Dhoka Shayari – दोस्तों Pyar और Mohabbat ये शब्द सुने मैं बड़े अच्छे लगते हैं, पर जब Pyar Me Dhoka Shayari मिलता और Bewafai Shayari मिलती हैं तो हमे बहुत Dukh Shayari होता हैं और Dil Dard Shayari दिल मैं दर्द होता हैं, प्यार करना तो बहुत आसान होता है पर प्यार को निभाना बहुत ही मुश्किल होता हैं प्यार सभी को निभाने मैं बहुत टाइम लगता हैं आज मैंने उन भाइयो के लिए ये Dhoka Shayari In Hindi With Images के साथ डाली हैं ताकि आप प्यार मैं मिले धोके हो भुला सके. Dil Ke Dard Shayari को काम करने के लिए आपको ये शायरी की जरुरत पड़ेगी। यहाँ Dhokebaaz Shayari For Lover In Hindi को हम अपने Whatsapp Status और Facebook पर Share करे ताकि आपको Dil Ka Dard Shayari को शेयर करे. Dardnak Shayari
Dhoka Shayari – जब हम किसी से प्यार करते हैं और हम उसे दिल और जान से बहुत प्यार करते हैं पर वो इन्शान हमे धोका देता हैं और हमे Dhokebaaz कहने पर मज़बूर कर देता हैं, इसिलय ये Dhoka Status In Hindi, Two Lines Dhoka Shayari, 2 Line Dhoka Shayari Images को Download करे और अपनी Girlfriend को शेयर करे. और अपने दिल के दर्द को हल्का करे. Dhoke Dene Wali Shayari, Pyar Me Dhoka Shayari Hindi Me, Love Dhoka Shayari. Dosti Me Dhoka Shayari, Dosti Mein Dhoka Shayari For Status DP.
Dhoka Shayari ( धोका शायरी )

बच तो गया हूँ मोहब्बत के हादसे से,मगर ज़िंदा नहीं हूँ उनके फासले से.
खूब देखे होंगे आंसू ख़ुशी के तुमनेकभी मिलो हमसे ,तुम्हे गम के हसी दिखाएंगे
- Time Passकितना मस्त शब्द है ना वैसेएक को ख़ुशी मिलती हैदूसरे को बुरा लगता हैअंत में एक दूसरे को खोकर दोनों रोते हैं।
कुछ लुटकर, कुछ लूटाकर लौट आया हूँ,वफ़ा की उम्मीद में धोखा खाकर लौट आया हूँ |अब तुम याद भी आओगी, फिर भी न पाओगी,हसते लबों से ऐसे सारे ग़म छुपाकर लौट आया हूँ
तेरी यादों के नशे में हूँअब सब भूल रहा हूँबस तुझे ही लिखता रहता हूँऔर मशहूर हो रहा हूँ।
ताउम्र तुम्हे था दिल से चाहा,मगर बरसात में भीगे कागज़ की तरह,तुम्हे समझ ना पाया।
जब धोखा ही था तुम्हारी मोहब्बत.तो झूठ अपनी लबो को कहने देते.और जब मै सुखी था,मुझे अपने बिना ही रहने देते
- मोहब्बत सीखा कर जुड़ा हो गएन सोचा न समझा खफा हो गएदुनिया में किसको हम अपना कहेअगर तुम बेवफा हो गए।
कैसे बयां करू अलफ़ाज़ नहीं हैदर्द का तुझे मेरे अहसास नहीं हैपूछते हो मुझसे क्या दर्द हैमुझे दर्द ये है की तू मेरे पास नहीं है
हम इश्क़ निभाते रहे,वो पीठ पीछे मजाक उड़ाते रहे,जब तक ज़रूरत थी हमारी उन्हें,तब तक साथ होने का ठोंगा दिखातें रहे।
Love Dhoka Shayari

याद कर उन्हें ,गला भर आता हैमगर वक़्त के साथ,दिल का घाव ना भर पाता है।
आशिकी की हद तो देखोधोखा मिलने के बावजूद भीहम उनपे मरते हैं
- तेरी बेवफाई का किस्सा जब-जबयाद आएगा, मेरे तन बदन में एकआग सी भड़कायेगा, जो तूने कियाकोई दुश्मन भी नहीं ऐसा करतादेख लेना एक दिन तू भी बोहतपछतायेगा।
तेरी दोस्ती ने दिया शकुन इतना की तेरेबाद कोई अच्छा भी न लगेतुझे करनी है बेवफाई तो इस क़दर करनाकी तेरे बाद कोई बेवफा भी न लगे
फिर से उसी शक्श से प्यार की उम्मीद करता है,ऐ दिल तुझें इज्ज़त रास नही आती क्या?
इक भरोसा सिर्फ तुमपे था किया,फिर किसी पे आसानी से ना किया।
सच्चा इश्क किया थातो अब, हम भी बेवफाई के गीत गायेंगेबेवफाई में तेरा नाम न उठेइसलिए हम आसू लेकर हर शहर मुकुरायेंगे
- वो मुझसे ज्यादा चाहेगा इसे कुछदिनों में ये भरम टूट जायेगा ,मैं ज़रूर याद आऊंगा उस बेवफाको जब उसका साथ बेवजह उससे रूठ जायेगा।
दर्द इतना था ज़िंदगी में कि धड़कन साथ देने से घबरा गयी!आंखें बंद थी किसी कि याद में और मौत धोखा खा गयी!
बस जीने की कुछ वज़ह होनी चाहिए,वादे ना सही, साथ ना सही,यादे तो होनी चाहिए।
Sad Dhoka Shayari

ना साथ दिया ना साथ छोड़ा,कुछ अलग ही तरह – तुमने अपना मुँह मोड़ा।
किसने कहा दूर होने मेंइश्क की हार हैंजो प्यार पूरा न हुआआखिर वो भी तो प्यार हैं
- इंसान सब कुछ भूल जाता हैसिवाए उन लम्हों के जब उसे अपनोंकी ज़रूरत थी और वो साथ नहीं थे।
धोखा मिला जब प्यार में ज़िन्दगी मेंउदासी छा गई,सोचा था छोड़ देंगे इस राह कोकम्बख़त मोहल्ले में दूसरी आ गई
दिल हज़ार बार चीखे उसे चिल्लाने दीजिए,जो आपका नही हो सकता उसे जाने दीजिए।
वो भोला-भाला सा चेहरा,दे गया दिल का दर्द गहरा।
माना मेरा प्यार एकतरफा थागुनाह भी मेरा था इसलिए दर्द भी मुझे मिलापर बस इतना बता दे ए खुदाजब वो पहले ही किसी और के थेतो मोहब्बत में बलिदान हम क्यों हुए
- रिश्ते टूट कर चूर चूर हो गएधीरे धीरे वो हमेसा दूर हो गएहमारी ख़ामोशी हमारे लिए गुन्हा बनगयी और वो गुन्हा कर बेकसूर हो गए।
अभी सूरज नहीं डूबा ज़रा शाम होने दोमैं खुद लौट जाउँगा मुझे नाकाम तो होने दोमुझे बदनाम करने का बहाना ढूंढ़ता है ज़मानामैं खुद हो जाऊंगा बदनाम पहले मेरा नाम तो होने दो
भूलने की तुझे हमनें न जाने क्या क्या जुगाङ किये,जिस वक़्त थी तो मेरी ज़िंदगी मे,उस वक़्त के पन्ने भी हमने फाड़ दिये।
Dhokebaaz Shayari In Hindi

मनमाना पता लेकर कही और बस बैठे हो,और मेरे इस दिल को बिलकुल सूना कर बैठे हो।
पता नहीं कैसेधोखा खाकर भी, हम जिंदा हैंपर तुझसे इश्क करकेहम बहुत शर्मिंदा हैं
- बदनामी के दर से मैं रो भी नहीं पा रहा ,तेरी याद के साये में मैं सो भी नहीं पा रहा।सोचा के तुझे भूल कर और किसी कोयाद करू,पर लाख कोशिशों के बावजूदमैं किसी और के ख्यालो में खो भी नहीं पा रहा।
दिल किसी से तब ही लगाना जब दिलो को परखना सिख लोहर एक चेहरे की फितरत में वफादारी नहीं होती
कमबख्त दिल को अग़र इश्क़ में लगाओगे,लिख के ले लो धोखा जरूर पाओगे।
सौप दिया है सब कुछ मैंने तुमको,मगर तुमने सौपी है -इंतज़ार की घडिया मुझको।
कितने मकसदो के साथ जी रहे थे हमउस बेवफा ने धोखा क्या दियामेरी Life का हर मकसदहमसे छीन लियासनम बेवफा
- ना चाहते हुए भी छोड़ना पड़ता हैसाथ कभी कभी कुछ मज़बूरियों मोहब्बतसे भी ज्यादा गहरी है।
महसूस कर रहे है तेरी लापरवाहियां कुछ दिनों सेअगर हम बदल गए तो मनाना तेरे बस की बात नहीं.
हमे लगा हमे देख कर मुस्कुराना सीखा है उन्होंने,पर वो तो पैसों से मुस्कुराया करते थे।
Dosti Dhoka Shayari Hindi

हलाल कर देते, कोई मलाल ना होता,छोड़के जाते तब ,तो कोई सवाल ना होता।
कोई दिक्कत नहीं है ignore करोपर याद रखना टाइम सबका आता है
- उनकी कमी से दिल मेरा उदास है,
पर मुझे तो आज भी उनके मिलनेकी आस है,ज़ख़्म नही पर दर्द काएहसास है,ऐसा लगता है दिल काएक टुकड़ा आज भी उनके पास है. इन आँखों में आँसू आये न होते अगर वो पीछे से मुस्कुराये न होतेउनके जाने के बाद बस यही गम रहेगाकि काश वो हमारी ज़िन्दगी में आये न होते
मोहब्ब्त भी करके देखी है,ये सब धोखा है।वक़्त की बात है,वक़्त पर कोई किसी का नही होता है।
वो खूमार इश्क़ का,कब ज़िन्दगी की उदासी बन गया,पता ही ना चला।
मैं मतलबी नहीं जो तुम्हे धोखा दे दूबस इतना समझ लेना मैं तुम्हे समझ नहीं पाया.
- ज़िन्दगी में एक पल भी सुकून न पायादुनिया की इस भीड़ में खुद को तनहा न पायातेरे दिए ज़ख्मो को प्यार समझते रहेतेरे धोके में आके किसी से दिल न लगाया।
जो मेरा था वो मेरा हो न पाया आँखों में आँसू भरे थे पर मैं रो न पायाएक दिन उन्होंने कहा कि हम मिलेंगे ख्वाब मेंपर मेरी बदकिस्मती तो देखिये उस रात मैं सो नहीं पाया
क़िस्मत की भी मेरे साथ अजीब ठिठोली,जिसे चाहा दिल से, वो भी वक्त के साथ किसीऔर कि हो ली।
Dhoka Shayari Status In Hindi

मोहब्बत तो कब का मर चुकी है,ना जाने ये आंसू,कब शमशान घाट जाएंगे।
तू कभी मुझे मिले या न मिलेबस इतनी से दुआ है मेरीतू जिसे भी मिलेतुझे उससे जिंदगी की हर ख़ुशी मिले.
- सारा दिन गुज़र जाता है खुद को समेटने मेंफिर रत को उसकी याद की हवा चलती हैऔर हम फिर बिखर जाते हैं।
समय ने खुशियों को कुछ यु रोकामुझे मिला अपनों का धोखा अब बस अपने में ही रहते हैअपने गम को अपने ही सहते है।
ख्वाब ही सज जाता था ,उनके आ जाने से,तो सोचो ज़िन्दगी कैसी होगी ,उनके चले जाने से।
ज़िन्दगी में हमें दुख दिल टूटने परउतना नहीं होता जितनाविश्वास टूटने पर होता है,क्योंकि हम किसी परविश्वास करके ही अपना दिल उन्हें देते हैं
- हम कितने बेवफा हैंएक दम उनके दिल सेनिकल गए उनमे कितनी वफ़ा थीआज तक हमारे दिल से नहीं निकले।
काश मिलता कोई ऐसा जो मुझपर मरता हो,कोई ऐसा शक्श दे ख़ुदा जो मुझे खोने से डरता हो।
हम अक्सर यहीं सोचा करते है,कि क्या वो हमें याद भी किया करते है।
कुछ लोग हमें ऐसे मिलेजो हमें अपना बना गएऔर कुछ दोस्त ऐसे मिलेजो हमें पराया का मतलब बता गए।”
Dhoka Shayari For Girlfriend

- ख़त्म कर दी थी ,जिन्दगी की हरखुशियाँ_तुम_पर कभी फुरसतमिले तो ,सोचना की मोहब्बत_किसने_की_थी.
आंखों से आँशु भी नही निकल पाते है दोस्त,जब लोग धोखा अपनों से खाते है।
जबसे मेरे लम्हे तुम्हारे हुए है,तुमसे पहले के देखे सपने बेगाने हो गए है।
तेरे लिए लड़ लिए इस दुनिया से ,लेकिन हम हार गयेअपने इस बदनसीब किस्मत से।
- ना जाने कितने दर्द है जो सब्र बन करनहीं कब्र बन कर उभर रहे है ज़िन्दगी में।
हमेशा से नो न रहा होगा इतना शख्त ए दिल,जरूर किसी ने तेरी मासूमियत के साथ खेला होगा।
बस नहीं रहा अब ,उनके साथ देखे सपनो पे,टूट गया वो भरोसा ,जो था कभी अपनों पे।
कभी दर्द तो कभी जुदाई मार गई,कभी आपकी याद आई तो तन्हाई मार गई,जिसको हमने बेइन्तहा इश्क कियाआखिर में मुझे उसकी वेबफाई मार गई।
- अपने दिल की बात उनसे कह नहीं सकते,बिन कहे भी जी नहीं सकते, ऐ खुदा! ऐसीतकदीर बना,कि वो खुद हम से आकरकहे कि, हम आपके बिना जी नही सकते.
तजुर्बे ने फिर एक ही बात बताई,नया दर्द ही है पुराने दर्द की दवाई।
Dhokebaaz Shayari For Girlfriend

बड़ा ज़लील किया है ,हमने प्यार हमारा,देकर तुम्हे ,जो कभी था ही नहीं तुम्हारा।
आदत मेरी भूतो से डरने की डाल कर,एक इंसान मेरी ज़िन्दगी को अँधेरा कर गया।
- सब कुछ मिला बस खुदाई क सिवाज़िन्दगी बहुत पसंद आयी रुस्वाईक सिवा मेरी चाहत एहसास भीना होगा उसकी हर अदा पसंदआयी बेवफाई के सिवा।
प्यार में मैंने वो सब कुछ कियापर तूने धोखा दिया तू भी प्यार में रोयेगीजब किसी अपने को खोयेगी।
कुछ बातें मनसे निकल गयी,और कुछ मन में घुल गयी.कुछ यादें उनकी अभी भी याद है,तो कुछ मेरे अश्क़ों से धूल गयी।
सच्चाई जान लो दूर होने से पहले,कुछ मेरी सुन लो खुद सुनाने से पहले,थोडा सोच लेना हमें भुलाने से पहले,बहुत रोई हैं मेरी आँखें मुस्कुराने से पहले.
- तुम साथ रहने का झूठा एहसास मतदो हमें लोग हमारे बिच में रह कर भीमुलाकात नहीं करते हैं।
हमे खोकर तुम इस कदर तड़पा करोगे,नींद में क्या आंखे खोलकर मेरे सपने देखा करोगे।
उलझनों को मेरी, वो यूंही सुलझा देते,अगर ऊंगलिया अपनी ,कही और ना उलझा लेते।
लुट गए थे हम, उनकी जरूरते पूरी करते करतेपर फिर भी उनकी ख्वाहिशे पूरी हुई नहींमर जाते हम और क्या करते.
Bewafa Dhoka Shayari

- सुना है वो जाते हुए कह गये,के अब तो हम सिर्फ़ तुम्हारेख्वाबो मे आएँगे,कोई कह देउनसे के वो वादा कर ले,हमजिंदगी भर के लिए सो जाएँगे.
एक बात याद रखना ढूंढने से वही मिलेंगे जो खो गए है,वो नही जो बदल गए है।
याद ना करनी की जंग-सी छिड़ी है,देखते है कौन एक-दूजे के बिना,बिता लेता कितनी घडी है।
दिल और भाग्य की आपस में कभी बनती नहींक्यूंकि जो दिल में होता हैवो कभी भाग्य में होता ही नहीं.
- बेवफ़ाओं की महफ़िल लगेगी ,आज ज़रा वक़्त पर आना मेहमान-ए-ख़ास हो तुम.
बस जीने की कुछ वज़ह होनी चाहिए,वादे ना सही, साथ ना सही,यादे तो होनी चाहिए।
जिनको हमने कभी समझा ना गैर,वो ताउम्र जी गए हमारे गैर।
ये तो जानता हुये बुरा वक़्त भी गुजर जायेगापर तुम शायदज़िन्दगी भर मेरे यादो से न गुजरो.
- दिल तो हमारा वो आज भी बहलादेते हैं फर्क है तो सिर्फ इतना पहलेहँसा देते थे अब रुला देते हैं।
दिल हज़ार बार चीखे उसे चिल्लाने दीजिए,जो आपका नही हो सकता उसे जाने दीजिए।
Bewafai Dhoka Shayari

मिज़ाज़ तुम्हारे बदल गए,तो हम भी पुराने से कहा है।ना तो तुम अब आओगे.और ना तुम्हे अब बुलाना यहाँ है।
बहुत डरते अब इस दुनिया सेन जाने कब मेरे आसूतेरा राज खोल देबस इसी ख्याल मेंनज़रे छुपाये बैठे हैं
- जिन जख्मो से खून नहीं निकलतासमझ लेना वो ज़ख्म किसी अपनेने ही दिया है।
अनजाने में दिल लगा बैठे,इस प्यार में धोखा खा बैठे,उनसे क्या गिला करे, भूल तो हमारी थी….जो बिना दिल वालों से दिल लगा बैठे।
ना होश पसंद आता है, ना ही बेहोश,बोला नहीं जाता अब ,सही लगता है रहना खामोश।
बिछड़ कर तुझसे मुझे ख़ुशी अच्छी नहीं लगती,चेहरे पर ये बनावटी हँसी अच्छी नहीं लगती,कभी तो अच्छी लगती थी मगर अब सोचते हैं हम,कि मुझको क्यों मेरी ये life अच्छी नहीं लगती।
- बे-फिजूली की जिंदगी का सिल-सिला ख़त्म,जिस तरह की दुनिया उस तरह के हम।
क़िस्मत की भी मेरे साथ अजीब ठिठोली,जिसे चाहा दिल से, वो भी वक्त के साथ किसीऔर कि हो ली।
मोहब्बत निभाने का हुनर,कहा हर किसी में होता है.यूं तो देखा जाए तो,फिल्मों में भी जोड़ा होता है।
अजब मंजिल पे ठहरा हुआ हैरास्ता जिन्दगी कासुकून ढ़ूढने चले थे, होश ही गंवा बैठे.
Dhoka Shayari – मुझे उम्मीद हैं आपको ये Dhoka Shayari पसंद आयी होगी और अपने अपनी Dhokebaaz Girlfriend Shayari को ये Sad Dhoka Shayari शेयर कर दी होगी, ताकि जब तुम्हारी गर्लफ्रेंड ये शायरी देखे तो उसे एहसास हो की उसने तुम्हे धोका क्यों दिया। जल्दी से ये Dhoka Shayari For Girlfriend Hindi, Dhokebaaz Shayari Status, Dhoke Ki Shayari Hindi Mai, Sad Dhoka Shayari, Dhoka Quotes In Hindi With Image, Dhoka Image For Whatsapp Status And Facebook.