Gam Shayari ( गम शायरी )

Gam Shayari – दोस्तों, आज हम अपने Dil Ke Gam को भुलाने के लिए इन Shayari शायरी का सहारा लेते हैं, इसिलय आज HumariShayari.Com आपके लिए दुनिया भर से लायी हुए Behtarin Gam Shayari in Hindi With Images के साथ डाली हैं, जिन्हे आप अपने मूड के साथ शेयर कर सकते हैं. हमे गम जब होता हैं जब कोई अपना हमे कोई धोका देता हैं और प्यार मैं धोका मिलने पर हमे बहुत गम होता हैं, इसी गम को हम दूर करने के लिए Gam Bhari Shayari With Images गम भरी शायरी विथ इमेजेज के सहारा लेते हैं. और अपने Gam Shayari Whatsapp Status और Gam Shayari Facebook पर लगा कर दुनिया को अपना गम दिखाते हैं. और जब कोई इन Gam Ki Shayari को देखता हैं तो वो भी अपना गम शेयर करे आपके साथ.

Gam Shayari – यहाँ आपको Best Gam Shayari In Urdu With Photo बेस्ट गम शायरी इन उर्दू विथ फोटो को डाउनलोड करे और Gam Par Shayari Hindi Me गम पर शायरी हिंदी मैं, Gam Shayari Hindi और Latest Gam Shayari In Hindi For Whatsapp DP And Facebook Story. दोस्तों Gam Pe Shayari भी डाली हैं जिसे देखे और शेयर करे. Gamo Par Shayari भी बेस्ट हैं, निचे Gam Shayari For Girlfriend, Boyfriend, Wife और Husband In Hindi और English Language Font Text के साथ और Gam Shayari In Gujarati, Tamil, Telugu, Urdu, Punjabi और भारत की सभी भाषाओ मैं देखने किओ मिलेगी। Gham Ki Shayari, Sad Gam Shayari Pictures, Gham Bhari Shayari, Gam Ki Shayari In Hindi For Whatsapp Status एंड Facebook, Instagram. Dukh Dene Wali Gam Shayari, Gam Bhari Shayari Hindi Me और Gam Ki Shayari Photo.

Gam Shayari ( गम शायरी )

Gam Shayari गम शायरी In Hindi Image
Gam Shayari गम शायरी In Hindi Image
  1. महंगा पड़ेगा तुम्हे हमसे दूर जाना,जब एक वक़्त के बाद,याद आएगा हमारा याराना.

  2. उस शख्स का ग़म भी कोई सोचे,जिसे रोता हुआ ना देखा हो किसी ने।

  3. ना ख़ुशी की तलाश है ना गम-ए-निजात की आरज़ू,मैं खुद से नाराज़ हूँ… तेरी बेरुखी के बाद।

  4. लोग कहते है हम मुश्कुराते बहुत हैऔर हम थक गए दर्द छुपाते छुपाते.

  5. शिकायत क्या करूँ दोनों तरफ ग़म का फसाना है,मेरे आगे मोहब्बत है तेरे आगे ज़माना है।

  6. इलाही उनके हिस्से का भी गम मुझको अता कर दे,कि उन मासूम आँखों में नमी देखी नहीं जाती।

  7. हुस्न खो जायेगा प्यार मिट जायेगा,वक़्त के हाथ सबकुछ लुट जायेगा,हाँ रहेगी मगर याद मेरे दिल में तेरी,ग़म का समंदर तो सिमट जायेगा।

  8. गहरी रात भी थी हम डर भी सकते थे,हम जो कहे ना सके वो कर भी सकते थे,तुम ने साथ छोड़ दिया हमारा ये भी ना सोचा,हम पागल थे तेरे लिए मर भी सकते थे।

  9. चीज़े होती है टूटने के लिए।,लाज़मी !! दिल भी तो उनके लिएएक चीज़ ही था।

  10. उस गली में हजार ग़म टूटा,आना जाना मगर नहीं छूटा।

Gam Par Shayari

Gam Bhari Shayari For Girl
Gam Bhari Shayari For Girl
  1. मुस्कुराते पलको पे सनम चले आते हैं,आप क्या जानो कहाँ से हमारे गम आते हैं,आज भी उस मोड़ पर खड़े हैं,जहाँकिसी ने कहा था कि ठहरो हम अभी आते है।

  2. हजार गम मेरी फितरत नही बदल सकतेक्या करू मुझे आदत है मुश्कुराने की..

  3. देखकर तुमको अक्सर हमें ये एहसास होता है,कभी कभी ग़म देने वाला भी कितना ख़ास होता है।

  4. दुनिया भी मिली गम-ए-दुनिया भी मिली है,वो क्यूँ नहीं मिलता जिसे माँगा था खुदा से।

  5. मैं भला क्यूँ अब उसकी तमन्ना करूँ,मेरा हो के भी जब वो मेरा न हुआ,है यकीन आएगा एक दिन ऐसा भी,मेरे मरने पे मुझसे वो लिपट जायेगा।

  6. बहुत अजीब सिलसिले है मोहब्बत में,कोई वफ़ा के लिए रोया तो कोई वफ़ा कर के रोया।

  7. अगर बिखरना ही हमारा नसीब था,काश उनके सामने बिखरते,ताकि जाते-जाते ही सही,हम अपनी मोहब्बत तो जता जाते।

  8. ना मिलता ग़म तो बर्बादी के अफसाने कहाँ जाते,चमन होती अगर दुनिया… तो वीराने कहाँ जाते,चलो अच्छा हुआ अपनों में कोई ग़ैर तो निकला,सभी होते अगर अपने ही तो बेगाने कहाँ जाते।

  9. मेरे कमरे में अँधेरा नहीं रहने देता,आपका ग़म मुझे तन्हा नहीं रहने देता।

  10. इस दुनिया में अजनबी रहना ठीक हैलोग बहुत तकलीफ देते है अक्सर अपना बना कर.

Gam Pe Shayari

Gam Par Shayari Hindi Me Images
Gam Par Shayari Hindi Me Images
  1. कुछ ग़मों का होना भी जरूरी है ज़िन्दगी में,ज़िंदा होने का अहसास बना रहता है।

  2. हसरतों का रात दिन मातम रहा,हिज्र में दिल का ना था साथी कोई,

  3. तेरे संग की थी जो बहारों की बातें,याद हैं मुझको वो चाँद तारों की बातें,रह गए अब तो तनहा, बेबस, अकेले,ज़िन्दगी का सफ़र यूं ही कट जायेगा।

  4. मोहब्बत वो हसींन गुनाह है,जो मैंने तुझसे ख़ुशी से किया है,पर मोहब्बत में इंतज़ार वो सजा है,सिर्फ इंतज़ार सिर्फ इंतज़ार सिर्फ इंतज़ार किया है।

  5. वो प्यार की आड़ में दर्द देते रहे,हम बेहोशी में सब लेते रहे।

  6. माना कि ग़म के बाद मिलती है मुस्कराहटें,लेकिन जियेगा कौन… तेरी बेरुखी के बाद।

  7. मंज़िलों के ग़म में रोने से मंज़िलें नहीं मिलती,हौंसले भी टूट जाते हैं अक्सर उदास रहने से।

  8. लूट लेते है अपने ही वरना गैरो को क्या पताइस दिल की दीवार कमज़ोर कहाँ है

  9. ऐसा नहीं के तेरे बाद अहल-ए-करम नहीं मिले,तुझ सा नहीं मिला कोई, लोग तो कम नहीं मिले,एक तेरी जुदाई के दर्द की बात और है,जिनको न सह सके ये दिल, ऐसे तो ग़म नहीं मिले।

  10. नशा मोहब्बत का हो या,शराब का होश दोनों में खो जाता हैफर्क सिर्फ इतना है शराब सुला देती हैऔर मोहबत रुला देती है

Gam Status In Hindi

Gam Pe Shayari For Whatsapp DP
Gam Pe Shayari For Whatsapp DP
  1. मुद्दत से जिन की आस थीवो मिले भी तो कुछ यूँ मिले,हम नजर उठा कर तड़प उठेवो नजर झुका कर गुजर गए।

  2. दर्द बनकर समा गया कोई,दिल में काँटे चुभा गया कोई.

  3. वो जितना आँखों से बरसते है,उतना ही और मेरे दिल में बसते है।

  4. ज़िंदगी लोग जिसे मरहम-ए-ग़म जानते हैं,किस तरह हमने गुजारी है हम ही जानते हैं।

  5. जानता हूँ एक ऐसे शख्स को मैं भी ‘मुनीर’,ग़म से पत्थर हो गया लेकिन कभी रोया नहीं।

  6. गम खुद ही ख़ुशी में बदल जाएगा,सिर्फ मुश्कुराने की आदत डालो..

  7. शायरों की बस्ती में कदम रखा तो जाना,ग़मों की महफिल भी कमाल जमती है

  8. याद करते है तुम्हे तन्हाई में दिल डूबा हैगमो की गहराई में हमे मत ढूंढना,दुनिया की भीड़ में हम मिलेंगे तुम्हे तुम्हारी ही परछाई में.

  9. ग़म-ए-दुनिया में ग़म-ए-यार भी शामिल कर लो,नशा बढ़ता है शराबें जो शराबों में मिलें,अब न वो मैं हूँ, न तू है, न वो माज़ी है फ़राज़,जैसे दो साए तमन्ना के सराबों में मिलें।

  10. जो नजर से गुजर जाया करते हैं,वो सितारे अक्सर टूट जाया करते हैं,कुछ लोग दर्द को बयां नहीं होने देते,बस चुपचाप बिखर जाया करते हैं।

Gam Quotes In Hindi

Gam Status In Hindi With Images
Gam Status In Hindi With Images
  1. मोहब्बत ना हुई जैसे कोई बीमारी हो गयी,इलाज़ ना मिला तो “दिल पे भारी हो गयी।”

  2. देख कर उसको अक्सर हमें एहसास होता है,कभी कभी ग़म देने वाला भी बहुत खास होता है,ये और बात है वो हर पल नहीं होता पास हमारे,मगर उसका दिया ग़म अक्सर हमारे पास होता है।

  3. अपनी तबाहियों का मुझे गम तो है मगर,तुम ने किसी के साथ मोहब्बत निभा तो दी।

  4. किसी ने मुझसे पूछा कैसे होहमने हंस कर कहा ज़िन्दगी में गम हैगम में दर्द है और दर्द में मज़ा हैऔर मजे में हम है

  5. ये जो गहरे सन्नाटे हैं वक्त ने सबको ही बाँटें हैं,थोड़ा ग़म है सबका किस्सा थोड़ी धूप है सबका हिस्सा।

  6. दिल की ख्वाहिश को नाम क्या दूँप्यार का उसे पैगाम क्या दूँइस दिल में दर्द नहीं यादें हैउसकी अब यादें ही मुझे दर्द देतो उसे इलज़ाम क्या दूँ..

  7. एक वो हैं कि जिन्हें उनकी ख़ुशी ले डूबी,एक हम हैं कि जिन्हें ग़म ने उबरने न दिया।

  8. माना कि तुझको मै हासिल ना कर सका,मोहब्बत थी तुझसे बयां ना कर सका,लेकिन किसी को पा लेना ही मोहब्बत नहीं होता,चाहे मै तेरे काबिल ना रहे सका।

  9. बड़े अजीब हो तुम कल मेरे थे,आज किसी और के हो तुम।

  10. न हारा है इश्क न दुनिया थकी है,दिया जल रहा है हवा चल रही है,सुकून ही सुकून है खुशी ही खुशी है,तेरा ग़म सलामत मुझे क्या कमी है।

Gam Bhari Shayari

Gam Quotes In Hindi Photo
Gam Quotes In Hindi Photo
  1. मौत-ओ-हस्ती की कश्मकश में कटी तमाम उम्र,ग़म ने जीने न दिया शौक़ ने मरने न दिया।

  2. जश्न-ए-शब में मेरी कभी जल न सका इश्क़ का दिया,वो अपनी अना में रही और मैंने अपने ग़मों को ज़िया।

  3. जो पल पल चलती रहे,उसे जिंदगी कहते है जो हरपल जलती रहे,उसे रोशनी कहते है जो पलपल खिलती रहे,उसे मोहब्बत कहते है जो साथ न छोड़े कभी,उसे दोस्ती कहते है||

  4. कौन सा वो ज़ख्मे-दिल था जो तर-ओ-ताज़ा न था,ज़िन्दगी में इतने ग़म थे जिनका अंदाज़ा न था,’अर्श’ उनकी झील सी आँखों का उसमें क्या क़ुसूर,डूबने वालों को ही गहराई का अंदाज़ा न था।

  5. तुझे पलकों पर बिठाने को जी चाहता है,तेरी बाहों से लिपटने को जी चाहता है,खूबसूरती की इंतेहा है तू…तुझे ज़िन्दगी में बसाने को जी चाहता है।

  6. अलफ़ाज़ जोड़ना सीखा है हमने तुमसे,काश दिल जोड़ना सीख लेते तुम हमसे।

  7. हमने सोचा कि दो चार दिन की बात होगी लेकिन,तेरे ग़म से तो उम्र भर का रिश्ता निकल आया।

  8. ग़म देकर तुमने खता की,ऐ सनम तुम ये न समझना,तेरा दिया हुआ ग़म भी,हमें दवा ही लगता है।

  9. किसी ने जैसे कसम खाई हो सताने की,हमीं पे खत्म हैं सब गर्दिशें जमाने की,सुकून तो खैर हमें नसीब क्या होगा,कहो अभी भी हिम्मत है ग़म उठाने की।

  10. उलझी शाम को पाने की ज़िद न करो,जो ना हो अपना उसे अपनाने की ज़िद न करो,इस समंदर में तूफ़ान बहुत आते है,इसके साहिल पर घर बनाने की ज़िद न करो..

Gham Shayari in Hindi

Gham Shayari in Hindi For Whatsapp
Gham Shayari in Hindi For Whatsapp
  1. ढूंढ़ लाया हूँ ख़ुशी की छाँव जिसके वास्ते,एक ग़म से भी उसे दो-चार करना है मुझे।

  2. अल्फाज़ अक्सर अधूरे ही रह जाते हैं मोहब्बत में,हर शख्स किसी ना किसी की चाहत दिल में दबाये रखता है।

  3. क्या हर दिल टूटने के लिए होता है,अगर ऐसा है तो फिर प्यार ही क्यों होता है।

  4. खुशियों की चाह थी वहां बे-हिसाब ग़म निकले,बेवफा तू नहीं सनम बद-नसीब तो हम निकले।

  5. गम तो है हर एक कोमगर हौसले हैं जुदा जुदा,कोई टूट कर बिखर गयाकोई मुस्कुरा के चल दिया।

  6. जब भी ठोकर लगी तेरे प्यार में मुझे,मुझको मेरे ग़मों ने सहारा बहुत दिया।

  7. वो कह कर गया था मैं लौटकर आउंगा,मैं इंतजार ना करता तो क्या करता,वो झूठ भी बोल रहा था बड़े सलीके से,मैं एतबार ना करता तो क्या क्या करता..

  8. अज़ल भी टल गई देखी गई हालत न आँखों से,शब-ए-ग़म में मुसीबत सी मुसीबत हम ने झेली है।

  9. तू हर चीज मांग ले तुझ पर कुर्बान है ,बस एक जान मत मांगना,क्यूंकि तुम ही मेरी जान हो।

  10. मैं शुक्रगुज़ार हू मेरी इकलौती दुनिया का,जिसने असल चेहरा दिखा दिया सारी दुनिया का।

Gam Shayari Images

Gam Shayari Images In Hindi Pics
Gam Shayari Images In Hindi Pics
  1. सुकून न दे सकीं राहतें ज़माने भर की,जो नींद आई तेरे ग़म की छाँव में आई।

  2. रूठी जो ज़िंदगी तो मना लेंगे हम,मिले जो ग़म वो सह लेंगे हम,बस आप रहना हमेशा साथ हमारे,तो निकलते हुए आंसूओं में भी,मुस्कुरा लेंगे हम।

  3. निकल आते हैं आँसू हँसते-हँसते,ये किस ग़म की कसक है हर खुशी में।

  4. मेरी जिंदगी की कहानी भी बड़ी मशहूर हुई,जब मैं भी किसी के ग़म में चूर हुई,मुझे इस दर्द के साथ जीना पड़ा,कुछ इस कदर मैं वक़्त के हाथों मजबूर हुई।

  5. तुमने भी हमें बस एक दीये की तरह समझा,रात हुई तो जला दिया सुबह हुई तो बुझा दिया।

  6. मैं अपनी मोहब्बत में बच्चों की तरह हूँ,जो मेरा हैं वो बस मेरा हैं,किसी ओर को क्यों दू।

  7. बड़ा बुजदिल है वो तक़दीर लिखने वाला,जिसने ये ज़िंदगी का सफर तेरे बिन दे डाला।

  8. अब तो मेरी आँख में एक अश्क भी नहीं,पहले की बात और थी ग़म था नया नया।

  9. नज़र नवाज़ नज़रों में ज़ी नहीं लगता,फ़िज़ा गई तो बहारों में ज़ी नहीं लगता,ना पूछ मुझसे तेरे ग़म में क्या गुजरती है,यही कहूंगा हज़ारों में ज़ी नहीं लगता।

  10. ना मिलता ग़म तो बर्बादी के अफसाने कहाँ जाते,चमन होती अगर दुनिया तो वीराने कहाँ जाते,चलो अच्छा हुआ अपनों में कोई गैर तो निकला,सभी होते अगर अपने तो बेगाने कहाँ जाते।

Gam Shayari Photos

Gam Shayari Photos Download
Gam Shayari Photos Download
  1. मेरे अस्कों से भीगी हैं, जाने कितनी तस्वीर तुम्हारी,तुम झलक दिखाकर चली गयी, और बदल गयी तकदीर हमारी.

  2. ग़म-ए-आरज़ू तेरी राह में,शब्-ए-आरज़ू तेरी चाह में,जो उजड़ गया वो बसा नहीं,जो बिछड़ गया वो मिला नहीं।

  3. ज़िन्दगी यूँ ही बहुत कम हैं, मोहब्बत के लिएरूठ कर वक्त गवाने की ज़रूरत क्या हैं

  4. ग़लतफहमी बहुत बड़ी चीज़ है,जिसे हो जाए उसके लिए अज़ीज़ भी नाचीज़ है।

  5. अब तू ही कोई मेरे ग़म का इलाज कर दे,तेरा ग़म है तेरे कहने से चला जायेगा।

  6. अब तो मेरी आँख में एक अश्क भी नहीं,पहले की बात और थी गम था नया नया।

  7. कौन रोता है किसी और की खातिर ऐ दोस्त,सबको अपनी ही किसी बात पे रोना आया।

  8. हम रूठे तो किसके भरोसे,कौन आएगा हमें मनाने के लिए,हो सकता है, तरस आ भी जाए आपको,पर दिल कहाँ से लाये..आप से रूठ जाने के लिए..

  9. अकेला हो गया हूँ इस ज़माने में,इसलिए डरता हूँ सच बताने में,ग़म छुपाने की जरुरत अब नहीं पड़ती,क्यूँ माहिर हो गया हूँ मुस्कुराने में।

  10. हर दिन बस खुद से एक ही सवाल होता हैदर्द भरी आंखों से  “क्या उसे सच में फर्क नहीं पड़ता”..

Gham Bhari Shayari

Gham Bhari Shayari For Facebook
Gham Bhari Shayari For Facebook
  1. बिन धागे की सुई जैसी,मोहब्बत थी तुम्हारी.सीया हमारा दिल नहीं,मगर चुभती रही उम्र सारी।

  2. तेरी ज़ुल्फों की स्याही से न जाने कैसे,ग़म की ज़ुल्मत मेरी रातों में चली आई है।

  3. हमने सोचा के दो चार दिन की बात होगी लेकिन,तेरे ग़म से तो उम्र भर का रिस्ता निकल आया।

  4. ग़म-ए-हयात ने आवारा कर दिया वरना,थी आरज़ू कि तेरे दर पे सुबह-ओ-शाम करें।

  5. मेरे अस्कों से भीगी हैं, जाने कितनी तस्वीर तुम्हारी,तुम झलक दिखाकर चली गयी, और बदल गयी तकदीर हमारी..

  6. शायद उसे अजीज़ थीं मेरी उदासियाँ,जाने लगा तो ग़म भी मेरे नाम कर दिया।

  7. फर्क पड़ता है इसलिए तुमसे लड़ जाता हूँ,नहीं तो मुस्कुरा कर अलविदा कह देते।

  8. बिन धागे की सुई जैसी,मोहब्बत थी तुम्हारी,सीया हमारा दिल नहीं,मगर चुभती रही उम्र सारी।

  9. इतना भी करम उनका कोई कम तो नहीं है,ग़म दे के वो पूछते हैं कोई ग़म तो नहीं है?

  10. गम-ए-दुनिया में गम-ए-यार भी शामिल कर लो,नशा भरता है शराबें जो शराबों से मिले।

  11. अपनी तबाहियों का मुझे कोई ग़म नहींतुम ने किसी के साथ मोहब्बत निभा तो दी।

Gam Shayari – मुझे उम्मीद हैं आपको ये Gam Shayari In Hindi Image गम शायरी इन हिंदी इमेज वाला पोस्ट बेस्ट लगा होगा और अपने अपने पसंद की शायरी को Download और Copy करके Share कर दिया होगा, यहाँ आपको Gam Shayari, Dard Bhari Gam Shayari, Gham Shayari Status Hindi, Gam Shayari DP, 2 Lines Gam Shayari, Two Line Gam Shayari in Hindi, Gam Quotes Hindi और Gam Bhari Status In Hindi Images को Download करे और अपने दोस्तों, गर्लफ्रेंड को शेयर करे.