Family Shayari – हमारे भारत मैं सभी अपनी Family के साथ रहते हैं और खूब प्यार से एक दूसरे का साथ देते हैं, इसी Parivar को और सुख देने के लिए हमने आज Family Shayari In Hindi With Images के साथ डाली हैं ताकि आप अपने परिवार को खूब प्यार दे. अगर आप अपनी Family को Miss कर रहे हैं और आपको कोई Best Shayari on Family को ढूंढ रहे हैं तो आप आज सही जगह पर हैं क्युकी यहाँ आपको दुनिया भर से Best Parivar Shayari Images और Family Status in Hindi For Whatsapp Status And Facebook Story, Instagram.
Family Shayari – हमारा Parivar सुख दुःख मैं एक साथ रहता हैं और इसी परिवार को साथ रखने के लिए हमने निचे कुछ Love Parivar Shayari, Family Shayari Image, Hindi Shayari For Family जैसी Best Beautiful Family Shayari Collection हैं जिसे आप Download या Copy करके अपने Whatsapp Status पर लगा कर Family का प्यार प् सकते हैं Sweet Family Shayari Image और Sweet Home Shayari, Family Shayari DP, Family Shayari In English Language Font Text के साथ Family Shayari Photo भी देखने को मिलेगी, Sweet Family Shayari in Hindi Mai और Love Family Shayari, Sad Family Shayari Pictures, Pyari Family Shayari Pics डाउनलोड फ्री मैं और Share करे. Parivar Shayari In Gujrati, Punjabi, Tamil, Marathi More Language.
Family Shayari ( फॅमिली शायरी )

कौन छोटा कौन बड़ा,नहीं होना चाहिए यह झगडा,परिवार तभी फले-फूले.जब सभी सदस्य दोस्त बने.
इस प्यारी सी दुनिया में एक छोटा सा मेरा परिवार है,खुशियाँ मुझे इतनी मिलती है जैसे रोज कोई त्यौहार है.
ना कोई रास्ता आसान चाहिए,ना ही कोई सम्मान चाहिए,एक ही चीज माँगते है रोज ऊपर वाले से,परिवार के चेहरे परहर पल प्यारी से मुस्कान चाहिए..
माँ-बाप का दिल जीत लो,कामयाब हो जाओगे,वरना सारी दुनिया जीत कर भी हार जाओगे ।
परिवार से बड़ा कोई धन नही,पिता से बड़ा कोई सलाहकार नही,माँ की छांव से बड़ी कोई दुनिया नही,भाई से अच्छा कोई भागीदार नही,बहन से बड़ा कोई शुभचिंतक नही,इसलिये “परिवार” से बड़ा कोई जीवन नही…
उस गरीब को अपने परिवार के लिए लड़ते देखा है मैने,जीवन मे पहली बार डर को भी डरते हुए देखा है मैने.
मकान तो ईट-पत्थर का बन जाता हैमगर घर-रहने वालो के दिलों के प्रेम से बनता है
जहाँ सूर्य की किरण हो वहीं प्रकाश होता है,और जहाँ प्रेम की भाषा हो वहीं परिवार होता है.
न जाने कितनो से मैंने इश्क कियापर हर किसी ने मेरे दिल को तोड़ा,अच्छे हो या बुरे हो हालात परमेरे परिवार ने कभी मेरा साथ नहीं छोड़ा.
पता है अब तक नही बदला,हमारा वही घर है वही किस्सा हमारा ।

Family Status in Hindi

ना कोई राह आसान चाहिए,ना ही हमें कोई पहचान चाहिए,एक ही चीज माँगते है रोज भगवान से,अपनों के चेहरे पर हर पल प्यारी से मुस्कान चाहिए…
भाई – बहन , पिता – माता फरिश्ते है,खुदा के सब बढ़के इनसे जहाँ मे कोई भी दौलत नही होती ।
कागजो को एक साथ जोडे रखने वाली,पिन ही कागजो को चुभती है,
ना कोई राह आसान चाहिए,ना ही हमें कोई पहचान चाहिए,एक ही चीज माँगते है रोज भगवान सेअपनों के चेहरे पर हर पल प्यारी से मुस्कान चाहिए…
मेरा घर एक मंदिर हैंऔर मेरे माँ बापइस मंदिर के भगवान्और मैं इस मंदिर का पुजारी.
उस गरीब को अपने परिवार के लिए लड़ते देखा है मैने,जीवन मे पहली बार डर को भी डरते देखा है मैने ।
जिन्दगी में किसी का साथ काफी है,कंधे पर किसी का हाथ काफी हैं,दूर हो या पास फ़र्क नही पड़ता,सच्चे रिश्तों का तो बस एहसास काफ़ी हैं…
मुझे प्यार है अपनी माँ के हाथो से,न जाने कितने बार मुझे गिरने से संभाला होगा ।
रिश्ते संजोने के लिये एक इंसान झुकता चला गया,और लोगो ने इसे उसकी औकात समझ लिया.
एक अरसे से मुझको कहीं नजर नहीं आये,बच्चे जबसे कमाने लगे कभी घर नहीं आये,मेरी हालत देख कर सोचता है वो परिंदा भीअच्छा हुआ कि मेरे बच्चों के पर नहीं आये.

Family Quotes In Hindi

बड़े अनमोल है ये भाई के रिश्तें,इनको तू बदनाम ना कर,मेरी जायदाद भी तू ले ले मेरे भाई,घर के बीचो बीच में दीवार ना करमाँ बाप के प्यार का अपमान न कर..
माँ – बाप हमे शहजादो की तरह पालते है,लिहाजा हमारा फर्ज है की,बुढ़ापे में हम उन्हे बादशाहो की तरह रखे ।
साथ नही रहने से रिश्ते नही टूटा करते,वक्त की धुंध से लम्हें नही टूटा करते,लोग कहते हैं मेरा सपना टूट गया,टूटी नींद हैं सपने नही टूटा करते..
जिस तरह से एक पेड़ की जड़ उस पूरे पेड़ को जिन्दा रखती हैउसी तरह से एक परिवार का प्यार परिवार को बनाए रखती है।
मुझे मोहब्बत है अपने हाथों की सब उँगलियों से,ना जाने कौन से ऊँगली पकड़ के”माँ” ने मुझे चलना सिखाया होगा…
बेमतलब की जिन्दगी का अब सिलसिला खत्म…अब जिस तरह की दुनिया उसी तरह के हम…
माँ मेरी ममता की मूरत, पिता जी ज्ञान के सागरबहने घर का सम्मान, मेरा भाई मेरी जानइनके बिना मैं कुछ नहींमेरा परिवार मेरी जान..
भगवान की पूजा करने से पहले अपने माँ – बाप की पूजा करो ,क्योकि माँ-बाप भगवान का ही रूप है ,वह अपने बारे मे बाद मे पहले तुम्हारे बारे मे सोचते है ।
रिश्तों को मजबूत बनाने के लिए,एक छोटा सा उसूल बनाते हैं,रोज कुछ अच्छा याद रखते हैं,और कुछ बुरा भूल जाते है…
माता – पिता घर की शान हैबड़ा भाई घर की पहचान एक – दूजे पे जान निसार है ,ऐसा मेरा घर – परिवार है ।

2 Line Family Shayari

किस्मत से मिला है प्यार भरा परिवार,मिले यही जन्म-जन्म है बस दरकार।रखूंगी मैं अपने परिवार को संभालकर,नहीं तो यह रह जाएगा बिखरकर।
लड़ाई-झगड़े तो परिवार में होते है,पर एक-दुसरे का कभी हाथ नहीं छोड़ते है.
खुदा करे वो पल कभी खतम न हो,जिन लम्हों में मेरे माता पिता मुस्कुरा रहे हो..
मिट्टी के मटके की कीमतऔर परिवार की कीमत सिर्फ वही जानते हैजो इन्हे बनाते है ।
माँ-बाप का दिल जीत लो,कामयाब हो जाओगे,वरना सारी दुनिया जीतकर भी हार जाओगे…
मेरे लिए पैसा कुछ हैऔर परिवार बहुत कुछ ।
इज्ज़त वो अनमोल उपहार है,जो आप कभी भी किसी को भी दे सकते है
जब मैं अपने परिवार के लोगो के चेहरे पर मुस्कान देखता हूँ,ऐसा लगता है कि दुनिया की सारी खुशियाँ मेरे ही नसीब में आ गई है.
वो हर बार तुम्हे अपनाएंगेचाहे हर बार उन्हें ठुकरा देनाअगर माँ बाप से बड़ी कोई मोहब्बत मिलीतो मुझे जिन्दा दफना देना..
दुःख मे जो अपनो के साथ खड़ा होता है,असल मे वही परिवार मे सबसे बड़ा होता है ।

Love Family Shayari

बड़े अनमोल है ये खून के रिश्तें,इनको तू बेकार ना कर,मेरा हिस्सा भी तू ले ले मेरे भाई,घर के आँगन में दीवार ना कर.
कैकैसेी हालात हो , थामे रखते हाथ ,परिवार कभी न छोड़ता ,चाहे दुनिया छोड़े साथ ।
रिश्तों को मजबूत बनाने के लिए,एक छोटा सा उसूल बनाते हैं,रोज कुछ अच्छा याद रखते हैं,और कुछ बुरा भूल जाते है…
बड़े अनमोल है ये खून के रिश्तें इनको तू बेकार ना कर,मेरा हिस्सा भी तू ले ले मेरे भाई घर के आँगन में दीवार ना कर…
जिस तरह से एक पेड़ की जड़उस पूरे पेड़ को जिंदा रखती हैउसी तरह से एक परिवारका प्यार परिवार को बनाए रखती है/
दुनिया के लिए आप एक व्यक्ति है ,लेकिन परिवार के लिए आप पूरी दुनिया है ,इसलिए आप अपना ख्याल रखे ।
मुझे मोहब्बत है अपने हाथोंकी सब उँगलियों से,ना जाने कौन से ऊँगली पकड़ के,“ माँ ” ने मुझे चलना सिखाया होगा…
बुरे हो लाख हम फिर भी वो हम पर जान देते है,मेरी खामोशी मे भी मेरे परिवार वाले मेरा दर्द पहचान लेते है ।
आपको लाखों लोग मिल जायेंगे लेकिन,लाखों गल्तियों को बार-बार माफ़ करने वाले,परिवार वाले कभी नहीं मिलेंगे।
सब ने पूछा बहु दहेज़ में क्या क्या लाई,किसी ने ये न पूछा बेटी क्या छोड़ आई…

Sad Family Shayari

आज परिवार ही तेरी जान हैParivaar के बिना तू पूरा बेजान हैजी ले हर लम्हा खुशी का उनके साथक्योंकि परिवार ही तेरी शान है.
एक पेड़ ही तो है जो सभी प्राणियो को छाँव देता है,और एक परिवार ही तो है जो घर के लोगो को आधार देता है ।परिवार पर शायरी
अजनबी दुनिया की उलझी हुई सी राहों में,जाने कैसे फंस गई रिश्तों की गुफाओं में,मेरी साँसों पर भी मेरे अपने हक़ जताते हैं,बहुत घुटन हैं मेरे आशियाने की हवाओं में…
मुसीबत मे खड़ा जो साथ बन दीवार होता है,हमारा हौसला हिम्मत वही परिवार होता है ,कबड़े मजबूत दुनिया मे लहू के रिश्ते होते है ,कहाँ सबके नसीबो मे लिखा ये प्यार होता है ।
माता-पिता घर की शान है,बड़ा भाई घर की पहचान है।एक-दूजे पे जान निसार है,ऐसा मेरा घर-परिवार है।
बहुतों से मैंने मुहब्बत कीऔर बहुतों ने मेरी दिल को तोड़ा,अच्छे हो या बुरा हर हालात मेंमेरे परिवार ने कभी मेरा साथ नहीं छोड़ा।
दुनिया सच कहती है love अंधा होता है,क्योंकि माँ ने हमें बिना देखे हीहमें अपनी जिंदगी में अपना लिया थाऔर बिना जाने ही प्यार किया था..
हर मर्ज का इलाज नही दवाखाने में,कुछ दर्द चले जाते है, परिवार के साथ मुस्कुराने में ।
मुफ्त मे सिर्फ माँ-बाप का प्यार मिलता हैइसके बाद… दुनिया मे हर रिश्ते के लिए कुछ चुकाना पड़ता है।
हर बार गल्तियों का कसूर नहीं होता,कभी कुछ रिश्ते शक करने से भी ख़त्म हो जाते है।

Parivar Shayari in Hindi

मुझे मोहब्बत है अपने हाथोंकी सब उँगलियों से,ना जाने कौन से ऊँगली पकड़ के“माँ” ने मुझे चलना सिखाया होगा…
भगवान की पूजा करने से पहलेअपने मां-बाप की पूजा करोक्योंकि मां-बाप bhagwan का ही रूप है..
परिवार ही जाना है, परिवार से ही सम्मान है,मोहब्बत परिवार की मतलब से नही है,मतलब परिवार को मोहब्बत से है ।
परिवार मे हो विश्वास और समझदारी,तो कोई भी कष्ट ना लगे भारी और जहाँ विश्वार की डोर हिले,वहाँ होने लगे बेफिजूल शिकवे- गले ।
ये जिन्दगी की जंग ही कुछ ऐसी है,अगर हार गए तो पीछे छूट जाओगे,और अगर जीत गए तोतुम्हारे अपने पीछे छूट जायेंगे।
तेरे बूढ़े माँ-बाप अब तेरे साथ रहना चाहते है,अपनी अधूरी ख्वाहिशों को वो अब पूरा करना चाहते है.
मुझे प्यार है अपनी माँ के हाथो सेन जाने कितने बार मुझे गिरने से संभाला होगा..
हर घर में खुशी की फुहार हो,हर आंगन मे सुबह शाम मस्ती की बहार हो,खुशियो की नदियाँ बहती रहे सब के दिलो में,ऐसे ही सदा हंसता और मुस्कुराता घर परिवार हो..
आपको लाखो लोग मिल जायेंगे,लेकिन लाखो बार माफ करने वाला परिवार नही मिलेगा ।
इस दुनिया के लिए आप एक इंसान हैमगर आपके परिवार के लिए आप पूरी दुनिया है

Family Shayari Images

जिन्दगी में किसी का साथ काफी है,कंधे पर किसी का हाथ काफी हैं,दूर हो या पास फ़र्क नही पड़ता,सच्चे रिश्तों का तो बस एहसास काफ़ी हैं…
आप अमीर हो अगर आपके पास अपना परिवार हैपैसो का क्या है आज है तो कल नहीं है..
परिवार से बड़ा कोई धन नही,पिता से बड़ा कोई सलाहकार नही,माँ की छांव से बड़ी दुनिया नही,भाई से अच्छा कोई भागीदार नही,बहन से बड़ा कोई शुभचिंतक नही ।
माँ मेरी ममता की मूरत ,पिता जी ज्ञान के सागर,बहने घर का सम्मान ,मेरा भाई मेरी शान,इसके बिना मै कुछ नही , मेरा परिवार मेरी जान ।
परिवार में एक-दूजे का साथ है होता,कोई सदस्य कभी हिम्मत ना खोता।ख़ुशक़िस्मत होते है वो जिन्हे परिवार मिला,वरना यह हर किसी के नसीब में नहीं होता .
यूँ ही न अपने मिजाज को चिडचिडा कीजिये,कोई बात छोटी करें तो दिल बड़ा कीजिये…
जिस तरह से धीरे धीरेकुम्हार मटका बनाता हैंउसी तरह से परिवार बनता हैंपर बस इसे कभी मटके की तरहफोड़ मत देना..
जो दिन परिवार के साथ बीते,वो जिन्दगी और जो दिन बिन परिवार के बीते वो उम्र है ।
वो हर बार तुम्हे अपनाएंगे,चाहे हर बार तुम्हे अपनाएंगे,चाहे हर बार उन्हे ठुकरा देना,अगर माँ – बाप से बड़ी कोई मोहब्बत मिलीतो मुझे जिन्दा दफना देना..
विश्वास के सीमेंट से अपने परिवार को जोड दे..और प्यार के तेल से गुस्से का जंग खोल दे

Pariwar Shayari In Hindi

मूरत ईश्वर की बनने को कुम्हार के हाथों आकार चाहिए,ऐसे जीवन की नैया खेने को परिवार रुपी पतवार चाहिए।
आज लाखो रूपए बेकार हैउस एक रूपए के सामनेजो कभी माँ स्कूल जाते वक़्त देती थी..
इस प्यारी सी दुनिया मे एक छोटा सा मेरा परिवार है,खुशियाँ मुझे इतनी मिलती है जैसे रोज कोई त्योहार है ।
मेरा घर अक मंदिर है,और मेरे माँ – बाप इस मंदिर के भगवान,तथा मै इस मंदिर का पुजारी हूँ ।
- अगर ज़िन्दगी एक सफर है तो परिवारउस सफर का सबसे सुन्दर हमसफ़र है.
अपनों का दिल दुखाया नहीं जाता हैं,दिलों में जो भी हो गिले और शिकवेउन्हें भुलाकर मुस्कुराया जाता हैं.
जिसके पास परिवार नहीं हैउससे पूछो family क्या होता हैजब कभी भी जिंदगी में कोई मुश्किल होतो परिवार ही हैं जो हमेशा साथ खड़ा होता है
मुझे मोहब्बत है अपने हाथो की सब उंगलियो से ,ना जाने कौन से उंगली पकड़ के ,“ माँ ” ने मुझे चलना सिखाया होगा ।
न जाने कितनो से मैने इश्क किया,पर हर किसी ने मेरे दिल को तोड़ा,अच्छे हो , या बुरे हो हालात पर ,मेरे परिवार ने कभी मेरा साथ नही छोड़ा ।
ज़िन्दगी में सबसे ख़ास होता है परिवार,हर सदस्य करता एक-दूजे को प्यार,आपस में एक-दूजे को समझा करते हैकैसी भी हो घडी साथ दिया करते है .
Shayari On Family

माँ-बाप का दिल जीत लो,कामयाब हो जाओगे,वरना सारी दुनिया जीतकर भी हार जाओगे…
दिखावे के रिश्तो में रहने से अच्छा हैउनके साथ रहो जहा तुम्हे सबसे जादा प्यार दिया जाता है
कौन छोटा , कौन बड़ा , नही होना चाहिए यह झगड़ा ,परिवार तभी फले-फूले जब सभी सदस्य दोस्त बने ।
घर के सदस्य परिवार बनाते है, एक दूजे का साथ निभाते है,मुश्किलो मे हिम्मत बांधते है और हर जश्न मिलकर मनाते है।
परिवार ही वो शक्ति है जो इंसान कोज़िन्दगी की ऊँचाइयों पे पंहुचा सकती है.
साथ नही रहने से रिश्ते नही टूटा करते,वक्त की धुंध से लम्हें नही टूटा करते,लोग कहते हैं मेरा सपना टूट गया,टूटी नींद हैं सपने नही टूटा करते…
Zindagi में किसी का साथ काफी है,कंधे पर किसी का हाथ काफी हैं,दूर हो या पास फ़र्क नही पड़ता,सच्चे रिश्तों का तो बस एहसास काफ़ी हैं.
ना कोई रास्ता आसान चाहिए , ना ही कोई सम्मान चाहिए,एक ही चीज मांगते है रोज ऊपर वाले से ,परिवार के चेहरे पर हर पस प्यारी सी मुस्कान चाहिए ।
किस्मत से मिला है प्यार भरा परिवार,मिले यही जन्म यही है बस दरकार रखूंगी..मै अपने परिवार को सम्भाला नही तो यह रह जाएगा बिखरकर ।
जहाँ प्यार और परिवार के एक ही मायने हों,वहां हमेशा सुख का वास होता है.
Family Shayari – तो आपको हमारा ये 2 Lines Family Shayari In Hindi वाले पोस्ट कैसा लगा, जल्दी से इसे अपने Dosto और Ristedaro को Share करे ताकि वो बह अपनी Sweet Family Ki Shayari के जरिये प्यार करे और अपना परिवार सुखी बना सके, क्युकी ये Family Shayari ही हैं जो आपको आपके परिवार से मिलता हैं Pariwar Shayari Images, Parivar Shayari Image in Hindi, Two Lines Family Shayari, 2 Line Parivar Shayari Hindi or Two Line Parwar Shayari Images For Whatsapp And Facebook.