Alone Shayari – दोस्तों HumariShayari.com आज आपके लिए Alone Shayari in Hindi मैं लाया हैं दुनिया मैं कोई ऐसा व्यक्ति नहीं हैं जो Akele Shayari अकेला न हो, इसी Akelepan Shayari अकेलेपन को दूर करने के लिए आप गूगल पर Sad Alone Shayari ढूढ़ते हैं तब भी आपको कोई Best Shayari नहीं मिलती। इसिलय दोस्तों मैंने यहाँ आपके लिए Feeling Alone Shayari in Hindi With Images के साथ डाली हैं और निचे आपको Sad Alone Shayari Status Image भी देखने को मिलेगी जिन्हे आप अपने Whatsapp Status पर लगा कर. अपना Tanhai Status In Hindi दूर कर सकते हैं Amazing Beautiful Alone Quotes In Hindi, Zindagi Alone Shayari Collection, Alone Shayari in English जैसी Language Font Text मैं देखने को मिलेगी ताकि आप कही और न जाये। Tanhai Alone Shayari Hindi Me, 2 Lines Alone Shayari, Two Lines Alone Shayari, Alone Shayari Girl, Alone SMS In Hindi, Alone Messages In Hindi. Also See Two Line Shayari, Ansu Shayari, Aashiqui Shayari.
Alone Shayari – मैंने यहाँ आपके लिए Alone Shayari For Girlfriend और Best Sad Alone Shayari For Boyfriend के लिए डाली हैं जिन्हे आप Share करके अपना Dil Ka Dard Alone Shayari हल्का कर सके. Alone Shayari For Friends, Four Lines Alone Shayari Image को Download करके अपने Facebook या Whatsappपर Share करे. आपको यहाँ पर Tanhai Shayari, Loneliness Shayari भी देखने को मिलेगी, Short Alone Shayari, Akelepan Shayari For Whatsapp Status, Sad Alone Boy Shayari, Sad Alone Status, Alone Boy Status, Sad Alone Girl Shayari Images, Very Sad Boy Girl Alone Status. Leave Me Alone Shayari.
Alone Shayari ( अकेला शायरी )

मोहब्बत ” करने वाले आशिक कम ना होंगे,पर तेरी महफिल मे हम ना होंगे.
तन्हाई किसी का इंतज़ार नहीं करती,किस्मत कभी बेवफाई नहीं करती,उनसे दूर होने का असर है वरना,परछाई कभी जिस्म पर वार नहीं करती…”
यूँ तो हर रंग का मौसम मुझसे वाकिफ है मगर,रात की तन्हाई मुझे कुछ अलग ही जानती है।
साथ में जिसके एक दिन दुनिया चलता हैवह शक्श अकसर शुरू में तन्हा चलता है
कुछ तो तन्हाई की रातों में सहारा होता,तुम न होते न सही… ज़िक्र तुम्हारा होता।
कुछ जख्म सदियों बाद तक भी ताजा रहते हैं,वक़्त के पास भी हर मर्ज़ का इलाज नहीं होता.
भूल सकते हो भूल जाओ इजाजत है तुम्हे,ना भूल पाओ तो लौट कर आना!!एक और भूल की इजाजत है तुम्हे.
जगमगाते शहर की रानाइयों में क्या न था,ढूँढ़ने निकला था जिसको बस वही चेहरा न था,हम वही, तुम भी वही, मौसम वही, मंज़र वही,फ़ासले बढ़ जायेंगे इतने मैंने कभी सोचा न था।
वो इंसान दुनिया जीतने की हिम्मत रखता है,जो इंसान अकेले चलने की हिम्मत रखता है।
उसे पाना उसे खोना… उसी के हिज्र में रोना,यही गर इश्क है तो… हम तन्हा ही अच्छे हैं।
Tanhai Shayari ( तन्हाई शायरी )

DIL को छोड़कर कुछ और मांग ले,हमारे यहाँ टूटी हुई चीज देने का रिवाज नहीं.
आईने के सौ टुकड़े करके हमने देखे हैआईने के सौ टुकड़े करके हमने देखे हैएक में भी तनहा थे सौ में भी अकेले है।
मेरी पलकों का अब नींद से कोई ताल्लुक नही रहा,मेरा कौन है ये सोचने में रात गुज़र जाती है…!!!
जिंदगी ख्वाहिशों का एक मेला हैकहीं पर हार तो कहीं पर जीत का ये खेला हैजो भी मिले उससे तुम मुस्कुरा कर मिला करोइस भीड़ में हर कोई ही अकेला है ।
यूँ भी हुआ रात को जब सब सो गए,तन्हाई और मैं तेरी बातों में खो गए।
वो हमसे अपनी मर्ज़ी से बात करते है और,हम भी कितने पागल है के उनकी मर्जी का इंतज़ार करते है.
वो ख्वाबो में आकर रुलाते हैं,हक़ीकत में ना आकर तड़पाते हैं,जिनको हम समझाया करते थे कभी,वो लोग आज हमको समझते हैं…
मोहब्बत मुकद्दर है कोई ख़्वाब नही।ये वो अदा है जिसमें हर कोई कामयाब नही।जिन्हें मिलती मंज़िल उंगलियों पे वो खुश है।मगर जो पागल हुए उनका कोई हिसाब नही।
अगर ज़िन्दगी का जंग जीतना है,तो अकेले चलना सीखना होगा।
तेरे बगैर इस मौसम में वो मजा कहाँ,काँटों की तरह चुभती है बारिश की बूँदें।
Feeling Alone Status

किताबें भी बिल्कुल मेरी तरह हैं,अल्फाजों से भरपूर मगर खामोश.
वो तो दिवानी थी मुझे तन्हां छोड़ गई,खुद न रुकी तो अपना साया छोड़ गई,दुख न सही गम इस बात का है,आंखो से करके वादा होंठो से तोड़ गई।
एक तुम्हीं थे जिसके दम पे चलती थी साँसें मेरी,लौट आओ कि ज़िंदगी से वफ़ा निभाई नहीं जाती।
दिन में हमें तितलियां सताती हैं,और शम इस दिल को तन्हा कर जाती है.
ए ज़िन्दगी एक बार तू नज़दीक आ तन्हा हूँ मैं,या दूर से फिर दे कोई सदा तन्हा हूँ मैं,दुनिया की महफ़िल मैं कहीं मैं हूँ भी या नहीं,एक उम्र से इस सोच में डूबा हुआ हूँ मैं।
फिर वोही रात वोही हम वोही तन्हाई है,फिर हर एक चोट मोहब्बत की उभर आई है.
तन्हाई किसी का इंतज़ार नहीं करती,किस्मत कभी बेवफाई नहीं करती,उनसे दूर होने का असर है वरना,परछाई कभी जिस्म पर वार नहीं करती…
एक तेरे ना होने से बदल जाता है सब कुछ,कल धूप भी दीवार पे पूरी नहीं उतरी।
ज़माने की भीड़ उसे रास नहीं आती,जिसे तन्हाई से बेइंतेहा प्यार होता है।
उसकी आरज़ू अब खो गयी है,खामोशियों की आदत सी हो गयी है,न शिकवा रहा न शिकायत किसी से,बस एक मोहब्बत है,जो इन तन्हाइयों से हो गई है।
Sad Alone Quotes In Hindi

अब नींद से कहो हम से सुलह कर ले,वो दौर चला गया जिसके लिए हम जागा करते थे…!!
हम तो जल गए यारों की मोहब्बत में मोम की तरह.,अगर फिर बी कोई हमें बेवफा कहे,तो उसकी वफ़ा को सलाम अपना..!!
मेरी लिखी किताब मेरे हाथो में देकर,कहने लगे इसे पढा करो,मोहब्बत करना सिख जाओगे।
जीतना है मुश्किलों सेतो अकेले लड़ना सीखकोई हरदम इस दुनिया मेंसाथ तो नहीं चलता.
ज़िन्दगी तन्हा है वीरान है,बस यही तो मेरी एक पहचान है
वादा तो कर लेते है निभाना भूल जाते हैं,लगा के आग सीने में बुझाना भूल जाते हैं,भूलना तो आदत हो गयी है लोगो की,रुलाते है फिर मनाना भूल जाते हैं.
मुझको मेरी तन्हाई से अब शिकायत नहीं है,मैं पत्थर हूँ मुझे खुद से भी मोहब्बत नहीं है।
तेरे बिना मैं तनहा हूँ,वक़्त से टूटा लम्हा हूँ।
अजब पहेलियाँ हैं हाथों की लकीरों में,सफ़र ही सफ़र लिखा हैं हमसफ़र कोई नहीं !!
बेवफा है दुनिया किसी का ऐतबार न करो,हर पल देते है धोका किसी से प्यार न करो,मिट जाओ बेशक तनहा जी कर,पर किसी के साथ का इंतज़ार न करो.
Sad Alone Shayari Images

तुम जब आओगे तो खोया हुआ पाओगे मुझे,मेरी तन्हाई में ख़्वाबों के सिवा कुछ भी नहीं,मेरे कमरे को सजाने कि तमन्ना है तुम्हें,मेरे कमरे में किताबों के सिवा कुछ भी नहीं।
तेरे दिल की दुनिया को रौशन कर जाऊंगाअकेला ही आया था, अकेला ही मैं जाऊंगा.
रिश्तो के दलदल से कैसे निकलेंगे,जब हर साजिश के पीछे आपके अपने निकलेंगे.
कांटो सी चुभती है तन्हाई अंगारों सी सुलगती है,तन्हाई कोई आ कर हम दोनों को ज़रा हँसा दे,मैं रोता हूँ तो रोने लगती है तन्हाई..
तेरा बार बार रूठना मुझे अच्छा लगता है,पर क्या तुझे भी मेरा मनाना अच्छा लगता है।।
मंज़िल की तलाश में किस्मत से लड़ता हूँ,हाँ मैं अक्सर रास्तों पर तनहा चलता हूँ।
वो तुम्हारे नज़रिए से अकेलापन हो सकता है,पर मेरे नज़रिए से देखो वो मेरा सुकून है।
इंतज़ार की आरज़ू अब खो गई है,खामोशियों की आदत हो गई हैना शिकवों रहा ना शिकायत किसी से अगर हैतो एक मोहब्बत जो इन तन्हाईयों से हो गई है..
दिल गया तो कोई आँखें भी ले जाता,फ़क़त एक ही तस्वीर कहाँ तक देखूँ।
तनहाई में अकसर, मैं ख़ुद को भूल जाता हूंबेबसी के आलम में, तेरे नगमे गुनगुनाता हूं।
Two Lines Alone Shayari

एक महफ़िल में कई महफ़िलें होती हैं शरीक,जिस को भी पास से देखोगे अकेला होगा।
एक पल का एहसास बनकर आते हो तुम,दुसरे ही पल ख्वाब बनकर उड़ जाते हो तुम,जानते हो की लगता है डर तन्हाइयों से फिर,भी बार बार तनहा छोड़ जाते हो तुम।
बहुत सोचा बहुत समझा,बहुत ही देर तक परखा,कि तन्हा हो के जी लेना,मोहब्बत से तो बेहतर है।
तेरी यादों के पलकों पे दिन ढलती है,अब ये सफर बोहोत तनहा चलती है।
किसकी पनाह में तुझको गुज़ारे ऐ जिंदगी,अब तो रास्तों ने भी कह दिया है,कि घर क्यों नहीं जाते।
एक पहचान हज़ारो दोस्त बना देती हैंएक मुस्कान हज़ारो गम भुला देती हैंज़िंदगी के सफ़र मे संभाल कर चलना,एक ग़लती हज़ारो सपने जला कर राख देती है
ए ज़िन्दगी एक बार तू नज़दीक आ तन्हा हूँ मैं,या दूर से फिर दे कोई सदा तन्हा हूँ मैं,दुनिया की महफ़िल मैं कहीं मैं हूँ भी या नहीं,एक उम्र से इस सोच में डूबा हुआ हूँ मैं।
नज़दीकियों से इंकार जब से हम करने लगेंरफ्ता-रफ्ता प्यार ख़ुद से हम करने लगे।
तेरी बेरुखी ने छीन ली है शरारतें मेरी..,और लोग समझते हैं कि मैं सुधर गया हूँ.
अभी ज़िंदा हूँ, लेकिनसोचता रहता हूँ अकेले में,कि अब तक किस तमन्ना केसहारे जी लिया मैंने।
Tanhayi Shayari In Hindi

तेरे साथ से बेहतर कोई रास्ता नहीं,तुझसे दूर होकर मैं तनहा ही सही।
तू जो नजरो के सामने कल होगा नहीं,तुझको देखे बिन मै मर ना जाऊ कही.
एक तुम्हीं थे जिसके दम पे चलती थी साँसें मेरी,लौट आओ कि ज़िंदगी से वफ़ा निभाई नहीं जाती।
तेरे अंजान सवालों से, राबता करने चलेंतन्हाई के आलम को हम, फना करने चलें।
गिरा दे जितना पानी है तेरे पास ऐ बादल.ये प्यास किसी के मिलने से बुझेगी तेरे बरसने से नही.
कभी जब गौर से देखोगे तो इतना जान जाओगे,कि तुम्हारे बिन हर लम्हा हमारी जान लेता है।
रौशनी तेरी मुझ में समायी लगती है,भीड़ से बेहतर अब हमे तन्हाई लगती है।
किसी को मिल गया मौका, बुलन्दियों को छूने का,मेरा नाकाम होना भी किसी के काम तो आया।
हज़ारो बातें मिल कर एक राज़ बनता है,सात सुरों के मिलने से साज़ बनता है,आशिक़ के मरने पर कफ़न भी नहीं मिलता,और हसीनाओ के मरने पर ताज़ बनता है।
ख़ुद की दुनिया में मगरूर होते हैंजब भी ज़माने से हम दूर होते हैं ।
Sad Alone Boy Shayari

लाज़मी नहीं कि उसको भी मेरा ख्याल हो !मेरा जो हाल है वही उसका भी हो !!
पूछा था हाल उन्होंने बड़ी मुदद्तों के बाद,कुछ गिर गया है आँख में कह कर हम रो पड़े।
उसने वक़्त के हर पहलु से लड़ना सीख लिया,जिसने यहाँ तनहा रहना सीख लिया।
तेरे पास भी कम नहीं, मेरे पास भी बहुत हैं,ये परेशानियाँ आजकल फुरसत में बहुत हैं ……
ख़ुदा करे कि इस दिल की आवाज़ मेंइतना असर हो जाए,जिसकी याद में तड़प रहे हैं हमउसे ख़बर हो जाए…
इस दर्द की लय को हम बढ़ाते चले गऐंतन्हाइयों में अकसर जो मुस्कुराते चले गऐं ।
हाथ ज़ख़्मी हुए तो कुछ अपनी ही खता थी…..लकीरों को मिटाना चाहा किसी को पाने की खातिर….!!
उसकी आरज़ू अब खो गयी है,खामोशियों की आदत सी हो गयी है,न शिकवा रहा न शिकायत किसी से,बस एक मोहब्बत है,जो इन तन्हाइयों से हो गई है।
मंज़िल उनकी कदम चूमती है,तन्हाई जिनकी बदन चूमती है।
एहसान नहीं है जिन्दगी तेरा मुझ पर,मैंने हर सांस की यहाँ कीमत दी है।।
Sad Girl Alone Shayari

कोई रफ़ीक़ न रहबर न कोई रहगुज़र,उड़ा के लाई है किस शहर में हवा मुझको।
तुझसे रिश्ता बनाने की यही थी मेरी वजहके औरों के संग मुस्कुराना हमें अच्छा ना लगा ।
गर्द बस जिस्म तक नहीं,ज़हन तक घर कर गयी है ।
कितना दर्द है इस दिल में लेकिन हमे एहसास नही है,कोई था बहुत खास पर वो पास नही है,हमे उनके इश्क ने बर्बाद कर दिया,और वो कहते है की ये कोई प्यार नही है।
मुसाफिर चला है मंज़िल दूर ही सही,के अगर पहुचना है तो तू चलता ही जा।
कैसे गुजरती है मेरीहर एक शाम तुम्हारे बगैर,अगर तुम देख लेते तोकभी तन्हा न छोड़ते मुझे।
अगर जीतने की ज़िद है तो, तुम पहले चलोकोई साथ आए ना आए, लाज़िम है कि तुम अकेले चलो ।
चाहते थे जिसको हम उसके दिल बदल गए,समुंदर तो वाही था लेकिन साहिल बदल गए,क़त्ल ऐसा हुवा हर बार किस्तों में मेरा,कभी खंजर बदल गुए तो कभी कातिल बदल गए।
चुनौतियों से लड़ना उसे खूब आता है,इसलिए तो वो तनहा चला जाता है।
एक पल का एहसास बनकर आते हो तुम,दूसरे ही पल खुवाब बनकर उड़ जाते हो तुम,जानते हो की लगता है डर तन्हाइयों से,फिर भी बार बार तनहा छोड़ जाते हो तुम।
Best Alone Shayari Images

सूरज भी अकेला है, देखो मुस्कुराता हैअपनी ख़ुद की रोशनी से, सारी दुनिया रोशन कर जाता है ।
वक्त के बदल जाने से इतनी तकलीफ नही होती है,जितनी किसी अपने के बदल जाने से तकलीफ होती है।
दूसरों के सहारे है कई रात गुज़ारे,के सहरा छोर दो तुम अगर दिन देखना है।
तेरे बिना ज़िंदगी अधूरी है यारा,तुम मिल जाओ तो ज़िंदगी पूरी है यारा,तेरे साथ ज़िंदगी की सारी खुशिया,दुसरो के साथ हसना तो मज़बूरी है यारा ।।
सबसे जुदा होकर, हम गुनगुनाते चले गऐंआरज़ू हथेली पर रखकर, हम मुस्कुराते चले गऐं ।
दिन हुआ है, तो रात भी होगी,मत हो उदास, उससे कभी बात भी होगी।वो प्यार है ही इतना प्यारा,ज़िंदगी रही तो मुलाकात भी होगी।
तन्हाई में मैं तेरी सुनता हूँ,तेरे साथ के हर पल सपने बुनता हूँ।
सोचते थे की नजर अंदाज़ करेंगे उसे उसी की तरह,पर नहीं कर सके वो जुल्म जिसका दर्द सिर्फ हम जानते है।
बारिश की बूंदे, बेइंतहा सताती हैतेरी यादों के साथ हमें, तनहा कर जाती है ।
मेरी आवाज उसे सुनाई नहीं देती,अब तो कोई उम्मीद भी दिखाई नहीं देती,एहसास उसे और सब लोगों का है,बस मेरी ही तन्हाई उसे दिखाई नहीं देती।
Alone Shayari – दोस्तों Humarishayari.Com ऐसे ही Best Shayari लता रहेगा ताकि आप कही और जाने की जरुरत न पड़े, वैसे यहाँ पर आपको Romantic Alone Shayari, Sad Alone Boy Shayari, Tanhayi Alone Shayari, Dard Alone Shayari, Tanhai Shayari Image और Feeling Alone Shayari, Feeling Alone Status in Hindi, Alone Status In Hindi, Lonely Boy Status, Sad Alone Girls Status जैसी अच्छी शायरी देखने को मिलेगी। Sad Alone Quotes in Hindi, Alone ShayariFor Lovers With Images, Alone Shayari Pictures, Alone Shayari Pics HD, Alone Shayari Wallpaper को Download करके Share करे अपने दोस्तों और परिवार मैं.