Eyes Shayari ( आईज शायरी )

Eyes Shayari – दोस्तों Best Hindi Shayari बेस्ट हिंदी शायरी के लिए आपका HumariShayari.Com पर सुवागत हैं आज यहाँ आपको आपकी Beautiful Girlfriend Aankhon Ki Shayari मिलेगी जिसे आप Download या Copy करके Whatsapp Status पर Share करे. Eyes Shayari in Hindi With Images, Aankhein Shayari in Hindi जैसी Behatrein Shayari देखने को मिलेगी और Eyes Shayari For Girlfriend in Hindi और Romantics Eyes Shayari Images और Eyes Shayari In Urdu मैं डाली हैं जिसे शेयर करना न भूले। Nigah Shayari in Hindi और Nashily Aankhon Shayari For Whatsapp Dp और Latest New Aankhein Shayari In English Langauge Font Text मैं देखने को मिलेगी ताकि आपको कही और जाने की जरुरत न पड़े.

Eyes Shayari – Aankhon Shayari In Hindi वाले पोस्ट को अपने बहुत पसंद क्या हैं और इसिलय आज हमने आपके लिए Eyes Shayari Photo पोस्ट डाला हैं और नई Shayari on Eyes For Wife, Girlfriend, Husband And Boyfriend के लिए भी मिलेगी और Paise Shayari on Eyes in Hindi For Lovers.

Eyes Shayari ( आईज शायरी )

Sad Eyes Shayari For Girfriend Image
Sad Eyes Shayari For Girfriend Image
  1. इकरार में शब्दों की एहमियत नहीं होती,दिल के जज़्बात की आवाज़ नहीं होती,आँखें बयान कर देती है दिल की दास्तान,मोहब्बत लफ्जों की मोहताज नहीं होती।

  2. एक सी शोखी खुदा ने दी है हुस्नो-इश्क को,फर्क बस इतना है वो आंखों में है ये दिल में है।

  3. सुना है तेरी आँखों मैं सितारे जगमगाते हैंइजाज़त हो तो मैं भी अपने दिल मै रोशनी कर लों.

  4. दीवाने हैं तेरे, इस बात से इंकार नहीं,कैसे कहें कि हमें तुमसे प्यार नहीं,कुछ तो कसूर है तेरी इन आँखों का,हम अकेले तो गुनहगार नहीं।

  5. होता है राजे-इश्को-मोहब्बत इन्हीं से फाश,आँखें जुबाँ नहीं है मगर बेजुबाँ नहीं।

  6. आँखों से आँखें मिला कर तो देखो,हमारे दिल से दिल लगा कर तो देखो,सारे जहान की खुशियाँ तेरे दामन में रख देंगे,हमारे प्यार पर ज़रा ऐतबार करके तो देखो.

  7. होंठो पर हसी आँखो मे नमी है,हर सांस कहती है बस तेरी ही कमी है।।।

  8. जब नज़र से नज़र मिलती है,तो इश्क की चिंगारी जल उठती है

  9. आँखें नीची हैं तो हया बन गई,आँखें ऊँची हैं तो दुआ बन गई,आँखें उठ कर झुकी तो अड़ा बन गई,आँखें झुक कर उठी तो कदा बन गई।

  10. उसकी कुदरत देखता हूँ तेरी आँखें देखकर,दो पियालों में भरी है कैसे लाखों मन शराब।

Eyes Shayari In Hindi

Shayari On Eyes In Hindi Image
Shayari On Eyes In Hindi Image
  1. वो आंखो मैं काजल वो बालों मैं गजराहथेली पे उसके हीना महकी-महकीये कौन आ गयी दिलरुबा महकी-महकीफ़िजा महकी -महकी हवा महकी-महकी.

  2. वो बोलते रहे… हम सुनते रहे…जवाब आँखों में था वो जुबान में ढूंढते रहे।

  3. साकी को गिला है कि उसकी बिकती नहीं शराब,और एक तेरी आँखें हैं कि होश में आने नहीं देती।

  4. आँखों में हया हो तो…पर्दा दिल का ही काफी है,नहीं तो नक़ाब से भी होते हैं…इशारे मोहब्बत के.

  5. होंठो पर हसी आँखो मे नमी है,हर सांस कहती है बस तेरी ही कमी है।।।

  6. उनकी आँखों का जब-जब मुझपे जादू चलता है, मेरा आशिक दिल एकदम से मचल पड़ता है

  7. हम भटकते रहे थे अनजान राहों में,रात दिन काट रहे थे यूँ ही बस आहों में,अब तमन्ना हुई है फिर से जीने की हमें,कुछ तो बात है सनम तेरी इन निगाहों में।

  8. रात बड़ी मुश्किल से खुद को सुलाया है मैंने,अपनी आँखों को तेरे ख्वाब का लालच देकर।

  9. अपनी आँखों मैं छुपा रखे हैं जुगनू मैंनेअपनी पलकों मैं सजा रखे हैं आँसू मैंनेमेरी आँखों को भी बरसात का मौक़ा दे देसिर्फ एक बार मुलाक़ात का मौक़ा दे दे.

  10. आँखों पर तेरी निगाहों ने दस्तख़त क्या किए,हमने साँसों की वसीयत तुम्हारे नाम कर दी।

Shayari On Eyes

Beautiful Eyes Shayari In Hindi
Beautiful Eyes Shayari In Hindi
  1. इतने सवाल थे कि मेरी उम्र से न सिमट सके,जितने जवाब थे कि तेरी एक निगाह में आ गए।

  2. मेरी निगाह-इ-शौक़ भी कुछ कम नहीं मगर,फिर भी तेरा शबाब तेरा ही शबाब है.

  3. इन सोई हुई आँखों को गुड नाईट कहने आये हैं,जो देख रहे हो उन ख़्वाबों में सलाम कहने आये हैंदुआ है गुज़रे सबसे हसीं ये रात तुम्हारी,बस आज रात यही पैग़ाम देने आये हैं..

  4. आँखों की ये गुज़ारिश है,कि फिर से हो दीदार तुम्हारा .फिर चाहे तुम मिलो ना मिलो,
    बस तुम्हारी छवि से गुज़रे जीवन हमारा .

  5. आँखों से आँखें मिला कर तो देखो,हमारे दिल से दिल लगा कर तो देखो,सारे जहान की खुशियाँ तेरे दामन में रख देंगे,हमारे प्यार पर ज़रा ऐतबार करके तो देखो।

  6. खुलते हैं मुझ पे राज कई इस जहान के,उसकी हसीन आँखों में जब झाँकता हूँ मैं।

  7. अपनी तस्वीर को आँखों से लगाता क्या हैएक नज़र मेरी तरफ देख तेरा जाता क्या है

  8. आँखों पर तेरी निगाहों ने दस्तख़त क्या किए,हमने साँसों की वसीयत तुम्हारे नाम कर दी।

  9. इतने सवाल थे कि मेरी उम्र से न सिमट सके,जितने जवाब थे कि तेरी एक निगाह में आ गए।

  10. मेरी निगाह-इ-शौक़ भी कुछ कम नहीं मगर,फिर भी तेरा शबाब तेरा ही शबाब है.

Beautiful Eyes Shayari

Eyes Par Shayari Hindi Mai Photo
Eyes Par Shayari Hindi Mai Photo
  1. दर्द आँखों से निकला तो सबने बोला कायर हैये जब दर्द लफ़्ज़ों से निकला तो सब बोले शायर है ये…

  2. तुम्हारे हुस्न को मैंने अपने दिल में कैद कर रखा है
    पर तुम्हारी आँखों ने तो मुझे ही कैद कर रखा है

  3. क्या कहें, क्या क्या किया, तेरी निगाहों ने सुलूक,दिल में आईं दिल में ठहरीं दिल में पैकाँ हो गईं।

  4. मेरी आँखों में झाँकने से पहले,जरा सोच लीजिये ऐ हुजूर…जो हमने पलके झुका ली तो कयामत होगी,और हमने नजरें मिला ली तो मुहब्बत होगी।

  5. न जाने क्या कशिश है उसकी मदहोश आँखों मैंनज़र अंदाज़ जितना भी करों नज़र उसी पर जाती है

  6. देखकर काजल की लकीरें उनकी आँखों में,पहली दफ़ा ये जाना कि ये चाँद की ख़ूबसूरती रात से क्यूं है।

  7. बहुत बेबाक आँखों में ताल्लुक टिक नहीं पाता,मोहब्बत में कशिश रखने को शर्माना जरूरी है।

  8. बहुत खूबसूरत हैं ये आँखें तुम्हारी,इन्हें बना दो किस्मत हमारी,हमें नहीं चाहिये ज़माने की खुशियाँ,अगर मिल जाये मोहब्बत तुम्हारी.

  9. दिन रात उन आँखों का असर ढूंढ रहे हैइस दिल की तबाही का सर ढूंढ रहे है…

  10. आँखों में कुछ ख्वाब है,दिल में सपनों का सैलाब है

Romantic Eyes Shayari

Eyes Quotes In Hindi Pictures
Eyes Quotes In Hindi Pictures
  1. तेरी निगाह में, एक रंग-ए-अजनबियत था,किस ऐतेबार पे हम खुल के गुफ्तुगू करते।

  2. फिर न कीजे मेरी गुस्ताख निगाहों का गिला,देखिये आपने फिर प्यार से देखा मुझको।

  3. न जाने क्या है किसी की उदास आँखों मैंवो मुंह छुपा के भी जाए तो बेवफ़ा न लगे..

  4. आँख से दूर न हो दिल से उतर जाएगावक़्त का क्या है गुजरता है गुजर जाएगा।

  5. कभी बैठा के सामने पूछेंगे तेरी आँखों से,किसने सिखाया है इन्हें हर दिल में उतर जाना।

  6. हसीं तेरी आँखें हसीं तेरे आंसूयहीं डूब जाने को जी चाहता है

  7. शोक मुझे धोखे का था ही नही पर,आपकी नशीली आँखो ने दे ही दीया..

  8. तुमने तो कहा तुम मुझे नहीं चाहती, तुम मेरे बिना ख़ुशी से है रहती . तुम कुछ भी कहो महबूब मेरे पर, तुम्हारी आँखे तो कुछ और ही कहती .

  9. कभी तो आसमाँ से चांद उतरे जाम हो जाये,तुम्हारे नाम की इक ख़ूबसूरत शाम हो जाये,हमारा दिल सवेरे का सुनहरा जाम हो जाये,चराग़ों की तरह आँखें जलें जब शाम हो जाये।

  10. सौ सौ उम्मीदें बंधती है, इक-इक निगाह पर,मुझको न ऐसे प्यार से देखा करे कोई।

Eyes Shayari In Urdu

Eyes Shayari आईज शायरी Hindi
Eyes Shayari आईज शायरी Hindi
  1. खुबसूरत हैऑंखें तेरी रात को जागना छोड़ देखुद-ब-खुद नींद आ जायगी तो मुझे सोचना छोड़ दे

  2. अगर कुछ सीखना ही है तोआँखों को पढ़ना सीख लो,​वरना ​लफ़्ज़ों के मतलब तोहजारों निकल आते है।

  3. मदहोश आंखो से वो जब हमें देखते हैं,हम घबरा के अपनी पलके झुका लेते हैं,कैसे मिलाए हम उन आँखों से आँखें,सुना है वो आँखों से अपना बना लेते हैं.

  4. चलो हम उजड़े शहर के शहजादे ही सही,मगर तुम्हारी आँखे बताती है विरान तुम भी हो…

  5. इतनी मासूम है तुम्हारी आँखें, जितना कोई बच्चा भी मासूम नहीं होता..

  6. बहुत खूबसूरत हैं ये आँखें तुम्हारी,इन्हें बना दो किस्मत हमारी,हमें नहीं चाहिये ज़माने की खुशियाँ,अगर मिल जाये मोहब्बत तुम्हारी।

  7. मैं उम्र भर जिनका न कोई दे सका जवाब,वह इक नजर में, इतने सवालात कर गये।

  8. तेरी आँखों से कलियाँ खिलेंतेरे आँचल से बादल उड़ेदेख ले जो तेरी चाल कोमोर भी नाचना छोड़ दे,

  9. सिर्फ आँखों को देख के कर ली उनसे मोहब्बत,छोड़ दिया अपने मुक़द्दर को उसके नक़ाब के पीछे।

  10. जब से देखा है तेरी आँखों में झाँककर,कोई भी आईना अच्छा नहीं लगता,तेरे इश्क में ऐसे हुए हैं दीवाने हम,कोई और देखे तुझे तो अच्छा नहीं लगता.

Sad Eyes Shayari

Eyes Shayari In Hindi Images
Eyes Shayari In Hindi Images
  1. आंखे तरस रही है उसकी झलक की खातिर,वो जालिम है कि अपनी डीपी तक नही बदलती..

  2. जब आँखों से आँखें मिलती हैतो इश्क की कलियाँ खिलती है .इन कलियों की खुशबू से फिर,ज़िन्दगी की हर घडिया महकती है.

  3. ना जाने कौन सा जादू है तेरी बाहों में,शराब सा नशा है तेरी आँखों में,तेरी तलाश में तेरे मिलने की आस लिए,दुआऐं मांगता फिरता हूँ मैं दरगाहों में।

  4. मैं उम्र भर जिनका न कोई दे सका जवाब,वह इक नजर में, इतने सवालात कर गये।

  5. वक़्त के हाथ में डोर हैअक्ल इन्सा की कमज़ोर हैजो है क़िस्मत में होगा वहीजानेमन सोचना छोड़ दे..

  6. मिली जब भी नजर उनसे धड़कता है हमारा दिल,पुकारे वो उधर हमको इधर दम क्यों निकलता है।

  7. उन रस भरी आँखों में हया खेल रही हैदो ज़ेहर के प्यालून में क़ज़ा खेल रही है

  8. लबों पर तबस्सुम तो आँखों में आँसू थी,धूप एक पल में तो इक पल में बारिश हमें याद हैबातों बातों में उन का हँसाना रुलाना रुलाना हँसाना.

  9. जब शर्मा के नज़र झुकाती हो, दिल मेरा चुरा ले जाती हो।  तुम्हारा ये अंदाज़ बहुत भाता है, तब तुम पर बेहद प्यार आता है।

  10. आपने नज़र से नज़र जब मिला दी,हमारी ज़िन्दगी झूमकर मुस्कुरा दी,जुबां से तो हम कुछ भी न कह सके,पर आँखों ने दिल की कहानी सुना दी।

2 Lines Eyes Shayari

Eyes Shayari In Urdu With Images
Eyes Shayari In Urdu With Images
  1. बस इक लतीफ तबस्सुम बस इक हसीन नजर,मरीजे-गम की हालत सुधर तो सकती है।

  2. तेरी आँखों से छलकी हुईजो भी एक बार पी ले अगरफिर वो मयख्वार ए साकियाजाम ही मांगना छोड़

  3. बिना पूछे ही सुलझ जाती हैं सवालों की गुत्थियाँ,कुछ आँखें इतनी हाज़िर-जवाब होती हैं।

  4. जाती है इस झील की गहराई कहाँ तक,आँखों में तेरी डूब के देखेंगे किसी रोज.

  5. तेरी यादो को पसंद आ गयी हैमेरी आँखों की नमी,हँसना भी चाहूँ तो रुला देती है तेरी कमी।।।

  6. मदहोश आंखो से वो जब हमें देखते हैं,हम घबरा के अपनी पलके झुका लेते हैं,कैसे मिलाए हम उन आँखों से आँखें,सुना है वो आँखों से अपना बना लेते हैं।

  7. होता है राजे-इश्को-मुहब्बत इन्हीं से फाश,आँखें जुबाँ नहीं है मगर बेजुबाँ नहीं।

  8. ये जो नज़रों से तुम मेरे दिल पर वार करते होकरते तो ज़ूल्म हो, साहिब मगर कमाल करते हो

  9. क्या पूछते हो शोख निगाहों का माजरा,दो तीर थे जो मेरे जिगर में उतर गये।

  10. निगाहों से कत्ल कर दे न हो तकलीफ दोनों को,तुझे खंजर उठाने की मुझे गर्दन झुकाने की.

Eyes Quotes In Hindi

Romantic Eyes Shayari Hindi Pics
Romantic Eyes Shayari Hindi Pics
  1. प्यार से जागी आँखो को एक बार सुलाने आ जाओ,माना की तुम्हें प्यार नही नफरत ही जताने आ जाओ।।

  2. निगाहे बोलती हैं जब जुबा खामोश रहती है,दिलों की धड़कने ही तब दिलों की बात कहती हैं।

  3. कोई दीवाना दौड़ के लिपट न जाये कहीं,आँखों में आँखें डालकर देखा न कीजिए।

  4. मेरे बस में अगर होता हटा कर चाँद तारों कोमैं नीले आसमां पे बस तेरी आँखें बना देता

  5. उतर चुकी है मेरी रूह में किसी की निगाह,तड़प रही है मेरी ज़िंदगी किसी के लिए।

  6. जाने क्यों डूब जाता हूँ हर बार इन्हें देख कर,इक दरिया हैं या पूरा समंदर हैं तेरी आँखें.

  7. दर्द की शाम है आँखो में नमी हैहर लम्हा कह रहा है तेरी ही कमी है।।।।

  8. जब से देखा है तेरी आँखों में झाँककर,कोई भी आईना अच्छा नहीं लगता,तेरे इश्क में ऐसे हुए हैं दीवाने हम,कोई और देखे तुझे तो अच्छा नहीं लगता।

  9. जो उनकी आँखों से बयां होते हैं,वो लफ्ज़ शायरी में कहाँ होते हैं।

  10. अब तो उसे से मिलना और भी ज़रूरी हो गया हैसुना है उसकी आँखों मैं मेरा अक्स नज़र आता है

Eyes Par Shayari

2 Lines Eyes Shayari Images
2 Lines Eyes Shayari Images
  1. महफिल अजीब है ये मंज़र अजीब है,जो उसने चलाया वो खंजर अजीब है,ना डूबने देता है ना उबरने देता है,उसकी आँखों का वो समंदर अजीब है।

  2. लड़ने को दिल जो चाहे तो आँखें लड़ाइयेहो जंग भी अगर तो मज़ेदार जंग हो..

  3. आज किस्मत ने फिर पूछा तेरा दिल उदास क्यों हैतेरी आँखों में प्यास क्यों हैजिनके पास तेरे लिए वक्त नही वो तेरे लिए खास क्यों है।।।

  4. कोई आँख जैसे कोहरे में दबी-दबी सी चमके,तेरी झिलमिलाती आँखों में अजीब सा शमा है।

  5. मुझ से कहती थीं वो शराब आँखें,आप वो ज़हर मत पिया कीजिये।

  6. उसने आँखों से आँखें जब मिला दीज़िंदगी झूम कर मुस्कुरा दीज़ुबान से तो हम कुछ न कह सकेपर आँखों ने दिल की कहानी सुना दी

  7. मिलायेंगे नजर किससे कि वो बेदीद हैं ऐसे,नहीं आईना में आँखें मिलाते अपनी आँखों से।

  8. उठती नहीं है आँख किसी और की तरफ,पाबन्द कर गयी है किसी की नजर मुझे,ईमान की तो ये है कि ईमान अब कहाँ,काफ़िर बना गई तेरी काफ़िर नज़र मुझे.

  9. तुझे देखे बिना तेरी तस्वीर बना दूँ,तुझे मिले बिना तेरा हाल बता दूँ,मेरी मोहब्बत में इतना दम है कि,तेरी आँखों के आँसू अपनी आँखों से गिरा दूँ।

Eyes Shayari – मुझे उम्मीद हैं आपको Eyes Shayari पोस्ट बेस्ट लगा होगा इसिलय यहाँ आपको Neautiful Eyes Shayari in Hindi, Eyes Shayari SMS Hindi आईज शायरी संस इन हिंदी, Aankhein Shayari Images आंखें शायरी इमेजेज, Beautiful Girl Eyes Shayari ब्यूटीफुल गर्लफ्रेंड आईज शायरी, Latest Nasheeli Aankein Shayari, Nashili Shayari on Eyes. Two Lines Eyes Shayari, 2 Line Eyes Shayari In Hindi जैसी Best Eyes Quotes Hindi, Eyes Status in Hindi, Eyes Shayari Pictures, Eyes Shayri Pics, Eyes Shayari Hindi Mai को डाउनलोड करके शेयर करे.