Aashiqui Shayari In Hindi – दोस्तों आज मेरे इस Best Shayari In Hindi पोस्ट पर आपका सुवागत हैं क्युकी मैंने आज आपके लिए Aashiqui Shayari In Hindi With Images आशिकी शायरी इन हिंदी का दूसरा पोस्ट डाला हैं ताकि आपको और अच्छी अच्छी Romantic Aashiqui Shayari In Hindi मैं देखने को मिले, Mohabbat Shayari in Hindi आपके लिए बहुत अच्छी हैं क्युकी आप अपनी Girlfriend को Pyar Ki Shayari भेज सकते हैं ताकि उसे अच्छा लगे. HumariShayari.Com आपको रोज़ ऐसे ही Best Aashiqui Shayari Collection देता रहेगा ताकि आप अपने प्यार को और मजबूत कर सके.
Aashiqui Shayari In Hindi – वैसे दोस्तों आपको Funny Aashiqui Shayari in Hindi मैं भी देखने को मिलेगी ताकि आप अपने Boyfriend को Funny Shayari Status सेंड कर सके और अपने प्यार ऐन थोड़ा मज़ाक ला सके. Tu Aashiqui Shayari, Mere Aashiqui Shayari in Hindi को अपने Whatsap Status या Facebook पर लगा कर शेयर करे. Aashiqui Shayari दोस्तों निचे आपको Sad Aashiqui Shayari In Hindi और Love Shayari For Aashiqui मैं देखने को मिलेगी। वैसे मैंने Aashiqui Shayari Images in Hindi Font और 2 Line Aashiqui Status in Hindi भी डाली हैं
Aashiqui Shayari In Hindi

तुम पे मरने से कही बेहतर था,हम किसी हादसे में मर गए होते.
वो एक दिन जो मुक़र्रर था मुहब्बत के लिएवो एक दिन तो तुझे सोचने में ही बीत गया.
ज़िन्दगी को इख्तियार कर लेनाअपने दिल को बेकरार कर लेनाजो लेना हो ज़िन्दगी का असली दर्दतो किसी से बेपनाह प्यार कर लेना.
कमाल की आशिकी है तेरी इन आँखों में, जब भी देखता हूँ डूबने को मन करता है.
चुपके-चुपके रात-दिन आंसू बहाना याद हैहमको अब तक आशिकी का वो ज़माना याद है
Mohabbat Shayari In Hindi
आज हम दोनो को है फुरस्त चलो इश्क करेइश्क है दोनो की ही जरूरत चलो इश्क करे.
तुझसे दूर जाने का इरादा ना थासदा साथ रहने का भी वादा ना थातुम याद ना करोगे थे जानते थे हमपर इतनी जल्दी भूल जाओगे अंदाजा ना था
सुन्दर चेहरे के लिए आशिक़ो की कमी नहीं,तलाश तो उसकी है जो दिल से प्यार करे.
इश्क़ का ही तो नशा होता है वरना,कौन कमबख्त सुनसान रास्तो पर मुस्कुराता है
हाँ है, तो मुस्कुरा दे ना है तो नज़र फेर लेयूँ शरमा के आँखें झुकाने से उलझनें बढ़ रही हैं.
Aashiqui Status in Hindi

हर कदम हर पल साथ है दूर होक भी हम आपके पास हैआपको हो न हो पर हमे आपकी कसमआपकी कमी का हर पल एहसास है
कितनी है आशिकी तुमसे ये कह नहीं पाते,बस इतना कह सकते हैं के तुम बिन रह नहीं पाते.
अजीब-सी दुनिया है। हम अंदर से टूट गए,और किसी को शक भी नही हुआ.
काश मैं ऐसी गजल लिखूं तेरी याद मेंतेरी शक्ल दिखाई दे हर अल्फाज में.
रहना चाहते थे साथ उनके पर इस ज़माने ने रहने न दियाकभी वक़्त की ख़ामोशी में खामोश रहेतो कभी उनकी ख़ामोशी ने कुछ कहने न दिया.
Romantic Aashiqui Shayari in Hindi
प्यार वो जख्म है जो कभी भरता नही, ये वो सफर है जो मर के भी ख़त्म होता नही.
जानता हूँ उसके बिना जी नही पाऊंगा,उसका भी यही हाल है मगर किसी और के लिए.
जो फाँस चुभ रही है दिलों में वो तू निकालजो पाँव में चुभी थी उसे हम निकाल आए.
रब किसी को किसी पर फ़िदा न करेकरे तो क़यामत तक जुदा न करेये माना की कोई मरता नहीं जुदाई मेंलेकिन जी भी नहीं पाता तन्हाई में.
इशारों में बात करनी थी,तो पहले बताते,हम शायरी को नही,आँखों को सजाते.
Sad Aashiqui Shayari in Hindi

शख्स जो मेरे दिल के इतने करीब था,ना जाने वो किसका नसीब था.
ये मेरा इश्क़ था या फिर दीवानगी की इंतेहा,कि तेरे ही करीब से गुज़र गए तेरे ही ख्याल में.
तमन्ना से नहीं तन्हाई से डरते है,पियार से नहीं रुसवाई से डरते है,मिलने की चाहत तो बहुत है मगर,मियन के बाद की जुदाई से डरते है.
वक़्त के बदलने से इश्क़ कहाँ बदलता है,आप से प्यार था आप से ही प्यार है.
ये जिंदगी चल तो रही थी,पर तेरे आने से मैंने जीना शुरू किया.
Love Aashiqui Shayari In Hindi
मजबूरियों के नाम पर दामन चुरा गयेवो लोग जिनकी मोहब्बत में दावे हजार थे.
किस क़दर मासूम से लहजा था उनका फ़राज़धीरे से जान कहे कर हमें बेजान कर गया.
ज़रूरी तो नहीं के शायरी वो ही करे जो इश्क में हो, ज़िन्दगी भी कुछ ज़ख्म बेमिसाल दिया करती है.
मेरी गहरी खामोशी में सन्नाटा भी है और शोर भी है तूने ठीक से देखा ही नही इन आँखों मे कुछ और भी है
किसे खोज रहे तुम इस गुमनाम सी रुह में,वो लफ़्जो में जीने वाला अब खामोशी में रहता है.
2 Line Aashiqui Shayari

अभी तो चंद लफ़्ज़ों में समेटा है तुझे,अभी तो मेरी किताबों में तेरा सफ़र बाक़ी है.
वो दौर भी देखा मैंने अपनी आशिकी का,जब उसने तस्वीर ही नही मेरा दिल भी जलाया था
तेरा मन और मेरा मन, जिस दिन सांझा हो जाएगा,तेरी धड़कन हीर हो जायेगी, मेरा दिल रांझा हो जाएगा.
समुंदर बहा देने का जिगर तो रखते है लेकिन,हमें आशिकी की नुमाइश की आदत नहीं है दोस्त.
नाम तेरा ऐसे लिख चुके है अपने वजूद पर कि,तेरे नाम का भी कोई मिल जाए, तो भी दिल धड़क जाता है
Two Line Aashiqui Shayari
ग़ज़ल भी मेरी है पेशकश भी मेरी है मगरलफ्ज़ो में छुप के जो बैठी है वो बात तेरी है.
इतना करुगा मुहब्बत के तू खुद कहेगी,देख वो मेरा आशिक जा रहा है.
दूरियों से ही एहसास होता है,कि नज़दीकियां कितनी खास होती है
नज़र अंदाज़ करने की वज़ह क्या है बता भी दो,मैं वही हूँ जिसे तुम दुनिया से अलग बताती थी.
खत लिखें ग़रचे मतलब कुछ न हो,हम तो आशिक हैं तुम्हारे नाम के.
Funny Aashiqui Shayari

जो बेकसूर होने पर भी तुम्हे मनाये,तो समझ लेना आपका सच्चा आशिक़ है
नींद को आज भी शिकवा है मेरी आँखों से,मैंने आने न दिया उसको कभी तेरी याद से पहले.
सुना है दुआओं की क़ीमत नहीं होती,फिर भी कारोबार इसका खूब चलता है.
आसान नही था ये सफर आशिकी का,डूबे भी है और जले भी है
वैसे तो आशिक़ों की ज़िन्दगी बहुत फीकी है,एक ही जान है मेरी, बस वही मीठी है.
Aashiqui Shayari In Hindi – तो आपको मेरा ये Best Aashiqui Shayri इन हिंदी पोस्ट पसंद आया होगा, और अपने कोई अच्छी सी Romantic Aashiqui Shayari कॉपी करके अपनी गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड को सेंड कर दी होगी। मैं यहाँ पर आपको रोज़ Sad Shayari in Hindi, Love Shayari in Hindi, Dard Bhari Shayari Hindi Me मैं डालता रहूँगा ताकि जब आपका जैसा भी मूड हो बस आप यहाँ और शायरी को शेयर करे. Aashiqui Shayari Images For Whatsapp, Best Aashiqui Shayari In Hindi Collection.