Aansu Shayari – हेलो दोस्तों, आज आप मेरे इस पोस्ट पर अपने दिल का दर्द कम करने आये हैं, दोस्तों मुझे पता हैं की दिल का दर्द कैसे होता हैं आपको कभी की दुखी किया होगा और उसने आपको धोका दिया होगा या आपके दिल को चोट पोह्चयी होगी। जिसकी वजह से आज आप और हम ये Aansu Shayari In Hindi आँशु शायरी इन हिंदी के लिए आये हैं. प्यार मैं अक्सर धोका होता ही हैं चाहे वो लड़की दे या लड़का क्युकी ये दुनिया ही ऐसी हैं आज कल हम अपने Dil Ke Dard Shayari दिल के दर्द को इन् Best Aansu Shayari आँसू शायरी के जरिये भूलना चाहते हैं. इसी बात को धियान मैं रखते हुए मैं आज आपके लिए निचे 2 Line Aansu sms, Aankhon Mein Aansu Shayari,Ashq Shayari In Hindi With Images, Aansu Shayari Image के साथ डाली हैं ताकि आप अपने बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड को उसके धोके को भुला सके. वैसे आपको निचे Aansu Statusu In Hindi मैं भी देखने को मिलेगी ताकि आप इन Sad Aansu Shayari Images को अपने Whatsapp Status पर लगा सके. Four Line Aansu Shayari in Hindi और 4 Lines Aansu Shayari Status Hindi।
Aansu Shayari – मैंने यहाँ पर Beautiful Aansoo Poetry In Hindi मैं भी दी हैं और है दोस्तों अपने दिल को हल्का करने के लिए आपको भी अपने बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड को ये Aansu Shayari दिखाए ताकि वो आपके दिल का दर्द समझे और आपको सॉरी बोले, या फिर आप उसे Sad Tears Shayari in Hindi For Lovers जैसे Love Aansu Shayri और Sad Shayari दिखाए ताकि वो खुद एके सॉरी बोले। वैसे आप उन्हें व्हाट्सप्प पर भी ये Aansu Shayari सेंड कर सकते हैं. Aansu Shayari Status For Whatsapp In Hindi को भी Share करिये ताकि उसे फील हो की आप उसे कितने दूर हैं. यहाँ मैंने Short Tears Shayari in Hindi Text Font मैं भी डाली हैं जिन्हे आप Instagram पर भी शेयर कर सकते हैं Heart Touching 2 Lines Shayari Pictures HD , Sad Aansu Shayari Images, Painful Sad Aansu Shayari in Hindi, Awesome Sad Aansu Shayari For Lovers, वैसे यहाँ आपको Latest New Aansu Shayari Pics, Very Sad Shayari. Two Line Shayari
Aansu Shayari ( आँसू शायरी )

किसी के बहते आसुओं को पोछोगे,तभी खुद का दर्द भूलकरदुसरो के दर्द की सोचोगे..
बहुत अंदर तक तबाही मचाता है,वो आँसू, जो आँख से बह नहीं पाता।
डूब जाते हैं उम्मीदों के सफ़ीने इस में,मैं नहीं मानती आँसू.. ज़रा सा पानी है
आँखो में आँसू और दिल में कुछ अरमान रख लो,लम्बा सफर हैं मोहब्बत का जरुरी सामान रख लो.
सोचा ही नहीं था ज़िन्दगी मेंऐसे भी फसाने होंगे,रोना भी जरुरी होगाआँसू भी छुपाने होंगे।
2 Line Aansu Shayari In Hindi
लोगो की बातों को,दिल से ना लगाना.इनको तो बस आता है,दूसरों का दिल दुखाना.
मेरी आंखों के आंसू कह रहे हैं मुझसे,अब दर्द इतना है कि सहा नहीं जाता,मत रोक पलको से खुल कर छलकने दे,अब इन आँखों में थम कर रहा नहीं जाता।
“ज़िन्दगी की ग़ज़ल के शेरों का ?आखिरी तर्ज़ुमा तो आँसू है…!”
होगा अफसोस जब हम ना होगे,तेरी आँखों से आँसू कम ना होगे,बहुत मिलेगे तेरे अरमानो से खेलने वाले,लेकिन उस वक्त तेरी परवाह करने वाले हम ना होगे,
दो चार आँसू ही आते हैं पलकों के किनारे पे,वर्ना आँखों का समंदर गहरा बहुत है।
Two Line Aansu Shayari

आंसुओं का जब बहना होता है,मेरे दिल का तब ये कहना होता है.कि क्यू मै तुझे इतना हुआ चाहता,कि इक ख्याल ही तेरा मुझे बेहद रुलाता.
दिल में हर राज़ दबा कर रखते हैं,होंठों पे मुस्कुराहट सज़ा के रखते हैं,यह दुनिया सिर्फ ख़ुशी में साथ देती है,इसलिए हम अपने आँसुओं को छुपा कर रखते हैं।
कैसे हो पाये भला इंसान की पहचान ?दोनों नकली हो गए, आँसू और मुस्कान..!!
जो मेरा था वो मेरा हो नहीं पाया,आँखो में आँसू भरे थे पर मै रो नहीं पाया,एक दिन उन्होने कहाँ कि हम मिलेगे ख्वाबो में,पर मेरी बदकिस्मती तो देखिए उस रात मैं,खुशी के मारे सो नहीं पाया,
वो अश्क़ बन के मेरी चश्म-ए-तर में रहता है,अजीब शख़्स है पानी के घर में रहता है।
Ashq Shayari In Hindi
जब-जब मुझे तू याद आता हैना जाने क्यू मुझे अँधेरा बहुत भाता हैशायद इसलिए कि कोई देखे ना मेरे आंसूक्यूंकि ख्याल तेरा मुझे बेहद रुलाता है .
कोई दुःख बसा है उनकी आँखों में शायद,या मुझे खुद ही वहम सा हुआ है शायद,जब पूछा क्या भूल गए हो हमे तुम,पोंछ कर आँसू अपनी आँख से उसने भी कहा शायद।
तुझे बचपन मेँ ही मांग लेते..हर चीज मिल जाती थी…दो आँसू बहाने से..!!!
बहुत अंदर तक तबाही मचाता हैं,वो आँसू जो आँख से बह नहीं पाता,
आँसू भी मेरी आँख के अब खुश्क हो गए,तू ने मेरे खुलूस की कीमत भी छीन ली।
Aansoo Shayari In Hindi

इतना तो कभी ना रोये थे,जितना तुमने रुला दिया,ना जाने क्यू याद आते हो,जबकि हमने तुम्हे कबका भुला दिया.
दिल की बात होंठो पर लाकर अब तक हम दुःख सहते हैं,हम ने सुना था इस ज़माने में दिल वाले भी रहते हैं,बीत गया सावन का महीना मौसम ने नज़रें बदलीं,लेकिन इन प्यासी आँखों से अब तक आँसू बहते हैं।
दर्द कितना है बता नहीं सकते,ज़ख़्म कितने हैं दिखा नहीं सकते,आँखों से खूद समझ लो आँसू गिरे हैंकितने गिना नहीं सकते…
आँसू तेरी यादो की कैद में है,तेरी याद आने से इन्हें जमानत मिल जाती हैं,
बारिशें हो ही जाती हैं शहर में फ़राज़,कभी बादलों से तो कभी आँखों से।
Sad Aansu Shayari In Hindi
पिता की आँखे कुछअलग ही हुआ करती हैअश्क भी नहीं बहातीफिर भी दर्द कहा करती है
चुपके-चुपके रात दिन आँसू बहाना याद है,हम को अब तक आशिक़ी का वो ज़माना याद है
मेरी दोस्ती हमेशा याद आएगी कभी चेहरे पे हँसी,कभी आँखो मे आँसू लाएगी भूलना भी चाहोगे,तो कैसे भुलोगे मेरी कोई तो बात होगी जो हमेशा याद आएगी.
तुम करोगी याद एक दिन इस प्यार के जमाने को,चले जाएगे जब हम कभी वापस नहीं आएगे,करेगा महफिल में जब ज़िक्र हमारा कोई,तब आप भी तनहाई ढूढोगे आँसू बहाने को,
हमें आँसुओं से ज़ख्मों को धोना नहीं आता,मिलती है ख़ुशी तो उसे खोना नहीं आता,सह लेते हैं हर ग़म को जब हँसकर हम,तो लोग कहते है कि हमें रोना नहीं आता।
Aansuo Par Shayari In Hindi

कभी-कभी आंसू ,बहा भी लेना चाहिए,अपने दिल के दर्द को,जता भी लेना चाहिए.
दुपट्टे से अपने वो पोंछता है आँसू मेरे,रोने का भी अपना कुछ अलग ही मज़ा है।
मुस्कुराती आँखों से अफ़साना लिखा था,शायद आपका मेरी ज़िन्दगी में आना लिखा थातक़दीर तो देखो मेरे आँसू की,भी तेरी याद मे बह जाना लिखा था
ज़िन्दगी नहीं हमें दोस्तों से प्यारी,दोस्तों के लिए हाजिर है जान हमारी,आँखों में हमारी आँसू है तो क्या,खुदा से भी प्यारी हैं मुस्कान तुम्हारी..!
इनको न कभी आँख से गिरने देता हूँ,उनको लगते हैं मेरी आँख में प्यारे आँसू।
Dard Bhari Aanshu Shayari
जब-जब मैंने अपने,दर्द का हिसाब लगाया,तब-तब अपने दर्द को मैंने,माँ के दर्द से कम ही पाया.
क्या लिखूं हकीकत-ए-दिल आरज़ू बेहोस है,खत पर आँसू बह रहे हैं कलम खामोश है।
पल फुर्सतों के ज़िंदगी से छाँट लेते हैं,चलो ना थोडी खुशियाँ,थोडे आँसू बाँट लेते हैं…!
ना जाने कब कोई तारा टूट जाए।ना जाने कब कोई आँसू आँख छूट जाए ।कुछ पल हमारे साथ भी हँस लो।ना जाने कब तुम्हारे दांत टूट जाए।
अभी से क्यों छलक आये तुम्हारी आँख में आँसू,अभी छेड़ी कहाँ है दास्तान-ए-ज़िन्दगी मैंने।
2 Line Ashq Shayari
अश्क बहाने से, दिल का दर्द कम तो नहीं होताबस थोड़ी देर के लिए बह जाता है
हमें मालूम है तुमने देखी हैं बारिश की बूँदें,मगर मेरी आँखों से ये सावन आज भी हार जाता है।
क्या लिखूँ दिल की हकीकत आरज़ू बेहोश है,ख़त पर हैं आँसू गिरे और कलम खामोश है!
खुलते भी भला कैसे आँसू मेरे ओरो पर।हँस हँस के जो मै अपनी हालात बताता हूँ।मिलते रहे दुनियां में जो जख़्म मेरे दिल को।उनको भी समझ कर मै सोगात बातता हूँ।
जिस तरह हँस रहा हूँ मैं पी पी के गर्म अश्क़.यूँ कोई दूसरा हँसे तो कलेजा निकल पड़े।
Ashq Shayari In Hindi
जब दर्द सहने की आदत हो जाती हैतो आंसू निकलने खुद-ब-खुद बंद हो जाते है
बह जाती काश यादें भी आँसुओ के साथ,तो एक दिन हम भी रो लेते तसल्ली से बैठ कर।
ज़माने से ना पूँछों हाल-ए-दिल, आँसू बयान करते हैं ज़ख़्मों की गहराई ।
एक अजीब सा मंजर नज़र आता है।हर एक आँसू समंदर नज़र आता हैं।कहाँ रखु मैं शीशे सा दिल अपना।हर किसी के हाथ में पत्थर नज़र आता हैं।
वो इस तरह मुस्कुरा रहे थे,जैसे कोई गम छुपा रहे थे,बारिश में भीग के आये थे मिलने,शायद वो आँसू छुपा रहे थे।
Anshu Shayari With Images
अर्ज़ किया है-
तुमसे है मोहब्बत इतनी,ये मेरे नैन कहते हैयाद तुम्हारी आने के बाद,आंसू मेरे बहते है .मुस्कुराने की आरजू में छुपाया जो दर्द को,अश्क हमारी आंखों में पत्थर के हो गए।
आँसू पीकर भी जो मुस्कुराए वही तो ज़माने को जीत पाए
क्या वजूद होगा जो हम उनको भूल जायें।फिर कभी तन्हाई में हम खुद को हि तड़पाये।रोये हम बेहिसाब कोई आँसू पूछने ना आये।खुद को यूही कोसते रहे और बस पछताये।
सदियों बाद उस अजनबी से मुलाकात हुई,आँखों ही आँखों में चाहत की हर बात हुई,जाते हुए उसने देखा मुझे चाहत भरी निगाहों से,मेरी भी आँखों से आँसुओं की बरसात हुई।
2 Lines Aansu Shayari
शिकायतों की पाई-पाई,जोड़ कर रखी थी मैंने.उनके 2 आंसुओ ने सारा,हिसाब बिगाड़ दिया.
जिन्हें सलीका है ग़म समझने का,उन्हींके रोने में आँसू नज़र नहीं आते…ख़ुशी की आँख में आँसू की भी जगह रखनाबुरे ज़माने कभी पूछकर नहीं आते…
आँखो से आंसू क्यों छलक जाते हैं।तन्हाईयों में गम क्यों याद आते हैं।आँसू पोछ कर कोई ये बता दे हमसे।दुर रहने वाले अक्सर क्यों याद आते हैं।
पलकों से अश्क़ गिरा है तो उसे गिरने दो,सीने में कोई पुरानी तमन्ना पिघल रही होगी।
अर्ज़ किया है-मेरे दिल में तेरे लिए,प्यार सच्चा लगता है.और हमें आपके लिए,आंसू बहाना अच्छा लगता है।
Aansu Shayari – दोस्तों मुझे उम्मीद हैं आपको मेरा ये पोस्ट Aansoo Shayri In Hindi के साथ पसंद आया होगा, ताकि आप इसे अपने Aansu Whatsapp Status और Facebook पर शेयर करे ताकि और भी अपना Gam Sad Shayari मिटा सके. Sad Aansu Shayari in Hindi For Girlfriend और Sad Aansoo Shayari For Boyfriend के लिए भी डाली है Gam Ke Aansu Shayari Images Download.