Ashq Shayari ( अश्क़ शायरी )

Ashq Shayari – दोस्तों, Humarishayari.Com आज आपको दिल खुश कर देने वाली Ashq Shayari In Hindi अश्क़ शायरी इन हिंदी लेके आया हैं मैंने इस पोस्ट मैं 2 Line Ashq Shayari Hindi लाइन अश्क़ शायरी हिंदी में डाली हैं ताकि आपको Share करने मैं आसानी हो. Ashq Shayari Hindi Image अश्क़ शायरी हिंदी को आप अपने दोस्तों और रिस्तेदारो मैं भी Share कर सकते हैं निचे आपको Ashq Shayari Urdu अश्क़ शायरी उर्दू मैं भी देखने को मिलेगी, जिन्हे आप अपने Whatsapp और Facebook, Instagram पर लगा कर अपने दिल लगा सकते है. यहाँ पर आपको Ashq Status in Hindi अश्क़ स्टेटस इन हिंदी और 2 Lines Ashq Status For Girlfriend और Sad Ashq Shayari For Boyfriend जैसी अच्छी अच्छी Romantic Ashq Shayari देखने को मिलेगी। Ashq Shayari For Friends in Hindi, Ashq Quotes In Hindi With Images के साथ डाली हैं, Ashq Shayri Images For Whatsapp Status को Download करके शेयर करे.

Ashq Shayari – मेरा ये पोस्ट उन भाइयो के लिए हैं जिनका दिल Ashq Mohabbat Shayari मैं टुटा हैं और उन आशिक़ो के लिए हैं जिन्होंने अभी प्यार मैं धोका खाया हैं. जब किसी का दिल टूटता तो उसकी आँखों मैं अश्क़ो की बारिस होती रहती हैं. दोस्तों मेरा ये पोस्ट आपका दर्द तो ख़तम नहीं कर सकता पर है आपका दिल का दर्द हल्का कर देगा। Ashq Shayari 2 Line , Ashq Shayari Urdu और शेर-ओ-शायरी Images, 4 Lines Ashq Shayari HD Wallpaper, Ashq Shayari Pics और Ashq Shayari For Lovers in Hindi को आप Share करना न भूले। चलो निचे दिये गयी शायरी को पढ़ते हैं। Alone Shayari.

Ashq Shayari ( अश्क़ शायरी )

Ashq Shayari In Hindi For Status
Ashq Shayari In Hindi For Status
  1. वो अश्क बन के मेरी चश्म-ए-तर में रहता है,अजीब शख़्स है पानी के घर में रहता है।

  2. मेरे अश्क़ तेरी बेरुखी का एहसास हैं,तेरी याद में ये फिर बेगाने हो चले।

  3. ज़िन्दगी तूने मुझे तोहफ़े बड़े
    अनमोल दिये हैं
    अश्क़ जितने भी थे सब नाम मेरे
    तौल दिये हैं
  4. ये तड़प ये आंसू मेरे रातों के साथी है…बस तेरी यादें मेरे जीने के लिए काफी है।

  5. कैसे रोकूं जो अश्क आँखों से ढल जाते हैंदिल के कुछ दर्द हैं आँखों से निकल जाते हैं

Aansoo Shayari

  1. आँसू आ जाते हैं आँखों में,पर लबों पे हसी लानी पड़ती है,यह मोहब्बत भी क्या चीज़ है यारो,जिससे करते है उसी से छुपानी पड़ती है

  2. जब जब तुमसे मिलने की उम्मीद नजर आई,तब तब मेरे पैरों में ज़ंजीर नजर आई,निकल पड़े इन आँखों से हजारों आँसू,हर आँसू में आपकी तस्वीर नजर आई।

  3. आज अश्क से आँखों में क्यों हैं आये हुए,
    गुजर गया है ज़माना तुझे भुलाये हुए।
  4. वो अश्क बन के मेरी चश्म-ए-तर में रहता है,अजीब शख़्स है पानी के घर में रहता है।

  5. किसी को बताने से मेरे अश्क़ रुक ना पायेंगेमिट जायेगी जिंदगी मगर ग़म धुल न पायेंगे।

 Ashq Status In Hindi

Ashq Shayari For Girlfriend in Hindi
Ashq Shayari For Girlfriend in Hindi
  1. आंखों में मेरे इस कदर छाए रहे आंसू,कि आईने में अपनी ही सूरत नहीं मिली।

  2. आँखों में कौन आ के इलाही निकल गया,किस की तलाश में मेरे अश्क़ रवां चले।

  3. अश्क़ अच्छे ही तो हैं मसला ग़म बहाने का अगर है!!
  4. काश बनाने वाले ने हमको आँसू बनाया होता,और मेहबूब की आँखों में बसाया होता,जब गिरते उनकी आँखों से उनकी ही गोद में,तो मरने का मज़ा कुछ अलग ही आया होता।

  5. अश्क़ ही मेरे दिन हैं अश्क़ ही मेरी रातेंअश्कों में ही घुली हैं वो बीती हुयी बातें.

Tears Shayari In Hindi

  1. जाने कितने आँसू बहाते हैं हम इश्क में हर रोज,इतने आँसू पीकर भी ये इश्क प्यासा क्यूँ है खुदा।

  2. रोने की सज़ा है न रुलाने की सज़ा है,ये दर्द मोहब्बत को निभाने की सज़ा है,हँसते हैं तो आँखों से निकलते हैं आँसू,ये उस शख्स से दिल लगाने की सज़ा है।

  3. गिरा पलकों से अश्क़ तो सोचा ना था, रुख़सार पर हाथ तेरे संभाल,लेंगे उन्हें!!

  4. कभी रो के मुस्कुराए, कभी मुस्कुरा के रोए,जब भी तेरी याद आई तुझे भुला के रोए,एक तेरा ही तो नाम था जिसे हज़ार बार लिखा,जितना लिख के खुश हुए उस से ज़यादा मिटा के रोए।

  5. अब तो मेरी आँख में एक अश्क भी नहींपहले की बात और थी गम था नया नया.

2 Line Ashq Shayari Hindi

Ashq Shayari For Boyfriend in Hindi
Ashq Shayari For Boyfriend in Hindi
  1. अश्क़ ही मेरे दिन हैं अश्क़ ही मेरी रातें,अश्कों में ही घुली हैं वो बीती हुयी बातें।

  2. आँखों में आँसू लेके होठों से मुस्कुराये,हम जैसे जी रहे हैं कोई जी के तो बताये।

  3. जहाँ-जहाँ क़तरा-ए-अश्क गिरेगा, वहां-वहां इक आँख  उग आएगी!!
  4. आँसू आ जाते हैं आँखों में,पर लबों पे हसी लानी पड़ती है,यह मोहब्बत भी क्या चीज़ है यारो,जिससे करते है उसी से छुपानी पड़ती है।

  5. पलकों के बंध तोड़ के दामन पर गिर गयाएक अश्क मेरे ज़ब्त की तौहीन कर गया.

Aansu Shayari

  1. मुझे मालूम है तुमने बहुत बरसात देखी है,मगर मेरी इन्हीं आँखों से सावन हार जाता है।

  2. उसका अक्स दिल में इस कदर बसा है,बरसों आँसू बहे मगर तसवीर न धुली।

  3. कागज़ पे हमने भी ज़िन्दगी लिख दी,
    अश्क से सींच कर उनकी खुशी लिख दी!
    दर्द जब हमने उबारा लफ्जों पे,
    लोगों ने कहा वाह क्या गजल लिख दी!!
  4. आंखों में मेरे इस कदर छाए रहे आंसू,कि आईने में अपनी ही सूरत नहीं मिली।

  5. जिस तरह हंस रहा हूँ मैं पी पी के गरम अश्कयूँ दूसरा हँसे तो कलेजा निकल जाये.

Ashq Shayari In Urdu

Aansoo Ashq Shayari In Hindi
Aansoo Ashq Shayari In Hindi
  1. ग़मो से उलझकर मुस्कुराना मेरी आदत हैमुझे नाकामियों पे अश्क़ बहाना नहीं आता.

  2. अपने दिल का सुकून मैंने खो दिया,खुद को आँसुओं के समंदर में डुबो दिया,जो था मेरे मुस्कुराने की वजह,आज उसी की कमी ने पलकों को भिगो दिया।

  3. टुकड़ा टुकड़ा नाम ऐ मोहब्बत,
    कतरा कतरा दर्द ऐ दिल!
    जर्रा जर्रा ,धड़कन ऐ वफ़ा,बूँद बूँद,
    अश्क़ ऐ निगाह.
    यही इश्क़ है,इश्क़ हैं, इश्क हैं!
  4. जिनकी किस्मत में लिखा हो रोना,वह मुस्कुरा भी दे तो आंसू निकल आते हैं।

  5. जब लफ्ज़ थक गए तो फिर आँखों ने बात कीजो आँखें भी थक गयीं तो अश्कों से बात हुई.

Ashk Shayari

  1. मेरे अश्क़ भी है इसमें, ये शराब उबल ना जाए,मेरा जाम छूने वाले तेरा हाथ जल ना जाए।

  2. ये तो अच्छा है कि आँसू बे रंग हुआ करते है,वरना रातों को भीगे तकिये सारे राज़ खोल देते।

  3. बस दर्द अश्क तन्हाई और तड़प! क्या करेगी मौत मेरी जिंदगी लेकर?
  4. मेरी आँखों में आसूं तुझसे हमदम क्या कहूं क्या है,ठहर जाये तो अंगारा है, बह जाये तो दरिया है।

  5. आज अश्क से आँखों में क्यों हैं आये हुएगुजर गया है ज़माना तुझे भुलाये हुए.

Sad Ashq Shayari

Aanshu Shayari Status In Hindi
Aanshu Shayari Status In Hindi
  1. सोचकर बाज़ार गये था..कुछ अश्क़ बेचने..हर खरीददार बोला..तोहफे बिका नहीं करते…!

  2. प्यास इतनी है मेरी रूह की गहराई में,अश्क गिरता है तो दामन को जला देता है।

  3. ढूंढोगे कभी तस्वीरों में मेरा तसव्वुर!, मेरे ख्यालों के अश्क तेरी आँखों में भर आयेंगे!!
  4. भीगी भीगी सी ये जो मेरी लिखावट है, स्याही में थोड़ी सी मेरे अश्कों की मिलावट है।
  5. वो अश्क बन के मेरी चश्म-ए-तर में रहता है अजीब शख़्स है पानी के घर में रहता है.

Heart Touching Shayari

  1. सारी रात तुम्हारी यादों में खत लिखते रहे,
    पर दर्द ही इतना था की अश्क बेहते रहे और अल्फ़ाज़ मिट्ते रहे.
  2. आंसू मेरे देखकर तू परेशान क्यों है ऐ दोस्त,ये वो अल्फाज हैं जो जुबान तक आ न सके ।

  3. मेरे ख़त में जो भीगी भीगी सी लिखावट है! स्याही में थोड़ी सी मेरे अश्कों की मिलावट है!!
  4. मेरी आंखों के आंसू कह रहे हैं मुझसे,अब दर्द इतना है कि सहा नहीं जाता,मत रोक पलको से खुल कर छलकने दे,अब इन आँखों में थम कर रहा नहीं जाता।

  5. किसी को बताने से मेरे अश्क़ रुक ना पायेंगेमिट जायेगी जिंदगी मगर ग़म धुल न पायेंगे.

Romantic Ashq Shayari

Ashq Shayari Quotes In Hindi
Ashq Shayari Quotes In Hindi
  1. तेरी यादों की नौकरी में ,दीदार की पगार मिलती हैखर्च हो जाते हैं अश्क नैनो के, रहमत कहा उधार मिलती है

  2. सदफ की क्या हकीकत है, अगर उसमें न हो गौहर,न क्यों कर आबरू हो आंख की मौकूफ आंसू पर।

  3. ये रोशनी ये हवा क्या करूँ
    मैं ज़माने की दुआ क्या करूँ!
    मेरी आँखों के अश्क़ रेत हुए
    यार दरिया ना हुआ क्या करूँ!!
  4. होंठो ने मुस्कुराने से मना कर दिया..आंसुओं ने बह जाने से मना कर दिया..एक बार जो दिल टूटा प्यार में..फिर इस दिल ने दिल लगाने से मना कर दिया..

  5. अश्क़ ही मेरे दिन हैं अश्क़ ही मेरी रातेंअश्कों में ही घुली हैं वो बीती हुयी बातें.

आंसू शायरी हिंदी

  1. तकिये पर अश्क़ देख कर सवाल सौ उठे,हँस कर हमने कह दिया ख्वाबों के दाग हैं

  2. रो लेते हैं कभी कभी,ताकि आंसुओं को भी कोई शिकायत ना रहे।

  3. आफताब की गर्मी से दरिया का पानी ख़त्म नहीं होता,
    लैला के इंकार से मजनू का जज़्बा कम नहीं होता!
    फ़िराक की मुसीबत हो या यार के वस्ल की लज़्ज़त,
    किसी भी हाल में अश्कों का बहना कम नहीं होता!!
  4. वही हम थे कि रोते हुओं को हंसा देते थे,वही हम हैं कि थमता नहीं एक आँसू अपना।

  5. ज़िन्दगी तूने मुझे तोहफ़े बड़े अनमोल दिये हैंअश्क़ जितने भी थे सब नाम मेरे तौल दिये हैं

Dard Bhari Ashq Shayari

Ashq Shayari Images In Hindi
Ashq Shayari Images In Hindi
  1. तू इश्क की दूसरी निशानी दे दे मुझको,आँसू तो रोज गिर कर सूख जाते हैं।

  2. एक आँसू ने डुबोया मुझ को उन की बज़्म मेंबूँद भर पानी से सारी आबरू पानी हुई।

  3. सोचकर बाज़ार गये था कुछ अश्क़ बेचने!
    हर खरीददार बोला.
    तोहफे बिका नहीं करते!!
  4. मुस्कुराने की आरजू में छुपाया जो दर्द को,
    अश्क हमारी आंखों में पत्थर के हो गए।
  5. बेवफ़ाई का मुझे जब भी ख़याल आता हैअश्क़ रुख़सार पर आँखों से निकल जाता हैं

अश्क़ शायरी हिंदी

  1. अब मुमकिन न होगा वापसी का सफर,हम तो निकल चुके हैं आँख से आँसू की तरह।

  2. वो नदियाँ नहीं आंसू थे मेरे,जिस पर वो कश्ती चलाते रहे,मंजिल मिले उन्हें यह चाहत थी मेरी,इसलिए हम आंसू बहाते रहे।

  3. बेवफ़ाई का मुझे जब भी ख़याल आता है!
    अश्क़ रुख़सार पर आँखों से निकल जाते हैं!!
  4. आँखों में आंसुओ को… उभरने ना दिया​,​मिट्टी के मोतियों को बिखरने ना दिया​,​जिन राहों पर पड़े थे तेरे कदमो के निशान​,​​उन राहों से किसी को गुजरने ना दिया​।

  5. गिरा पलकों से अश्क़ तो सोचा ना थारुख़सार पर हाथ तेरे संभाल लेंगे उन्हें.

Two Line Ashq Shayari

  1. कैसे रोकूँ जो अश्क आँखों से ढल जाते हैं,दिल के कुछ दर्द हैं आँखों से निकल जाते हैं।

  2. जब लफ्ज़ थक गए तो फिर आँखों ने बात की! जो आँखें भी थक गयीं तो अश्कों से बात हुई!!
  3. खुद के लिए इक सज़ा मुकर्रर कर ली मैंने !तेरी खुशियो की खातिर तुझसे दूरियां चुन ली मैंने !!

  4. ग़मो से उलझकर मुस्कुराना मेरी आदत हैमुझे नाकामियों पे अश्क़ बहाना नहीं आता.

  5. अच्छा हुआ ये आँसू बेरंग है वरना,हर सुबह मेरे तकिये का बदला हुआ रंग,मेरी तन्हाई की हकीकत ब्यान कर देता.

अश्क़ो पर शायरी हिंदी

  1. ग़मो से उलझकर मुस्कुराना मेरी आदत है! मुझे नाकामियों पे अश्क़ बहाना नहीं आता!!
  2. देख उनको चश्म-ए-नम मैं खुश हुआ हूँ आज यूँ है अभी उम्मीद-ए-उल्फत कायम अपने दरमियां।
  3. मेरे अश्क़ भी है इसमें, ये शराब उबल ना जाए,मेरा जाम छूने वाले तेरा हाथ जल ना जाए.

  4. दो चार आँसू ही आते हैं पलकों के किनारे पे,वर्ना आँखों का समंदर गहरा बहुत है।

  5. किसी को बताने से मेरे अश्क़  रुक ना पायेंगे!मिट जायेगी जिंदगी मगर ग़मधुल न पायेंगे!

  6. इस जहाँ में किसी से कभी प्यार मत करना,अपने कीमती आँसू इस तरह बर्बाद मत करना,कांटे तो फिर भी दामन थाम लेते हैं,फूलों पर कभी तुम ऐतबार मत करना।

  7. हर बात पर नम हो जाती हैं आँखें मेरी अक्सरजहाँ भर के अश्क खुदा मेरी पलकों में रख भूला.

Ashq Shayari – मुझे उम्मीद हैं आपको Ashq Shayari वाला ये पोस्ट पसंद आया होगा Ashq Shayari 2 Line, Ashq Shayari Urdu जैसी Best Shayari Collection डाला हैं ताकि आप अपने दिल का दर्द भुला सके वो मेरे इस पोस्ट के माध्यम से Ashiqui Shayari वाला ये पोस्ट भी देखो।