Aansoo Shayari ( आँसू शायरी )

Aansoo Shayari – हेलो, तो आज मैं फिर से Sad Shayari लाया हु ताकि आपको जो प्यार मैं धोका मिला हैं उसे भुला सके, मेरे इस पोस्ट Aansoo Shayari With Images वाले पोस्ट को पढ़े और अपने पसंद की Sad Shayari in Hindi  को कॉपी करे और अपने Whatsapp या Facebook पर Share करे ताकि आपके दिल को तसली मिले। मैंने पहले भी Aansu Shayari in Hindi आंसू शायरी इन हिंदी मैं डाली उसे भी देखे। यहाँ पर आपको 2 Line Aansoo Shayari देखने को मिलेगी और Two Line Aansoo Shayari Image भी मिलेगी ताकि आपका मान हल्का हो जाये। वैसे निचे आपको Ashq Shayari अश्क़ शायरी भी देखने को मिलेगी ताकि आप अपनी गर्लफ्रेंड को दिखा सके की आप कितना प्यार करते हैं. इसिलय मैं यहाँ पर Aansoo Shayari in Hindi For Girlfriend और Aansoo Status in Hindi भी देखने को मिलेगी।

Aansoo Shayari – यहाँ पर मैंने दुनिया भर से लायी हुए Best Aansu Shayari In Hindi Language Foont Text मैं डाली है जिन्हे आप अपने दोस्तों के साथ शेयर करे ताकि उन्हें भी मिले हुए धोके को भुला सके. Aansoo Shayari Hindi Mai के साथ डाली हैं. यहाँ पर आपको 2 Lines Aansoo Shayari, 4 Line Aansoo Shayari, Two Lines Aansoo Shayari Pics, Four Lines Aansoo Shayari Images For Whatsapp Status के लिए डाली हैं. Aansu Shayari

Aansoo Shayari ( आँसू शायरी )

Ashq Aansu Shayari in Hindi
Ashq Aansu Shayari in Hindi
  1. तासीर किसी भी दर्द की मीठी नहीँ होती गालिब.वजह यही है कि आँसू भी नमकीन होते है.

  2. हर बात में आँसू बहाया नहीं करते।हर बात दिल की हर किसी से काँहा नहीं करते।ये नमक का शहर हैं।इसलिए ज़ख्म यहाँ हर किसी को दिखाया नहीं करते।

  3. वापसी का सफर अब मुमकिन न होगा।हम तो निकल चुके हैं आँख से आँसू की तरह।

  4. वापसी का सफर अब मुमकिन न होगा।हम तो निकल चुके हैं आँख से आँसू की तरह।

  5. जिसकी किस्मत मे लिखा हो रोना दोस्तो..!!वो मुस्कुरा भी दे तो आँसू निकल आते है.. !!

Aansoo Shayari in Hindi

  1. उसे हम ने बहुत चाहाँ था पर पा न सके।उसके सिवा ख्यालो में किसी और को ला न सके।आँखों के आँसू तो सुख गये उन्हें देख कर।लेकिन किसी और को देख कर मुस्कुरा न सके।

  2. मुझको रुला कर दिल उसका रोया तो होगा,उसकी आँखों में भी आँसू आया तो होगा,अगर न किया कुछ भी हासिल हमने प्यार में,कुछ न कुछ उसने भी खोया तो होगा।

  3. रोते हुए मेहबूब बहुत प्यारे लगते होंगे,हमारी तरह रात मेंवो भी जगते होंगे।

  4. कितने मासूम होते हैं ये आँसू भी…ये गिरते भी उनके लिये हैं जिन्हें इनकी परवाह नहीं होती..

  5. जब तक दर्द ना हो किसी को आँसू आया नहीं करते।बिना वजह किसी का दिल दुखाया नहीं करते।ये बात सुन लो कान खोल कर।किसी के सपने तोर कर अपने सपने सजाया नहीं करते।

2 Lines Aansoo Shayari

Ashq Aansoo Shayari in Hindi
Ashq Aansoo Shayari in Hindi
  1. अश्क़ से आज आँखों में क्यों हैं आये हुए,गुजर गया है ज़माना तुझे भुलाये हुए।

  2. किसने कहा लड़के नहीं रोतेअगर सच्ची लड़की सेसच्चा प्यार हो जाएतो सिर्फ आंसू नहींआंसुओं का सैलाब आता है

  3. करोगे याद एक दिन प्यार के ज़माने को,चले जाएँगे जब हम ना वापिस आने को चलेगाजब महफ़िल मे ज़िक्र हमारा तो,तुम भी तन्हाई ढूँढोगे आँसू बहाने को.

  4. सुना हैं आज समुन्दर को बड़ा गुमान आया है।उधर ही ले चलो कश्ती जहाँ तूफान आया हैं।

  5. बारिशें कुछ इस तरह से होती रहीं मुझ पे,ख्वाहिशें सूखती रहीं और पलकें भीगती रहीं।

Two Line Aansoo Shayari

  1. तेरी याद मुझे आंसु दे जाती है,तेरी फिक्र मेरी नींदे ले जाती हैइतना मुझे क्यू सताते हो,अगर करते हो प्यार,तो लौट क्यू नहीं आते हो.

  2. ज़रासी बात देर तक रूलाती रही,खुशी में भीआँखें आँसू बहाती रह.कोई खो के मिला तो कोई मिल के खो गयाज़िंदगी हम को बस ऐसे ही आज़माती रही !

  3. कदर करलो उसकी जो बिना मतलब के तुम्हें चाहता है,दुनिया में ख्याल रखने वाले कम और,तकलीफ देने वाले ज्यादा होते हैं,

  4. वहाँ से पानी की एक बूँद भी न निकली,तमाम उम्र जिन आँखों को झील लिखते रहे।

  5. इन आंसुओ से तोमेरा रिश्ता पुराना हैइनका मेरी आँखों मेंकभी आना तो कभी जाना है

Ashq Shayari in Hindi

Aansoo Status in Hindi Images
Aansoo Status in Hindi Images
  1. मज़बूरी में जब कोई जुदा होता है;ज़रूरी नहीं कि वो बेवफ़ा होता है;देकर वो आपकी आँखों में आँसू;अकेले में वो आपसे ज्यादा रोता है।

  2. दिल तो पहले होता था सिने में,आज तो हम दर्द लिए फिरते हैं,

  3. पलकों के बंध तोड़ के दामन पे गिर गया,एक अश्क़ मेरे ज़ब्त की तौहीन कर गया।

  4. आँखों से आंसु यू ही बह जाते है,मुझसे तेरी दासता कह जाते हैआंसुओं के थमने का नाम नहीं होता, जब तेरी याद का आना है होता.

  5. बेश-क़ीमत है ये मोती से मिरी पलकों पर,चंद आँसू हैं मिरे पास निशानी उस की.

Tears Shayari in Hindi

  1. ये तड़प ये आँसू मेरी रातो कि साथी हैं,बस तेरी यादे मेरे जिने के लिए काफी है,

  2. तुम्हारी याद में आँसू बहानायूँ भी जरूरी है,रुके दरिया के पानी को तोप्यासा भी नहीं छूता।

  3. आंसू बहाना आसान हैमगर खुद चुप रहकर.दूसरों को चुप करना,थोडा  मुश्किल काम है

  4. वो नदियां नहीं आँसू थे.मेरे जिनपर वो कश्ती चलाते रहे,मंज़िल मिले उन्हें ये चाहत थीमेरी इसीलिए हम आँसू बहाते रहे…

  5. काश बनाने वाले ने हमको आँसू बनाया होता,और महबूब कि आँखो में बसाया होता,जब गिरते उनकी आँखों से उनकी गोद में,तो मरने का मजा कुछ अलग ही आया होता,

Sad Aansoo Shayari Images

Aansoo Shayari In Hindi Image
Aansoo Shayari In Hindi Image
  1. प्यार कर के कोई जताए ये जरूरी तो नहीं,याद कर के कोई बताये ये जरूरी तो नहीं,रोने वाले तो दिल में ही रो लेते हैं अपने,कभी आँख में आँसू आये जरूरी तो नहीं।

  2. जब कोई गम आता है,साथ में आंसु लाता है,जब ये आंसु बहते है,इन्सान का दर्द कहते है.

  3. दर्द होता नहीँ दुनिया को बताने के लिए,हर कोई रोता नहीँ आँसू बहाने के लिए,रुठने का मजा तो तब हैजब कोई अपना हो मनाने के लिए…

  4. आँसू आ जाते हैं आँखो में,पर लबो पे हसी लानी परती है,यह मोहब्बत भी क्या चिज हैं यारो,जिससे करते हैं उसी से छुपानी परती है,

  5. जो आँसू दिल में गिरते हैं, वो आँखों में नहीं होते,बहुत से हर्फ़ ऐसे होते हैं, जो लफ़्ज़ों में नहीं रहते,किताबों में लिखे जाते हैं, दुनिया भर के अफ़साने,मगर जिन में हकीकत हो, किताबों में नहीं रहते।

Aansu Shayari In Hindi

  1. जब वक़्त-बेवक्त तुम्हारी याद आती हैतो मेरा बहुत वक़्त रोने में ले जाती है

  2. ख़ूब हँस लो की मेरे हाल पे सब हँसते हैमेरी आँखों से किसी ने भी न आँसू पोंछे,मुझ को हमदर्द निगाहों की ज़रूरत भी नहीं !!

  3. आँखो में मेरे इस कदर छाए रहे आँसू,कि आईने में मेरे अपनी ही सुरत नहीं मिली,

  4. न जाने कौन सा आँसू मेरा राज़ खोल दे,हम इस ख़्याल से नजरें झुकाए बैठे हैं।

  5. बहुत कीमती है आपके आंसू,इन्हें मत बहने दिया करो,कोई भी गम मत छिपाओ,अपने लबों को कहने दिया करो.

Aansoo Status In Hindi

  1. काश वो पल संग बिताए न होते,जिनको याद कर के ये आँसू आये ना होते.खुदा को अगर इस तरह दूर ले जाना ही थातो इतनी गहराई से दिल मिलाए ना होते.

  2. जब आपसे मिलने की उम्मीद नजर आयी,मेरे पाँव मे जंजीर नजर आयी,गिर पड़े आँसू आँख से और हर एक आँसू में,आपकी तस्वीर नज़र आयी,

  3. फिर आज आँसुओं में नहाई हुई है रात,शायद हमारी तरह ही सताई हुई है रात।

  4. ध्यान रखना कभी अपने,माँ-बाप को ना सताए.आपकी वजह से उनकी,आँखों में आंसू ना आये.

  5. आँसू बहे तो एहसास होता है,दोस्तो के बिना जीवन कितना उदास होता है,ज़िंदगी आपकी रहे सितारो जितनी लंबी,ऐसा दोस्त तो कहा किसी के पास होता है.

Aansoo Quotes In Hindi

  1. यादें रह जाती हैं याद करने के लिए,और वक्त सब लेकर गुजर जाता हैं,हमे आँसू बहाने के लिए,

  2. इतना तो ज़िन्दगी में किसी की खलल पड़े,हँसने से हो सुकून ना रोने से कल पड़े,मुद्दत के बाद उसने जो की प्यार की निगाह,जी खुश तो हो गया मगर आँसू निकल पड़े।

  3. दिल का दर्द जब अश्क बन कर बहता हैतुझसे प्यार है बहुत मेरा हर अश्क कहता है

  4. आँसू को कभी ओस का क़तरा न समझनाऐसा तुम्हें चाहत का समुंदर न मिलेगा.

  5. जो आँसू आँख से अचानक निकल पड़ें,वजह उनकी ज़बान से बयां नहीं होती।

Ashq Aansoo Status Image

  1. आंसू देने वाले बहुत है,मगर पोछने वाले कम,इस दुनिया में ख़ुशी कही नहीं,हर तरफ बस गम ही गम.

  2. मैं आज ढूंढ रही हूँ वजूद मेरा तुझसे थीलिपटी जैसे बनकर तेरी परछाई रुसवाई का इल्जाम भी हैतेरा कभी दिए आँसू तो कभी विरासत में तन्हाई!

  3. देगा अगर दर्द तो खुद भी डूबेगा,वो एक शख्स जो आँखों में रहता है

  4. मेरा हर अश्क कहता हैकाश कोई हमे ऐसे हीचुप कराता रहे और हम यू ही रोते रहे.

  5. नीँद मेँ भी गिरते है मेरी आँखो से आँसू….!जब भी तुम ख्बाबो मे मेरा हाथ छोड देती हो..!!

Best Aansoo Shayari in Urdu

  1. घास में जज़्ब हुए होंगे ज़मीं के आँसू,पाँव रखता हूँ तो हल्की सी नमी लगती है।

  2. याद रखने से तकलीफ बढती हैइसलिए कुछ बातों को भूल जाना ही सही है

  3. मेरा ग़म इतना मज़बूत था…. बहारों ने आँसू बहाएँ…. चाँद खून में नहाया….

  4. उसने बस यूँ ही उदासी का सबब पूछा था,मेरी आँखों में सिमट आये समंदर सारे।

  5. जो तेरी याद में मोती बन कर बह गए…..वो आँसू जो चुपचाप सबकुछ कह गए….

Aansoo Shayari – मुझे उम्मीद है आपको मेरा ये Sad Aansoo Shayari वाला पोस्ट पसंद होगा, तो दोस्तों आप इसे अपने Dosto और Girlfriend, Boyfriend को शेयर करे ताकि वो भी अपने दिल का दर्द मिटा सके. Dard Bhari Ansu Shayari को शेयर करे. ताकि मुझे और शायरी डालने मैं अच्छा लगे. HumariShayri.Com रोज़ Best Shayari Collection In Hindi लता रहेगा।