Dil Shayari In Hindi – दोस्तों Best Shayari के लिए हमारी वेबसाइट पर आपका सुवागत हैं मैंने पहले भी Dil Shayari वाला Post डाला जिसे अपने बहुत शेयर किया हैं यहाँ पर मैंने Tute Dil Ki Shayari With Images के साथ डाली हैं Best Dil Shayari in Urdu। धोके मैं टूटे दिल को समझाना बहुत मुश्किल होता हैं इसिलय Pyar Me Dhoka SHayari मिलता हैं और इसी बात को धियान मैं रखते हुए मैंने निचे आपके लिए Dard E Dil Shayari in Hindi, Toote Dil Shayari in Hindi को अपने Whatsapp पर Share करे और अपने दिल को आराम दे. HumariShayari.Com आपके लिए ऐसे ही Darde Dil Shayari Images In Hindi के साथ लता रेहगा। Breakup Shayari
Dil Shayari In Hindi – Dard E il Shayari को शेयर करे और Love Dil Shayari in Hindi को भी ताकि आपको कही और जाने की जरूरत न पड़े और आप रोज़ यहाँ एते रहे, अपनी पसंद की सभी शायरी यहाँ मिलेगी। जैसे की Jakhmi Dil Shayari, Pather Dil Shayari, Shayari On Dil in Hindi बहुत सी Romantics Shayari In Hindi भी देखने को मिलेगी।
Dil Shayari In Hindi ( दिल शायरी इन हिंदी )

दिल टूटने से थोड़ी सी तकलीफ़ तो हुई,लेकिन तमाम उम्र को आराम हो गया।
अगर इश्क़ गुनाह है तो गुनाहगार है खुदा,जिसने बनाया दिल किसी पर आने के लिए।
अनजाने में यूँ ही दिल गँवा बैठे हम,इस प्यार में कैसे धोखा खा बैठे हम,उनसे क्या गिला करें भूल तो हमारी थीजो बिना दिलवालों से ही दिल लगा बैठे।
दिल में बसने वाले,बड़े अजीब होते है।दूसरो के दिल में रहते है,किराया भी नहीं देते है।
इस दिल ने अदा कर दिया हक होने का अपने,नफ़रत भी बहुत की है मोहब्बत भी बहुत की।
Dil Shayari Images In Hindi

रूकता भी नहीं ठीक से चलता भी नहीं,यह दिल है कि तेरे बाद सँभलता ही नहीं।
इस दिल की दास्ताँ भी बड़ी अजीब होती है,बड़ी मुश्किल से इसे ख़ुशी नसीब होती है,किसी के पास आने पर ख़ुशी हो न हो,पर दूर जाने पर बड़ी तकलीफ होती है।
एक दिन वो पूछ बैठे, सुन रहे हो ना मुझे,अब उन्हें कौन समझाए कि,उनको सुने बिना तो दिन पूरा नहीं होता.
ये गुस्ताख़ दिल न जाने क्या कर बैठा,मुझसे बिना पूछे ही फैसला कर बैठा,इस धरती पर टूटा सितारा भी नहीं गिरता,और ये पागल, चाँद से मोहब्बत कर बैठा।
आपसे रोज़ मिलने को दिल चाहता है,कुछ सुनने सुनाने को दिल चाहता है,था आपके मनाने का अंदाज़ ऐसा,कि फिर रूठ जाने को दिल चाहता है।
Two Lines Dil Shayari In Hindi

ए दिले नादान तुझे हुआ क्या है,आखिर इस दर्द की दवा क्या है,हमको उनसे है उम्मीद वफ़ा की,जो जानते ही नहीं वफ़ा क्या है।
आज समझ आया कि ज़िन्दगी,मुझे छोटी क्यू लग रही हैक्यूंकि खुदके लिए तो मैंकभी जीयी ही नहीं.
आँसू नहीं हैं आँख में लेकिन तेरे बगैर,तूफान छुपे हुए हैं दिले-बेकरार में।
मुनासिब समझो तो सिर्फ इतना ही बता दो,दिल बैचैन है बहुत कहीं तुम उदास तो नहीं।
खुद को कुछ इस तरह तबाह किया,इश्क़ किया क्या ख़ूबसूरत गुनाह किया,जब मुहब्बत में न थे तब खुश थे हम,दिल का सौदा किया बेवजह किया।
2 Lines Dil Shayari In Hindi

लोग कहते है कि छोटी बातों पे,खुश रहना सीखो और मैं कहती हु कि बड़े,दुखों को भूलना सीखो.
सो जा ऐ दिल आज धुंध बहुत है… तेरे शहर मेंअपने दिखते नहीं और जो दिखते है वो अपने नहीं।
राज़-ए-उल्फत छुपा के देख लिया,दिल बहुत अपना जला के देख लिया,और क्या देखने को बाकी है अब,आपसे दिल लगा के देख लिया।
आग दिल में लगी जब वो खफ़ा हुए,महसूस हुआ तब जब वो जुदा हुए,करके वफ़ा कुछ दे ना सके वो,पर बहुत कुछ दे गए जब वो बेवफ़ा हुए।
क्या ख़ाक ज़िन्दगी जी है आपने,जब खुद से खुश रहना ही नहीं सीखा आपने.
Dil Shayari With Images

चल न उठके वहीं चुपके चुपके तू ऐ दिल,अभी उसकी गली से पुकार के लाया हूँ।
दिल एक है तो कई बार क्यों लगाया जाये,बस एक इश्क़ ही काफी है अगर निभाया जाये।
कहाँ कोई मिला ऐसा जिसपे दिल लुटा देते,हर एक ने धोखा दिया किस किस को भुला देते,अपने दर्द को दिल ही में दबाये रखा,बयां करते तो महफिलों को रुला देते।
ख़ुशी तो हर पल में हैफिर ना जाने क्यू लोग,ख़ुशी के पलों का इंतज़ार करते है
तमाम लोगों को अपनी अपनी मंजिल मिल चुकी,कमबख्त हमारा दिल है, कि अब भी सफर में है।
Toote Dil Ki Shayari In Hindi

दिल मजबूर हो रहा है तुम से बात करने कोबस जिद ये है कि बात की शुरुआत तुम करो।
दिल में राज छिपा है… दिखाऊं कैसे,हो गयी है मोहाब्बत आपसे बताऊँ कैसे,दुनिया कहती है मत लिखो नाम दिल पर,जो नाम दिल में है उसे मिटाऊं कैसे।
महफ़िल में सब अपने गम सुना रहे थे,एक बस हम ही थे जो दिल पे चोट खाकर भी खामोश थे
दिलबर की दिल-लगी मेंदिल अपना खो चुके हैं,कल तक तो खुद के थेआज आप के हो चुके हैं।
किसी का क्या जो क़दमों पर जबीं-ए-बंदगी रख दी,हमारी चीज थी हमने जहाँ जानी वहाँ रख दी,जो दिल माँगा तो वो बोले ठहरो याद करने दो,जरा सी चीज़ थी हमने न जाने कहाँ रख दी।
Romantic Dil Shayari In Hindi

ताबीर जो मिल तो एक ख्वाब बहुत था,जो शख्स गवा बैठे वो नायाव बहुत था,मैं कैसे बचा लेता भला कश्ती-ए-दिल को,दरिया-ए-मोहब्बत में शैलाब बहुत था
एक ना एक दिन तो, तूने मेरा ही हो जाना हैतो फिर क्यू बेवजह, अपने दिल को तड़पाना है
ना पूछ दिल की हक़ीक़त मगर ये कहता है,कि वो बेक़रार रहे जिसने बेक़रार किया।
शहर-ए-एहसास में पथराव बहुत हैं मोहसिन,दिल को शीशे के झरोखों में सजाया न करो।
ज़ख्म लगा के मेरे दिल पे बड़ी सादगी के साथ,टूटे हुए मेरे दिल का क्या पूछते हो?ठुकरा दिया जो तुमने मोहब्बत को इस तरह,पलट पलट के प्यार से क्या देखते हो?
Heart Touching Dil Shayari

आपको जाते हुए देख के न संभलेगा दिल,उसको बातों में लगा लूँ तो चले जाईयेगा।
आप पहलू में जो बैठें तो संभल कर बैठें,दिल-ए-बेताब को आदत है मचल जाने की।
एक ज़रा सी भूल खता बन गयी,मेरी वफ़ा ही मेरी सजा बन गयी,दिल लिया और खेल कर तोड़ दिया,हमारी जान गयी और उनकी अदा बन गयी।
रिश्ता तो तेरा-मेरा कब का जुड़ चुका है,बस एक गठबंधन है जो की रहता है
तुम्हारा दिल मेरे दिल के बराबर हो नहीं सकता,वो शीशा हो नहीं सकता ये पत्थर हो नहीं सकता.
Dil Shayari Hindi Mai

बुत भी रखे हैं नमाजें भी अदा होती हैंदिल मेरा दिल नहीं अल्लाह का घर लगता है।
दिल तेरी याद में आहें भरता है।मिलने को पल पल तड़पता है।मेरा यह सपना टूट न जाये कहीं।बस इसी बात से दिल डरता है।
जब मैंने ज़िन्दगी की कश्ती को यू ही छोड़ दिया,तो खुद-ब-खुद लहरों के सहारे वो सही किनारे पहुंच गयी.
हम ने सीने से लगाया दिल न अपना बन सका,मुस्कुरा कर तुम ने देखा दिल तुम्हारा हो गया।
मुमकिन अगर हो सके तो वापस कर दो,बिना दिल के अब हमारा दिल नहीं लगता।
Dil Ki Baat Shayari In Hindi

आपसे रोज़ मिलने को दिल चाहता है,कुछ सुनने सुनाने को दिल चाहता है,था आपके मनाने का अंदाज़ ऐसा,कि फिर रूठ जाने को दिल चाहता है।
जब-जब मैंने अपने दर्द को बांटना चाहा,तो लोगो ने तुम्हे क्या दर्द है ये कहकर,मेरे जज़्बातों का मज़ाक उड़ाया.
मेरी आँखों में मत ढूंढा करो खुद कोपता है ना.. दिल में रहते हो खुदा की तरह।
अब जिस तरफ से चाहे गुजर जाए कारवाँ,वीरानियाँ तो सब मेरे दिल में उतर गईं।
एक अजीब सा मंजर नजर आता है,हर एक आँसू समंदर नजर आता है,कहाँ रखूं मैं शीशे सा दिल अपना,हर किसी के हाथ में पत्थर नजर आता है।
Dil Todne Wali Shayari
क्यू किसी शख्स की याद में बेकार गुज़ार रहे है ज़िन्दगी,क्यू ना कोई सपना देखो और आबाद करो अपनी ज़िन्दगी..
वो दिल लेकर हमें बेदिल ना समझें उनसे कह देना,जो हैं मारे हुए नज़रों के उनकी हर नज़र दिल है।
अच्छी सूरत पे गजब टूट के आना दिल का,याद आता है हमें हाय ज़माना दिल का,इन हसीनों का लड़कपन ही रहे या अल्लाह,होश आता है तो याद आता है सताना दिल का।
लाखों में इंतिख़ाब के क़ाबिल बना दिया,जिस दिल को तुमने देख लिया दिल बना दिया,पहले कहाँ ये नाज़ थे ये इश्वा-ओ-अदा,दिल को दुआएँ दो तुम्हें क़ातिल बना दिया।
मेहमानों का आना बंद हो गया है घरों में,मगर कुछ परिंदे,अभी भी दस्तक दे देते है..
Dil Se Shayari In Hindi
खेलना अच्छा नहीं किसी के नाज़ुक दिल से,तुम जान जाओगे जब कोई खेलेगा तुम्हारे दिल से।
उदास हूँ पर तुझसे नाराज़ नहीं,तेरे दिल में हूँ पर तेरे पास नहीं,झूठ कहूँ तो सब कुछ है मेरे पास,और सच कहूँ तो तेरे सिवा कुछ नहीं।
कोशिश तो बहुत की उनकी यादें भुलाने की,पर यादें तो मिटी नहीं मेरी नौबत ही आ गयी मर जाने की.
कल जहाँ से कि उठा लाए थे अहबाब मुझे,ले चल आज वहीं फिर दिल-ए-बे-ताब मुझे।
कुछ ठोकरों के बाद नजाकत आ गई मुझ में,अब दिल के मशवरों पे मैं भरोसा नहीं करता।
Love Dil Ki Shayari In Hindi
एक अजीब सा मंजर नजर आता है,हर एक आँसू समंदर नजर आता है,कहाँ रखूं मैं शीशे सा दिल अपना,हर एक हाथ में पत्थर नजर आता है।
वो गैर ही थे मगर अपनों के लिबाज़ में आ गए थे,ताकि आसानी से हमें लूट सके..
दिल वो है जो फ़रियाद से भरा रहता है हर वक़्त,हम वो हैं कि कुछ मुँह से निकलने नहीं देते।
हमने किस्सा बहुत कहा दिल का,न सुना तुमने माजरा दिल का।
तू ही बता दिल कि तुझे समझाऊं कैसे,जिसे चाहता है तू उसे नज़दीक लाऊँ कैसे,यूँ तो हर तमन्ना हर एहसास है वो मेरा,मगर उसको ये एहसास दिलाऊं कैसे।
Zakhmi Dil Shayari in Hindi
किस हक़ से तुम मुझे बेवफा कहते हो,तुम्हारा हाथ छोड़ा ज़रूर थामगर किसी और का थामा तो नहीं..
किसी का क्या जो क़दमों पर जबीं-ए-बंदगी रख दी,हमारी चीज़ थी हमने जहां जानी वहां रख दी,जो दिल माँगा तो वो बोले ठहरो याद करने दो,ज़रा सी चीज़ थी हमने जाने कहाँ रख दी।
इस छोटे से दिल में किस किस को जगह दूँ मैं,ग़म रहे, दम रहे, फरियाद रहे या तेरी याद।
किसी के दिल में क्या छुपा है,ये बस खुदा ही जानता है,दिल अगर बे-नकाब होता,तो सोचो कितना फसाद होता।
बिना धड़कन के कैसे जीया जाए,ये हुनर सीखा देती है मोहब्बतें..
Tute Hue Dil Shayari In Hindi
उल्फत का अक्सर यही दस्तूर होता है,जिसे चाहो वही अपने से दूर होता है,दिल टूटकर बिखरता है इस कदर,जैसे कोई कांच का खिलौना चूर-चूर होता है।
कमी मुझ में तो बस इतनी सी है मेरे दोस्तों,हाल-ए-दिल अपना सभी को सुना देता हूँ,मालूम है मुझको कि कोई साथ नहीं देता,फिर भी दिल से सबको अपना बना लेता हूँ।
राज़-ए-उल्फत छुपा के देख लिया,दिल बहुत अपना जला के देख लिया,और क्या देखने को बाकी है अब,आपसे दिल लगा के देख लिया।
जो प्यार उन्होंने हमें सिखाया,ना जाने क्यू किसी और से करना पड़ रहा है
तू ही बता दिल कि तुझे समझाऊं कैसे,जिसे चाहता है तू उसे नज़दीक लाऊँ कैसे,यूँ तो हर तमन्ना हर एहसास है वो मेरा,मगर उसको ये एहसास दिलाऊं कैसे।
Darde Dil Shayari in Hindi
देख लेते जो मेरे दिल की परेशानी को,आप बैठे हुए ज़ुल्फ़ें न सँवारा करते।
समझा न कोई दिल की बात को,दर्द दुनियां ने बिन सोचे ही दे दिया,जो सह गए हर दर्द को हम चुपके सेतो हमको ही पत्थर दिल कह दिया।
दिन भी ढलता है,रात भी होती है.मगर हाल-ऐ-दिल के चलते,हमे इनकी खबर ना होती है।
मोहब्बत मुझे थी उसी से सनम,यादों में उसकी यह दिल तड़पता रहा,मौत भी मेरी चाहत को रोक न सकी,कब्र में भी यह दिल धड़कता रहा.
सोचता हूँ कि तेरे दिल में उतर के देखूँ,कौन बसा है जो मुझे बसने नहीं देता।
Dard E Dil Shayari In Hindi
तेरी खामोशी जला देती हैइस दिल की तमन्नाओं को,बाकी सारी बातें अच्छी हैतेरी तस्वीर में।
खामोश होकर कही खोने लगा हूँ,और अपने दिल को देख धीमे से मुस्कुराने लगा हूँ।
मुझे नही पता कि ये बिगड़ गया या सुधर गया,बस अब ये दिल किसी से मोहब्बत नही करता।
अनजाने में ये दिल न जाने क्या कर बैठा,मुझसे बिना पूछे ही फैसला कर बैठा,इस ज़मीन पर टूटा सितारा भी नहीं गिरता,और ये पागल चाँद से मोहब्बत कर बैठा।
तेरे शहर के कारीगरबड़े अजीब हैं ऐ खुसूस-ए-दिल,काँच की मरम्मत करते हैंपत्थर के औजारों से।
Tute Dil Shayari In Hindi
तोड़ने वाले के हाथ में ज़ख्म लग जाता,अगर ये दिल शीशे का बना होता।
तजुर्बा कहता हैमोहब्बत से किनारा कर लूँ…और दिल कहता हैये तज़ुर्बा दोबारा कर लूँ।
जमाने भर की रुसवाईयाँ और बेचैन रातें,ऐ दिल कुछ तो बता दे ये माजरा क्या है।
टूटे हुए दिल ने भी उसके लिए दुआ मांगी,मेरी साँसों ने हर पल उसकी ख़ुशी मांगी,न जाने कैसी दिल्लगी थी उस बेवफा से,मैंने आखिरी ख्वाहिश में भी उसकी वफ़ा मांगी।
जितनी तसल्ली होती है उसे पाने के बाद,उतनी तकलीफ होती है उससे दूर जाने के बाद।
Love Dil Shayari In Hindi
ये तो नहीं कि तुम सा जहान में हसीन नहीं,इस दिल का क्या करूँ ये बहलता कहीं नहीं।
हजारों ना-मुकम्मल हसरतों के बोझ तले,ऐ दिल! तेरी हिम्मत है, जो तू धड़कता है।
बड़ी आसानी से दिल लगाए जाते हैं,पर बड़ी मुश्किल से वादे निभाए जाते हैं,लेकर जाती है मोहब्बत उन राहों पर,जहां पर दिये नहीं दिल जलाए जाते हैं।
दिल में जबसे वो बस गए हैदिल में तबसे उनका साथ भी बस गया है।
सौ बार कहा दिल से..चल भुल भी जा उसको ।हर बार कहा दिल ने..तुम दिल से नही कहते ।
Dil Status in Hindi
तुझे सोचूं तो पहलू से सरक जाता है दिल मेरा,मैं दिल पे हाथ रखकर धड़कनों को थाम लेता हूँ।
सौ बार कहा दिल सेचल भुल भी जा उसको।हर बार कहा दिल नेतुम दिल से नही कहते।
इश्क़ में जिसने भी बुरा हाल बना रखा है,वहीं कहता है कि अजी इश्क़ में क्या रखा है।
इस से ज़्यादा तुम्हे और कितना करीब लाऊँ मैं,कि तुम्हे दिल में रख कर भी मेरा दिल नहीं भरता ।
Dil Shayari In Hindi – मुझे खुसी हैं अपने ये पोस्ट अपने दोस्तों को शेयर कर दिया होगा और अपने दिल को मना लिया होगा की प्यार सब धोका हैं. Dil Shayari Photos, Tute Dil Shayari For Girlfriend, Sad Dil Shayari With Images In Hindi को Download कर के अपने Whatsapp Status पर लगा लो ताकि सबको अपने टूटे दिल की आवाज़ सबको सुनाई दे.