मुझे भी रुला के जाता है,
    ये बारिश का मौसम, उसकी याद दिला के जाता है.
  7. सुहाने से मौसम में, रूहानी सी बात कह गई,
    उससे प्यार नही करना था, मगर प्यार हो गई.
  8. अरे इतना भी मत सताओ
    मौसम सुहाना है……
    थोड़े नखरे कम करो
    दूर क्यूँ हो ,थोड़ा पास आजाओ।
  9. ऐसे मौसम में तेरी कमी खलती है,
    दिल में तेरी याद और पलती है।
    छोड़ कर सब कुछ आजा मेरे पास,
    इन शामों को मेरे यार बना दे ख़ास।
  10. मौसम गए सुकून गया ज़िन्दगी गई
    दीवानगी की आग में क्या-क्या गया न पूछ।।

    Two Line Mausam Images

  11. बरसता भीगता मौसम धुआं धुआं होगा,
    पिघलती शम्मों पे दिल का मेरे गुमां होगा.
  12. टूटे दिल से मत पूछों कौन-सा मौसम अच्छा लगता है,
    जब वो साथ होता है तो हर मौसम अच्छा लगता है.
  13. कुछ तो हवा भी सर्द थी
    कुछ था तेरा ख़याल भी,
    दिल को ख़ुशी के साथ साथ
    होता रहा मलाल भी।
  14. मौसम की हुई ऐसी मार है ,
    चढ़ गया तेरे प्यार का बुखार है.
  15. धुप सा रंग है और खुद है वो छाँवो जैसा
    उसकी पायल में बरसात का मौसम छनके।।
  16. कहीं फिसल न जाऊं तेरे ख्यालों में चलते चलते,
    अपनी यादों को रोको मेरे शहर में बारिश हो रही है.
  17. मौसम की तरह इंसान नही बदलते है,
    मौसम बदलने का पता चल जाता है,
    मगर इंसान के बदलने का पता
    बड़ी देर में चलता है.
  18. मौसम का मिजाज समझ में नही आता है,
    यह भी इंसानों की तरह बेवफा हो जाता है.
  19. जाता हुआ मौसम लौटकर आया है,
    काश वो भी कोशिश करके देखे?
  20. कुछ तो तेरे मौसम ही मुझे रास कम आये,
    और कुछ तेरी मिटटी में बगावत भी बहुत थी.
  21. गर्मी, सर्दी, बरसात हर मौसम का अपना मजा है,
    जो जिन्दगी ही नही जीता है, उसके लिए सजा है

Mausam Status For Boys

  1. अपने किरदार को मौसम से बचाए रखना !
    लौट कर फूलों में वापस नहीं आती खुशबू.”
  2. मौसम भी है सुहाना, बारिश भी हो रही है,
    बस एक कमी है तेरा मुझसे गले लग जाना।।
  3. पतझड़ में सिर्फ पत्ते गिरते हैं,
    नज़रों से गिरने का कोई मौसम नहीं होता.
  4. कोई दिल में इस कदर उतर जाता है,
    जिसके बाद हर मौसम रंगीन नजर आता है,
    उसे ना देखों तो दिल बेचैन हो जाता है,
    उसे देख लो तो उस पर प्यार आता है.
  5. लुत्फ़ जो उस के इंतज़ार में है।
    वो कहाँ मौसम-ए-बहार में है।।
  6. कुछ तो मौसम-ए-हवा भी सर्द थी कुछ था तेरा ख्याल भी,
    दिल को खुशी के साथ साथ होता रहा मलाल भी।।
  7. आज कुछ और नहीं बस इतना सुनो,
    मौसम हसीन है लेकिन तुम जैसा नहीं.
  8. किसने कहा इश्क़ बेवफा होता है,
    किसने कहा इश्क़ सजा देता है,
    किसी के इश्क़ में पूरी तरह डूब कर देखो
    उसकी यादों का मौसम भी मजा देता है,
  9. जमाने भर का गम अपने कंधो पर उठा रखा है
    नज़रों का कहर दिल में दबा रखा है
    अपने मौसम को तो तूने सुहाना बना रखा है
    हमारे मौसम को धुंए में जला रखा है
  10. बहुत ही सर्द है अब के दयार-ए-शौक़ का मौसम,
    चलो गुज़रे दिनों की राख में चिंगारियाँ ढूँडें।।

Heart Touching Mausam Shayari

  1. तेरी जुल्फों के साये में कई मौसम गुजरे है
    हम तो मर ही गए थे,
    लेकिन जिए तेरे उस मौसम के सहारे है.
  2. तुम्हारे शहर का मौसम बड़ा सुहाना लगे,
    मैं इक शाम चुरा लूँ अगर बुरा ना लगे,
    डूबना है तो इतने सुकून से डुबो कि
    आस-पास के लहरों को पता ना लगे.
  3. कुछ तो तेरे मौसम ही मुझे रास कम आए,
    और कुछ मेरी मिट्टी में बग़ावत भी बहुत थी।
  4. मौसम की तरह बदलते हैं उस के वादे,
    उस पर यह ज़िद की तुम मुझ पे एतबार करो।।
  5. गर्मी के मौसम का भी एक पल आता है,
    जिसमे आधे कपड़े और ठंडे पानी का नल भाता है.
  6. दूर तक छाए थे बादल और कहीं साया न था,
    इस तरह बरसात का मौसम कभी आया न था.
  7. आज मौसम ने मूड सुहावना बना रखा है
    चलो अंदर चलते है बेफ़िजूली बातों में क्या रखा है
  8. मौसम ने बनाया है निगाहों को शराबी,
    जिस फूल को देखूं वोही पैमाना हुआ है।।
  9. कम से कम अपनी जुल्फे तो बाँध लिया करो,
    कमबख्त बेवजह मौसम बदल दिया करते हैं.

Barish Shayari