Beautiful Shayari ( ब्यूटीफुल शायरी )

Beautiful Shayari – दोस्तों,आज HumariShayari.Com आपके लिए दुनिया की Behtreen Shayari लाया हैं जिन्हे आप अपने दोस्तों और रिस्तेदारो को उनके Whatsapp पर Share कर सकते हैं Beautiful Shayari in Hindi जैसी Best Shayari Images निचे आपको मिलेगी ताकि आप अपने Whatsapp Status पर लगा कर लोगो को दिखाई। मैंने यहाँ Beauty Shayari In Hindi और Best Beautiful Shayari Collection For Lovers। वैसे हम अपने दुःख सुख को अपने फ़ोन के माध्यम से दुनिया को दिखते हैं जैसे की आपका Mood Off Shayari हैं तो आप मूड ऑफ़ शायरी धुनते हैं इसिलय दोस्तों मैंने आज Beautiful Shayari For Girls In Hindi और Romantic Beautiful Shayari Hindi And Beautiful Shayari In English Language Font Text मैं डाली हैं  Love Beautiful Shayari For Boyfriend और Hindi Beauti Shayari For Beautiful Girls जैसी शायरी को शेयर करे ताकि जो Cute Beautiful Girls Status होती हैं उन्हें ये शायरी बहुत अच्छी लगेगी।

Beautiful Shayari – यहाँ आपको Latest Beautiful Shayari Status in Hindi With Images के साथ मिलेगी जिन्हे आप Facebook और Instagram, Tareef Shayari In Hindi, Hindi Shayari On Beautiful, Glamorous Shayari In Hindi। Shayari On Beautiful Girls, Beautiful Shayari Images in Hindi For Lover, Beauty Shayari For Whatsapp। Cute Beauty Shayari In Hindi, Praise Shayari In Hindi, Beautiful Shayari, Beautiful Shayari For Wife in Hindi, Beautiful Shayari For Husband in Hindi, New Beautiful Shayari For Lovers With Images को Download करके अपने व्हाट्सप्प पर शेयर करे. Bewafa Shayari

Beautiful Shayari ( ब्यूटीफुल शायरी )

Tareef Shayari For Girl With Image
Tareef Shayari For Girl With Image
  1. माँ-बाप से घर पूरा होता है,नहीं तो घर एकदम अधुरा होता है.इनका होना एक वृक्ष का एहसास कराता,सहारा जिसका ना कभी कम होता है.

  2. जलवों की साजिशों को न रखो हिजाब में,ये बिजलियाँ हैं रुक न सकेंगीं नक़ाब में।

  3. नींद से क्या शिकवा जो आती नहीं रात भर,कसूर तो उस चेहरे का है जो सोने नहीं देता।

  4. होंठो पे अपने यूँ ना रखा करोतुम नादान कलम को,वरना नज़्म फिर नशीली होकरलड़खड़ाती रहेगी।

  5. खूबसूरती भी क्या चीज हैवल्लाह यकीन सा आ जाता हैखुद को देख कर.

Beautiful Shayari On Eyes

Beautiful Shayari For Love in Hindi
Beautiful Shayari For Love in Hindi
  1. जिसने दामन में रखकर दुःख,खुशियों को तुम पर वार दिया.वो होती है तुम्हारी माँ ,
    जिसने बेहिसाब तुम्हे प्यार किया.

  2. बड़ी आरज़ू थी मोहब्बत को बेनकाब देखने की,दुपट्टा जो सरका तो जुल्फें दीवार बन गयीं।

  3. नहीं भाता अब तेरे सिवा किसी और का चेहरा,तुझे देखना और देखते रहना दस्तूर बन गया है

  4. खूबसूरती ना ही सूरत में होती हैऔर ना ही लिबास में,ये तो महज़ जालिम नजरों का खेल है,जिसे चाहे उसे हसीन बना दें।

  5. मैं ज़िद्दी नहीं हूं,पर बाखुदा अगर.जिद पर आ जाऊं, बहुत बुरी हूं मैं.

Beautiful Status in Hindi

Beautiful Shayari In Hindi Images
Beautiful Shayari In Hindi Images
  1. माँ-बाप तो वो समुन्दर है,बेतहाशा प्यार जिनके अन्दर है.चाहे समुन्दर कितना पुराना हो जाता,पर प्यार का पानी उसमे ना सूख पाता .

  2. चाँद सा जब कहा तो वो गिला करने लगे,बोले… चाँद कहिये न, चाँद सा क्या है।

  3. इस डर से कभी गौर से देखा नहीं तुझको​,​​​कहते हैं कि लग जाती है अपनों की नज़र भी​।

  4. रूठ कर कुछ और भीहसीन लगते हो,बस यही सोच करतुमको खफा रखा है।

  5. अक्सर तन्हाई में सोचकर हस दिया करती हूंके मुझे सब याद है लेकिन मैं किसी को नहीं.

Beautiful Shayari For Girls

Beautiful Shayari For Gf In Hindi
Beautiful Shayari For Gf In Hindi
  1. मैंने लफ्जों को तवज्जो, देना छोड़ दिया.क्यूंकि जब-जब मैंने लफ्जों को अपने दिल से लगाया.लोगो ने मेरा दिल तोड़ दिया.

  2. ऐ सनम जिसने तुझे चाँद सी सूरत दी है,उसी अल्लाह ने मुझको भी मोहब्बत दी है।

  3. क्यों चाँदनी रातों में दरिया पे नहाते हो,सोये हुए पानी में क्या आग लगानी है।

  4. सरक गया जब उसके, रुख से पर्दा अचानक.फ़रिश्ते भी कहने लगे, काश हम इंसान होते।

  5. मेरे मिजाज की क्या बात करते हो साहब,कभी-कभी मैं खुद को भी जहर लगती हूं.

Shayari On Beauty

Flirting Shayari For Beautiful Girls Image
Flirting Shayari For Beautiful Girls Image
  1. उड़ने के लिए छोड़ दिया है हमने उन्हेंये सोचकर कि जब कभी फडफ़ड़ाएंगेतो हमारे पास ही आएगे.

  2. मेरी तस्बीह के दाने हैं,भोली सूरतों वाले,निगाहों में फिराता हूँ, इबादत होती जाती है।

  3. वो शरमाई सूरत वो नीची निगाहें,वो भूले से उनका इधर देख लेना।

  4. तुम हशीन हो के गुलाब जैसी हो,बहुत नाजुक हो ख्वाब जैसी हो,होठों से लगाकर पी जाऊं तुम्हे,सर से पाँव तक शराब जैसी हो।

  5. बहक ना जाए कहीं लौ की नियत.होठों से दीया तू बुझाया ना कर.

Beautiful Shayari Images

Beautiful Love Shayari Photos
Beautiful Love Shayari Photos
  1. तुम अच्छे थे इसलिए मोहब्बत हो गयी,वरना सूरत से अच्छों की तो कमी नहीं.

  2. हम हसीन होने का दावा तो नहीं करते मगर,आँख भर देखें जिसे उलझन में डाल देते हैं।

  3. इस सादगी पे कौन न मर जाए ऐ ख़ुदा,लड़ते हैं और हाथ में तलवार भी नहीं।

  4. ये गेशुओं कि घटायेंये लबों के महखाने,निगाह-ए-शौक खुदायाकहाँ कहाँ ठेहरे।

  5. इस तरह अपनी आंखों में कैद किया है तुम्हें.कोई और नजर भर देखें भी तो अच्छा नहीं लगता.

Beautiful Shayar For Love

Beautiful Nature Shayri In Hindi
Beautiful Nature Shayri In Hindi
  1. इश्क़ ज़बरदस्ती नहीं ज़बरदस्त होता है

  2. कुछ मौसम रंगीन है कुछ आप हसीन हैं,तारीफ करूँ या चुप रहूँ जुर्म दोनो संगीन हैं।

  3. शोख़ी से ठहरती नहीं क़ातिल की नज़र आज,ये बर्क़-ए-बला देखिए गिरती है किधर आज।

  4. हया से सर झुका लेना, अदा से मुस्कारा देना.हसीनो को भी कितना सहल है, बिजली गिरा देना।

  5. इस सादगी पे कौन न मर जाए ऐ ख़ुदा,लड़ते हैं और हाथ में तलवार भी नहीं।

  6. वो हमें हमारी गलियों में ढूंढा करते थे,और हम अपने घर से उन्हें चुप कर देखा करते थे.

Tareef Shayari

Beauty Status in Hindi For Whatsapp
Beauty Status in Hindi For Whatsapp
  1. अदा आई, जफा आई, गुरूर आया, इताब आया,हजारों आफतें लेकर हसीनों का शबाब आया।

  2. जबीं पर सादगी, नीची निगाहें, बात में नरमी,मुखातिब कौन कर सकता है तुमको लफ्जे-कातिल से।

  3. निगाह-यार पे पलकों की लगाम न हो,बदन में दूर तलक ज़िन्दगी का नाम न हो,वो बेनकाब फिरती है गली कूचों में,तो कैसे शहर के लोगो में कतले आम न हो।

  4. हो सके तो  दूर रहना मुझसे.टूटी हुई हूं कहीं चुभ ना जाऊं.

Beautiful Shayari In Hindi

Latest New Beauty Shayari For Love
Latest New Beauty Shayari For Love
  1. तुम्हें तकलीफ है साथ जीने से ,साथ मरने में तो कोई हर्ज़ नहीं है

  2. मेरी निगाह-ए-शौक़ भी कुछ कम नहीं मगर,फिर भी तेरा शबाब, तेरा ही शबाब है।

  3. इलाही खैर हो उलझन पे उलझन बढ़ती जाती है,न मेरा दम न उनके गेसुओं का खम निकलता है।कयामत ही न हो जाये जो पर्दे से निकल आओ,तुम्हारे मुँह छुपाने में तो ये आलम गुजरता है।’

  4. मेरी निगाह-ए-शौक भी कुछ कम नहीं मगर,फिर भी तेरा शबाब तेरा ही शबाब है।

  5. काश वो रास्ते में मिल जाए, मुझको मुंह फेर कर गुजरना है

Praise Shayari in Hindi

Shayari On Love Beautiful In Hindi
Shayari On Love Beautiful In Hindi
  1. कभी-कभी यकीन  नहीं होता खुद पर, कि क्या हम वही हैजो ये कहा करते थे,कि मोहब्बत कुछ नहीं होती.

  2. गुजर गए हैं बहुत दिन रफ़ाक़त-ए-शब में,इक उम्र हो गयी चेहरा वो चाँद सा देखे,तेरे सिवा भी कई रंग खुश नज़र थे मगर,जो तुझ को देख चुका हो वो और क्या देखे।

  3. तुम हक़ीकत नहीं हो हसरत हो,जो मिले ख़्वाब में वही दौलत हो,किस लिए देखती हो आईना,तुम तो खुदा से भी ज्यादा खूबसूरत हो।

  4. रुके तो चाँद चले तो हवाओं जैसा है,वो शख्स धूप में भी छाव जैसा है।

  5. आप जो थोड़ा मुस्कुरा दी तो,उदासियां भी कहती है माशाअल्लाह.

Beauty Shayari in Hindi

  1. उन्हें लगता होगा कि बेवफा है हम,पर उन्हें क्या पता कि छोड़ के उन्हें,खुद से ही खफा है हम.

  2. क्यों चाँदनी रातों में दरिया पे नहाते हो,सोये हुए पानी में क्या आग लगानी है?

  3. बला है क़हर है आफ़त है फ़ित्ना है क़यामत हैहसीनों की जवानी को जवानी कौन कहता है।

  4. तू अपनी निगाहों से न देख खुद को,चमकता हीरा भी तुझे पत्थर लगेगा,सब कहते होंगे चाँद का टुकड़ा है तू,मेरी नजर से चाँद तेरा टुकड़ा लगेगा।

  5. लड़ने दो जुल्फों और हवाओं को आपस में,तुम क्यों हाथ से उन में सुलह कराने लगती हो.

Cute Beautiful Shayari

  1. शिकायतों का दौर जब चल पड़ता है,तो उनके कहर से कोई नहीं बचता है

  2. इस डर से कभी गौर से देखा नहीं तुझको​,​​​कहते हैं लग जाती है अपनों की नजर भी​।

  3. अंगड़ाई लेके अपना मुझ पर जो खुमार डाला,काफ़िर की इस अदा ने बस मुझको मार डाला।

  4. अंगड़ाई लेके अपना मुझ पर जो खुमार डाला,काफ़िर की इस अदा ने बस मुझको मार डाला।

  5. जहां सही-गलत का फर्क पता होता है,वहां डर घर से बेघर होता है.

2 Line Beautiful Shayari in Hindi

  1. जल्वे मचल पड़े तो सहर का गुमाँ हुआ,ज़ुल्फ़ें बिखर गईं तो सियाह रात हो गई।

  2. यह गेसुओं की घटाएं यह लबों के मैखाने,निगाहे-शौक खुदाया कहाँ कहाँ ठहरे।

  3. हुस्न वालो को संवरने की जरुरत क्या है,वो ओ सादगी में भी कयामत की अदा रखते हैं।

  4. बाप से भी मिलने जाती है तो शौहर से पूछ कर,बेटी जब विदा होती है, तो हकदार बदल जाते हैं.

  5. मुश्किलें आपको सही राह पे,लाके करेगी क्या.अगर आप चलने का,इरादा ही  ना करो.

Romantic Shayari

  1. अंदाज़ अपना देखते हैं आईने में वो,जुल्फें संवार कर कभी जुल्फें बिगाड़ कर।

  2. इधर गेसू उधर रू-ए-मुनव्वर है तसव्वर में,कहाँ ये शाम आयेगी कहाँ ऐसी सहर होगी।

  3. इलाही खैर हो उलझन पे उलझन भरती जाती है,न मेरा दम न उनके गेसुओं का ख़म निकलता है,कयामत ही न आ जाये जो परदे से निकल आओ,तुम्हारे मुँह छुपाने में तो ये आलम गुजरता है।

  4. मैंने दबी आवाज में पूछा “मोहब्बत” करने लगी हो ✧नजरें झुका कर वो बोली-“बहुत”.

  5. तुम हमें डाट लेना,हम तुम्हे डाट लेंगे.बस ऐसे ही हम खुद के,ज़ज़्बातों को बांट लेंगे.

Best Beauty Status in Hindi

  1. ये उड़ी-उड़ी सी रंगत ये खुले-खुले से गेसू,तेरी सुबह कह रही है तेरी रात का फसाना।

  2. बिजलियों ने सीख ली उनके तबस्सुम की अदा,रंग ज़ुल्फ़ों की चुरा लाई घटा बरसात की।

  3. ये दिल फरेब तबस्सुम ये मस्त नजर,तुम्हारे दम से चमन में बहार बाकी है।

  4. नया नया शौक रूठने का लगा हैखुद ही भूल जाती है कि रूठी थी किस बात पर.

  5. अगर नहीं चाहते तेज उड़ान में गिरना,तो मेरे दोस्त ज़रा अहंकार से बचना.

Beautiful Love Shayari

  1. ग़म-ए-ज़माना तेरी ज़ुल्मतें ही क्या कम थीं,कि बढ़ चले हैं अब इन गेसुओं के भी साए।

  2. पूछा जो उनसे चाँद निकलता है किस तरह,ज़ुल्फ़ों को रूख पे डाल के झटका दिया कि यूँ।

  3. अदा परियों की सूरत हुर की आँखें गिज़लों की,गरज मांगे की हर एक चीज़ इन् हुस्न वालों की।

  4. करते है मेरी खामियों का बयान इस तरह लोग,अपने किरदार में फरिश्ते हो जैसे.

  5. होंसलो के पर से उड़ते है हम, पर काटने वाली कैंची कहां से लाओगे.चाहे हो हम सातवें आसमान पे हमें kabhi नहीं गिरा पाओगे.

Beautiful Shayari – आपको ये Beautiful Status in Hindi वाला पोस्ट कैसा लगा मुझे उम्मीद हैं आपको पसंद आया होगा, क्युकी मैंने यहाँ पर आपके पसंद की सारी Shayari On Beauty In Hindi में डाली हैं. Beautiful Messages in Hindi, Beautiful SMS In Hindi, Dard Bhari Shayari Pictures, Beautiful Shayari On Eyes, Beautiful Shayari on Love के साथ दे हैं.