Behtarin Shayari – दोस्तों मेरे आज के पोस्ट पर आपका सुवागत हैं जिसे हम Behtarin Shayari Hindi बेहतरीन शायरी कहते हैं मैंने निचे आपके लिए कुछ दुनिया भर से लायी हुई Behtarin Love Shayari बेहतरीन लव शायरी डाली हैं ताकि आप Whatsapp Status और Facebook पर शेयर कर सके. Behtrin Hindi Shayari, Behtareen Shayari, Behtarin Shayari Images Hindi Me और Sad Behtarin Shayari For Love. यहाँ आपको Best Behtarin Shayari Collection देखने को मिलेगा जिसे आप अपने Dost, Girlfriend, Boyfriend, Wife, Husband को Share कर सकते हैं, मेरी इस वेबसाइट HumariShayari.Com पर आपको Muhabbat Shayari, Ishq Shayari और Pyar Shayari जैसी शायरी देखने को मिलेगी ताकि आप इस वेबसाइट पर से खली न जाये। Dhokebaaz Shayari
Behtarin Shayari – इसिलय आज ये Best Behtarin Shayri For Lover With Images के साथ और Beautiful Shayari In Hindi Image, Behtarin Hindi Shayari, Behtareen Shayari in Hindi, Behtarin Status In Hindi, Dosti Par Behtarin Shayari Images Hindi में देखने को हैं। 2 Lines Behtarin Shayari in Hindi And Sad Behtarin Shayari Urdu, Behtarin Quotes Hindi, Romantic Behtarin Shayari डाली हैं. Behtareen Shayari in Hindi And Urdu With Images.
Behtarin Shayari ( बेहतरीन शायरी )

तुम को चाहने की वजह कुछ भी नहीं,बस इश्क की फितरत है बेवजह होना.
अगर तुम अजनबी थेतो अजनबी लगे क्यों नहींपर अगर मेरे थेतुम मुझे मिले क्यों नहीं.
ये सोचना ग़लत है कि तुम पर नज़र नहींमसरूफ़ हम बहुत हैं मगर बे-ख़बर नहीं
कुछ जो बोलकर भी कभी अच्छे ना हो पायें…और कुछ जो चुप रहकर भी बेहतरीन हो गये…!!
एक उमर बीत चली है तुझे चाहते हुए,
तू आज भी बेखबर है कल की तरह.
Two Line Behtarin Shayari

बिन तेरे मेरी हर ख़ुशी अधूरी हैसोच तू मेरे लिए कितनी जरुरी है
तन्हाई की दीवारो पे घुटन का पर्दा झूल रहा है…बेबसी की छत के नीचे,कोई किसी को भूल रहा है
अपने खिलाफ बाते खामोशी से सुन लो,यकीन मानो वक्त बेहतरीन जवाब देगा।
आसुओं की बारिश का नशा ही कुछ अलग होता है
पलकों को छुते ही सीधा दिल पे असर होता हैकितना खौफ होता है, शाम के अंधेरों मेंपूछ उन परिंदों से,जिनके घर नहीं होते.
Behtarin Shayari In Urdu

कुछ कहानियाँ अक्सर अधूरी रह जाती है,कभी पन्ने कम प़ड़ जाते है तो कभी स्याही सूख जाती है
बेहतरीन ज़रिया है कागज़ और कलम भी दर्द बयां करने कासब कुछ कह देना और न आहें न आँसु.
मेरी मंज़िल तो आसमान है,
रास्ता मुझे खुद बनाना है.जरूरत नहीं फिक्र हो तुम,कर ना पाउ कही भी वो जिक्र हो तुम.
मेरे दर्द से तो पत्थर तक पिघल जाये,बस एक वो है जो ये समझ नहीं पाई.
Sad Behtarin Shayari

कलम की बानगी भी काबिले तारीफ हैजज़्बातों को बेहतरीन आवाज़ दे जाती है…
मत सोच की तेरा सपना क्यों पूरा नहीं होता,
हिम्मत वालों का इरादा कभी अधूरा नहीं होता,
जिस इंसान के करम अच्छे होते है,
उसके जीवन में कभी अँधेरा नहीं होता,सब कुछ बदला बदला थाजब बरसो बाद मिलेहाथ भी नाथ थाम सके वोइतने पराए लगने लगे
शाम होते ही तेरे प्यार की पागल खुशबुनींद आँखों से, सुकून दिल से चुरा लेती है
दुश्मनी हो जाती है मुफ्त में सैंकड़ों से…इंसान का बेहतरीन होना ही गुनाह है…!!
Behtarin Status in Hindi

कश्तियाँ बदलने की जरूरत नहीं,
दिशा को बदलो तो किनारे ख़ुद ब खुद बदल जाते है,दोनों तरफ से निभाया जाएवही रिश्ता कामयाब होता है साहेबएक तरफ से सेक कर तोरोटी भी नहीं बनती.
चुपके चुपके रात दिन आँसू बहाना याद हैहम को अब तक आशिक़ी का वो ज़माना याद है
ये सोचकर रोक लेता हूँ कलम को तेरी तारीफ लिखते लिखते,की कहीं इन लफ़्ज़ों को सबसे बेहतरीन होने का.
निगाहों में मंजिल थी,गिरे और गिरकर संभलते रहे.
Sad Behtareen Shayari

हज़ारो शिकवे कई दिनों की बेरुखीबस उनकी एक हंसी और सब रफा दफा
इशारों में ही सही पर उनसे बात होनी चाहिएइक रोज उनसे, मुलाकात भी होनी चाहिए
“खुद को खुश करने का एक बेहतरीन तरीका है..किसी और को खुश** करने की कोशिश करना।”
जिस व्यक्ति ने कभी गलती नही की,
उसने कभी कुछ नया करने की कोशिश नही की.बड़ी बिगड़ैल है यादेदेर रात को टहलने निकलती है
Behtarin Quotes In Hindi

रास्ते वही होंगे और नज़ारे वही होंगे,पर हमसफ़र अब हम तुम्हारे नहीं होंगे
कल बहस छिड़ी थी मयखाने में जाम कौन सा बेहतरीन है,हमने तेरे होंठों का ज़िक्र किया और बहस ख़त्म…
अब कोई ख्वाब नया दिल में उतरता ही नहीं,
बहुत ही सख्त पहरा है तुम्हारी चाहत का!!भूलना भुलाना तो दिमाग का काम हैबेफिक्र हो जाओ तुम दिल में रहते हो
बदले तो नहीं हैं वो… दिल-ओ-जान के करीने,आँखों की जलन, दिल की चुभन अब भी वही है
Dosti Behtarin Shayari

यूँ तो बहुत बार बहुत खुशी हुई है…लेकिन सबसे बेहतरीन शब्द वो थे…जब नर्स ने मुस्कुराकर कहा की…
हम वक्त रोक लेंगे तुम्हारे लिए,
तुम बेवक्त मिलना तो शुरू करो.वह मुझे हर जगह मिला,एक मेरी तकदीर के सिवा.
रहने की कुछ बेहतरीन जगहों में से…एक जगह अपनी औकात भी है…
हम भी मौजूद थे, तकदीर के दरवाजे पे,
लोग दौलत पर गिरे, हमने तुझे मांग लिया.
Behtareen Shayari in Hindi

नाराज हमेशा खुशियां ही होती हैगमों के इतने नखरे नहीं हैं
रहने की कुछ बेहतरीन जगहों में से…एक जगह अपनी औकात भी है…
लफ्ज़ वही हैं, माईने बदल गये हैं,
किरदार वही, अफ़साने बदल गये हैं.
उलझी ज़िन्दगी को सुलझाते सुलझाते,
ज़िन्दगी जीने के बहाने बदल गये हैं.जिंदगी को कभी तो, बेहतरीन हिन्दी शायरीखुला छोड़ दो जीने के लिएक्योंकि बहुत संभाल कर रखी चीज़वक़्त पर मिलती नहीं.
ये मोहब्बत के हादसे अक्सर,
दिलों को तोड़ देते हैं
तुम मंजिल की बात करते हो,
लोग राहों में ही साथ छोड़ देते हैं
Behtrin Shayari in Hindi

वह मेरा नहीं फिर भी मेरा हैये कैसी उम्मीद ने मुझे घेरा है
जिसकी गलतियों से भी मैंने रिश्ता निभाया है
उसने बार–बार मुझे फालतू होने का एहसास दिलाया हैमुक्कदर की लिखावट काएक ऐसा भी फायदा होदेर से किस्मत खुलने वालो कादुगना फायदा हो.
खुदको बिखरने मत देना कभी किसी हाल मे,
लोग गिरे हुए मकान की ईट तक ले जाते हैजीन्दगी में एक बात तो तय हैकी तय कुछ भी नहीं है
2 Line Behtarin Shayari

करलो नज़रअंदाज़ अपने हिसाब से,
जब हम करेंगे तो बेहिसाब करेंगे.अपने किरदार पर डालकर पर्दाहर कोई कह रहा हैजमाना खराब है.
आजतक बहुत भरोसे टूटे,
मगर भरोसे की आदत नही छूटी.इस बार मिलने की शर्त ये रखेंगेदोनों अपनी घड़िया उतार फेकेंगे.
दुनिया का यही दस्तूर,
साथ वहाँ तक मतलब जहाँ तक.
Behtarin Shayari – मुझे पता हैं आपको ये बेहतरीन शायरी हिंदी वाला पोस्ट पसंद आया होगा और अपने इसे अपने दोस्तों और रिस्तेदारो को शेयर कर दिया होगा, ये ब्यूटीफुल शायरी आपको बहुत पसंद आयी होगी, रोमांटिक बेहतरीन शायरी, बेस्ट बेहतरीन शायरी, तवो लाइन बेहतरीन शायरी इन हिंदी लैंग्वेज फॉण्ट टेक्स्ट देखने को मिलेगी।