Garmi Shayari – दोस्तों आज का हम आपके साथ Garmi Ki Shayari गर्मी की शायरी वाले इस पोस्ट को शेयर कर रहे हैं जिसे हमने दुनिया भर से लायी हुई Best Garmi Shayari in Hindi With Images बेस्ट गर्मी शायरी इन हिंदी विथ इमेजेज के साथ डाली हैं. जब जब गर्मी आती हैं तब हम गूगल पर जाके गर्मी की शायरी को सर्च करते हैं और अपने पसंद की Garmi Shayari को शेयर करते हैं. इसिलय हमने आपके लिए Best Summer Shayari In Hindi With Image शायरी इन हिंदी विथ इमेज के साथ डाली हैं, निचे आपको Garmi Mousam Shayari गर्मी के मौसम पर शायरी, Garmi Jokes Images गर्मी जोक्स इमेजेज, Garmi Status Hindi गर्मी स्टेटस हिंदी में देखने को मिलेगी। Also Check Gam Shayari
Garmi Shayari – बेस्ट शायरी के लिए हमारी वेबसाइट पर रोज़ आये ताकि आपको आपके पसंद की शायरी हिंदी मैं मिले और ये Garmi Par Shayari गर्मी पर शायरी, Garmi Status गर्मी स्टेटस, Garmi Jokes गर्मी जोक्स, Garmi Kavita गर्मी कविता और Garmi Dohe गर्मी दोहे देहने को मिलेंगी जिन्हे Whatsapp Status And Facebook Story पर शेयर कर सके. Garmi Par Shayari, Summer Status In Hindi, Summer Shayari Image, Garmi Shayar, Summer Quotes In Hindi, Garmi Dohe, 2 Lines Garmi Shayari, Funny Garmi Shayari in Hindi, Summer Funny Shayari, Comedy Garmi Shayari Images, Dhoop Shayari Hindi, Pasina Shayari Pictures Download Free For Whatsapp Status And Facebook Story.
Garmi Shayari ( गर्मी शायरी )

अर्ज़ किया है-इस गर्मी के मौसम में, मैं कैसे कहा जाऊ,क्या करू ऐसा कि अपनी गर्मी भगाऊ ?
ठंडा पानी सब पियें, फ्रिज में भरकर रखे ना कोय,बॉटल भरकर रखने को बोलो, गायब हो जाये हर कोय.
जब सूरज देवता गर्मी बरसाएंगेतभी तो मेरे दोस्त नहाने जाएंगे
बंद आँखें करूँ और ख़्वाब तुम्हारे देखूँतपती गर्मी में भी वादी के नज़ारे देखूँ..
गर्मी हर साल कुछ नया कोर्स करके आती हैतभी तो हर बार इसकी डिग्री बढ़ जाती है.
2 Lines Garmi Shayari

जैसे तैसे रात कटी है दिन कैसे ये गुजरेगा,लगता है ये जलता सूरज आज जमीन पर उतरेगा.
जो ठंडी में रजाई ढूंढ़ते थेऔर ना नहाने का बहाना ढूंढते थेअब वो साबुन पानी ढूंढ़ते हैंऔर नहाने का बहाने ढूंढ़ते हैं
फिर वही लम्बी दो-पहरें हैं फिर वही दिल की हालत हैबाहर कितना सन्नाटा है अंदर कितनी वहशत है
अर्ज़ किया है-बिजली का पूरा बिल है भरते,फिर भी AC-Cooler काम नहीं करते।इस गर्मी में हाल बेहाल है की,दिन गुज़रे गर्मी में मरते-मरते।
वो जो प्यासे है पानी की आस ढूँढ़ते है,और जिनके पास पानी है वो प्यास ढूँढ़ते हैं.
Funny Garmi Shayari

गर्मियों को इतना बुरा भी मत कहोमां-बाप गर्मियों में आइसक्रीम खाने से नहीं रोकते..
धूप की गरमी से ईंटें पक गईं फल पक गए,इक हमारा जिस्म था अख़्तर जो कच्चा रह गया..
धुप आज लगाई खुद को,तो उनकी यादों कीबदबू निकल गयी..
गर्मी जो आई घर का हवा-दान खुल गया,साहिल पे जब गया तो हर इंसान खुल गया..
अकेले ही अकेलेमन बहलाने का दिन आया हैसबसे छुप छुप केपीठ खुजलाने का दिन आया है
Garmi Par Shayari

ये सुब्ह की सफ़ेदियाँ ये दोपहर की ज़र्दियाँअब आईने में देखता हूँ मैं कहाँ चला गया
अर्ज़ किया है-गर्मी में पीयो Cool-Cool Drink,ज़्यादा गर्मी को ना करो Think.अपने आप गर्मी जाएगी भाग ,जब ना करोगे खुद से Link.
फिर याद बहुत आएगी ज़ुल्फ़ों की घनी शामजब धूप में साया कोई सर पर न मिलेगा..
चिलचिलाती धूप क्या आईलड़कियों ने अपने दुपट्टे निकाल लिए..
शदीद गर्मी में कैसे निकले वो फूल-चेहरासो अपने रस्ते में धूप दीवार हो रही है..
Garmi Jokes In Hindi

अर्ज़ किया है-पसीना भर-भर निकल आये,फिर तब हालत ना संभल पाए।ये गर्मियों का कैसा कमाल है,इनके कारण हाल-बेहाल है।
ये गर्मियाँ भी क्या कहर बरसाती है,महबूब से गले मिलने का मजा छीन ले जाती हैं.
तुझे भूलने की हसरत इतनी बढ़ चुकी हैकि तेरी यादों की धूप अब नहीं सताती,,..
पड़ जाएँ मिरे जिस्म पे लाख आबले ‘अकबर’पढ़ कर जो कोई फूँक दे अप्रैल मई जून.
अर्ज़ किया है-सूरज की तपन, लगती जैसे चुभन है,इतनी-सी गुज़ारिश, भगवान् कर दे बारिश !
Garmi Pe Shayari

सर्दी ने आँचल समेत ली,गर्मी अपनी बाहें फैला रही हैं,पर मौसम है इतना सुहावनासर्दी-गर्मी मिल जुलकर लुभा रही हैं.
मौसम की गर्मी से बचकर रहोलेकिन रिश्तों में गर्माहट बनाएं रहो..
आते ही जो तुम मेरे गले लग गए वल्लाहउस वक़्त तो इस गर्मी ने सब मात की गर्मी…
फ्रिज में बोतल भरके ना लगाने वालो तुम्हे,ये गर्मी कभी माफ़ नहीं करेगी..
गर्मी में अक्सर छा जाता है छुट्टियों का खुमार,हर किसी के लिए जरूरी होता है प्यार और परिवार.
Garmi Status In Hindi

मौसम बदल गया हैगर्म हवा चल रही हैतेरे दिल में आ जाने सेमेरी ज़िन्दगी बदल रही है
गर्मी में तेरे कूचा-नशीनों के वास्तेपंखे हैं क़ुदसियों के परों के बहिश्त में.
अर्ज़ किया है-इस गर्मी को कैसे मैं भगाऊ,मन करता फ्रिज में बैठ जाऊ।
शहर क्या देखें कि हर मंजर में जले पड़ गयें,ऐसी गर्मी है कि पीले फूल भी काले पड़ गयें.
हाल-ए-दिल कहा नहीं जातादर्द जुदाई का सहा नहीं जाताउफ्फ ये गर्मी कब जाएगीअब तुमसे दूर रहा नहीं जाता..
Garmi Ki Shayari

तू जून की गर्मी से न घबरा कि जहाँ मेंये लू तो हमेशा न रही है न रहेगी/…
अर्ज़ किया है-चिलचिलाता मौसम आया, पसीना साथ लाया,धूप लगेगी जम के आ गए दिन गम के.
तपती धूप में कहीं बीमार ना पड़ जाऊं,घर से बाहर जीने से तेरा रोकना याद है माँ.
गुजरे कल को तन्हा बैठे देख रही हूंमैं तेरी यादों की धूप सेंक रही हूं…
रोये वो इस कदर हमारी लाश से लिपटकरलाश खुद उठ कर बोली जा तु मर जा पहलेऊपर ही चढे जा रही है इतनी..
Garmi Quotes In Hindi

ऐ-गर्मी तुम्हे मेरी नींद इतनी क्यू प्यारी हैजब भी आती हो मेरी नींदे ले जाती हो..
मेरी मंजिल के राहों में दूर तलकना कोई पेड़ ना कोई छाया है,जल रही है धूप इस कदर मुझपरजैसे इसका कोई बकाया है.
मुझसे मत कहना कि साथ ना दे सके हमयाद करो, दुखों की तपती धूप मेंसाथ तुमने ही तोड़ा था
जिंदगी झंड हैफिर भी धंमड़ है..दिल्ली मे तो है #गर्मी.हरियाणे में ठंड है
अर्ज़ किया है-आ गए गर्मी के दिन रखना अपना ख्याल.कही ये लू वाली गर्मी, ना मचा दे बवाल.
Summer Shayari in Hindi

धूप का सफ़र था और पैरों में थकान,मैं कैसे रूकता क्योंकि बाकी था मेरा उड़ान.
मुस्कुराती हुई रेत मेंतपती धूप की छांव मेंमैंने देखा किया तुम्हेंअपनी सोच के हर गांव में..
लगता सूर्य देवता की बीवी भी मई मे मायकेजाती है..तभी तेवर बदल जाते है इनके !!
सूरज देवता गश्त लगाये बैठे रहते है कि,जैसे ही कोई बाहर निकले तो वो उसका पसीना बहा दे..
सच कहूँ तो तेरी की याद में न जीते है न मरते हैं,इस बेरोजगारी में सुबह-शाम कूलर में पानी भरते हैं.
Garmi Shayari Images
शक के बादल मेंप्यार की धूप ढक गयीअच्छी खासी थी मैंदीवानी तेरी हो गयी..
अर्ज़ किया है-सर्दियों में मज़ा है गर्मी का आना तो सज़ा है.कभी गर्मी कभी सर्दी ये कुदरत की कैसी रज़ा है.
गर्मी का भी अपना इक मजा है,अगर आप आइसक्रीम नहीं खातेतो इसमें मेरी क्या खता है.
गर्मी स्वेटर बेचने वालों की दुकान बंद करवाती हैतो आइस्क्रीम वालों की बिक्री बढ़ा भी देती है..
इस गर्मी अब कोई नहीं चलेगा बहाना,इसलिए आज से रोज़ नहाना..
गर्मी के फायदेंसर्दी नहीं लगती,नहाने से डर नहीं लगता.
Garmi Shayari – दोस्तों आपको गर्मी वाले इस पोस्ट की शायरी कैसी लगी, मुझे उम्मीद हैं आपको पसंद आयी होगी और अपने इसे अपने दोस्तों और रिस्तेदारो को शेयर भी कर दिया होगा। गर्मी की शायरी, Garmi Par Shayari For Best Friend, Girlfriend, Garmi Par Shayari, Funny Garmi Shayari Pictures, Garmi Pics Download Free For Facebook, Instagram And Whatsapp Status। Garmi Status Images, Hot Summer Shayari In Urdu, Punjabi, Marathi, Telugu, Tamil Language Font Text के साथ शेयर की हैं।