Happy Shayari ( हैप्पी शायरी )

Happy Shayari -हेलो दोस्तों, आज HumariShayari.Com आपकी Khushi Ki Shayari खुसी की शायरी लाया हैं. जब हम किसी को देख कर खुश होते हैं और हमारे चेहरे पर मुस्कराहट आती हैं. हमारे स्वस्थ बेहतर रहता हैं और हम दुसरो को भी हँसाने लगते हैं, इसिलए आज हमने आपके लिए Happy Shayari In Hindi With Images हैप्पी शायरी इन हिंदी विथ इमेजेज के साथ डाली हैं जिसे आप अपनी ख़ुशी पर अपने Dosto और Ristedaro को उनके Whatsapp Status और Instagram पर शेयर करके खुशियाँ बाट सके. निचे आपको Best Smile Shayari In Hindi, Happy Shayri Images, Khushi Shayri In Hindi Image, Happy Life Shayari Hindi, Zindagi Khushi Shayari In Hindi, Two Lines Khushi Shayari, Comedy Shayari For Whatsapp DP. Funny Shayari

Happy Shayari – वैसे हमारी ज़िन्दगी मैं खुसी कभी कभी आती हैं और जब हम खुश होते हैं तब गूगल पर हम Happiness Shayari, Teri Khushi Shayari, Khushi Status Images को ढूंढ़ते हैं और अपने स्टेटस पर लगा कर दुनिया को दिखाते हैं. और हम Happy Shayari On Life In Hindi, Khud Khushi Shayari Pictures, Happiness Shayari In Hindi, Happy Status In Hindi, Latest New Happy Shayari In English Font Text, Love Happy Shayari For Girlfriend जैसी बेस्ट शायरी डाली हैं. Khushi Ki Shayari, Smile Ki Shayari, Happy Par Shayari, Khushi Par Shayari, Khusi Quotes In Hindi, Khusi Status. Comedy Shayari

Happy Shayari ( हैप्पी शायरी )

Khushi Shayari In Hindi Images
Khushi Shayari In Hindi Images
  1. अगर दुनिया की बातें आपके लिए ज़रूरी है,बस समझ लेना खुशियों की आपसे एक लम्बी दूरी है।

  2. भूल जाओ बिता हुआ कल,दिल में बसा लो आने वाला पल,मुस्कुराओ चाहे जो हो कल,फिर खुशिया ही लाएगा अगला पल…

  3. हँसते हुए दिलों में ग़म भी बहुत हैं,मुस्कुराती हुई आँखें नम भी हैं,दुआ करते हैं हम, आपकी हंसी कभी ना रुके,क्योंकि आपकी इस हसीं मुस्कुराहट के दीवाने हम भी तो हैं

  4. हमें न मोहब्बत मिली न प्यार मिला,हम को जो भी मिला बेवफा यार मिला,अपनी तो बन गई तमाशा ज़िन्दगी,हर कोई अपने मकसद का तलबगार मिला!

  5. बढ़ती है खुशिया और बाटने से,वरना उदासी ही हाथ लगती है,ज़िन्दगी में कमी छाटने से ।

Smile Shayari In Hindi

  1. तुम उदास उदास से लगते हो,कोई तरकीब बताओ मनाने की,मैं ज़िन्दगी गिरवी रख सकती हूँ,तुम कीमत तो बताओ मुस्कुराने की…

  2. रिश्तों की यह दुनिया भी है बड़ी निराली,सब रिश्तों से प्यारी है रिश्तेदारी तुम्हारी,मंजूर हैं आँसूं भी हमें आँखों में हमारे,अगर आ जाए मुस्कान होठों पे तुम्हारे

  3. बस यही दो मसले, ज़िन्दगी भर ना हल हुए,ना नींद पूरी हुई, ना ख्वाब मुकम्मल हुए,वक़्त ने कहा…..काश थोड़ा और सब्र होता,सब्र ने कहा….काश थोड़ा और वक़्त होता !

  4. खुश रहने के लिए बस,थोड़ा-सा कुछ चाहिए होता है,और जो चाहिए होता हैवो आपके मन के अंदर ही होता है।

  5. क़भी चुपके से मुस्कुरा कर देखना,दिल पर लगे पहरे हटा कर देख़ना,ये ज़िन्दग़ी तेरी खिलखिला उठेगी,ख़ुद पर कुछ लम्हें लुटा कर देखना

Happy Status In Hindi

Khushi Shayari In Hindi Images
Khushi Shayari In Hindi Images
  1. आपकी पसंद हमारी चाहत बन जाए,आपकी मुस्कान दिल की राहत बन जाए,खुदा खुशियों से इतना खुश कर दे आपको,कि आपको खुश देखना हमारी एक आदत बन जाए.

  2. क़भी चुपके से मुस्कुरा कर देखना,दिल पर लगे पहरे हटा कर देख़ना,ये ज़िन्दग़ी तेरी खिलखिला उठेगी,ख़ुद पर कुछ लम्हें लुटा कर देखना.

  3. आपकी ख़ुशी रब की तरह आपके अंदर है,कही और ढूंढोगे तो वक़्त ही गवाओगे।

  4. ज़िन्दगी कभी मुश्किल, तो कभी आसान होती हैं,कभी “उफ़”, तो कभी “वाह” होती हैं,न भुलाना कभी अपनी “स्माइल”क्योकि इससे हर मुश्किल आसान होती हैं.

  5. क़भी चुपके से मुस्कुरा के देखना,दिल पर लगे पहरों को हटा के देख़ना,ये ज़िन्दग़ी तेरी खिलखिला उठेगी,ख़ुद पर कुछ लम्हों को लुटा के देखना.

Smile Quotes In Hindi

  1. तुम उदास उदास से लगते हो,कोई तरकीब बताओ मनाने की,मैं ज़िन्दगी गिरवी रख सकती हूँ,तुम कीमत तो बताओ मुस्कुराने की…

  2. ऊंचा होकर भी अगर कोई झुकता नहीं है,तो उसे ऊंचे बने रहने का कोई हक़ नहीं है।

  3. आपकी पसंद हमारी चाहत बन जाये,आपकी मुस्कान दिल की राहत बन जाये,खुदा खुशियों से इतना खुश कर दे आपको,कि आपको खुश देखना हमारी आदत बन जाये.

  4. जब कुछ पल के लिए मुस्कुराने से तस्वीर अच्छी आ सकती हैतो हमेशा मुस्कुराने से ज़िन्दगी अच्छी क्यों नहीं हो सकती है

  5. ज़िन्दगी कभी मुश्किल, तो कभी आसान होती हैं,कभी “उफ़”, तो कभी “वाह” होती हैं,न भुलाना कभी अपनी “स्माइल”क्योकि,इससे हर मुश्किल आसान होती हैं |

Happy Quotes In Hindi

Smile Shayari In Hindi Images
Smile Shayari In Hindi Images
  1. आप कितना भी बदलाव करलो खुद के अंदर,फिर भी ये लोग आएंगे शिकवे लेकर।

  2. बनती है अगर बात तो बांट लो हर ख़ुशी,गम न ज़ाहिर करो तुम किसी से कभी,दिल की गहराई में गम छुपाते रहो,चार दिन की जिंदगी में सदा मुस्कुराते रहो.

  3. टेंशन से चेहरे पर पिम्पल पड़ते हैं,रोने से चेहरे पर रिंकल पड़ते हैं,इसलिए दोस्त हमेशा हँसते रहो,क्योकि हँसने से चेहरे पे डिंपल पड़ते हैं…

  4. जैसे सूरज हर दिन खिलता हैवैसे भी मुस्कान भी हर दिन खिलने के लिए है।

  5. फूल बनकर मुस्कुराना जिन्दगी,मुस्कुरा के गम भुलाना जिन्दगी,जीत कर कोई खुश हो तो क्या हुआ,हार कर खुशियाँ मनाना भी जिन्दगी…

Smile Status In Hindi

  1. मन में परेशानियां बहुत हैं सबको,पर पाना है कुछ तो समय दो खुदको.

  2. गम को दिल से आजाद करना,हँसी से दिल को आबाद करना..

  3. बनाओ खुद को सागर की तरह,ताकि नदी कोई भी हो आकर तुम में मिल सके।

  4. गम को दिल से आजाद करना,हँसी से दिल को आबाद करना..

  5. बीते हुए कल को याद करने से क्या फायदा,जब आने वाला कल एक और मौका देने आया है !

Khushi Shayari In Hindi

Happy Status In Hindi Image DP
Happy Status In Hindi Image DP
  1. मुस्कुराना एक ऐसा उपहार हैं,जो बिना मोल के भी अनमोल हैं,इसमें देने वाले का कुछ का कम नही होता हैं,और पाने वाला निहाल हो जाता हैं..

  2. अगर सोच ही आपकी छोटी रहेगी,तो बड़ी ख़ुशी कैसे मिलेगी।

  3. जिन्दगी में सबसे बड़ा धनवान वो इंसान होता हैं,जो दूसरों को अपनी मुस्कुराहट देकर उनका दिल जीत लेता हैं…

  4. सभी के ज़िन्दगी का सफ़र कुछ ऐसा होता है,कोई साथी मिले न मिले चलना सबको ही होता है !

  5. कुर्बान हो जाऊ मुस्कुराहट पर तुम्हारे,या इसे देखकर जीने का के बहाना ढूंढ लूँ…

Happiness Shayari In Hindi

  1. अगर आप हालात देखकर ही खुश होते है,इसका मतलब आप झूठ में जीते है।

  2. खुद की होठों पर मुस्कुराहट रख लो,दुनिया हँसती नजर आएगी.

  3. उम्मीद की एक किरण भी रौशनी दे जाती है,दुःख कितना भी हो पर प्यार ख़ुशी दे जाती है !

  4. चलो मुस्कुराने की वजह ढूढ़ते हैं,तुम हमें ढूढों…हम तुम्हे ढूढ़ते हैं…

  5. अपनी चलानी थोड़ी आनी चाहिए,ताकि आप रिश्तों के हुक्म के नीचे,दब कर ना रह जाए।

Khushi Status In Hindi

Happy Quotes Happiness Images
Happy Quotes Happiness Images
  1. दुनिया की भीड़ में रब से एक दुआ हैं हमारी,जिस से मांगी हर ख़ुशी तुम्हारी…

  2. दिल तो दिल है दिल की बात को कैसे जाने,हम तो तुम पे मरते हैं हम बस इतना ही जाने.

  3. रास्ते पे चलते-चलते मंज़िल की परवाह मत करो,और मंज़िल को देखते हुए जो रास्ता मिले चलते रहा करो।

  4. पुरानी गलतियों को सोचकर सिर्फ दिल उदास होता हैं,मुस्कुराता हुआ चेहरा कभी भी “आउट ऑफ़ फैशन” नही होता हैं.

  5. ज़िन्दगी जीने में ऐसे तो कोई फर्क नहीं आता,जब तक ज़िन्दगी में ज़िन्दगी बनकर कोई नहीं आता !

Happy Shayri Images

  1. ताकत कुछ करने की आपके ही अंदर है,बस उसे पहचानने की ज़रूरत है।

  2. तुम्हारी मुस्कान से ही शुरू हुई हमारी कहानी,मुस्कुराते रहना यही आख़िरी तमन्ना हैं हमारी.

  3. ज़िन्दगी इतनी भी बुरी नहीं जितनी दिखती है,जी लो इसके हर पल को ये दोबारा नहीं आती है

  4. आपकी तुलना किसी से हो ही नहीं सकती,क्यूंकि आप हर किसी से अलग है।

  5. इंसान बदलते नहीं हैबस वो दिखा देते हैकि असल में वो कैसे है।

Khushi Quotes In Hindi

  1. जब भी होते हो तुम साथ में हमारे,तो खुद ही मुस्कान आ जाती है पास में हमारे.

  2. किसी से प्यार करने से पहले, बस खुद से प्यार कर लेना,ताकि उसके चले जाने के बाद भी आरामदायक रहे जीना।

  3. ख़ुशी कहीं ढूंढने से बिलकुल भी नहीं मिलती,वो आस पास ही होती है पर देखने से नहीं दिखती !

  4. उनकी आँखे ख़ुशी से चमकती है,जिनके दिल में खुदा की तस्वीर बस्ती है

  5. मैं खुश हूँ इस बात से कि तुम मेरे साथ हो,दूर हो तो क्या हुआ मुझसे फिर भी दिल के पास हो !

Khushi Shayari Images

  1. 4 लोगों की बातों को सोचकर,हम अपनी 4 दिन की ज़िन्दगी नहीं जी पाते।

  2. खुश हैं हम आज की वो आने वाले हैं,तनहा दिल को मेरे सुकून पहुँचाने वाले हैं !

  3. आपका जीवन कामयाब हो जाएगा,अगर आपका रब आपके नाम हो जाएगा।

  4. जब ज़िन्दगी को जीना ही है किसी भी हाल में,तो थोड़ा ख़ुशी से जीने से तुम्हारा क्या जाता है !

  5. हवा की तरह मुसीबतें खिड़की के अंदर आ ही जाएगी,फिर जैसे हवा चली जाती है वो भी तो चली जाएगी।

Happy Shayari – तो दोस्तों आपको मेरा ये Feeling Happy Shayari In Hindi वाला पोस्ट कैसा लगा मुझे उम्मीद हैं आपको बहुत पसंद आया होगा और अपने अपने Dosto और Ristedaro को ये हैप्पी शायरी इन हिंदी विथ इमेज को शेयर कर दिया होगा और उन्हें भी ये Khusi Shayari, Comedy Shayari, Happy Status, Happy Quotes, Always Happy Shayari For Love, Happy Shayari On Love और Boyfriend or Girlfriend को Share करे. Be Happy Shayari In English, Happy Shayari For Love, 2 Lines Happy Shayari, Two Lines Khushi Shayari, 2 Line Khushi Shayari, हैप्पी शायरी इमेज फॉर फेसबुक स्टोरी और व्हाट्सप्प स्टेटस पर शेयर करे.