Famous Shayari – आज HumariShayari.Com आपके लिए दुनिया भर से लायी हरि Best Famous Shayari in Hindi With Images के साथ डाली हैं ताकि आप इन्हे Download करके अपने Whatsapp Status और Facebook Shayari Story पर Share करे और निचे आपको Behtarin Famous Shayari देखने को मिलेगी, जैसे की Rahat Indori Famous Shayari की महान Shayar की शायरी देखने को मिलेगी और Famous Shayari Status in Hindi, Famous Shayari For Girlfriend In Hindi और Famous Shayari For Lovers In Hindi With Image के साथ Photo भी देखने को मिलेगी। Famous Love Shayari In Urdu And English Language Font Text के साथ डाली हैं Parivar Shayari
Famous Shayari – Famous Shayari On Life In Hindi With Pictures के साथ Download करे और Famous Shayari On Love In Hindi जैसी Behatrin Shayari को Copy करके Whatsapp पर Share करे. Jaun Elia Famous Shayari in Hindi मैं देखने को मिलेगी और Urdu Poetry Famous Shayari Hindi Image, 2 Lines Famous Shayari, Two Lines Famous Shayari Photo Download Free और Famous Quotes in Hindi With Image, Motivational Famous Shayari, Best Famous Shayari Collection, Shayari On Famous Hindi को Status पर शेयर करे.
Famous Shayari ( फेमस शायरी )

ना किसी को बांधना जानो,ना किसी से बंधना जानो,ये ज़िन्दगी का आसमान तुम्हारा हैबस खुद में पंख लगा उड़ना जानो.
वो रईस था,फिर भी डरता रहा दान देने से,और एक गरीब ने पलक झपकाते ही,देने के लिए हाथ आगे बढ़ा दिया।
हाथ में थाम कर शराब की बोतल,रात भर छत पर बैठा रहता हूँ,काश कोई तारा टूटे और में मांग लू तुझे,इस उम्मीद में तुझे याद कर रोता रहता हूँ.
समझ नहीं आता आजकल के लोग,ताने देते-देते बात करते है या,बात करते-करते ताने देते है.
लोगों को साथ में ज़रूर रखो,मगर सोच में नही..
मुझे छोड़ कर वो चैन से ना रह पाती हैसुना है मुझे छोड़ कर वो बहुत पछताती है
जिन लोगों का शौक उनका काम ही हैउन्हें किसी और शौक की क्या ज़रूरत !!
ज़िन्दगी जीनी है होशो-हवाज़ में जीयो,मर-मर के जीने से तो अच्छा मौत ही भली है।
मेरे अंदर कोई शक़्स समाया है,मेरा दिल मेरे बस में नहीं रहा,जिसे याद कर मुझे रोना आया है,यह दिल उसका गुलाम सा लगता है
किसी और के लिए अपने आप कोबदलने की ज़रूरत नहीं हैक्यूंकि कही ऐसा ना होकि जब आप किसी के लिए बदलेतो वो इंसान ही बदल जाए.

Famous Shayari On Love

गलती करते सब है,मगर ज़ाहिर सिर्फ दूसरों की करते है।
मेरी साँस मेरी ज़िंदगी हो तुम,मेरा पहला इश्क़ और प्यार हो तुम,करते हैं प्यार तुझे हद्द से भी ज्यादा,मेरे जीने की एक वजह हो तुम.
हम खुद ही अपना साथ देने में कतराते हैतो अगर दुसरे साथ ना दे,तो इसमें उनका क्या दोष ??
वो सिर्फ बातों से अपने थे,ना कि ज़ज़्बातों से।
अपने सवालों में उलझ गया हूँतेरा इंतेज़ार करूँ या अब नहींतू लौट कर ना आई तो क्या करूँगाइस दिल पे एतबार करूँ या नहीं..
साथ रहने के लिए एक दुसरे कि गलतियों को,सहना होता है ना की सुधारना होता है.
मोहबब्त का खेल भी निराला है,जो मिल नही सकता,उसीके लिए पागल कर डाला है।
सोचती हु बदल दूँ आज आज से ठिकाना अपना,गालियां मुहोब्बत की रास आने लगी है
कभी-कभी समझ नहीं आता कि क्या करू मैं,क्यूंकि ना तो किसी को हमारी,ख़ामोशी भाती है और ना हमारी बाते..
हद से वो भी गुज़रे,हद से हम भी गुज़रे,वो हमें रुलाने में,हम उन्हें भुलाने में।

Famous Shayari On Life

हो खुशी भी हमको हासिल यह जरूरी तो नहीं,गम छुपाने के लिए भी मुस्कुरा लिया करते हैं.
लोग आपको ये २ चीजें बिलकुल मुफ्त में देंगे,,एक तो आपके बारे में राय और दूसरा आप पर इलज़ाम.
काश वो !! हमारी बेगम बनते,हम खुद-ब-खुद बिना गम के हो जाते..
थाम लेना मेरा हाथ कभी पीछे जो छूट जाओ,मना लेना मुझे जो तुमसे कभी रूठ जाऊं,माना में ना समझ हूँपर वो तारा हु जो आपकी हर आरज़ू के लिए टूट जाऊं..
मोहब्बत में जान की दरकार नहीं होती,होती है एक बार, बार-बार नहीं होती।मेहबूब को मनाने की कोशिशें होती है,और ये कोशिशें कभी बेकार नहीं होती।
ज़रा-सी भूल क्या हुई,दुनिया सारी अच्छाइयां भूल गयी।
कमी खल रही है तेरी बड़ी जोर से,चले आओ न करीब किसी ओर से..!!
हमे समझाया जाता है कि,कोई कुछ बोले तो चुप हो जाओ,पर आज कल के ज़माने में लोग,चुप रहने वालो को कमज़ोर समझ लेते है.
तूने दर्द दिया तकलीफे दी,इतना सब दिया ज़िन्दगी,फिर भी मैं तुझसे मोहब्बत ना करू।
मुझसे बिछड़ते वक़्त अलविदा तो कहा होता,दिल को अब तक उम्मीद है कि आओगे अलविदा कहने..

Famous Shayari In Urdu

लोग कहते है कि झूठ बोलना बुरी बात हैमगर कभी-कभी स्थितिया झूठ बोलने के लिए,मजबूर कर देती है..
कितनी ही आवाज़ करलो अपने गमों की,ये तकलीफें तुम्हारी है तो चुपचाप तुम्हे ही सहनी होंगी।
हमसे मिलकर वो क्या गज़ब ढाने लगे..ईश्वर को छोड़ हमारी कसम खाने लगे…..!!
ना पूछो मुझसे मोहब्बत क्या है,ये तो मेरे दीवाने दिल की दासता है.किसी ने पूछा मुझसे कब से जानते हो इश्क़ को,मैंने कहा मेरा तो इससे सदियों से वास्ता है।
ये अश्क़ ही है जो राज़ खोलते है,वरना झूठी हंसी तो मेरे अंदर मर रहे,मुझको ही छुपा देती है।
क्यों कामयाबियों का करूं ज़िक्र फख्र से,नाकामियों ने भी सिखाई है जिंदगी.
लोगो की तरफ आसक्ति उन लोगो की होती हैजिनके अन्दर खुद के लिए प्यार की कमी होती है.
मोहब्बत की महकती हवा क्या चली,अपने साथ उड़ाकर मेरा सुख-चैन ले गयी।
महफ़िल में तेरे कद्रदाँ यूँ तो हजार हैं,महसूस करके देखिए कोई जो मुझ सा हो.
हमेशा खुश रहने की दुआ मत दो मुझे,पल-पल मुस्कुराने की सज़ा मुझे मालूम है.जैसे-तैसे मैं अपने दिनों को बिताता हु,जनम-जनम जीने की रज़ाए बेफिज़ूल है।
Famous Shayari in Hindi

ना जाने कैसी तृष्णा है येशोहरत की नहीं हैं कोई कमीफिर भी दिख रही है आँखों में नमी।
क़यामत टूट पड़ती है ज़रा से होंठ हिलने पर….,ना जाने क्या हस्र होगा जब वो मुस्कुरायेंगे…!!
जिसके स्वाभाव में दुखी रहना होता हैउसे कोई सुख सुखी नहीं कर सकता.
चमकना है अगर सितारों की तरह,पूरी जुनूनीयत के साथ जलना होगा।
प्यार ज़िन्दगी को सजाने लगता हैज़िन्दगी से सब गम मिटाने लगता हैफिर एक वक्त ऐसा भी इसमें आता हैजब हँसते हुए चेहरे को रुलाने लगता है
ज़िन्दगी में गलती करने से कभी ना डरना,इंसान का स्वभाव ही होता गलती करना।पुरानी गलतियों से हमेशा सीखते हुए,हर बार कोई नयी गलती किया करना।
ये रिश्ते अपनी चलाने नहीं देते,और अगर इनकी भी सुने,तो भी ये शिकायतें सुनाते है।
जवान रात में तुम छत पर चले आना,अपने हुस्न को ज़रा पर्दे में छुपा लाना,कहीं तेरा हुस्न देख चाँद जलने ना लगे.
कभी-कभी समझ नहीं आता,कि मुझमे ही इतनी बुराई हैया दुनियावालों को हीआदत है बुराई देखने की..
सच्चे रिश्तो में कभी-कभार कड़वाहट होती हैमगर मिलावट नहीं।
Famous Status In Hindi

वक़्त ने ज़ख़्म दिए जो वो कैसे बताएं,जिसने जीना सिखाया उसको कैसे भूल जाएं..
जब किसी बात का जवाब ना हो तो,चुप हो जाना ही सही हैबजाय गलत शब्द बोलने के..
आवाज़ दी उन्हें पर कोई जवाब ना आया,क्या वो हमें सुन्ना नहीं चाहते,या सुनकर जताना नहीं चाहते।
वो बीते लम्हों को भुला दूँगा एक दिन,जिस दिन मर गया कुछ याद नही रहेगा..
ज़िंदगी कोई मंज़िल नहीं,ये तो बस सुहाना सफर है.इस सफर का मज़ा लोंगे,तभी ज़िन्दगी बसर है.
खुद के अंदर ही जनाब रखलो अपने गम,दुनिया वालो को आदत है तमाशा बनाने की..
बेवफा कह कर तोड़ दिए सब रिश्ते बीच के,हमें तलाश है मुद्दत से अपनी बेवफाई की.
ज़िन्दगी कुछ ऐसी जीयो कि,दुनिया को अपना बना लो,मगर खुद किसी के मत बनो..
बहुत दिन बाद आज बारिश का आना हुआ है,इस बारिश के साथ कुछ लमोहों की यादों का आना हुआ है.
हम किसी को नहीं बदल सकते,सिवाय खुद केऔर अगर खुद में बदलाव कर लिया,तो सब बदले नज़र आएँगे.
Rahat Indori Famous Shayari

तू जो कहे तो तुझे मांग लू खुदा से,तू जो चाहे तो तुझसे इश्क़ कर लूं,खुदा से जो भी मांगा मिला है आज तक,तेरी इजाज़त हो तो तुझे मांगने की दुआ कर लूं..
आसमां के परींदो से उड़ना सीख लो,सूरज की गर्मी की तरह तपना सीख लो.चाहे कैसा भी रास्ता हो मंज़िल का,बस सपनों की राहों में चलना सीख लो।
Famous Shayari – मुझे उम्मीद हैं आपको हमारा ये Famous Shayri फ़मौसे शायरी पोस्ट पसंद आया होगा क्युकी हमने Best Shayari Collection शेयर करा हैं, ताकि आपको अपने पसंद की Best Romantic Shayari और Famous Life Shayari Hindi और Famous Shayari Photo Download Free, Sher O Shayari On Famous Hindi And Famous Shayari Pics के साथ देखने को मिलेगी।