Gam Bhari Shayari – दोस्तों Best और Behtarin Shayari बेहतरीन शायरी के लिए आप HumariShayari.Com पर आते रहे, क्युकी हम रोज़ आपके साथ दुनिया भर से लायी हुए Best Shayari Collection बेस्ट शायरी कलेक्शन डालते रहते हैं. जैसे की आज Gam Bhari Shayari In Hindi With Images गम भरी शायरी इन हिंदी विथ इमेजेज के साथ शेयर करा हैं. इसे पहले भी हमने आपके लिए Gam Shayari गम शायरी वाला पोस्ट डाला हैं जिसे अपने खूब पसंद करा हैं इसिलय आज आप Sad Gam Bhari Shayari Hindi Image साद गम भरी शायरी हिंदी इमेजेज के Download डाउनलोड करने आये हैं. निचे आपको Best Gam Bhari Shayari बेस्ट ग़म भरी शायरी, Gam Bhari Shayari Photo गम भरी शायरी फोटो, Shayari Gam Bhari Shayari शायरी गम भरी शायरी देखने को मिलेगी। जिसे Gam Whatsapp Status व्हाट्सप्प स्टेटस पर लगा कर अपना गम काम कर सकते हैं, और Gam Bhari Shayari Hindi Mai For Girlfriend गम भरी शायरी हिंदी मई फॉर गर्लफ्रेंड, Boyfriend बॉयफ्रेंड के लिए डाली हैं. Gam Shayari
Gam Bhari Shayari – निचे आपको Best Dard Bhari Shayari बेस्ट दर्द भरी शायरी भी हैं ताकि आप कही और न जाये और अपने दर्द को दुसरो को शेयर कर अपना दिल हल्का करे. Gam Bhari Shayari In Urdu, Punjabi, Marathi,ग़म भरी शायरी इन उर्दू और Dard Bhari Shayari Pictures को डाउनलोड करके शेयर करे. Dard Bhari Shayari , Sad Gam Shayari Hindi साद गम शायरी इन हिंदी और Gam Bhari Shayari Status, Gam Status In English Language Font Text ग़म स्टेटस इन इंग्लिश लैंग्वेज फॉण्ट टेक्स्ट, Gujarati Gam Shayari, Gam Status For Whatsapp Dp And Facebook Gam Shayri. 2 Lines Gam Bhari Shayari And Two Lines Gam Bhari Shayari.
Gam Bhari Shayari ( गम भरी शायरी )

हम रूठे तो किसके भरोसे,कौन आएगा हमें मनाने के लिए,हो सकता है, तरस आ भी जाए आपको,पर दिल कहाँ से लाये..आप से रूठ जाने के लिए..
तुम खुद ही उलझ जाओगेमुझे ग़म देने की चाहत में,मुझमे हौंसला बहुत हैमुस्कुराकर निकल जाऊँगा।
सोचा था बताएँगे सब दर्द तुमको,पर तुमने तो इतना भीन पूछा की, खामोश क्यों हो।
नजरिया भी बहुत तबज़्ज़ो रखता है,तभी तो गरीब अक्सर खुश रहता है।
तू नाराज न रहा कर तुझे वास्ता है खुदा का,एक तेरा चेहरा देख हम अपना गम भुलाते है।
इंसान अगर मोहब्बत में पड़े तो ग़म में पड़ ही जाता है,क्योंकि मोहब्बत किसी को चाहे जितना भी करो,थोड़ा सा तो कम पड़ ही जाता है।
माना कि ग़म के बाद मिलती है मुस्कराहटें,लेकिन जियेगा कौन? तेरी बेरुखी के बाद।
उड़ता हुआ गुबार सर-ए-राह देख कर,अंजाम हमने इश्क़ का सोचा तो रो दिए,बादल फिजा में आप की तस्वीर बन गए,साया कोई ख्याल से गुजरा तो रो दिए।
दे गया ग़म मुझे तोहफे में मिला वो जब भी,मैंने एक शख्स को क्यूँ कर भला समझा अपना।
अजीब ज़ुल्म करती है तेरी यादें मुझे पर,सो जाऊ तो उठा देती हैं,जाग जाऊ तो रुला देती है।
2 Lines Gam Bhari Shayari

तकल्लुफों में ही हम गुज़ारेंगे ज़िन्दगी,वो सुकून देने वाली ,पास कहा है बंदगी..
तेरे हाथ से मेरे हाथ तक का जो फासला था,उसे नापते उसे काटते मेरी सारी उमर गुजर गयी।
गम यह नहीं के क़सम अपनी भुलाई तुमने,ग़म तो ये है के रकीबों से निभाई तुमने,कोई रंजिश थी अगर तुम को तो मुझसे कहते,बात आपस की थी क्यों सबको बतायी तुमने।
हाल-ए-दिल अपना क्या सुनाएं आपको,ग़म से बातें करना आदत है हमारी,लोग मरते हैं सिर्फ एक बार सनम,रोज पल-पल मरना किस्मत है हमारी।
बहुत चाहा उसको जिसे हम पा न सके,ख्यालों में किसी और को हम ला न सके,उसको देखकर आँसू तो पोंछ लिए,लेकिन किसी और को देखकर हम मुस्कुरा न सके।
मुझे ग़म भी उनका अज़ीज हैकि उन्हीं की दी हुई चीज़ है,यही ग़म है अब मेरी जिंदगीइसे कैसे दिल से जुदा करूँ।
कुछ पल के लिए मुझे अपनी बाहों में सुला दे,अगर आँख खुली तो उठा देना,और अगर न खुली तो दफना देना।
हर दफा दफ़न करता हू खुद में तुझे,हर दफा ज़िंदा होकर सताती है तू मुझे।
तुझको पा कर भी न कम हो सकी बेताबी दिल की,इतना आसान तेरे इश्क़ का ग़म था ही नहीं।
अगर वो पूछ ले हमसे कहो किस बात का गम है?तो फिर किस बात का गम है अगर वो पूछ ले हमसे।
Gam Bhari Shayari Images

तेरी ज़ुल्फों की स्याही से न जाने कैसे,ग़म की ज़ुल्मत मेरी रातों में चली आई है।
बहुत चाहा उसको जिसे हम पा न सके,ख्यालों में किसी और को हम ला न सके,उसको देखकर आँसू तो पोंछ लिए,लेकिन किसी और को देखकर हम मुस्कुरा न सके।
तमाम उम्र ताल्लुक़ का बोझ कौन सहे,उसे कहो के चुका ले हिसाब कितने हैं।
बहुत याद आते हो तुम,दुआ करो मेरी यादाश्त चली जायें।
बखूबी इतराये वो हमारी मोहब्बत को लेके,कीमत भी नहीं चुकानी पड़ी,और वापिस भी नहीं करनी पड़ी।
रहा यूँ ही नामुकम्मल ग़म-ए-इश्क का फसाना,कभी मुझको नींद आई कभी सो गया ज़माना।
निकल आते हैं आँसू हँसते हँसते,ये किस ग़म की कशक है हर खुशी में।
नींद आँखों में पिरोने की इजाज़त दे दे,ऐ शब-ए-ग़म अब हमें सोने की इजाज़त दे दे।
कदम कदम पे बहारों ने साथ छोड़ दिया,पड़ा जब वक़्त तब अपनों ने साथ छोड़ दिया,खायी थी कसम इन सितारों ने साथ देने की सुबह होते,देखा तो इन सितारों ने साथ छोड़ दिया।
आँसू होते नहीं बहाने के लिए,ग़म होते हैं पी जाने के लिए,मत सोचना किसी को पाने के लिए,वरना जिंदगी कम पड़ जाएगी,उसको भुलाने के लिए।
Gam Bhari Shayari Status

आज कल मेरी कमी भी उसे सताती नहीं,लगता है किसी और ने पूरी करदी है…
नींद भी अब तब आती है,मुझसे जब वो तेरे ख्वाबों की हामी भरवाती है।
जब तक अपने दिल में उनका गम रहा,हसरतों का रात दिन मातम रहा,हिज्र में दिल का ना था साथी कोई,दर्द उठ-उठ कर शरीके-गम रहा।
जब्त-ए-गम कोई आसमान काम नहीं फ़राज़,आग होते है वो आँसू जो पिये जाते हैं।
लोग कहते हैं वक्त किसी का गुलाम नही होता,फिर क्यूँ थम सा जाता है ग़मों के दौर में?
अभी कुछ दूरियां तो कुछ फांसले बाकी हैं,पल-पल सिमटती शाम से कुछ रौशनी बाकी है,हमें यकीन है कि कुछ ढूंढ़ता हुआ वो,आयेगा ज़रूर अभी वो हौंसले और वो उम्मीदें बाकी हैं।
ज़िन्दगी हमारी यूँ सितम हो गई,खुशी न जाने कहाँ दफन हो गई,लिखी खुदा ने मोहब्बत सबकी तकदीर में,हमारी बारी आई तो स्याही खत्म हो गई।
शुक्रिया तेरा मुझे मेरी औकात बताने के लिए..प्यार को खेल और मुझे मजाक बनाने के लिए।
वो हमें देखकर.उनका शर्माना याद आता है,बरसों गुज़रा ज़माना..
सुन कर तमाम रात मेरी दस्ताने-ग़म,वो मुस्कुरा के बोली बहुत बोलते हो तुम।
Gam Bhari Shayari Photo

चाहा था मुक़म्मल हो मेरे गम की कहानी,मैं लिख न सका कुछ भी तेरे नाम से आगे।
एक किरन भी तो नहीं ग़म की अंधेरी रात में,कोई जुगनू कोई तारा कोई आँसू कुछ तो होता।
जीवन का हर पन्ना तो रंगीन नही होता,हर रोने वाला तो गमगीन नही होता,एक ही दिल को कोई कब तक तोड़ता रहेगा,अब कोई जोड़ता भी है तो यकीन नही होता।
प्यार की राह में ग़म का अँधेरा आता क्यूँ है,जिसको हमने चाहा वही रुलाता क्यूँ है,वो मेरे नसीब में नहीं है तो खुदा,बार-बार हमें उसी से मिलाता क्यूँ है।
दिन मैं काम सोने नहीं देता,रात मैं एक नाम सोने नहीं देता।
कहीं हम तुम्हे भूल ना जाए,एक ये भी कारण है कि -हम तुम्हे लिखते है।
दुनिया भी मिली गम-ए-दुनिया भी मिली है,वो क्यूँ नहीं मिलता जिसे माँगा था खुदा से।
रात भर मुझको गम-ए-यार ने सोने न दिया,सुबह को खौफ-ए-शब-ए-तार ने सोने न दिया,शमा की तरफ मेरी रात कटी सूली पर,चैन से याद-ए-कद -ए-यार ने सोने न दिया।
तुम्हें पा लेते तो किस्सा ग़म का खत्म हो जाता,तुम्हें खोया है तो यकीनन कहानी लम्बी चलेगी।
भटकते रहे हैं बादल की तरह,सीने से लगा लो आँचल की तरह,ग़म के रास्ते पे ना छोड़ना अकेले,वरना टूट जाएँगे पायल की तरह।
Gam Bhari Shayari In Urdu

अभी दर्द नहीं हुआ है उनकोअभी वो इश्क नहीं समझेंगे…
खुश्क आँखों से भी अश्कों की महक आती है,मैं तेरे गम को ज़माने से छुपाऊं कैसे।
मेरे गम ने होश उनके भी खो दिए,वो समझाते समझाते खुद ही रो दिए।
न हारा है इश्क न दुनिया थकी है,दिया जल रहा है हवा चल रही है,सुकून ही सुकून है खुशी ही खुशी है,तेरा ग़म सलामत मुझे क्या कमी है।
न हिज्र है, न वस्ल है, अब इसको क्या कहें,फूल शाख पर तो है मगर खिला नहीं रहा।
दर्द की भी अपनी ही एक अदा है !वो भी सिर्फ सहने वालों पर ही फिदा है…
वो नहीं तो मौत सही, मौत नहीं तो नींद सही,कोई तो आए शब-ए-ग़म का मुकद्दर बन कर।
ये गम के दिन भी गुजर जायेंगे यूँ ही,जैसे वो राहतों के ज़माने गुजर गए।
हद से बढ़ जाये ताल्लुक तो ग़म मिलते हैं,हम इसी वास्ते अब हर शख्स से कम मिलते हैं।
हम भी कभी मुस्कुराया करते थे,उजाले मेरे दर पर शोर मचाया करते थे,उसी दिए ने जला दिया मेरे हाथों को,जिस दिये को हम हवा से बचाया करते थे।
Sad Gam Bhari Shayari

वक्त के साथ कई दर्द मेरी जानअब पुराने निकले,कुछ गम ऐसे थे मेरी जानजो तेरे बहाने निकले….||
यह गम के दिन भी गुजर जायेंगे यूं ही,जैसे वह राहतों के जमाने गुजर गए।
तेरे हर ग़म को अपनी रूह में उतार लूँ,ज़िन्दगी अपनी तेरी चाहत में संवार लूँ,मुलाक़ात हो तुझसे कुछ इस तरह मेरी,सारी उम्र बस एक मुलाक़ात में गुज़ार लूँ।
ग़म किस को नहीं तुझको भी है मुझको भी है,चाहत किसी एक की तुझको भी है मुझको भी है।
वो एक रात जला तो उसे चिराग कह दिया,हम बरसों से जल रहे हैं कोई तो खिताब दो।
उल्फत का अक्सर यही दस्तूर होता है,जिसे चाहो वही अपने से दूर होता है,दिल टूटकर बिखरता है इस कदर,जैसे कोई कांच का खिलौना चूर-चूर होता है….||
मेरे ग़म ने होश उनके भी खो दिए,वो समझाते समझाते खुद ही रो दिए।
वो साथ थी तो मानो जन्नत थी ज़िन्दगी,अब तो हर सांस जिंदा रहने की वजह पूछती है।
लोग पढ़ लेते हैं आँखों से दिल की बात,अब मुझसे तेरे ग़म की हिफाजत नहीं होती।
जीने का मतलब मैंने मोहब्बत में पा लिया,जिसका भी ग़म मिला उसे अपना बना लिया,आप रोकर भी ग़म न हल्का कर सके,मैंने हँसी की आढ़ में हर ग़म छुपा लिया।
Love Gam Bhari Shayari

मोहब्बत कि ज़ंज़ीर से डर लगता है,कुछ अपनी तकलीफ से डर लगता है,जो मुझे तुजसे जुदा करते है,हाथ कि वो लकीरो से डर लगता है….||
दो कदम तो सभी चल लेते हैं पर,ज़िन्दगी भर साथ कोई नहीं निभाता,अगर रो कर भुला सकते यादें,तो हँस कर कोई अपने गम न छुपाता।
दोनों जहाँ तेरी मोहब्बत में हार के,वो जा रहा है कोई शब्-ए-गम गुजर के।
ये मायूस सफर और ये ग़मगीन शाम,मैं रुक तो जाऊं मगर कोई रोकता नहीं।
मोहब्बत भी, शरारत भी, शराफत भी, इबादत भी,बहुत कुछ करके देखा फिर भी हम तेरे न हो पाए।
मज़बूरी में जब कोई जुदा होता है,ज़रूरी नहीं कि वो बेवफ़ा होता है,देकर वो आपकी आँखों में आँसू,अकेले में वो आपसे ज्यादा रोता है…
झूठ कहते हैं लोग कि मोहब्बत सब छीन लेती है,मैंने तो मोहब्बत करके ग़म का खजाना पा लिया।
इलाही उनके हिस्से का गम भीमुझको अता कर दे,के उनकी मासूम आँखों मेंनमी देखी नहीं जाती।
जिसे गुजरे दिन के ग़म से नहीं फुर्सत,उसको नए साल की मुबारकबाद क्या देना।
Gam Bhari Shayari – मुझे उम्मीद हैं आपको ये Gam Bhari Shayari गम भरी शायरी इन हिंदी वाला पोस्ट बेस्ट लगा होगा और अपने इसे अपने दोस्तों और रिस्तेदारो को शेयर कर दीया होगा। Gam Pe Shayari Hindi और Ga Bhari Shayari Images, Gham Bhari Status Hindi, Gham Bhari Shayari Urdu ग़म भरी शायरी उर्दू। Very Sad Gam Shayari को डाउनलोड करके इंस्टाग्राम पर शेयर करे. Gam Pe Shayari Hindi गम पे शायरी हिंदी मैं और टूटे दिल गम शायरी फोटो।