Dhoka Shayari In Hindi ( धोका शायरी इन हिंदी )

Dhoka Shayari In Hindi – दोस्तों, Pyar या फिर Muhabbat मैं धोका मिले जाने पर हम बहुत दुखी हो जाते हैं और सोचते हैं की उसने ऐसा क्यों किया मेरे साथ मैं. इसी दर्द को काम करने के लिए हमने यहाँ पर Pyar Me Dhoka Shayari Hindi और Sad Heart Touching Dhoka Shayari With Images के साथ डाली हैं  जिसे हम अपने Tute Dil Par Shayari शेयर कर सके, आज इस पोस्ट के माध्यम से आप अपने Dil Ke Dard Shayari को हल्का कर सकती हैं, और Pyar Me Dhoka Shayari को Whatsapp Status पर Share कर सकते हैं. ताकि हम जैसे और भाइयो को मदद मिले अपना दर्द शेयर करने मैं.

Dhoka Shayari In Hindi – हम धोके मैं मिले दर्द को काम करने के लिए गूगल पर शायरी धुनते हैं और Dhoka Shayari in Hindi Image, Dhokebaaz Shayari In Hindi, Dhoka Shayari Images, Dhoka Status In Hindi, Sad Dhoka Shayari, Dost Dhoka Shayari जैसी Behtrin Shayari को अपने Dost Dhoka Shayariऔर Girlfriend Dhoka Shayari को शेयर कर सकते हैं. Dhoka Quotes Hindi और Dhoka Shayari Photos Download कर के अपना दर्द शेयर कर सकते हैं. Also Check Dhoka Shayari

Dhoka Shayari In Hindi ( धोका शायरी इन हिंदी )

pyar dhoka shayari in hindi
pyar dhoka shayari in hindi
  1. शोलों का तमाशा भी देखा उसने,और आँचल से हवा भी देते रहे।

  2. आखो से आसू यु ही नहीं आतेन जाने कितनीमुलाकातों का सैलाब हैं ये

  3. जिसे तुम कभी पा नही सकते,उसे तुम कभी खो भी नही सकते,तो मेरी जान,सोचो तुम मेरे दिलमेकितने सुरक्षित हो।

  4. हर मुलाक़ात पर वाट का तगाजा हुआ,हर याद पर दिल का दर्द ताज़ा हुआ।सुनी थी सिर्फ लोगों से जुदाई की बाते,आज खुद पर बीती तो हक़ीक़त का अंदाज़ा हुआ।

  5. डरता नहीं हु तुमसे बस मरता हु तुमपे इसलिए कुछ करता हु खुदसे.

Friend Dhoka Shayari In Hindi

dosti me dhoka shayari in hindi
dosti me dhoka shayari in hindi
  1. तुझको भी जब अपनी कसमें…अपने वादे याद नहीं हम भी तेरेख्वाब अपनी आँखों में रख कर भूल गए.

  2. आँखों में धूल क्या पड़ी,नज़र पहले से साफ़ हो गयी है।

  3. मुस्कुराहट नहीं धोखा है येहमने आजमाया भी हैंऔर पछताया भी हैं

  4. दिल को टुटते देखा हैं मैनेसारी दुनिया को रोता देखा हैं मैनेजो करता हैं दिल से प्यार किसीकोउसे भी रुठता देखा हैं मैने.

  5. हम किसी के लिए,ज़रूरी ता तक है,जब तक उन्हें हमारी जगह कोई और नहीं मिल जाता।

Dhoka Status In Hindi

dhokebaaz shayari in hindi
dhokebaaz shayari in hindi
  1. ज़िन्दगी भर साथ निभाते हमउनके कहने पर संसार छोड़ जाते हमसागर के बीच धोखा दिया उसनेअगर कहते तो किनारे पर ही डूब जाते हम

  2. हमे पता हे तुम कही ओर के मुसाफीर हो,हमारा शहर तो बस यूँ ही रास्ते मे आया था।

  3. शिकायत अब तुमसे नहीं खुदसे है,माना के सारे झूठ तेरे थे मगर उनपे भरोसा तो मेरा था

  4. ऐसा नहीं है की दर्द नहीं होताहोता हैं पर दिखा नहीं सकते

  5. उसे किस्मत समझ कर सीने से लगाया था,भूल गए थे के किस्मत बदलते देर नहीं लगती.

Friendship Dhoka Shayari in Hindi

dhokebaaz bf shayari in hindi
dhokebaaz bf shayari in hindi
  1. रुलाएगा खुदा उन्हें ही एक दिन ज़रूर,रिवाज़ बना रखा है जिन्होंने दुनिया में दिल तोड़ने का।

  2. बेवफा तेरा कातिल चेहराभूल जाने के काबिल नहीं हैंजबरदस्त हैं तू लेकिनदिल से लगाने के काबिल नहीं हैं

  3. कभी कभी इतेफाक से भी मुलाकात हो जाती हैजब किसी की याद दिल से हो कर आती है

  4. अब फर्क नहीं पड़ता मुझे,कि तुम्हे फर्क नहीं पड़ता।

  5. शायद मालूम नहीं तुझकोक्यों चीज़ गवा दी हैं तूनेबहुत चाहा था बेवफा तुझकोपर अब फर्क नहीं पड़ता मुझको

Dhoka Quotes In Hindi

apno ka dhoka shayari in hindi
apno ka dhoka shayari in hindi
  1. क्या कहूँ किन हालातों से गुज़रा हूँ,खुद को बदलने के लिए,मग़र जब ये हालात बदले,तो वो वक्त भी गुज़रता चला गया,

  2. टूटा हो दिल तो दुःख होता है करके मोहब्बत किसी से ये  दिल रोता है।दर्द का एहसास तो तब हो,जब उसके दिल में कोई और होता है।

  3. कैसे कहू धोखा दिया हैं तूनेजब तक मैंने तुझे चाहातक तक तू अमानतकिसी और की हो चुकी थी

  4. बेशक अपनी मंज़िल तक जाना है,पर जहाँ से अपना दोस्त ना दिखे.वो ऊंचाई किस काम की..

  5. तेरी नफरत ने ये क्या सिला दिया मुझे,ज़हर गम-ऐ-जुदाई का पिला दिया मुझे।

Pyar Me Dhoka Shayari In Hindi

apne dhokebaaz shayari in hindi
apne dhokebaaz shayari in hindi
  1. अगर तुझे पहले सेकिसी और से प्यार न होतासच कह रहा हु सनमआज ये आशिकतेरे प्यार में पागल न होता

  2. मतलबी दुनिया मे सम्भल के चलना,यहाँ तो लोग हाथों से दफ़ना करभूल जाते हैं, कि कब्र कौन सी थी..

  3. वो ज़ख्म आसानी से नहीं भरते,जिनमे शामिल हो खुद के रिश्ते।

  4. आज भी देखता हुतेरे फोटो को बार बारजानते हुए मेरा ये इंतज़ारकभी ख़त्म न होगाआखिर करू तो क्या करूहार गया हु दिल को समझाकर बार बार

  5. नफ़रत करनी है मुझसे,तो मोहब्बत के,इरादे से आना क्योंकि नफरत के इरादेलेकर आए तो मोहब्बत ही होगी हमसे..

Dhoka Images In Hindi

dhokebaaz ladki ke liye shayari in hindi
dhokebaaz ladki ke liye shayari in hindi
  1. प्यार किया था तो प्यार का अंजाम कहा मालूम था ,वफ़ा के बदले मिलेगी बेवफाई ये कहा  मालूम था।

  2. भुला देते अगर आप कोई ख्वाब होतेआखिर दिल तोडा क्योंकोई तो जवाब देते

  3. चुपचाप गुज़ार देगें तेरे बिना भी ये ज़िन्दगी,लोगो को सिखा देगें मोहब्बत ऐसे भी होती है।

  4. मोहब्बत थी तब तक चाँद अच्छा था.उतर गयी तो दाग भी दिखने लगे।

  5. छुप छुप कर देखा हैं मैंनेउन्हें किसी और से बाते करते हुएफिर भी नहीं आती हैं उन्हें शर्मज़िन्दगी भर साथ रहने का वादा करते हुए.

140 Dhoka Shayari In Hindi

dhokebaaz dost shayari in hindi
dhokebaaz dost shayari in hindi
  1. कुछ इस तरह फ़कीर नें जिन्दगी कीमिसाल दी,मुठ्ठी में धूल ली और हवा में उछाल दी।

  2. उनकी नफरत बता रही है,कि हमारी मोहब्बत गज़ब की थी।

  3. मिलेंगे कभी फिर एक दिनइतना यकीन हैं हमेपर तब पछताओगे जरुरक्योकि कोई और होगातुम्हारी जगह इतना यकीन हैं हमे.

  4. नही रहता कोई शख़्स अधूरा किसीके भी बिना, वक़्त गुज़र ही जाता है,कुछ खोकर भी कुछ पाकर भी।

  5. ख़ामख़ा वहम लगा बैठे,जो धोखा थाउसे प्यार समझ बैठे।

Dosti Me Dhoka Shayari In Hindi

dhokebaaz dost ke liye shayari in hindi
dhokebaaz dost ke liye shayari in hindi
  1. हा समझो हमे पागलआपके प्यार मेंऔर ये भी समझ लोअगर छोड़ा हमे कभी तोकिसी और को हमारी जगह हमकभी लेने नहीं देंगे

  2. अब मत खोलना मेरी जिंदगी की पुरानी,किताबों को, जो था वो मैं रहा नहीं जो हूँवो किसी को पता नहीं।

  3. हवाला वो मोहब्बत का देते चले गए,बस ऐसा कर वो धोखा देते चले गए।

  4. न जाने और कितना तडपाओगेकभी हमसे मिलोगे भीक्या बस इतना बताओगे

  5. याद आयेगी हर रोज मगर तुझे आवाज न दूंगालिखूंगा तेरे ही लिये हर लब्ज़ मगर तेरा नाम न लूंगा.

Sad Dhoka Shayari In Hindi

dhoka mat dena shayari in hindi
dhoka mat dena shayari in hindi
  1. बड़ी अजीब-सी ज़िन्दगानी है,मोहब्बत होते हुए भी धोखा इसकी निशानी है

  2. उनकी एक झूठी मुस्कुराहट परहम दिल गवा बैठेपैसो तो गवाए हीऔर तो और धोखा खा बैठे

  3. थोड़ा बचा हूँ, बाकि हिसाब हो चुका है,बहुत कुछ है, जो मुझमें राख़ हो चुका है।

  4. दिल लगा पाना आसान है,मगर दर्द कितने मिलेंगेये अंदाजा लगा पाना मुश्किल।

  5. अगर दूर होना ही थातो बता दिया होताबहुत दिल दुखता हैं काश तुमसेथोडा कम किया प्यार होता.

Love Dhoka Shayari In Hindi

shayari in hindi for dhokebaaz
shayari in hindi for dhokebaaz
  1. ढूँढ़ने चले थे एक शख्स की मोहब्बत,खुद को ही खो दिया उसकी चाहत में।

  2. अजीब दास्ताँ है मोहबब्त की,मिलती किसी को नहीं है और हो हर किसी को जाती है।

  3. न जाने क्या गलती हुईजो आपके होठो पर न ठहर पाएकुछ पल हम, आपसे दूर क्या हुएआपके होठ हमारा नाम ही भूल गए

  4. वो पूछ बैठे हमसे रहने की कोईबेहतरीन जगह हमने एक नज़रदेखा उन्हें और कहा अपनी औकात में.

  5. वक़्त की लहरों में, डूबता ही जा रहा हु।ना ही संभल पा रहा हु,और ना फिसल पा रहा हु।

Dhokebaaz Shayari In Hindi

pyar ek dhoka hai shayari in hindi
pyar ek dhoka hai shayari in hindi
  1. किसी ने पूछाइस लिखावट के पीछे राज क्या हैंहमने भी कह दियाकिसी बेवफा का दर्दहम कागज़ पर उतार रहे हैं

  2. इश्क की नासमझी में.हम अपना सबकुछ गँवा बैठे,उन्हें खिलौने की जरूरत थीऔर हम अपना दिल थमा बैठे।.

  3. उनके हाथ ना आ सके हाथ में,वो सिर्फ तस्वीरो में साथ थेअसल में ना आ सके साथ में।

  4. वो मेरी थी पर कभी हो न पायीसोचा था मिलेंगे उनसे आज ख्वाबो मेंपर किस्मत तो देखोहम उस बेवफा की याद में सो न पाए.

  5. मुश्कुराने पे सुरु हो और रुलाने पे,खत्म हो जाये, ये वही जुल्म है जिसेलोग महोब्बत कहते है।

2 Lines Dhoka Shayari In Hindi

Dhoka Shayari In Hindi With Images
Dhoka Shayari In Hindi With Images
  1. आपके धोखे से ऐ-सनम अपनी मोहब्बत मिटा तो दू.पर मेरे दिल के तराज़ू में अभी भी मोहब्बत का पलड़ा ही भारी है।

  2. सोचा नहीं था हमने कभीआपके चेहरे की मासुमियतडूबा देगी हमे

  3. न जाने किसने चलाया ये तोहफेदेने का रिवाज़, गरीब आदमीमिलने-जुलने से डरता है साहब।

  4. शायद आपको सवाल का,जवाब देना नहीं आता.इश्क़ के सवाल पे धोखे का,जवाब यही बयां करता है।

  5. सही कहा था किसी नेहमारी किस्मत में खुशिया नहींजो मिला था हमे कल हीआज वो कहते हैं हम कभी मिले ही नहीं

  6. कहते हैँ प्यार की शुरूआत आँखों से होती है,पर यकीन मानों दोस्तों प्यार की कीमत भीआँखों को चुकानी पड़ती है.

  7. खुद पर ही आज हम हंस बैठे,कि क्यों किसी धोखेबाज़ से दिल लगा बैठे।

Dhoka Shayari In Hindi – ये सभी शायरी आपको अपने Dhokebaaz Dost Shayari को जरूर शेयर करे ताकि उसे भी पता चले ी उसने किया क्या हैं आपके साथ और अपनी Girlfriend Dhoka Shayari को भी Dhoka Status पर लगा कर, उसे सबक दिलाये, इसी Dil Ke Dard Shayari को हम इन शायरी की सहायता से ही काम कर सकते हैं.