Dua Shayari – दोस्तों आज HumariShayari.Com आपके लिए हमारे माता पिता जी के लिए Dua Shayari दुआ शायरी लाया हैं जिसे हम उन्हें Share करके उनका सामान बड़ा सकते हैं वैसे जब हमे कोई बड़ा व्यक्ति Ashirwad Shayari आशीर्वाद देता हैं और दुआ देता हैं तो हम बहुत खुश होते हैं दुआ तो सभी देते हैं कोई अच्छी तो कोई बुरी देता हैं इसिलय यहाँ आपको Dua Shayari In Urdu, Hindi Dua Shayari, Dua Shayari Images In Hindi, New Dua Shayari in Hindi भाषा मैं देखने को मिलेगी जिसे आप Copy या Download करके अपने Best Friend, Dosti Dua Shayari Hindi, Best Dua Shayari और Dua SMS, Dua Messages Hindi जैसी Behtarin Dua Shayri For True Friends Hindi मैं देखने को मिलेगी ताकि आपकी और आपके दोस्त की दोस्ती को दुआ मिले। Dosti Shayari in Hindi
Dua Shayari – दुआ शायरी को हम अपने परिवार मैं भी शेयर कर सकते हैं जैसे की किसी की तबियत ठीक होने की दुआ, या कोई परीक्षा मैं पास होने पर दुआ, किसी की लम्बी आयु की दुआ देते हैं इसिलय मैंने निचे आपके लिए 50+ Dua Shayari Photos भी हैं जिन्हे Download कर Whatsapp Status और Facebook Story पर शेयर करके दुआ दीजिये। ये दुआ आप अपनी Girlfriend,Boyfriend,Wife और Husband और Ristedaro को भी Share करे, ताकि वो Beautifu Dua Shayari, Dua Status In Hindi, 2 Line Dua Shayari, Bhai Ke Liye Dua Shayari, Pray Shayari देखे और दुसरो को दुआ दे.
Dua Shayari ( दुआ शायरी )

बच्चे माँ-बाप से चाहे,कुछ भी कह लेते है.पर माँ-बाप बच्चों को,हमेशा दुआए ही देते है.
या खुदा मेरी दुआओं में इतना असर कर दे,खुशियाँ उसे दर्द उसका मुझे नजर कर दे,दिलों से दूरिओं का एहसास मिटा दे ऐ मौला,नहीं तो उसके आँचल को मेरा कफ़न कर दे।
वफाओं की बातें की जफ़ाओं के सामने,ले चले हम चिराग़ हवाओं के सामने,उठे हैं जब भी हाथ बदली हैं क़िस्मतें,मजबूर है खुदा भी दुआओं के सामने।
तेरे इख्तियार में क्या नहीं,मुझे इस तरह नवाज़ दे,यूं दुआएं मेरी कुबूल हों,कि मेरे लब पे कोई दुआ न हो।
जो लोग दूसरो को अपनी,दुआओं में शामलि करते हैं।खुशीयाँ सब से पहले,उन्हीं के दरवाजे पे दस्तक देती हैं।

2 Lines Dua Shayari

मेरे दिल की दुआ है,बेटा तो फूले-फले.जो भी तू चाहे,हर मंजिल तुझे मिले.
लौट आती है हर बार दुआ मेरी खाली,जाने कितनी ऊँचाई पर खुदा रहता है।
मेरी तलब था एक शख़्सवो जो नहीं मिला तो फिर,हाथ दुआ से यूँ गिराभूल गया सवाल भी।
जब भी तन्हाई में आपकी याद आती है,तब मेरे होंठों पर बस एक ही फ़रियाद आती है,खुदा आपको जिंदगी में हर ख़ुशी दे दे,क्योंकि हमारी ख़ुशी आपके बाद आती है।
सदा दूर रहो ग़म की परछाइयों से,सामना न हो कभी तन्हाइयों से,हर अरमान हर ख्वाब आपका पूरा हो ,यही दुआ है दिल की गहराइयों से।

Dua Par Shayari

ये मेरी माँ की दुआ है, जिनसे मेरा इतना नाम कमा है. दुआओ में होती है बड़ी शक्ति , तभी मेरा ज़िन्दगी ने हाथ थामा है.
दिल दे तो इस मिज़ाज का परवरदिगार दे,जो रंज की घड़ी भी खुशी से गुजार दे।
हज़ार बार जो माँगा करो तो क्या हासिल,दुआ वही है जो दिल से कभी निकलती है।
हजारों ऐब हैं मुझमें नहीं कोई हुनर बेशक,तू मेरी हर कमी को खूबी में तब्दील कर देना,एक खारे समंदर सी हस्ती है मेरी मौला,तू अपनी रहमतों से इसे मीठी झील कर देना।
रब से आपकी खुशी मांगते हैं,दुआओं में आपकी हंसी मांगते हैं,सोचते हैं क्या मांगें आपसे,चलो उम्र भर की मोहब्बत मांगते हैं।

Love Dua Shayari

दुआओ में बस तुम्हे मांगूंगा,हमेशा तुम्हारा साथ चाहूँगा .पल-पल मरने को जी है करता,पता नहीं कब तक ऐसे जी पाउँगा .
वफाओं की बातें की जफ़ाओं के सामने,ले चले हम चिराग़ हवाओं के सामने,उठे हैं जब भी हाथ बदली हैं क़िस्मतें,मजबूर है खुदा भी दुआओं के सामने।
चाँद निकलेगा तो लोग दुआ मांगेंगे,हम भी अपने मुकद्दर का लिखा मांगेंगे,हम तलबगार नहीं दुनिया की दौलत के,हम रब से सिर्फ आपकी वफ़ा मांगेंगे।
जहां में तेरी यादों के सिवा कुछ भी नहीं,दिल में गुजरी बातों के सिवा कुछ भी नहीं,तू जहाँ भी रहे सदा खुश रहे,मेरे लबों पर दुआओं के सिवा कुछ भी नहीं।
हार को जीत की इक दुआ मिल गई,तप्त मौसम में ठंडी हवा मिल गई,आप आये श्रीमान जी यू लगा,जैसे तकलीफ को कुछ दवा मिल गई।
Urdu Dua Shayari

दुआए कभी बेकार नहीं जाती,बेशक वो असर ज़रा देर से दिखाती .दिल की दुआ तो हमेशा कबूल है होती,जब होती कबूल तो ढेरों खुशिया दे जाती .
तेरी मोहब्बत की तलब थीइसलिए हाथ फैला दिए,वरना हमने तो अपनीज़िन्दगी की भी दुआ नहीं माँगी।
माँगा करेंगे अब से दुआ हिज्र-ए-यार की,आखिर को दुश्मनी है दुआ की असर के साथ।
दिल मिले किसी को तो किसी को दिलदार मिले,किसी को मिले गुल तो किसी को गुलजार मिले,फूल मिले किसी को तो किसी को फूलों का हार मिले,दुआ है मेरी रब से कि मुझे आप सबका प्यार मिले।
हमने ये तो नहीं कहा की,आपके लिए कोई दुआ ना मांगे,बस इतना कहते है की दुआ में,कोइ आपको ना मांगे।
Allah Dua Shayari

दिल से दुआ है कि खुश रहो तुम,आये ना आस-पास ज़रा भी गम,इस जन्म में नहीं मिल पाए तो क्या,अगले जन्म में ज़रूर साथ रहेंगे हम.
तू मिल जाए मुझे बस इतना ही काफी है,मेरी हर साँस ने बस ये ही दुआ माँगी है,जाने क्यूँ दिल खिंचा जाता है तेरी तरफ,क्या तूने भी मुझे पाने की दुआ माँगी है।
वो आ गए मिलने हमसे एक शाम तन्हाई मिटाने,और हम समझ बैठे इसे अपनी दुआओं का असर।
ज़िंदगी में न कोई राह आसान चाहिए,न कोई अपनी ख़ास पहचान चाहिए,बस एक ही दुआ माँगते हैं रोज भगवान से,आपके चेहरे पे प्यारी सी मुस्कान चाहिए।
मुश्किल राहों में जो आसान सफर लगता है,ये मेरे माँ और बाप की दुआओं का असर लगता है।
Pray Shayari in Hindi

ज़िन्दगी का सफ़र तुम्हारे साथ संवारता है,तस्वीर को तुम्हारी हर रोज़ निहारता है.ऐसा भी पागल यार है तुम्हारा जो,तुम्हे हर दिन, हर पल दुआओ में मांगता है .
तकदीर लिखने वाले एक एहसान लिख दे,मेरी मोहब्बत की तकदीर में मुस्कान लिख दे,ना मिले ज़िन्दगी में कभी भी दर्द उसको,चाहे उसकी किस्मत में मेरी जान लिख दे।
जीने की उसने हमें नई अदा दी है,खुश रहने की उसने हमें दुआ दी है,ऐ खुदा उसको खुशियाँ तमाम देना,जिसने अपने दिल में हमें जगह दी है।
कामयाबी के हर शिखर पर तुम्हारा नाम होगा,तुम्हारे हर कदम पर दुनिया का सलाम होगा,हिम्मत से मुश्किलों का सामना करना दोस्त,दुआ है कि वक़्त एक दिन तुम्हारा गुलाम होगा।
चाँद की चांदनी में एक पालकी बनाई है,और ये पालकी हमने बड़े प्यार से सजाई है,दुआ है एहवा तुझसे जरा धीरे चलना,मेरे यार को बड़ी प्यारी नींद आई है।
Dua Status in Hindi

माँगा करेंगे अब से दुआ हिज्र-ए-यार की,आखिर को दुश्मनी है दुआ की असर के साथ।
हमारे सब्र का इम्तिहान न लीजिये,हमारे दिल को यूँ सजा न दीजिये,जो आपके बिना जी न सके एक पल,उन्हें और जीने की दुआ न दीजिये।
हम दुआओं में दिल से दुआ करते हैं,हाथ फैलाये रब से इल्तज़ा करते हैं,उन पर गम का साया न आने पाए,जो दिल से हमें अपना कहा करते हैं।
जिंदगी में न कोई राह आसान चाहिए ,न कोई अपनी खास पहचान चाहिए,बस एक ही दुआ मांगते हैं रोज भगवान से,आपके चेहरे पे प्यारी सी मुस्कान चाहिए।
वो आ गए मिलने हमसे एक शाम तन्हाई मिटाने,और हम समझ बैठे इसे अपनी दुआओं का असर।
Sad Dua Shayari

जाने किस बात पे उस ने मुझे छोड़ दिया है,मैं तो मुफलिस था किसी की दुआओं की तरह।
न जाने किसने पढ़ी है मेरे हक़ में दुआ,आज तबियत में जरा आराम सा है।
बस एक दुआ है कि जिन लम्हों में मेरे सभी,अपने मुस्कुराते हो वो लम्हें कभी खत्म ना हो।
जीने की उसने हमें नई अदा दी है,खुश रहने की उसने हमें दुआ दी है,ऐ खुदा उसको खुशियाँ तमाम देना,जिसने अपने दिल में हमें जगह दी है।
भूल न जाऊं माँगना उसे हर नमाज़ के बाद,यही सोच कर हमने नाम उसका दुआ रक्खा है।
Shayari On Dua Hindi

जब कभी दिल दुआ देगा,तो नफरत को मिटा देगा,ये बेचारा इंसान क्या देगा,जो भी देगा खुदा देगा।
जिनकी आप कदर नहीं कर रहे है न,यकीन माने कुछ लोग उन्हें दुआओं में मांग रहे हैं।
लौट आती है हर बार मेरी दुआ खाली,जाने कितनी ऊँचाई पर खुदा रहता है।
सर झुकाने की खूबसूरती भी,क्या कमाल की होती है,धरती पर सर रखा और,दुआ आसमान में कुबूल हो जाती हे।
पलभर की भी तन्हाई तुम्हें नसीब ना हो,कोई भी गम तुम्हारे करीब ना हो,रब तुम्हारी ज़िन्दगी में इतनी खुशियाँ दे,कि तुमसे बढ़कर कोई खुशनसीब ना हो..
Dua Shayari – मुझे उम्मीद हैं ये Dua Shayari आपको पसंद आयी होगी और अपने इसे अपने Dosto और Relatives को भी शेयर कर दिया होगा। ये dua Shayari in English और Hindi Languag Font Text के साथ हैं Sad Dua Dua Shayari, Heart Touching Dua Shayari, Shayari On Dua Hindi, Dua Shayari in Hindi Language Font Text With Images के साथ डाली हैं।