Bachpan Shayari – तो दोस्तों आज फिर मैंने आपके लिए कुछ खास Bachpan Ki Yaadein Shayaari बचपन की यादें लेके आया हु जिन्हे आप Shayri शायरी के रूप मैं देख सकते हैं, जैसे आज Bachpan Par Shayari बचपन पर शायरी वाले मेरे इस पोस्ट मैं आपको बचपन की कुछ यादें और दोस्तों के लिए Bachpan Ki Shayari With Images बचपन की शायरी विथ इमेजेज के साथ डाली हैं. जहा आपके Bachpan Shayari बचपन शायरी का Best Shayari Collection डाला हैं जिसे आप अपने Whatsapp पर Share कर सकते हैं और अपने दोस्तों को याद कर सकते हैं ये पोस्ट ख़ास आपके लिए डाला हैं जहा आप अपने Bachpan Yaadein Shayari बचपन की पुराणी याद को याद करके शायरी शेयर करे. निचे आपको Bachpan Shayari Pics बचपन शायरी इन हिंदी, Bachpan Status in Hindi बचपन स्टेटस इन हिंदी जैसी Best Shayari देखने को मिलेगी और कुछ Behtrin Shayari on Bachpan बेहतरीन बचपन पर शायरी फॉर फ्रेंड्स। Ashq Shayari.
Bachpan Shayari – यहाँ आपको दुनिया भर से लायी हुई Best Heart Touching Shayari Images के साथ देखने को मिलेगी और Bachpan Shayari Images For Best Friend Hindi Me. भाइयो निचे आपको Sad Bachpan Shayari Pictures HD मैं देखने को मिलेगी। Mera Bachpan Shayari मेरा बचपन शायरी, Bachpan Shayari In Urdu बचपन शायरी इन उर्दू , Bachpan Shayari Image, Bachpan Shayari In English और Bachpan Shayari Hindi Language Font Text मैं देखने को मिलेगी। वैसे आपको 2 Lines Bachpan Shayari और Two Lines Bachpan Status Hindi भी पसंद आएगी जिसे आप Whatsapp Status और Facebook Story पर लगा कर अपने बचपन के दोस्तों को याद करे, Memorable Bachpan Shayari, Bachpan Quotes In Hindi, Bachpan Status बचपन स्टेटस फॉर व्हाट्सप्प और Bachpan Ke Din Shayari बचपन के दिन शायरी। Childhood Shayari Hindi, Childhood Status in Hindi & English.
कितना प्यारा होता है बचपन,जिसमे खिला रहता हमेशा मन।खेल-कूद में बीत जाता सारा दिन,और रातें कट जाती तारें गिन-गिन।
कई सितारों को मैं जानता हूँ बचपन से,कहीं भी जाऊँ मेरे साथ साथ चलते हैं
ना कुछ पाने की आशा ना कुछ खोने का डर,बस अपनी ही धुन, बस अपने सपनो का घर,काश मिल जाए फिर मुझे वो बचपन का पहर.
बचपन भी कमाल का थाखेलते खेलते चाहें छत पर सोयेंया ज़मीन पर आँख बिस्तर पर ही खुलती थी !!
ये दौलत भी ले लो ये शोहरत भी ले लोभले छीन लो मुझ से मेरी जवानीमगर मुझ को लौटा दो बचपन का सावनवो काग़ज़ की कश्ती वो बारिश का पानी.
Heart Touching Bachpan Shayari
Best Friend Bachpan Shayari In Hindi
झूठ बोलते थे फिर भी कितने सच्चे थे हमये उन दिनों की बात है जब बच्चे थे हम.
काश लौट सकता हमारा बचपन,जिसमे आसान होता था जीवन।अब समझदारी की दुनिया में आ गए,जीवन को और कठिन बना गए।
कुछ नहीं चाहिए तुझ से ऐ मेरी उम्र-ए-रवाँमेरा बचपन मेरे जुगनू मेरी गुड़िया ला दे.
बचपन भी कमाल का थाखेलते खेलते चाहें छत पर सोयेंया ज़मीन परआँख बिस्तर पर ही खुलती थी !!
सुकून की बात मत कर ऐ दोस्त बचपन वाला इतवार अब नहीं आता.
Bachpan Status In Hindi
Childhood Bachpan Status in Hindi
कुछ अपनी हरकतों से,तो कुछ अपनी मासूमियत से,उनको सताया था मैंने,कुछ वृद्धों और कुछ वयस्कों को,इस तरह उनके बचपन से मिलाया था मैंने.
खुदा अबके जो मेरी कहानी लिखनाबचपन में ही मर जाऊ ऐसी जिंदगानी लिखना!!
बचपन को कौन है भूलना चाहता,क्यूंकि हर किसी को यह बहुत भाता।याद आते है वो खट्टे-मीठे पल,जब जीया करते थे बिना अल-छल।
दादाजी ने सौ पतंगे लूटीं,टाँके लगे, हड्डियाँ उनकी टूटी,छत से गिरे, न बताया किसी को,शैतानी करके सताया सभी को,बचपन के किस्से सुनो जी बड़ों के।
काग़ज़ की कश्ती थी पानी का किनारा था,खेलने की मस्ती थी ये दिल अवारा था।कहाँ आ गए इस समझदारी के दलदल में,वो नादान बचपन भी कितना प्यारा था।
2 Line Bachpan Shayari
Childhood Shayari In Hindi Photo
कितने खुबसूरत हुआ करते थे,बचपन के वो दिन सिर्फ दो उंगलिया जुड़ने से दोस्ती,फिर से शुरु हो जाया करती थी.
मैं ने बचपन में अधूरा ख़्वाब देखा था कोई,आज तक मसरूफ़ हूँ उस ख़्वाब की तकमील में ।
काग़ज़ की कश्ती थी पानी का किनारा थाखेलने की मस्ती थी ये दिल अवारा थाकहाँ आ गए इस समझदारी के दलदल मेंवो नादान बचपन भी कितना प्यारा था
कहां समझदार हो गए हम,वो नासमझी ही प्यारी थी।जहां हर कोई दोस्त था ,हर किसी से यारी थी।
यारों ने मेरे वास्ते क्या कुछ नहीं किया,सौ बार शुक्रिया अरे सौ बार शुक्रिया,बचपन तुम्हारे साथ गुज़ारा है दोस्तो,ये दिल तुम्हारे प्यार का मारा है दोस्तो.
Bachpan Quotes In Hindi
Shayari on Bachpan In Hindi Image
किसने कहा नहीं आती वो बचपन वाली बारिश,तुम भूल गए हो शायद अब नाव बनानी कागज़ की।
आशियाने ? जलाये जाते हैं जब तन्हाई की आग से,तो बचपन के घरौंदो की वो मिट्टी याद आती है,याद होती जाती है जवां बारिश के मौसम में तो,बचपन की वो कागज की नाव ? याद आती है
बचपन के दिन भी कितने अच्छे होते थेतब दिल नहीं सिर्फ खिलौने टूटा करते थेअब तो एक आंसू भी बर्दाश्त नहीं होताऔर बचपन में जी भरकर रोया करते थे
रोने की वजह भी न थीन हंसने का बहाना थाक्यो हो गए हम इतने बडेइससे अच्छा तो वो बचपन का जमाना था!!
खेला करते थे कूदा करते थे,मौज-मस्ती में जीया करते थे।वो मासूम बचपन ही था जहां ,सभी से दोस्ती कर लिया करते थे।
Sad Bachpan Shayari Images
Heart Touching Bachpan Shayari In Hindi
उड़ने दो परिंदों को अभी शोख़ हवा में,फिर लौट के बचपन के ज़माने नहीं आते.
कितने खुबसूरत हुआ करते थे बचपन के वो दिनसिर्फ दो उंगलिया जुड़ने से दोस्ती फिर से शुरु हो जाया करती थी
रोने की वजह भी न थीन हंसने का बहाना थाक्यो हो गए हम इतने बडेइससे अच्छा तो वो बचपन का जमाना था…..
वो क्या दिन थेमम्मी की गोद और पापा के कंधे,न पैसे की सोच और न लाइफ के फंडेन कल की चिंता और न फ्यूचर के सपने,अब कल की फिकर और अधूरे सपनेमुड़ कर देखा तो बहुत दूर हैं अपने,मंजिलों को ढूंडते हम कहॉं खो गएन जाने क्यूँ हम इतने बड़े हो गए |
जिस के लिए बच्चा रोया थाऔर पोंछे थे आँसू बाबा नेवो बच्चा अब भी ज़िंदा हैवो महँगा खिलौना टूट गया
Childhood Shayari in Hindi
Bachpan Shayari Images In Hindi
किताबों का बोझ लिए स्कूल जाया करते थे ,दोस्तों का साथ देकर दोस्ती निभाया करते थे।Tiffin Box अपना ले जाते थे फिर भी ,दूसरों के Tiffin से ज़्यादा खाया करते थे।
देखकर रेल के डिब्बे बुहारता बचपन,लोग कह देते हैं– “ पाँवों पे खड़ा है तो सही”
चलो के आज बचपन का कोई खेल खेलें,बडी मुद्दत हुई बेवजाह हँसकर नही देखा।
चले आओ कभी टूटी हुई चूड़ी के टुकड़े से,वो बचपन की तरह फिर से मोहब्बत नाप लेते हैं..
बचपन में जहाँ चाहा हँस लेते थेजहाँ चाहा रो लेते थे और अबमुस्कान को तमीज चाहिएऔर आंसुओं को तन्हाई |
Bachpan Ki Yaadein Shayari
Bachpan Par Shayari Hindi me
कोई मुझको लौटा दे वो बचपन का सावन,वो कागज की कश्ती वो बारिश का पानी।
मन हमेशा हल्का रहता,खेलने को हमेशा जी कहता।जीवन यूं ही बहता रहता ,चाहे कोई कुछ भी कहता।
मुमकिन है हमें गाँव भी पहचान न पाए,बचपन में ही हम घर से कमाने निकल आए.
आजकल आम भी पेड़ से खुद गिरके टूट जाया करते हैं,छुप छुप के इन्हें तोड़ने वाला अब बचपन नहीं रहा।
आते जाते रहा कर ए दर्द तू तो मेरा बचपन का साथी है
Bachpan Par Shayari
2 Line Bachpan Status in Hindi
जिस के लिए बच्चा रोया था और पोंछे थे आँसू बाबा नेवो बच्चा अब भी ज़िंदा है वो महँगा खिलौना टूट गया
अब तो खुशियाँ हैं इतनी बड़ी,चाँद पर जाकर भी ख़ुशी नहीं,एक मुराद हुई पूरी कि दूसरी आ गयी,कैसे हो खुश हम, कोई बता दो,अब तो बस दुःख भी हैं इतने बड़े,कि हर बात पर दिल टुटा करता है.
वो भोली-सी बातें,वो मीठी-सी शरारतेंवो अजीब-सी आदतें ,वो बेपरवाह चाहतें।मज़ेदार होता था जीना,जिसमे फ़िक्र थी कोई ना।
मगर मुझको लौटा दो बचपन का सावन,वो कागज़ की कश्ती, वो बारिश का पानी.
कोई मुझको लौटा दे वो बचपन का सावनवो कागज की कश्ती वो बारिश का पानी.
Bachpan SMS In Hindi
Sad Bachpan Shayari Images
कितने खुबसूरत हुआ करते थे बचपन के वो दिन ..!!सिर्फ दो उंगलिया जुड़ने से दोस्ती फिर से शुरु हो जाया करती थी ..!!
एक इच्छा है भगवन मुझे सच्चा बना दो,लौटा दो मेरा बचपन मुझे बच्चा बना दो.
याद आती है आज छुटपन की वो लोरियां,माँ की बाहों का झूला ,आज फिर से सूना दे माँ तेरी वो लोरी,आज झुला दे अपनी बाहों में झूला.
ना फ़िक्र थी ना चिंता थी,खेलने की अटूट क्षमता थी।करते रहते कोई ना कोई कारनामा,बना कर रख देते जीवन को हंगामा।
ये दौलत भी ले लो, ये शोहरत भी ले लो,भले छीन लो मुझसे मेरी जवानी,मगर मुझको लौटा दो बचपन का सावन,वो कागज़ की कश्ती, वो बारिश का पानी.
Bachpan Memories Shayari
खुदा अबके जो मेरी कहानी लिखनाबचपन में ही मर जाऊ ऐसी जिंदगानी लिखना
अजीब सौदागर है ये वक़्त भी जवानी का लालच दे के बचपन ले गया !!
दौड़ने दो खुले मैदानों में,इन नन्हें कदमों को जनाबजिंदगी बहुत तेज भगाती है,बचपन गुजर जाने के बादबचपन की वो यादें अब भी आती हैंरोते में अब भी वो हँसा जाती हैं|
तब तो यही हमे भाते थे,आज भी याद हैं छुटपन की हर कविता,अब हजारों गाने हैं पर याद नहीं,इनमे शब्द हैं पर मीठा संगीत कहाँ.
बंधना-बंधाना पसंद ना था,सुनना-सुनाना पसंद ना था,हम कितनी भी बात मनवाले,कोई हमसे बात मनवाये पसंद ना था।
Bachpan Shayari In Urdu
काग़ज़ की नाव भी है, खिलौने भी हैं बहुत,बचपन से फिर भी हाथ मिलाना मुहाल है
जिंदगी फिर कभी न मुस्कुराई बचपन की तरह,मैंने मिट्टी भी जमा की खिलौने भी लेकर देखे.
लगता है माँ बाप ने बचपन में खिलौने नहीं दिए,तभी तो पगली हमारे दिल से खेल गयी !!
बचपन में हम ही थे या था और कोई,वहशत सी होने लगती है यादों से.
बचपन के खिलौने सा कहीं छुपा लूँ तुम्हें,आँसू बहाऊँ, पाँव पटकूँ और पा लूँ तुम्हें।
Shayari on Bachpan
बेपरवाह होकर जीया करते थे,ज़िन्दगी का मज़ा लिया करते थे.कोई कुछ भी कहता था हमसे,किसी को तवज़्ज़ो नहीं दिया करते थे।
बचपन में शौक़ से जो घरौंदे बनाए थे,इक हूक सी उठी उन्हें मिस्मार देख कर.
चपन में तो शामें भी हुआ करती थीअब तो बस सुबह के बाद रात हो जाती है
बचपन से हर शख्स याद करना सिखाता रहा,भूलते कैसे है ? बताया नही किसी ने…..
एक हाथी एक राजा एक रानी के बग़ैर,नींद बच्चों को नहीं आती कहानी के बग़ैर.
Mera Bachpan Shayari
होठो पे मुस्कान थी कंधो पे बस्ता था..सुकून के मामले में वो जमाना सस्ता था..!!
मैं ने बचपन की ख़ुशबू-ए-नाज़ुक,एक तितली के संग उड़ाई थी.
हंसने की भी, वजह ढूँढनी पड़ती है अबशायद मेरा बचपन, खत्म होने को है
दुआएँ याद करा दी गई थींबचपन में सो ज़ख़्म खाते रहेऔर दुआ दिए गए हम.
बचपन में आकाश को छूता सा लगता था,इस पीपल की शाख़ें अब कितनी नीची हैं ।
Bachpan Shayari – मुझे उम्मीद है की आपको मेरा ये पोस्ट जो बचपन की यादो के लिए बनाया गया हैं आपको पसंद आया होगा, Best Bachpan Shayari Collection हैं जो आपको अपने बचपन के दोस्तों को एक साथ ले आएगा। यहाँ पर आपको Bachpan Status, 2 Line Bachpan Status, 4 Line Status मैं हैं Chilehood Status Shayari Images दोस्तों इसे शेयर करे ताकि मुझे खुसी हो.