Judai Shayari – हेलो दोस्तों, आज Humarishayari.Com आपके लिए Latest New Best Judai Shayari In Hindi With Images के साथ लाया हैं जिसे आप अपने Pyar को Share करके अपने Dil Ka Dard कम कर सकते हैं Dosti Judai Shayari तो सबके Naseeb मैं होती हैं चाहे वो प्यार मैं हो या फिर परिवार मैं हो, इसी बात को धियान मैं रखते हुए हमने निचे आपके लिए 100 + Judai Shaayri In Hindi मैं बहुत बड़ा Judai Shayri Collection डाला हैं ताकि आप अपनी Girlfriend को उसके Whatsapp Status और Facebook Story पर Share करके अपने Pyar Ka Izhaar कर सके. तो निचे आपको Dard Bhari Judai Shayari, Judai Shayari In Urdu, Dard e Judai Shayari In Hindi, Judai Shayari 2 Line, Judai Shayari Dosti, Judai Judai Shayari Hindi में देखने को मिलेगी।
Judai Shayari – Friends, Today HumariShayari.Com Are Sharing Best Judai Shayari In Hindi Language Font Text, Here We Added 100+ Love Judai Shayari, Sad Judai Shayari For Girlfriend, Romantic Judai Shayari For Boyfriend. Every Day Mostly Boy And Girls Are Searching Judai Status In Hindi, Judai Quotes In Hindi For FB, Below Down, 2 Line Judai Shayari, Two Line Judai Shayari, Beautiful Judai Shayari Hindi. Judai Shayari Image, Breakup Shayari In Hindi, Judai Ki Shayari, Shayari On Judai In Hindi. So Keep Sharing With Your Love, Family, And Relatives.
Judai Shayari ( जुदाई शायरी )

तुम साथ थे तो खुलकर हंसा करते थे,अब जुदा हो गए तो रोता भी चुपचाप-सा ही हु।
आपकी आहट दिल को बेकरार करती है,नज़र तलाश आपको बार-बार करती है,गिला नहीं जो हम हैं इतने दूर आपसे,हमारी तो जुदाई भी आपसे प्यार करती है।
दिल से निकली ही नहीं शाम जुदाई वाली,तुम तो कहते थे बुरा वक़्त गुज़र जाता है।
सब के होते हुए भी तन्हाई मिलती है,यादों में भी गम की परछाई मिलती है,जितनी भी दुआ करते हैं किसी को पाने की,उतनी ही ज्यादा जुदाई मिलती है।
आओ किसी शब मुझे टूट के बिखरता देखो,मेरी रगों में ज़हर जुदाई का उतरता देखो,किन किन अदाओं से तुम्हें माँगा है खुदा से,आओ कभी मुझे सजदों में सिसकता देखो।
दिल कही लगता नहीं जान हैकि जाती नही एक वक़्त गुज़र गया,पर वो है कि -लौट के आती ही नहीं।
जुदाइयों के ज़ख़्म दर्द-ए-ज़िंदगी ने भर दिए,तुझे भी नींद आ गई मुझे भी सब्र आ गया।
जुदा हुए हैं बहुत से लोग एक तुम भी सही,अब इतनी सी बात पे क्या जिंदगी हैरान करें।
वफ़ा की ज़ंज़ीर से डर लगता है,कुछ अपनी तक़दीर से डर लगता है,जो मुझे तुझसे जुदा करती है,हाथ की उस लकीर से डर लगता है।
जिगर है छलनी-छलनी… आँखें लहू-लहू हैं,#तेरी जुदाई ने मुझे इस कदर तबाह कर दिया।
Judai Status In Hindi

दिल है जो संभल नहीं पा रहा,वक़्त मेरा बदल नहीं पा रहां।एक मेहबूब है जो आ नहीं पा रहा,और मैं दुनिया से जा नहीं पा रहा।.
जुदा हो कर भी जी रहे हैं मुद्दत से,कभी कहते थे दोनों कि जुदाई मार डालेगी।
जिसकी आँखों में कटी थी सदियाँ,उसने सदियों की जुदाई दी है।
अकेला महसूस करो जब तन्हाई में,याद मेरी आये जब जुदाई में,मैं तुम्हारे पास हूँ हर पल,जब चाहे देख लेना अपनी परछाई में।
अंगड़ाई पर अंगड़ाई लेती है रात जुदाई की,तुम क्या समझो तुम क्या जानो बात मेरी तन्हाई की।
जितनी भी दुआए है वो सब कम है उनके लिए,बेहद प्यार भरा दिल है मेरा जिनके लिए।
कट ही गई जुदाई भी कब ये हुआ कि मर गए,तेरे भी दिन गुजर गए मेरे भी दिन गुजर गए।
मैं समझा था कि लौट आते हैं जाने वाले,तू ने जाकर तो जुदाई मेरी क़िस्मत कर दी।
तू क्या जाने क्या है तन्हाई,इस टूटे हुए दिल से पूछ क्या है जुदाई,बेवफाई का इल्ज़ाम न दे ज़ालिम,इस वक़्त से पूछ किस वक़्त तेरी याद नहीं आती।
अगर मुझसे मोहब्बत नहीं तो रोते क्यों हो,तन्हाई में मेरे बारे में सोचते क्यों हो,अगर मंज़िल जुदाई है तो जाने दो मुझे,लौट के कब आओगे पूछते क्यों हो।
Judai Quotes In Hindi

ना कभी मिल पाए हो, ना कभी जुदा हो पाए हो।ये कैसा रिश्ता मेरे साथ तुम लिखवाकर लाए हो।
दिल जुड़ा हो तो मुलाक़ात से फिर क्या हासिल,यूं तो सेहरा भी समंदर से मिला करते हैं।
हमने प्यार नहीं इश्क नहीं इबादत की है,रस्मों से रिवाजों से बगावत की है,माँगा था हमने जिसे अपनी दुआओं में,उसी ने मुझसे जुदा होने की चाहत की है।
उसे हम छोड़ दे लेकिनबस एक छोटी सी उलझन है,सुना है दिल से धड़कन कीजुदाई सिर्फ मौत होती है।
ज़माना बन जाए कागज़ का,और समंदर हो जाए स्याही का,फिर भी कलम लिख नहीं सकती,दर्द तेरी जुदाई का।
कभी-कभी सोचता हु कि,वो हमें अपनी नज़रों में नहीं रखते,तो क्या दिल में रखते होंगे ?
दिल को मेरे ये एहसास भी नहीं है,कि अब मेरा मेरा यार मेरे पास नहीं है,उसकी जुदाई ने वो ज़ख्म दिया हमें,जिंदा भी न रहे और लाश भी नहीं है।
कह के आ गए उनसे कि जी लेंगे तुम्हारी बिन,उनके जुदा होते ही जान पे बन आई है।
उनकी तस्वीर को सीने से लगा लेते है,इस तरह जुदाई का गम उठा लेते है,किसी तरह ज़िक्र हो जाए उनका,तो हंस कर भीगी पलके झुका लेते है।
उनके ख्यालों ने कभी हमें खोने नहीं दिया,जुदाई के दर्द ने हमें खामोश होने नहीं दिया,आँखे तो आज भी उनके इंतज़ार में रोती हैं,मगर उनकी मुस्कुराहट ने हमें रोने नहीं दिया।
Judai Images In Hindi

तुम ना सही तुम्हारी जुदाई तो है,मेरी तन्हाइयों को मिटाने के लिए।
उसकी जुदाई में आज यादें तड़पाती हैं,याद में उसकी अब तो रातें गुजर जाती हैं,कभी नींद नहीं आती है आँखों में,तो कभी नींद से आँखें ही मुकर जाती हैं।
किसी से जुदा होना इतना आसान होता तो,जिस्म से रूह को लेने फ़रिश्ते नहीं आते।
तमन्ना इश्क तो हम भी रखते हैं,हम ही किसी के दिल में धड़कते हैं,मिलना चाहते तो बहुत हैं हम आपसे,पर मिलने के बाद जुदाई से डरते हैं।
जिस दिन से जुड़ा वह हमसे हुए,इस दिल ने धड़कना छोड़ दया,है चाँद का मुंह भी उतरा उतरा,तारो ने चमकना छोड़ दिया।
शायद उन्हें जाना ही था,क्यूंकि उनके लिए एक नया ठिकाना जो तैयार था।
मेरी जुदाई में वो मिलकर नहीं गया,उसके बगैर मैं भी कोई मर नहीं गया।
आओ किसी शब मुझे टूट के बिखरता देखो,मेरी रगों में ज़हर जुदाई का उतरता देखो,किस किस अदा से तुझे माँगा है खुदा से,आओ कभी मुझे सजदों में सिसकता देखो।
मुमकिन फैसलों में एक हिज्र का फैसला भी था,हम ने तो एक बात की उसने कमाल कर दिया।
उनकी याद तो आ जाती है,बस वो ही नहीं आती है।
Love Judai Shayari
जुदाई इश्क़ का दस्तूर क्यूँ है हम नहीं समझे,मोहब्बत इस क़दर मजबूर क्यूँ है हम नहीं समझे।
हर मुलाक़ात पर वक़्त का तकाज़ा हुआ,हर याद पर दिल का दर्द ताज़ा हुआ,सुनी थी सिर्फ लोगों से जुदाई की बातें,खुद पर बीती तो हक़ीक़त का अंदाज़ा हुआ।
अब बुझा दो ये सिसकते हुए यादों के चिराग,इनसे कब हिज्र कि रातों में उजाला होगा।
उन्होंने आने का वादा तो ना किया था,पर ना जाने क्यू हम पलके बिछाकर बैठे है।
इस बे-फरेब प्यार के रस्ते में चन्द रोज,अगर हम तुम्हारे साथ रहे भी तो क्या रहे,कुछ ऐसे मोड़ आये मोहब्बत की राह में,हम बदनसीब मिलके भी तुमसे जुदा रहे।
इन दूरियों को जुदाई मत कहना,इन खामोशियों को रुसवाई मत कहना ,हर मोड़ पर याद करेंगे आपको,ज़िन्दगी में साथ नहीं दिया तो बेवफाई मत कहना।
जिस-जिसने भी जुदाइयो को झेला है,उन्होंने ज़ज़्बातों का हर खेल खेला है।
सफर-ए-मोहब्बत अब खत्म ही समझिए साहब,उनके रवैये से अब जुदाई की महक आने लगी है.
हर मुलाकात का अंजाम जुदाई क्यों है?अब तो हर वक़्त यही बात सताती है हमे।
ज़रूरी नहीं कि बेवफाई ही जुदाईयोँ का कारण हो,वफ़ा करते-करते भी मैंने लोगों को जुदा होते देखा है।
Sad Judai Shayari
झे चाहा तो बहुत इजहार न कर सके,कट गई उम्र किसी से प्यार न कर सके,तूने माँगा भी तो अपनी जुदाई माँगी,और हम थे कि तुझे इंकार न कर सके।
आओ किसी रोज मुझे टूट के बिखरता देखो,मेरी रगों में ज़हर जुदाई का उतरता देखो,किस किस अदा से तुझे मागा है खुदा से,आओ कभी मुझे सजदो में सिसकता देखो।
जो कभी मेरी रूह के करीब थे,कहीं ऐसा ना हो उनके इंतज़ार में,मेरी साँसे उन्हें पहचानने से इंकार कर दे।
मजबूरी में जब कोई किसी से जुदा होता है,ये तो ज़रूरी नहीं कि वो बेवफ़ा होता है,देकर वो आपकी आँखों में जुदाई के आँसू,तन्हाई में वो आपसे भी ज्यादा रोता है।
याद में तेरी आहें भरता है कोई,हर सांस के साथ तुझे याद करता है कोई,मौत तो सच्चाई है आनी ही है एक दिन,लेकिन तेरी जुदाई में हर रोज मरता है कोई।
जब हमे ज़रूरत थी तो हमें लौटा दिया तुमने,अब जब तुम्हे ज़रूरत हो तो लौट के मत आना।
हर एक बात पर वक़्त का तकाजा हुआ,हर एक याद पर दिल का दर्द ताजा हुआ,सुना करते थे ग़ज़लों में जुदाई की बातें,खुद पे बीती तो हकीकत का अंदाजा हुआ।
जिसकी आँखों में काटी थी सदियाँ,उसने सदियों की जुदाई दी है।
जितना दूर जुदाईयोँ ने कर दिया,उतना ही करीब हमें मोहब्बत ने कर रखा है।
दिल से हमें पुकारा ना करो,यूँ आँखों से इशारा ना करो,तुमसे दूर हैं मजबूरी है हमारी,तन्हाई में हमें यूँ तड़पाया ना करो।
2 Line Judai Shayari
वो जिस्म और जान जुदा हो गए आज,वो मेहेंदी के रंग में खो गए आज,हमने चाहा जिन्हें सिद्दत से,वो उम्र भर को किसी और के हो गए आज।
डर है कि कही उनके आने का सब्र टूट गया,तो मेरी साँसे ने बिखर कर रह जाए।
यह हम ही जानते हैं जुदाई के मोड़ पर,इस दिल का जो भी हाल तुझे देख कर हुआ।
तेरे होते हुए भी तन्हाई मिली है,वफ़ा करके भी देखो बेवफाई मिली है,जितनी दुआ की तुम्हें पाने की मैंने,उससे ज्यादा तेरी जुदाई मिली है।
तुम आओ तो सही 1 -1 पल का हिसाब लूंगा।जिन लम्हों में मैं तनहा था,तुम्हारी महफ़िल से उन्हें सजा दूंगा।
जब तक मिले न थे जुदाई का था मलाल,अब ये मलाल है कि तमन्ना निकल गई।
याद में तेरी कैसे दिन गुजरते हैं,पूछो न हमसे आलम वो जुदाई का,कांटो की तरह चुभता रहा वो लम्हा,रो-रोकर गुजरता है रास्ता हर तन्हाई का।
किसने कहा कि वो मेरा हमसफ़र नहीं हैजब भी निकल जाता हु राहो पे,उसकी यादों का सिलसिला हमेशा साथ होता है।
अब अगर मेल नहीं है तो जुदाई भी नहीं,बात तोड़ी भी नहीं तुमने तो बनाई भी नहीं।
तेरे एक फैसले ने दर्मिया हमारे.ज़िन्दगी भर का फासला कर दिया।
Judai Shayari – हमे उम्मीद है आपको हमारा ये Judai Shayari With Image वाला पोस्ट पसंद आया होगा और इसे अपने Dosto और Gf, Bf, Judai Images For Wife, Husband को उनके व्हाट्सप्प पर शेयर कर दिया होगा।