Dil Shayari ( दिल शायरी )

Dil Shayari – आज ये पोस्ट डाल के मुझे बहुत खुसी है क्यों आज मैंने Tute Dil Ki Shayari डाली हैं जिसे हम अपने दिल को खुश कर सकते हैं, मैंने निचे दुनिया भर से Best Dil Shayari With Images के साथ डाली हैं ताकि आप अपने पसंद की Dard E Dil Ki Shayari को अपने Whatsapp Status और Facebook पर लगा कर अपना दिल हल्का कर ले. Love Dil Shayari In Hindi को आप अपनी Girlfriend को Share करे, ताकि आपके Tutee Dil Shayari को भी देखे और शेयर करे. अगर आपके किसी ने दर्द दिया हैं तो आपको Dard e Dil Shayari भी पसंद आएगी। Darde Dil Shayari With Images के साथ अपनी Girlfriend को भी शेयर करे. Zakhmi Dil Shayari भी उन भाइयो के लिए हैं जिन्हे प्यार मैं Dhoka मिला हैं, और वो अपने टूटे हुए दिल को भुलाने के लिए ये Toote Hue Dil Shayari को शेयर करे. Behtrin Shayari

Dil Shayari – जब हमे दिल मैं कोई ज़ख़्म देता है तो हम Google पर Jakhmi Dil Shayari को सर्च करते हैं और अपने पसदं की Best Dil Shayari Images को Download करके Whatsapp Status पर लगते हैं, Dard Dil Shayari, Pather Dil Shayari, Dil Shayari Photos, Tuta Dil Shayari For Lovers, Dil Shayari For Boyfriend, Girlfriend, Wife और Husband को भी शेयर करे.

Dil Shayari ( दिल शायरी )

Zakhmi Dil Shayari in Hindi
Zakhmi Dil Shayari in Hindi
  1. दिल की बातें हर किसी के,समझ में नहीं आती।सिर्फ उन्हें है आती, दिल में जिनकेमोहब्बत घर कर जाती।

  2. न हम रहे दिल लगाने के काबिल,न दिल रहा ग़म उठाने के काबिल,लगे उसकी यादों के जो ज़ख़्म दिल पर,न छोड़ा उसने मुस्कुराने के काबिल।

  3. काश की खुदा ने दिल शीशे के बनाये होते,तोड़ने वाले के हाथों में जख्म तो आए होते।

  4. मानता ही नहीं कमबख्त दिल उसे चाहने से,मैं हाथ जोड़ता हूँ तो ये गले पड़ जाता है।

  5. होती नहीं है मोहब्बत सूरत से,मोहब्बत तो दिल से होती है,सूरत उनकी खुद-ब-खुद लगती है प्यारी,कदर जिनकी दिल में होती है।

Love Dil Shayari

Two Lines Dil Shayari In Hindi
Two Lines Dil Shayari In Hindi
  1. कोई काम करना है,तो दिल से करो,नहीं तो मत करो

  2. तू भी खामख्वाह बढ़ रही है ऐ धूप,इस शहर में पिघलने वाले दिल ही नहीं रहे।

  3. तेरा नाम था आज अजनबी की जुबान पर,बात जरा सी थी पर दिल ने बुरा मान लिया।

  4. न पूछ दिल की हकीक़त मगर ये कहता है,वो भी बेक़रार रहे जिसने बेक़रार किया।

  5. इस दिल की सरहद को पार न करना,नाज़ुक है मेरा दिल इस पर वार न करना,खुद से बढ़कर भरोसा किया है तुम पर,इस भरोसे को तुम बेकार न करना।

Tute Dil Shayari

Sad Heart Dil Shayari In Hindi
Sad Heart Dil Shayari In Hindi
  1. अर्ज़ किया है-
    दिल तुम्हें चाहता है ये कैसे बताऊ,
    इंतज़ार की ये घड़ियां कैसे बिताऊ।
    जितना तुम तड़पते हो, उतना हम भी है तड़पते
    कब आएंगे वो दिन, जब तुमसे रिश्ता निभाऐंगे।
  2. अपने आँचल से बाँध लूं दिल को,कहीं तेरे ख्यालों के साथ उड़ न जाये,थाम लूँ हाथ इसका कसकर,कहीं तेरी यादों में राह से मुड़ न जाये।

  3. फिर नही बसते वो दिल जो एक बार उजड़ जाते हैं,कब्रे जितनी भी सजा लो पर जिन्दा कोई नही होता।

  4. इस दिल की दास्ताँ भी बड़ी अजीब होती है,बड़ी मुश्किल से इसे ख़ुशी नसीब होती है,किसी के पास आने पर ख़ुशी हो न हो,पर दूर जाने पर बड़ी तकलीफ होती है।

  5. इक छोटी सी ही तो हसरत हैइस दिल ए नादान की,कोई चाह ले इस कदरकि खुद पर गुमान हो जाए।

Dard E Dil Shayari

Toote Dil Ki Shayari In Hindi
Toote Dil Ki Shayari In Hindi
  1. चाहे जितना तलाश लो मेरे दिल को,अपने सिवा किसी को कभी नहीं पाओगे.

  2. समझाउंगी इसे प्यार से,बहलाउंगी अलग-अलग अंदाज़ से,अपन गले से लगाकर रखूंगी इसे,कहीं तेरे दिल से फिर न जुड़ जाये।

  3. दिल में अब यूँ तेरे भूले हुये ग़म आते हैं,जैसे बिछड़े हुये काबे में सनम आते हैं।

  4. अब जिसके जी में आये वही पाये रौशनी,हमने तो दिल जला कर सरेआम रख दिया।

  5. दिल में हर बात आज भी वही हैज़ाहिर है तुझ पे मेरा हक़ नहीं हैदेखते देखते यु मंज़र बदल गयातू मेरा होकर भी मेरा नहीं है।

Darde Dil Shayari

Romantic Dil Shayari In Hindi
Romantic Dil Shayari In Hindi
  1. दिल की बात है दिल ही समझेगा,दिमाग लगाओगे तो काम बिगड़ेगाइतना भी क्या सोचना प्यार में ,अगर है प्यार तो दिल हां कहेगा।

  2. दिल बेशक मेरा तुमसे दूर है,पर तुम मेरे दिल के अभी भी पास हो.

  3. यूँ तसल्ली दे रहे हैं हम दिल-ए-बीमार को,जिस तरह थामे कोई गिरती हुई दीवार को।

  4. तू ही बता ए दिल कि तुझे समझाऊं कैसे,जिसे चाहता है तू उसे नज़दीक लाऊँ कैसे,यूँ तो हर तमन्ना हर एहसास है वो मेरा,मगर उस एहसास को ये एहसास दिलाऊं कैसे।

  5. मेरे लबों का तबस्सुम तो सबने देख लिया,जो दिल पे बीत रही है वो कोई क्या जाने।

Tute Hue Dil Shayari

Tute Hue Dil Shayari In Hindi
Tute Hue Dil Shayari In Hindi
  1. हम ने सीने से लगायादिल न अपना बन सका,मुस्कुरा कर तुम ने देखादिल तुम्हारा हो गया।

  2. दिल से दुआ है कि,आप हमेशा हँसते रहे।हम मिले ना मिले ,मगर आप फूलों-सा खिलते रहे।

  3. इजहार-ए-इश्क करूं या पूछ लूं तबियत उनकी,ऐ दिल कोई तो बहाना बता उनसे बात करने का।

  4. इश्क़ हारा है तो दिल थाम के क्यों बैठे हो,तुम तो हर बात पर कहते थे कोई बात नहीं।

  5. फिर वही दिल की गुज़ारिश, फिर वही उनका ग़ुरूर,फिर वही उनकी शरारत, फिर वही मेरा कुसूर।

Zakhmi Dil Shayari

Tute Dil Shayari In Hindi
Tute Dil Shayari In Hindi
  1. लाखों में इंतेखाब के काबिल बना दिया,जिस दिल को तुमने देख लिया दिल बना दिया,पहले कहाँ ये नाज थे यह इशवा-ओ-अदा,दिल को दुआएं दो तुम्हे कातिल बना दिया।

  2. कितना गद्दार है मेरा दिल है मेरा -पर याद तुम्हे करता है.

  3. कभी पिघलेंगे पत्थर भीमोहब्बत की तपिश पाकर,बस यही सोच कर हमपत्थर से दिल लगा बैठे।

  4. ए दिले नादान तुझे हुआ क्या है,आखिर इस दर्द की दवा क्या है,हमको उनसे है उम्मीद वफ़ा की,जो जानते ही नहीं वफ़ा क्या है।

  5. तेरी खामोशी जला देती है इस दिल की तमन्नाओं को,बाकी सारी बातें अच्छी है तेरी तस्वीर में।

Love Dil Ki Shayari

Darde Dil Shayari in Hindi
Darde Dil Shayari in Hindi
  1. फिर वही दिल की गुज़ारिश,फिर वही उनका ग़ुरूर,फिर वही उनकी शरारत,फिर वही मेरा कुसूर।

  2. दिल से आपको याद करते है,इंतज़ार में आपकी आहें भरते है।कभी तो वो दिन आएंगे जबहम कह दे , आपसे बहुत प्यार करते है।

  3. अल्फाज तुम्हारे भी दोस्त बयान करते हैं,चोट दिल पे भी तुम्हारे बड़ी गहरी लगी है।

  4. शायरी लिखना कौन जाने,शायरी तो खुद-बा-खुद बन जाती है,जब दिल भर आता है तो,कलम खुद-बा-खुद चल जाती है।

  5. काश उसे चाहने का अरमान न होता,मैं होश में रहते हुए अनजान न होता,ना प्यार होता किसी पत्थर दिल से हमको,या फिर कोई पत्थर दिल इंसान न होता।

Dil Se Shayari In Hindi

Dard Bhari Dil Shayari In Hindi
Dard Bhari Dil Shayari In Hindi
  1. वादे वफ़ा करके क्यों मुकर जाते हैं लोग,किसी के दिल को क्यों तड़पाते हैं लोग,अगर दिल लगाकर निभा नहीं सकते,तो फिर क्यों दिल लगाते हैं लोग।

  2. आज कल के लोग अपनी,दिल की बात जुबां से नहींFB और Whatsapp से करते है

  3. उन्हें मालूम है, मैं दिल का मरीज़ हूँ, फिर भीवो मुझसे पूछते हैं, आशिक़ मिजाज़ कैसा है।

  4. दिल की नाज़ुक धड़कनो को…मेरे सनम तुमने धड़कना सिखा दिया,जब से मिला है तेरा प्यार दिल को,ग़म मे भी मुस्कुराना सिखा दिया।

  5. बहुत आसान है पहचान इसकी,अगर दुखता नहीं तो दिल नहीं है।

Dil Todne Wali Shayari

  1. दिल लगता नहीं है अब तुम्हारे बिना,खामोश से रहने लगे है तुम्हारे बिना,जल्दी लौट के आ जाओ अब…वरना जी ना पाएँगे तुम्हारे बिना।

  2. जब मिलेंगे तो खूब रोयेंगे,एक-दूजे की आँखों में खोएंगे।दिल-से दिल का मिलन तब होगा,एक-दूजे की बाहो में सोयेंगे।

  3. ऐ दिल! मत कर इतनी मोहब्बत तू किसी से,इश्क़ में मिला दर्द तू सह नहीं पायेगा,टूट कर बिखर जायेगा एक दिन अपनों के हाथों,किसने तोड़ा ये भी किसी से कह नहीं पायेगा।

  4. दिल मेरा भी कम खूबसूरत तो न था,मगर मरने वाले हर बार सूरत पे ही मरे।

  5. अगर मैं भी मिजाज़ से पत्थर होता,तो खुदा होता या तेरा दिल होता।

Dil Chhune Wali Shayari

  1. तू ही बता ए दिल कि तुझे समझाऊं कैसे,जिसे चाहता है तू उसे नज़दीक लाऊँ कैसे,यूँ तो हर तमन्ना हर एहसास है वो मेरा,मगर उस एहसास को ये एहसास दिलाऊं कैसे।

  2. कमाल करते हो तुम,ऐ मेरे दिल-उसे फुर्सत नहीं तुम्हे चैन नहीं…

  3. इश्क़ अगर किया है तो वफ़ा करना भी सीखो,फक़त यूँ दिल लगाने से दिलों में घर नहीं बनते।

  4. खामोशियाँ…. बहुत कुछ कहती हैं,कान लगाकर नहीं, दिल लगाकर सुनो।

  5. अभी कमसिन हो रहने दोकहीं खो दोगे दिल मेरा,तुम्हारे ही लिए रक्खा हैले लेना जवाँ हो कर।

Dil Ki Baat Shayari

  1. दिल के ज़ख्मों पर मत रो मेरे यार,वक़्त हर ज़ख्म का मरहम होता है,दिल से जो सच्चा प्यार करे…उसका तो खुदा भी दीवाना होता है।

  2. साँसों में एक अंजाना-सा करार है,छायी मेरी ज़िन्दगी में बहार है।मेरा दिल है भरा महकते जज़्बातो से,क्यूंकि इसे तो तुमसे बहुत प्यार है।

  3. आइने और दिल का बस एक ही फसाना है,टूट कर एक दिन दोनों को बिखर जाना है।

  4. दिल काँच का होता है लिखना क्या है,टूट गया फेंक दो रखना क्या है।

  5. दिल के लिये हयात का पैगाम बन गईं,बेचैनियाँ सिमट के तेरा नाम बन गईं।

Dil Shayari Hindi Me

  1. ना तसवीर है तुम्हारी जो दीदार किया जाये,ना तुम हो मेरे पास जो प्यार किया जाये,ये कौन सा दर्द दिया है तुमने ऐ सनम,ना कुछ कहा जाये ना तुम बिन रहा जाये।

  2. मुझे हर किसी ने तोड़ने की कोशिश की,पर मैंने अपने दिल पे,हिम्मत का गौंद कुछ ऐसा लगाया,कि कोई मुझे चाहकर भी तोड़ ना पाया.

  3. बड़ी आसानी से दिल लगाए जाते हैं,पर बड़ी मुश्किल से वादे निभाए जाते हैं,लेकर जाती है मोहब्बत उन राहों पर,जहां पर दिये नहीं दिल जलाए जाते हैं।

  4. चमक रहा है ख़ेमा-ए-रौशन दूर सितारे सा,दिल की कश्ती तैर रही है खुले समुंदर में।

  5. मुझे रिश्तों की लम्बी कतारों से क्या मतलब?कोई दिल से हो मेरा तो एक शख्स ही काफी है।

Sad Heart Touching Dil Shayari

  1. जीने के लिए तुम्हारी याद ही काफी है,इस दिल में बस अब तुम ही बाकी हो,आप तो भूल गए हो हमें अपने दिल से,लेकिन हमें आज भी तुम्हारी तालाश बाकी है।

  2.  कोई भी अगर काम करो,तो अपने दिल से करो।अगर दिल गवाही ना दे ,तो उस काम को छोड़ दो।

  3. दिल-ए-नादान तुझे हुआ क्या है,आखिर इस दर्द की दवा क्या है,हमको उनसे है उम्मीद वफ़ा की,जो जानते ही नहीं वफ़ा क्या है।

  4. बेहतर तो है यही कि न दुनिया से दिल लगे,पर क्या करें जो काम न बे-दिल-लगी चले।

  5. मुझे जिस दम खयाले-नर्गिसे-मस्ताना आता है,बड़ी मुश्किल से काबू में दिले-दीवाना आता है।

Romantic Dil Shayari in Hindi

  1. शायरी लिखना कौन जाने,शायरी तो खुद-बा-खुद बन जाती है,जब दिल भर आता है तो,कलम खुद-बा-खुद चल जाती है।

  2. बदला लेने की बजाय, माफ़ करने वाला दिलहमेशा बड़ा होता है

  3. ये दिल बुरा सही मगर सर-ए-बाजार तो न कह,आखिर तू इस मकान में कुछ दिन रहा तो है।

  4. आँसू नहीं हैं आँख में लेकिन तेरे बगैर,तूफान छुपे हुए हैं दिले-बेकरार में।

  5. पलकों से रास्ते के कांटे हटा देंगे,फूल तो क्या हम अपना दिल बिछा देंगे,टूटने न देंगे हम इस प्यार को कभी,बदले में हम खुद को मिटा देंगे।

Toote Dil ki Shayari Hindi Mai

  1. दिल से तुम्हे चाहा था,शिद्दतों से अपना बनाया था।फिर भी तुम मुझे छोड़ गए,क्या मैंने कम प्यार जताया था।

  2. आँखों से लड़े गेसु-ए-खमदार से उलझे,ये हैरत-ए-दिल रोज ही दो-चार से उलझे।

  3. उसके सिवा किसी और को चाहना मेरे बस में नहीं है,ये दिल उसका है अपना होता तो और बात होती।

  4. नजरें मिला कर किया दिल को ज़ख़्मी,अदाएं दिखा कर सितम ढहा रहे हो,वफाओं का मेरी खूब सिला दिया है,तड़पता हुआ छोड़ कर जा रहे हो।

  5. वो 2 पल जो तुम्हारे साथ जीए थे,वो पल-पल मुझे याद आते है

Dil Shayari With Images

  1. कोई तो जलवा खुदा के वास्ते,दीदार के काबिल दिखाई दे,संगदिल तो मिल चुके हैं हजारों,कोई अहल-ए-दिल तो दिखाई दे।

  2. जिस्म उसका भी मिट्टी का है मेरी तरह ऐ खुदा,फिर भी मेरा दिल ही क्यूँ तड़पता है उसके लिए।

  3. सारी उम्र में एक पल भी आराम का न था,वो जो दिल मिला किसी काम का न था,कलियाँ खिल रही थी हर गुल था ताज़ा,मगर कोई भी फूल मेरे नाम का न था।

  4.  दिल टूट गया मेरा,
    तुम्हारे जाने के बाद।
    तुम तो बेवफा निकले,
    इतना रिश्ता निभाने के बाद।
  5. दिल वो नगर नहीं जो फिर आबाद हो सके,पछताओगे तुम बहुत इसको उजाड़ कर।

2 Line Dil Shayari in Hindi

  1. अगर ताल्लुक हो तो रूह से रूह का हो,दिल तो अक्सर एक दूसरे से भर जाते हैं।

  2. ऐ दिल मत कर इतनी मोहब्बत किसी से,इश्क में मिला दर्द तू सह नहीं पायेगा,टूट कर बिखर जायेगा अपनों के हाथो से,किसने तोड़ा ये भी किसी से कह नहीं पयेगा।

  3. मैं किसी और कोनहीं चाह पाउगी,तुझे ही अपना दिल दिया हैतो तुझसे ही रिश्ता निभाऊंगी।

  4. काश बनाने वाले ने दिल काँच का बनाया होता,दिल तोड़ने वाले के हाथों में ज़ख्म तो आया होता,जब भी वो देखता अपने हाथों की तरफ,कम से कम उसे मेरा ख्याल तो आया होता।

  5. मुझ को मज़ा है छेड़ का दिल मानता नहीं,गाली सुने बगैर सितमगर कहे बगैर।

Two Lines Dil Shayari

  1. बेनाम सा यह दर्द ठहर क्यों नही जाता,जो बीत गया है वो गुज़र क्यों नही जाता,वो एक ही चेहरा तो नही सारे जहाँ मैं,जो दूर है वो दिल से उतर क्यों नही जाता।

  2. दिल मेरी सुनता कहां है ,जहां नहीं जाना ये जाता वहां है।जब से तुम छोड़ कर गए हो,जज़्बात इसमें जहां के तहा है।

  3. जिस नगर भी जाओ किस्से हैं कमबख्त दिल के,कोई ले के रो रहा है कोई दे के रो रहा है।

  4. एक हसरत थी कि कभी वो भी हमें मनाये,पर ये कम्ब्खत दिल कभी उनसे रूठा ही नहीं।

  5. दिल में हर बात आज भी वही हैज़ाहिर है तुझ पे मेरा हक़ नहीं हैदेखते देखते यु मंज़र बदल गयातू मेरा होकर भी मेरा नहीं है।

Dil Shayari Images in Hindi

  1. दिल की बस इतनी-सी गुज़ारिश है,कि तुम मेरी हमसफ़र बनो।चाहे कैसा भी हो ज़िन्दगी का रास्ता,मेरे कदम से कदम मिलाकर चलो।

  2. दिल में राज छिपा है दिखाऊं कैसे,हो गया है प्यार आपसे बताऊँ कैसे,दुनिया कहती है मत लिखो नाम दिल पर,जो नाम दिल में है उसे मिटाऊं कैसे।

  3. काम अब कोई न आएगा बस इक दिल के सिवा,रास्ते बंद हैं सब कूचा-ए-क़ातिल के सिवा।

  4. नजरें मिला कर किया दिल को ज़ख़्मी,अदाएं दिखा कर सितम ढहा रहे हो,वफाओं का मेरी खूब सिला दिया है,तड़पता हुआ छोड़ कर जा रहे हो।

  5.  दिल बाग-बाग हो जाता,जब तेरा चेहरा सामने आता।रूह एकदम खिल जाती है ,जब तू पास से निकल जाती है।

Dil Shayari – मुझे उम्मीद हैं आपको मेरा ये Dil Shayari वाला पोस्ट आपको पसंद आया होगा और अपने इसे अपने व्हाट्सप्प स्टेटस और फेसबुक स्टोरी पर शेयर कर दिया होगा। ये Dard Dil Shayari, Romantic Dil Shayari, Dil Status in Hindi With Images, Dard e Dil Status, Dil Shayari In Urdu, Dil Shayari In English Language Font Text के साथ शेयर करी हैं ताकि आपको कही और जाने की जरुरत न पड़े.