Barish Shayari – दोस्तों, मैं आज वर्ल्डस Best Barish Shayari लाया हु, वो भी बारिश के बूंदो के रूप मैं. बारिश का नाम सुनते ही हम गूगल पर Baris Shayari धुनते हैं और फिर भी हमे कोई Romantic Barish Shayari रोमांटिक बारिश शायरी नहीं मिलती हैं पर आज आपको Humarishayari.Com Best Shayari In Hindi मैं देता हैं ताकि आपको कही और जाने की जरुरत न पड़े. निचे आपको Mausam Shayari in Hindi और Sad Barish Shayari For Lovers With Images के साथ मिलेगी ताकि आप बारिश के मौसम मज़ा ले मेरे इन शायरी के साथ, यहाँ पर Barish Quotes Hindi और Barish Status in Hindi मैं देखने को मिलेगी जिन्हे आप अपने Friends और Girlfriend, Boyfriend को उनके Whatsapp Status पर Share कर सकते हैं. Bachpan Shayari
Barish Shayari – वैसे आपको यहाँ Mansoon Shayari, Barish SMS और Barish Shayari Images For Lovers जैसी Best Barish Shayari Collection डाला हैं ताकि आपको शेयर करने मैं आसानी हो. Shayari On Barish को आप Whatsapp Status और Facebook पर लगा कर अपने दोस्तों को बारिश का मज़ा लेने लगे. Heart Touching Barish Shayari, Sad Barish Shayari For Girlfriend। Rain Status In Hindi, Mausam Shayari (मौसम शायरी), Mansoon Shayari, Romantic Rain Shayari, Love Barish Shayari, Barish Shayari For Girlfriend, Barish Shayari For Boyfriend Hindi Me मैं देखने को मिलेगी। 2 Line Barish Shayari, Barish Shayri in English, Two Lines Barish Shayari In Urdu, Mausam Barish Shayari Rekta In Hindi.
Barish Shayari ( बारिश शायरी )

- बारिश की बूंदों में कभी भीग लिया करो,काम को छोड़कर मस्ती में जी लिया करो.कपडे गीले होते है, तो होने दिया करो.ऐसे मौसम में एक-दूजे को प्यार किया करो.
- ख़ुद को इतना भी न बचाया कर,बारिशें हुआ करे तो भीग जाया कर.
पूछते थे ना कितना प्यार है तुम्हे हम से,लो अब गिन लो… बारिश की ये बूँदें
ज़रा ठहरो बारिश थम जायेतो फिर चले जानाकिसी का तुझ को छू लेनामुझे अच्छा नहीं लगता.
जितनी बारिश की बूंदे बरस रही हैबस इतना ही प्यार है मुझे तुमसे.
Barish Status In Hindi

जब भी होगी पहली बारिश, तुमको सामने पायेंगे,वो बूंदों से भरा चेहरा तुम्हारा हम देख तो पायेंगे।
तुमको बारिश पसंद है मुझे बारिश में तुम,तुमको हँसना पसंद है मुझे हस्ती हुए तुम,तुमको बोलना पसंद है मुझे बोलते हुए तुम,तुमको सब कुछ पसंद है और मुझे बस तुम।
बारिश से ज़्यादा तासीर है तेरी यादों मेहम अक्सर बंद कमरे मे भी भीग जाते हैं ✧
मौसम है लुभावना हो जाता,जब बारिश का आना हो पाता.मुस्कुराने लगता हर एक इंसान,जैसे बेजान में भी आ जाये प्राण.
हैरत से ताकता है सहरा बारिश के नज़राने को,कितनी दूर से आई है ये रेत से हाथ मिलाने को।
Sad Barish Shayari

कहीं फिसल न जाऊं तेरे ख्यालों में चलते चलते,अपनी यादों को रोको मेरे शहर में बारिश हो रही है।
पहले बारिश होती थी तो ✧ याद आते थे ,अब याद आते हो तो बारिश होती है
छत टपकती है उसके कच्चे घर की,वो किसान फिर भी बारिश की दुआ करता होगा.
मजबूरियाँ ओढ़ के निकलता हूँ घर से आजकल,वरना शौक तो आज भी है बारिशो में भीगने का।
बरसात का बादल तो दीवाना है क्या जाने,किस राह से बचना है किस छत को भिगोना है।
Sad Barish Status

सुना है बारिश मे दुआ क़ुबूल होती हैअगर इज़ाज़त हो तो मांग लू तुम्हे.
बारिश की बूंदे लाती है बहार,दे जाती एक अनजाना-सा करार.जब पड़ती है चेहरे के ऊपर,गीला कर उसे और बना देती सुन्दर.
तुम्हें बारिश पसंद है मुझे बारिश में तुम,तुम्हें हँसना पसंद है मुझे हस्ती हुए तुम,तुम्हें बोलना पसंद है मुझे बोलते हुए तुम,तुम्हें सब कुछ पसंद है और मुझे बस तुम।
काश कोई इस तरह भी वाकिफ होमेरी जिंदगी से,कि मैं बारिश में भी रोऊँ औरवो मेरे आँसू पढ़ ले।
कभी जी भर के बरसना,कभी बूंद बूंद के लिए तरसाना,ए बारिश तेरी आदतेंमेरे यार जैसी हैं.
Romantic Barish Quotes

रास्तो में सफ़र करने का मज़ा आ जाता हैजब बारिश का सुहाना मौसम हो जाता है
वो मेरे रु-बा-रु आया भी तो बरसात के मौसम में,मेरे आँसू बह रहे थे और वो बरसात समझ बैठा।
बारिश में आज भीग जाने दो,बूंदों को आज बरस जाने दो,न रोको यूँ खुद को आज,भीग जाने दो इस दिल को आज।
ये मौसम बारिश का अब पसंद नहीं मुझे,आंसू ही बहुत हैं मेरे भीग जाने के लिए.
चाय-पकोड़े का आ गया समय,क्यूंकि बारिश दे रही है दस्तक।चलो छोडो अपने सभी काम,और हो जाओ बारिश की ओर नतमस्तक।
Romantic Barish Status

रहने दो कि अब तुम भी मुझे पढ़ न सकोगे,बरसात में काग़ज़ की तरह भीग गया हूँ मैं।
आज की इस बारिश में,साथ तुम नहीं हो तो,आँख नम सी कितनी है,सांस तंग सी कितनी है,रूह प्यासी कितनी है,ये उदासी कितनी है,आज की इस बारिस में।
कितनी जल्दी ज़िन्दगी गुज़र जाती है ✧प्यास भुझ्ती नहीं बरसात चली जाती हैतेरी याद कुछ इस तरह आती है ✧नींद आती नहीं मगर रात गुज़र जाती है
ये बारिश की बूंदे नहीं, ये तो मेरे आंसू है.जो बह रहे है तुम्हारी याद में.
एक तो ये रात, उफ़ ये बरसात,इक तो साथ नही तेरा, उफ़ ये दर्द बेहिसाबकितनी अजीब सी है बात,मेरे ही बस में नही मेरे ये हालात।
Dosti Barish Shayari

गर मेरी चाहतों के मुताबिक,जमाने की हर बात होती,तो बस में होता तुम होती,और सारी रात बरसात होती।
बारिशों के मौसम में, तुम को याद करने की.आदतें पुरानी हैं,अब की बार सोचा है.आदतें बदल डालें, फिर ख्याल आया के.आदतें बदलने से, बारिशें नहीं रूकती.
आज की बरसात की दिल्लगी ही कुछ ऐसी है,भीगे बिना कोई रह ना पाए थोड़ी ऐसी है.खूबसूरती का आलम इस कद्र बढ़ गया है,महकते मौसम का खुमार सभी पर चढ़ गया है.
बरस जाये यहाँ भी कुछ नूर की बारिशें,के ईमान के शीशों पे बड़ी गर्द जमी है,उस तस्वीर को भी कर दे ताज़ा,जिनकी याद हमारे दिल में धुंधली सी पड़ी है।
अब भी बरसात की रातों में बदन टूटता है,जाग उठती हैं अजब ख़्वाहिशें अंगड़ाईयों की।
Girlfriend Barish Shayari
शायद कोई ख़्वाइश रोती रहती हैमेरे अंदर बारिश होती रहती है
काश इतना जम के बरसे ये बारिश,कि मेरे दिल में लगी तुम्हारी,बेवफाई की आग बुझा दे.
कहीं फिसल न जाओ जरा संभल के चलना,मौसम बारिस का भी है और मोहब्बत का भी।
हम भीगते हैं जिस तरह से तेरी यादों में डूबकर,इस बारिश में कहाँ वो कशिश तेरे ख्यालों जैसी।
सहमी हुई है झोपडी, बारिश के ख़ौफ सेमहलो की आरज़ू है के,बरसात तेज़ हो.
Mausam Shayari in Hindi

इस मौसम के बादल तुम खूब बरसना,इतना कि बना लो हर किसी को अपना।किसी को ना पड़े मुस्कुराहट को ढूँढना,ये बरसात ही सिखा दे सभी को हंसना।
बारिश में चलने से एक बात याद आती है,फिसलने के डर से वो मेरा हाथ थाम लेता था।
ये ही एक फर्क है तेरे और मेरे शहर की बारिश मेंतेरे यहाँ ‘जाम’ लगता है, मेरे यहाँ ‘जाम’ लगते हैं।
बारिश सुहानी और ✧ मोहब्बत पुरानी ✧जब भी मिलती हैं ✧ नयी सी लगती हैं
आज कागज़ की कश्तिया, चिल्ला के पूछती हैकि कहा गए मुझे चाहने वाले.
Boyfriend Barish Shayari
पूछते थे ना कितना प्यार है तुम्हे हमसे,लो अब गिन लो… बारिश की ये बूँदें।
पीने से कर चुका था मैं तौबा दोस्तों,बादलों का रंग देख नियत बदल गई।
मोहब्बत और बारिश का ✧ एक ही रिश्ता है ✧दोनों उमड़े तो ✧ बेसुमार बरसते हैं
लेलो मज़ा इस बरसात का,देखो नज़ारा खुदा की करामात का.समय है प्रकृति से मुलाक़ात का,इसके दृश्यों की तहकीकात का.
बरिश का यह मौसम कुछ याद दिलाता है,किसी के साथ होने का एहसास दिलाता है,फिजा भी सर्द है यादें भी ताज़ा हैं,यह मौसम किसी का प्यार दिल में जगाता है।
Mansoon Shayari in Hindi
काश कोई इस तरह भी वाक़िफ़ हो मेरी ज़िन्दगी सेके मैं बारिश मे भी रोऊऔर वो मेरे आंसू पढ़ ले.
बारिश में भीगना पुरानी बात हो गयीक्यूंकि ज़िन्दगी हमारी,घडी की सूइयों में ही खो गयी
ऐ बारिश जरा थम के बरस,जब वो आ जाये तो जम के बरस,पहले न बरस के वो आ न सके,फिर इतना बरस के वो जा न सके।
बता किस कोने मे सुखाऊँ तेरी यादेबरसात बहार भी है और अंदर भी.
मौसम का खुमार ही है कुछ ऐसा,जो ना भी पसंद करे बरसात,उन्हें भी करा दे इसके नूर से मुलाक़ात।
Rain Shayari In Hindi
क्या मस्त मौसम आया है,हर तरफ पानी ही पानी लाया है,तुम घर से बाहर मत निकलना,वरना लोग कहेंगे बरसात हुई नहीं,और मेढक निकल आया है।
कभी बेपहां बरसी कभी ग़ुम सी हैये बारिश भी कुछ -कुछ तुम सी है
नायाब Drishya है ये कुदरत का,जिसमे आसमां और धरती का मेल है.जिस तर्ज़ पर बरस रहा है,ये खुदा का ही कोई खेल है.
आज फिर मौसम नम हुआ मेरी आँखों की तरह,शायद बादलो का भी दिल किसी ने तोड़ा होगा।
मैं ने उससे पुछा था, क्या धुप में बारिश होती है ??वो हँसते हँसते रोने लगी, और धुप में बारिश होने लगी …
2 Line Barish Shayari
घर से निकल के देखो, बारिश का नज़ारा.ये बारिश का मौसम,नहीं मिलेगा दुबारा.
कोई तो बारिश ऐसी हो जो तेरे साथ बरसे मोसिन,तन्हा तो मेरी ऑंखें हर रोज़ बरसाती हैं।
एक रात हुई बरसात बहुत✧मैं रोया सारी रात बहुत✧हर गम था जमाने का लेकिन✧मैं तन्हा था उस रात बहुत✧फिर आँख से एक सावन बरसा✧जब सहर हुई तो ख्याल आया✧वो बादल कितना तन्हा था✧जो बरसा सारी रात बहुत✧
क्या नज़ाकत है इन बूंदों की,मन करे इसमें शूमार हो जाऊ.डूब लू इस मौसम के नूर में,और इसका तलबगार हो जाऊ.
सतरंगी अरमानो वाले सपने दिल में पलते हैं,आशा और निराशा की धुन में रोज मचलते हैं,बरस-बरस के सावन सोंचे प्यास मिटाई दुनिया की,वो क्या जाने दीवाने तो सावन में ही जलते हैं।
Romantic Rain Status
मजबूरियाँ ओढ़ के निकलता हूँ, घर से आजकल.वरना शौक तो आज भी है, बारिशो में भीगने का.
चाय-पकोड़ो की प्लेट, ज़रा कर लो तैयार.क्यूंकि पड़ने वाली है बारिश की मार.
इन बारिशों से दोस्ती अच्छी नहीं फ़राज़,कच्चा माकन है तेरा कुछ तो ख्याल कर।
बारिश में चलने से, एक बात याद आती हैफिसलने के डर से, वो मेरा हाथ थाम लेता था
तलब है कि यूँ ही बरसता रहे बादल,जो पिघला दे हर किसी का दिल.मजबूर हो सब घर से निकलने के लिए,कुदरत का नायाब नूर देखने के लिए.
Barish Shayari – मुझे उम्मीद हैं आपको मेरा ये Barish Shayari वाला पोस्ट पसंद आया होगा और अपने इसे अपने दोस्तों मैं शेयर कर दिया होगा। Romantic Barish Status, Pehli Barish Shayari, Barish Ki Shayari की शायरी को अपने रिस्तेदारो मैं शेयर करे. Barish Messages in Hindi, Barish Love Quotes Hindi Main, Funny Barish Shayari, Dosti Barish Shayari For Whatsapp Status और Facebook, Instagram पर जरूर शेयर करे.